Advertisement
Happy New Year 2022 Quotes in Hindi

Happy New Year Quotes 2022 in English And Hindi

नमस्ते, 10Lines.co में आज हम आपके साथ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश अर्थात “in English, Happy New Year 2022 Quotes in Hindi” साझा करने जा रहे हैं। तो हॅप्पी न्यू ईयर इन हिंदी के लेख को अंत तक पढ़ें और Happy New Year Wishes in Hindi, New Year Status in Hindi, New Year Shayari और Happy New Year HD Images कॉपी करके सभी को नए साल की शुभकामनाएं दे।

Happy New Year 2022 Quotes in Hindi

सबसे पहले तो आप सभी को आने वाले साल 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी यही कामना है कि साल 2022 आपके जीवन में खुशियों की बहार लेकर के आए और आप हर प्रकार से संपन्न हो। बात करें अगर नए साल को सेलिब्रेट करने की तो नए साल को सेलिब्रेट करने का तरीका हर व्यक्ति का अलग-अलग होता है, क्योंकि सब अपने अपने बजट के हिसाब से नए साल को सेलिब्रेट करते हैं, परंतु नए साल में करने के लिए कई ऐसे काम होते हैं, जो अगर आप करते हैं तो आप एक अच्छे नए साल की शुरुआत कर सकते हैं।

साल का पहला दिन, खुशियों का दिन, खुशियां बांटने का दिन। इस न्यू ईयर के त्योहार पर सभी लोग बहुत खुश होते है और इस दिन को खूब उल्लास के साथ मनाते हैं। कई लोग इस दिन मन्दिर (temple) जाते है। तो कई लोग दोस्तों के साथ घूमने निकल जाते है, पर कई लोग ऐसे भी है जो WhatsApp, Facebook, Twitter पर Funny Happy New Year 2022 Images send करके अपने परिवार वालों को new year wish करते हैं.”

दोस्तों, आप सभी लोगों के लिए मैंने इस लेख में Happy New Year Quotes in Hindi का BEST COLLECTION शेयर किया है जिसको आप social media पर शेयर कर सकते हो।

Happy New Year Quotes in English 2022

यहां आपको Best Inspirational New Year Quotes मिलेंगे जिसको पढ़कर आपको काफी अच्छा लगेगा और सिर्फ Motivational Quotes ही नहीं उसके साथ-साथ मैंने Happy New Year Quotes for my friends, Wishing everyone a Happy New Year Quotes, Happy New Year Best Quotes यह सब भी शेयर किया है।

Happy New Year Wishes Quotes Messages

Lets welcome this New Year with Smiles on our faces and hopes in your HEART for the best. Wish you a very Happy New Year.

Happy New Year Wishes Quotes Images

Happy New Year 2022 Wishes Messages in English

Oh my Dear, Forget your fear, Let all your dreams be clear, Never put tear, Please hear, I want to tell one thing in your Ear Whishing you a very Happy New Year.

Happy New Year Quotes Images

New Year Wishes Quotes in English

May you have a Year that is filled with Love, Laughter, Brightness and Hope. Happy new year wishes 2022

Best Happy New Year Quotes in Hindi

grammarly

Happy New Year Quotes 2022 in English

New Year is a time for celebration of love, life and friendship. Therefore, it is the time to thank God for the wonderful friends, And to bring to their lives as much magic as they bring to ours. Have a Happy and a Memorable Holiday.

Happy New Year Images with Message in Hindi and English

Happy New Year Messages 2022

Whether we want them or not the new year will bring challenges, Whether we seize them or not the new year will bring. New Opportunities.

Latest Happy New Year 2017 Wishes with Name

New Year Greetings 2022 in English

May the coming new year take away all the tears and unhappiness and shower you with all the love and happiness. All the best for a lovely new year.

Happy New Year Quotes HD Images

Happy New Year 2022 Quotes in English

Hope smiles from the threshold of the year to come, Whispering' It will be Happier! - Alfred Tennyson

Happy New Year Quotes in English

Happy New Year Messages in English

A new year brings not only happiness, It makes us happy with a hope to fulfill our dreams or a new beginning of our life. So, A new year is very special to everyone. - Santonu kumar dhar

Happy New Year Love Quotes in Hindi

Inspirational Happy New Year 2022 quotes in English

For last Year's words belongs to last year's language. And next year's words await another voice. and to make an end is to Make a Beginning. - T.S. Eliot

Happy New Year my love quotes in English

Happy New Year 2022 Wishes Quotes in English

Youth is when you are allowed to stay up late on new year eve. Middle age is when you are Forced to. - Bill Vaughan

Happy New Year 2017 Quotes in English


Happy New Year Quotes in Hindi

“नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला..!
नए साल 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।”

Happy New Year Wishes in Hindi

“बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।”
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy New Year Shayari 2022 in Hindi

“इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का…
बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाये रखना।”
नव वर्ष की शुभकामनाएं..!

Happy New Year 2022 Wishes in Hindi

“इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।”

Happy New Year 2022 Quotes in Hindi

“शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।”
।। नया साल मुबारक हो।।

New Year Status in Hindi

“हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।”

New Year 2022 Shayari in Hindi

“दुआ करते है आपकी आँखों में,
न हो कभी आँसू , नज़रो से बेशक दूर रहो,
लेकिन दिल के रहो पास, हर मुकाम हासिल हो,
ऐसा हो आपका नया साल।”
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy New Year Status Hindi

“आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।”

नए साल में क्या करना चाहिए?

नए साल पर करने के लिए बहुत कुछ होता है। अगर आपको यह नहीं समझ में आ रहा है कि आपको नए साल पर क्या करना चाहिए तो नीचे हम आपको कुछ ऐसी बेसीक बातें बता रहे हैं जो आप नए साल पर कर सकते हैं। यह सभी काम करने पर आपको काफी ज्यादा प्रसन्नता भी होगी।

  • हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि जहां पर साफ सफाई होती है वहां पर हमेशा माता लक्ष्मी 👣 जी विराजमान होती है। इसीलिए आप चाहे तो नए साल पर अपने पूरे घर की साफ सफाई कर सकते हैं। नए साल पर घर को साफ करना एक अच्छा काम माना जाता है। ऐसा करने पर माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं।
  • नए साल पर आप फिटकरी, नमक और गोमूत्र मिला करके अपने घर में पोछा लगा सकते हैं। ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और नेगेटिव एनर्जी बाहर चली जाती है।
  • नए साल पर आप कुछ अच्छा करने का संकल्प कर सकते है और पूरे साल उसे पूरा करने का प्रयास कर सकते हैं।
  • नए साल पर आप चाहें तो प्रकृति में भी अपना योगदान दे सकते हैं। इसके लिए आप पौधे या फिर वृक्ष लगा सकते हैं।
  • नए साल पर घर की सुख शांति के लिए और परिवार की सुख शांति के लिए आप चाहे तो महामृत्युंजय मंत्र का पाठ जाप करवा सकते हैं अथवा कोई छोटी मोटी पूजा भी आप अपने घर पर नए साल के दिन करवा सकते है ताकि आपका पूरा साल मंगलमय बीते।
  • हर गांव और शहर में गरीब परिवार अवश्य रहते हैं। ऐसे में नए साल पर आप उनके लिए स्पेशल व्यंजन बना सकते है और उस व्यंजन को ले जाकर के गरीब बस्तियों में भूखे लोगों को बांट सकते हैं। ऐसा करने पर आपको पुण्य की प्राप्ति होगी।

Maha Mrityunjaya Mantra in Hindi

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।

नए साल में क्या नहीं करना चाहिए?

  • 👉 घर में नेगेटिव एनर्जी तब ज्यादा आने लगती है जब आप अपने घर में उपलब्ध अलमारी को खाली रखने लगते हैं। इसीलिए अलमारी में कुछ ना कुछ सामान अवश्य रखें। उसे ऐसे ही खाली ना छोड़े।
  • 👉 अगर नए साल पर आपकी पर्स खाली रहती ह तो हो सकता है कि आपको पूरे साल पैसों की तंगी का सामना करना पड़े। इसलिए आपको नए साल पर अपनी पर्स खाली नहीं रखनी चाहिए, चाहे उसमें एक ही रुपए क्यों ना हो।
  • 👉 नए साल पर लोग एक दूसरे के साथ खुशियां मनाते हैं। इसीलिए आपको अगर नए साल का सेलिब्रेशन अपने घर पर ही करना है तो आपको उसमें ऐसे लोगों को बिल्कुल भी नहीं बुलाना चाहिए जो गंदी प्रवृत्ति के है अथवा जिनका स्वभाव ठीक-ठाक नही हैं। यह लोग पार्टी का रंग भंग कर देते हैं।
  • 👉 नए साल के दिन आपको अपने घर में कहीं पर भी अंधेरा नहीं रखना चाहिए। आपको हो सके तो अपने पूरे घर में उजाला करके रखना चाहिए, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने पर आपकी जिंदगी खुशियों से रोशन हो जाती है क्योंकि उजाला अच्छाई का प्रतीक माना जाता है।
  • 👉 चाहे आपसे कितना भी कोई भी लाख रिक्वेस्ट क्यों न करें आपको नए साल पर किसी भी व्यक्ति को पैसे उधार नहीं देनी चाहिए, वरना ऐसा करने पर आपको पैसों की तंगी का सामना पूरे साल भर करना पड सकता है।
  • 👉 नए साल पर पार्टी सभी लोग करते है परंतु आपको पार्टी में किसी भी प्रकार की नशीली चीजों का सेवन ना तो खुद करना चाहिए ना ही किसी दूसरे व्यक्ति को करने देना चाहिए वरना ऐसा होने से आपको शारीरिक और आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।

आप नए साल की तैयारी कैसे करते हैं?

हम अगर आपने नए साल की तैयारी करने के बारे में बात करें तो हम 31 दिसंबर की रात को 12:00 बजे तक अपने पूरे परिवार के साथ जागते है और जैसे ही 12:01 होता है यानी कि 1 जनवरी आती है वैसे ही हम सब सबसे पहले तो अपने घर में जो भी लोग उपलब्ध है उन्हें नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। उसके बाद हम सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी दोस्तों को और अपने हर जान पहचान वाले लोगों को नए साल की बधाई संदेश के तौर पर भेजते हैं। इसके बाद हम थोड़ी बहुत पार्टी रात में ही कर लेते है और फिर अगले दिन हम सुबह जल्दी उठकर के नहा धो लेते है और अच्छे कपड़े पहन कर के भगवान की पूजा करते हैं। इसके बाद घर में सभी लोगों के पाव छूते हैं और फिर अपने दोस्तों से फेस टू फेस मिल करके उनके साथ नए साल की पार्टी अपने अपने तरीके से इंजॉय करते हैं।

दोस्तों, Happy New Year 2022 Quotes in Hindi का यह लेख अब यहीं पर खत्म हुआ। मुझे पूरी आशा है की आपको न्यू ईयर शायरी और न्यू ईयर इमेज पसंद आई होगी। कमेंट करके हम सब को न्यू ईयर विश जरूर करें और इन quotes/images को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *