विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच न्यू ईयर 2022 के लिए
नमस्ते, 10Lines.co में आज हम नव वर्ष पर भाषण अर्थात “in English ‘Happy New Year Speech in Hindi” के विषय के ऊपर चर्चा करने जा रहे है तो लेख को अंत तक पढ़ें और Happy New Year 2022 Speech in Hindi, Happy New Year Wishes in Hindi, नव वर्ष पर निबंध और Happy New Year Essay in Hindi की जानकारी प्राप्त करें।
Happy New Year Speech in Hindi 2022
नव वर्ष शुरू होने ही वाला है, यदि आप बड़े हो चुके है तो यकीनन ही आप सभी ने नये वर्ष की तैयारी भी करनी शुरू कर दी होगी की पार्टी कहा होगी, कपडे क्या पहनने हैं? पार्टी की थीम क्या होगी इत्यादि.. लेकिन अगर मैं छोटे बच्चों या स्कूल जाने वालों बच्चों की बात करू तो शायद उनका न्यू ईयर थोड़ा अलग तरीके से मनता है। जैसे की – स्कूल का होमवर्क कम्पलीट करने का टाइम हो जाता है क्योंकि छुट्टियाँ खत्म होने वाली होती है।
अब छुट्टियाँ खत्म होने के बाद हो सकता है कि आपके स्कूल में कोई कार्यक्रम हो जिसमें आपको New Year 2022 Speech in Hindi Language में बोलने का मौका मिले।
तो दोस्तों, उन बातों को मध्य नजर रखते हुए मैं इस लेख को आपके लिए अपडेट कर रहा हूँ। आशा है आप इस लेख को अंत तक ध्यान से जरूर पढेंगे, ताकि आप सब कुछ अच्छे से समझ सके और यदि आपके अलावा भी आपके किसी दोस्त या भाई बहन को इस नव वर्ष स्पीच 2022 की आवश्यकता हो तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सके।
तो चलिए दोस्तों बाते बहुत हो गई, अब बिना समय बर्बाद किये चलिए न्यू ईयर पर भाषण 2022 को पढ़ना शुरू करते हैं:-
New Year 2022 Speech in Hindi
न्यू ईयर स्पीच हिंदी में 2022
माननीय प्रधानाचार्य महोदय, अध्यापकगण, और मेरे प्यारे मित्रों, आप सभी को मेरी तरफ से शुभ प्रभात..!
आज मैं इस नए वर्ष के पहले दिन मैं अपने कुछ विचार आप सबके साथ व्यक्त करना चाहता हूँ और शायद यही एक वजह है कि मैं आज आप सभी के सामने हूँ-
दोस्तों, 2021 अब पुराना साल हो चुका है, आप सभी का नए साल 2022 में बहुत बहुत स्वागत है। नव वर्ष का अर्थ शायद हम सभी के लिए एक नई उम्मीद या नया चांस होता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक वर्ष में 365 दिन होते है पर सभी वर्ष कैसे बीत जाते है यह हमें पता भी नहीं चल पाता। यह वर्ष किसी के लिए बहुत ही अच्छा गुजरता है तो किसी के लिए बहुत बुरा।
जिनके दिन बीते साल अच्छे गए थे वे लोग इस दिन यह कामना करते है कि उन्हें आने वाले साल में ऐसी खुशियाँ मिलती रहे और जिनके साथ बुरा या दुखदाई हुआ था वो यह कामना करते हैं कि आने वाला वर्ष अच्छा और खुशहाल जाए। इसका सही अर्थ यह है कि इस दिन हर कोई एक नये उमंग के साथ एक नयी शुरुवात करने की सोचते हैं, यह वो समय होता है जब हम मुश्किलों का हल ढूँढ़ते हैं, यह वो समय है जब हम लोग कुछ अच्छा सोचते हैं अपने सफलता के लिए नया लक्ष देखते हैं।
हर इंसान चाहे एक बच्चा हो या वृद्ध व्यक्ति हर इंसान अपने आने वाले नए साल को लेकर काफी उत्सुक होता है, इस दिन हर किसी व्यक्ति के मन में एक सकारात्मक भावना की लहर होती है। अपने पुराने नकारात्मक विचारों को हर कोई छोड़ कर कुछ अच्छा और सुनहरा करने की शुरुवात में लग जाते हैं। हममें से कई लोगों के सपने आने वाले इस साल से जुड़े चुके होंगे।
- किसी को Competition परीक्षा में पास होना है।
- किसी को अपनी बुरी आदतों को छोड़ना है।
- किसी को इस साल शादी करनी है।
- किसी को खूब पैसा कमाना है…. वगैहरा वगैहरा
दोस्तों अब मैं आपसे कुछ सवालों के सही जवाब सुनना चाहता हूँ-
- क्या वाकई ये साल आपके लिये नया है?
- क्या वाकई आप अपने अन्दर कुछ नयापन महसूस कर रहे हैं?
- क्या वाकई आपकी जिन्दगी में नयापन आने वाला है? या सिर्फ 1 जनवरी को पार्टी करने के बाद जिन्दगी फिर से उसी ढर्रे पे आजायेगी जहाँ आज तक चलती आई है?
मुझे इस समय रोबिन शर्मा जी का कोट्स याद आता है।
“Don’t live the same year 75 times and call it a life” | एक ही साल को 75 बार जीते हो और उसे जिन्दगी कहते हो…?
- क्या वाकई आप भी 75 साल की जिन्दगी जीना चाहते हैं? या एक ही साल को 75 बार दोहराना चाहते हैं?
- ऐसा लगता है कि जैसे सिर्फ तारीखें बदल रहीं हैं, साल बदल रहे हैं, लेकिन जिन्दगी जैसे थम सी गयी है और ये बात 95% लोगों पर लागू होती है।
- एक दो दिन हम खुद से कुछ कसमें और वादे करते हैं और उसके बाद हम वहीं आ जाते हैं जहाँ पिछली साल थे।
- कुछ दिन बाद ये साल बीत जायेगा – मेरी सलाह है कि आप एक डायरी लीजिये और एक शांत जगह एकांत में बैठिये और खुद से सवाल कीजिये कि जो वादे आपने पिछली साल किये थे, क्या वो इस साल पूरे कर पाए या जिन्दगी का एक और साल बर्बाद कर दिया।
- तुलना कीजिये इस साल की पुराने साल से कि क्या ये साल हमारे पिछले साल से बेहतर था? सब कुछ लिखिए उस डायरी में, और अब इस साल आप अपनी जिन्दगी से क्या चाहते है ये भी लिखिए।
- इस साल आपके क्या लक्ष्य होंगे? ये भी लिखिये ताकि जब आने वाला साल बीत जाये तो आप देख सकें कि हम अपनी जिन्दगी में कितने कामयाब हुए हैं
- आज जिन्दगी की भाग दौड़ में हम इतने ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं कि शायद जीना भी भूल गए हैं। नया साल आने वाला है और इस साल को आपको अपने पिछले साल से बेहतर बनाना है तभी नए साल का होना सार्थक हो सकेगा।
कैसा रहा मेरा ये साल? New Year Speech Hindi For Students
मैं अगर अपनी खुद की बात करूँ तो भगवान की दया से ये साल मेरे लिये मेरी जिन्दगी का सबसे बेहतरीन साल थ। इ साल मैंने कई चीजें पायीं–
- मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपनी जिन्दगी का एक भी क्षण बर्बाद नहीं कर रहा हूँ।
- मेरी सोच में बहुत परिवर्तन आया है।
- मैं पूरे आत्मविश्वास से कह सकता हूँ कि मैं पूरी तरह अभी कामयाब तो नहीं हुआ लेकिन मैं कामयाबी की राह पर चल पड़ा हूँ।
- ये पूरा साल मैं मेरी वेबसाइट को Dedicated कर रहा हूँ और मैं चाहता हूँ आगे भी जिन्दगी में नए लक्ष्य हासिल होते रहें क्योंकि मैं एक ही साल को 75 बार जीना नहीं चाहता।
मैं दिल से सभी लोगों को हैप्पी न्यू ईयर कहता हूँ। ईश्वर आपको कामयाब बनाये ऐसी हमारी कामना है।
नमस्कार!
दोस्तों, अब मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरा यह लेख जिसमें मैंने आपको नव वर्ष पर भाषण लिख के दी है वो अब यही पर समाप्त हो रहा है। आप भी हमें कमेंट कर के बताइये कि इस साल आपने क्या खोया? और क्या पाया? कैसा रहा आपका ये साल? और क्या आप नए साल में पाना चाहते हैं? आप सब कुछ हमें बता सकते हैं। इसके लिये आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में जाइये और हमें लिख भेजिये।
आपके मन में जो भी है बिना झिझक के आप लिख सकते हैं, इससे आपके साथ और कई लोगों को कुछ ना कुछ सिखने और जानने को मिलता है, इसलिए डरिए मत और खुल के अपने एक्स्प्रिएंस शेयर कीजिये जैसे मैंने आपके साथ ऊपर किये। धन्यवाद!!!
Christmas and New Year Speech 2022 in Hindi
नया साल आते ही हम कई प्रकार की उम्मीदों और आशाओं से भर जाते है और ऐसी आशाएं पूरी करना हमारी जिम्मेदारी होती हैं, जिनका हम सही तरीके से स्वागत कर सकते हैं। ऐसे तो नया साल ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से 1 जनवरी को आता है लेकिन इसकी तैयारी हम पहले से ही करते हैं।
नया साल हमारे जीवन में नई सुबह लेकर आता है हालांकि सूरज वही होता है लेकिन सूरज की चमक से हम नई उम्मीदें लेकर बैठते है कि आने वाले समय में सब कुछ अच्छा होगा और सही दिशा की और अग्रसर होगा।
- जब भी नया साल आता है, तो हमें हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए जिससे बीती हुई बातों को भुलाया जा सके और आने वाले समय को सही तरीके से उपयोग किया जा सके।
- जब जब नया साल आता है, तो हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम पुरानी बातों को भुला सके और आने वाले समय को खुशियों में बांट सकें।
- जब भी नया साल आता है तो हमें हर जगह लोग और भीड़ नजर आती है क्योंकि हर कोई अपनी खुशी बांटना चाहता है और उस खुशी को लोगों के सामने जाहिर करना चाहते हैं।
ऐसे में हम कई प्रकार की योजनाएं बनाते है और उन्हें कुछ दिनों के लिए लागू करने लगते हैं लेकिन धीरे-धीरे उन योजनाओं से हमारा ध्यान हटने लगता है। अगर आप गौर करें तो उन योजनाओं के माध्यम से आप उस नए साल को और भी रोशन और खूबसूरत बना सकते हैं।
जीवन में आने वाली उथल पुथल को हम इस नए साल से ही खत्म कर सकते है और परिवार का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ सकते हैं। साल दर साल हम आगे बढ़ते हैं लेकिन अपनी सोच को आगे नहीं बढ़ा पाते। खुशी तो तब होती है, जब साल बढ़ने के साथ-साथ हमारी सोच भी आगे बढ़े। ऐसे में दोस्तों हमेशा एक बात का ध्यान रखें नए साल का स्वागत हमेशा अच्छे मन से करें जिससे आने वाला समय भी अच्छा हो और आप प्रगति करते रहे। अपने जीवन को खुशियों से भरने की कोशिश करें, दुखी रहने से अच्छा है कि आने वाले समय को हंसते हुए गुजारे ताकि दुख भी दूर होने लगे।
Motivational Speech for Students on New Year in Hindi
दोस्तों हमें अक्सर याद आ जाता है हमारा बचपन जब नया साल आता था तो हम सभी बच्चे खुशी के साथ नए साल को मनाने के लिए प्लानिंग किया करते थे साथ ही साथ अपने घर और मोहल्ले को भी सजा लिया करते थे ताकि इस नए साल का अच्छे से स्वागत किया जाए और किसी भी प्रकार के दुख से दूर रहा जाए। उस मासूम से बचपन में हम कई सपने देख लिया करते थे और उन्हें पूरा करने की कोशिश करते थे।
स्कूलों में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है साथ ही साथ मोहल्लों में भी कई प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से नए साल का स्वागत किया जाता था। जैसे ही घड़ी में 12:00 बजते हैं, तो खुशी से सब हैप्पी न्यू ईयर कहकर एक दूसरे को विश करते हैं। इस दिन सब लोग मिठाई खाकर मुंह मीठा करते है और उम्मीद करते है कि आने वाला दिन भी इसी प्रकार से अच्छा बीते और हमेशा अपने परिवार और दोस्तों का साथ बना रहे ताकि जीवन की कठिनाइयां हमें कम महसूस हो।
नए साल में हम सभी को एक दूसरे के साथ प्रेम भाव से रहना चाहिए और कभी किसी से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए। अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते है तो ईर्ष्या और अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए ताकि हर साल हम खुशी के साथ जिंदगी को आगे बढ़ा सके।
हमें मानवता के प्रति खुद को समर्पित कर देना चाहिए ताकि इंसानियत को बचाया जा सके और उलझन से दूर रहने की कोशिश करना चाहिए ताकि नए साल में भी हम नए तरीके से जिंदगी को खुशहाल बना सकें। इसके अलावा नए साल में हमेशा नई योजनाओं को जन्म देना चाहिए ताकि हमारा खुद का विकास हो सके और हम आगे बढ़ते हुए नए कार्यों को अंजाम दे सके। ऐसी आदतों को अपनाना चाहिए जिससे हमारा दैनिक जीवन प्रभावित ना हो सके और नई बातें सीख सकें।
- हम चाहे तो सकारात्मक रहते हुए क्रिएटिव रह सकते है ताकि नई नई मंजिल को हासिल किया जा सके। नए समय में हमेशा आगे बढ़ने की उम्मीद रखें और लोगों को प्रेरित करें।
- हम उम्मीद करते है कि हर साल की तरह यह नया साल भी आपको नई ऊंचाइयों तक लेकर जाए और आप भी सफलता को हासिल कर सकें।
- अगर आपके जीवन में किसी प्रकार की कमी है, तो नए साल में कमी को दूर करने की कोशिश करें और सबसे पहले स्वयं का आकलन करें जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता रहे और आप कभी पीछे मुड़कर ना देखें।
- हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं।
धन्यवाद
Related Article To New Year Speech in Hindi ⇓
sir aabhi bahut der hey happy new yer me fir bhi
आप सब को एडवांस में नव वर्ष की शुभकामनाएँ…!
himanshu jee blog ke traffic achanak se down hone ka kya karan ho sakta hai.
त्यौहार|
Sir aap table of content ke liye kon sa plugin use karte hain
Table of Contents Plus By Michael Tran
ALL OF YOU HAPPY NEW YEAR 2019
abhi ek or dede