Advertisement
Happy New Year Song Lyrics
|

Happy New Year 2022 Song Lyrics in Hindi

नमस्ते, 10Lines.co में आज आपको बहुत सारे नये साल के गाने अर्थात “in English, Happy New Year Song Lyrics” मिलेंगे जिसका उपयोग आप आने वाले नव वर्ष 2022 के दिन कर सके क्योंकि यहां आपको New Year Bollywood Song and New Year Hollywood Song Lyrics मिलेंगे, तो इन संगीत का आनंद ले और अपना नया साल अच्छे से मनाएं।

Happy New Year 2022 Song Lyrics

आप चाहे तो इन गानों को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो जैसे की आप न्यू ईयर पर शायरी या फिर New Year Image शेयर करते है वैसे ही आप इन New Year Ultimate Hindi Song Collection को भी शेयर कर सकते हैं।

अगर आपको कही मौका मिले जैसे अगर आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ते है या फिर किसी ऑफिस में काम करते है तो वहां इन सोंग्स को गाकर सुना सकते हैं। काफी लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अपने दोस्तों के साथ पिकनिक प्लेन करते है। तो दोस्तों वहां भी आप अपने दोस्तों के साथ मिल कर इन गानों को गुनगुना सकते हैं। तो चलिए, अब हम आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं – यहां आपको सबसे Latest Happy New Year 2022 Hindi Song का कलेक्शन मिलेगा।

Happy New Year Song Lyrics in Hindi 2022

आया है आया है साल नया आया है देखो साल नया आया है
ले खुशियों का खजाना ले खुशियों का तराना (2)

हर मन में नया ख्वाब जगाया है
साल नया आया है देखो साल नया आया है
बीते पल न आये दोवारा हल पल को जी भर जिलें, कहता है हर पल
कुछ हमसे आओ हम हर पल से मिलें।

हर पल का रंग है नया हर पल का रंग है नया
खुद को कम न आके कभी हम जीवन के इस हलचल में, बीत गया जो
उसको भूलें सोचें क्या क्या है कल में
हल कल का रंग है नया हर कल का रंग है नया।

आया है आया है साल नया आया है देखो साल नया आया है
ले खुशियों का खजाना ले खुशियों का तराना (2)

हर मन में नया ख्वाब जगाया है
साल नया आया है देखो साल नया आया है। (3)

Happy New Year Song Lyrics Quotes in Hindi

नए साल में नई पहल हो,
आने वाला ऐसा पल हो,
मुश्किल राहे तुम्हारी आसान हो,
उलझी रहे जो तुम्हारी पहेली
इस नये साल में
उसका भी खुबसूरत हल हो,
नया साल का उगता हुआ सूरज
आपके ज़िन्दगी में खिलता नया फूल हो।

मिले सदा साथ आपके अपनों का
खुशनुमा आपका हर पल हो
चले जो वक़्त के साथ हमेशा
कामयाबी उसी के साथ हो
रह गई जो बाकी अधूरे सपने
पिछले साल में,
पुरे हो जाए इस साल में।”
नये साल 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year Movie Song Lyrics in Hindi

New Year’s Eve Song Lyrics in Hindi

हो माने या कोई माने ना
यहाँ अपनी भी थोड़ी अदा थोड़ा अंदाज़ है
ऐसे हैं चाहे वैसे हैं
अरे जो भी हैं, जैसे है खुद पे हमें नाज़ है

जाने ना हमको ये ज़माना
चाहो तो हमको आज़माना
यार बाज़ हम जानसाज़
हम इश्कबाज़ दिलवाले
कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले
छू लेते दिल के तार से इंडिया वाले
हर जीत छीन ले हार से इंडिया वाले
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे,हम इंडिया वाले
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे, हम इंडिया वाले

आँखों की आँखों की चाबी से
थोड़ा बेताबी से, चुपके से खोले दिलों के ताले

जां देते, उसको जहां देते
अपना इमां देते, जिसकी भी बाहें गले में डाले

दुनिया से हमको क्या ले जाना
यारों के दिल में हो ठिकाना
जो दिल से यार हमें ले पुकार
तो जान निसार कर डाले

कहते हैं हमको प्यार से, प्यार से, प्यार से
कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले
छु लेते दिल के तार से इंडिया वाले
हर जीत छीन ले हार से इंडिया वाले
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे
ऊँगली पे सबको नचा दें
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे, हम इंडिया वाले।

हैप्पी न्यू ईयर संगीत | नव वर्ष के गाने 2022

हैप्पी न्यू इयर,
हैप्पी न्यू इयर,
ले के सपनो के पर,
उडो शामो शहर (2)
बोलो छोर के सारे पर,
क्या?
हैप्पी न्यू ईयर (4)

मिले सबको घर,
कोई हो न दर-बदर, (2)

हो दुआ में ऐसा असर,
हैप्पी न्यू ईयर (4)

नव वर्ष पर कविता

Note – इसे आप न्यू ईयर पर कविता के तौर पर भी आप अपने घर के बच्चों को याद करा सकते है ताकि वो किसी और को सुना सके।

Hindu Nav Varsh Poem in Hindi

पग – पग में फूल खिले,
खुशियाँ आपको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखो का सामhना,
पूरी हो आपकी हर मनोकामना,
|| नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ||

साल 2021 की विदाई का समय आ चुका है क्योंकि अब दिसंबर महीना खत्म होने की कगार पर है और कुछ ही दिनों के बाद दिसंबर महिना खत्म होने के बाद साल 2022 का जनवरी का महीना आएगा। हालांकि महीने तो आते-जाते रहते हैं परंतु साल बदलता रहता है, और इसी के साथ साथ लोगों के अरमान और उनके सपने भी बाहर आने के लिए बेताब हो जाते हैं। नए साल का त्यौहार लोग कितने जोश और जुनून से मनाते हैं इस बात से तो सभी लोग परिचित हैं।


नए साल पर कौन सा गाना चलाएं?

अगर भारतीय लोगों की बात करें तो भारत में नए साल को लोग अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि एक बात तो पक्की है कि नए साल के दिन पूरी दुनिया में जो जोश और जुनून रहता है उससे ज्यादा जोश और जुनून हमारे देश के लोगों में होता है क्योंकि भारतीय लोग हमेशा से ही त्यौहार मनाने के आदी रहे हैं। इसीलिए जब भी उन्हें किसी भी चीज में छोटी-छोटी खुशी मिलती है तो वह उन खुशियों को भी बड़े ही जोश के साथ सेलिब्रेट करते हैं। खासतौर पर बात हो अगर नए साल की तो नए साल को तो भारतीय लोग बिल्कुल अलग ही अंदाज में मनाते हैं।

अगर आप साल 2022 को अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहते है और आप कोई बढ़िया सा गाना ढूंढ रहे है तो नीचे हम आपको कुछ भारतीय गानों की प्ले लिस्ट दे रहे है जो आप नए साल पर चला कर के नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

grammarly

New Year Bollywood Songs List 2022

  • लंदन ठुमकदा
  • तूने मारी एंट्रियां
  • सानी सानी
  • इश्क दी गली विच नो एंट्री
  • दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी
  • ओ साकी साकी
  • अभी तो पार्टी शुरू हुई है
  • सैटरडे सैटरडे
  • अंग्रेजी बीट
  • इश्क तेरा तड़पावे

नए साल का सबसे अच्छा गाना कौन सा है?

नए साल पर अगर डांस ना हो तो यह तो कोई बात होगी ही नहीं, क्योंकि डांस के बिना भारतीय लोगों का मनोरंजन पूरा होता ही नहीं है। खासतौर पर अगर नए साल पर डांस नहीं किया तो फिर क्या किया। डांस करने से हम किसी भी चीज को पूरी तरह से इंजॉय कर लेते है और नए साल पर भी आपको अवश्य डांस करना चाहिए। नीचे आपको हम यह बता रहे है कि नए साल पर आप कौन से बेस्ट गाने पर डांस कर सकते है और नए साल का पूरा मजा लूट सकते हैं।

Best Hindi Songs for New Year in Hindi

  • कोका कोला तू
  • धीमे-धीमे
  • सौदा खरा खरा
  • एना वीना डोप शॉप बाय हनी सिंह
  • नए साल का पहला जाम आपके नाम
  • कागज कलम दवात ला
  • तेरी आंख्या का यो काजल
  • तेरा नखरा तीखी तलवार वरगा
  • दिल में बजी गिटार सैटरडे सैटरडे
  • शनिवार राती हमें नींद नहीं आती
  • काशी हिले पटना हिले

दुनिया का सबसे अच्छा गायक कौन है?

देखिए यहां पर हम आपको बता दें कि किसी भी सिंगर की आवाज की तुलना किसी भी दूसरे सिंगर से नहीं की जा सकती है क्योंकि कोई सिंगर किसी गाने को बिल्कुल बढ़िया गा सकता है और कोई सिंगर उस गाने को ठीक से नहीं गा सकता। कुल मिला कर सुरीली आवाज भगवान की तरफ से लोगों को मिलती है।

अगर बात करें दुनिया के बेस्ट सिंगर की तो पिछले साल दुनिया के टॉप टेन सिंगर की लिस्ट निकाली गई थी जिसमें पहला स्थान जिस सिंगर ने हासिल किया था उनका नाम Paul McCartney (पॉल मॅक्कार्टनी) था जो दुनिया के सबसे अमीर सिंगर और रॉकस्टार हैं। पॉल मॅक्कार्टनी की संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर की है। यह सोलो आर्टिस्ट है। इनके पास टोटल 11 ग्रैमी अवार्ड हैं। अगर भारत देश के बेस्ट सिंगर की बात करें तो यहां पर कई ऐसे गायक है जो अपने आप में बेस्ट है और उनके अपने अपने विशेष फैनबेस हैं।


भारत में अभी तक की सबसे अच्छी आवाज किसकी है?

भारत में अच्छी आवाज वाले लोगों की कमी नहीं है। कुछ लोग ऐसे है जो गुमनाम है तो कुछ लोगों को नाम, शोहरत, प्रसिद्धि मिल चुकी है। आपने लता मंगेशकर जी का नाम सुना ही होगा। भारत में अगर अच्छी आवाज के बारे में बात करें तो इनकी आवाज सबसे अच्छी मानी जाती है और इनकी आवाज का ही यह जादू है कि यह पिछले कई सालों से बॉलीवुड की फिल्मों में गाना गाने का काम कर रही है।

बता दे कि लता मंगेशकर की आवाज का ही यह करिश्मा है कि इन्होंने हिंदी भाषा के अलावा मराठी, बंगला, मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ तथा अन्य कई भारतीय भाषाओं में गाना गाया हुआ है। इन्हें अभी तक अपनी सुरीली आवाज के लिए कई अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं। यहां तक कि एक बार अमेरिकन साइंटिस्ट ने लता मंगेशकर जी की मौत के बाद इनके गले को प्राप्त करने के लिए काफी अच्छी बोली भी लगाई थी ताकि वह यह टेस्ट कर सके कि लता मंगेशकर जी की सुरीली आवाज का राज क्या है। हालांकि लता मंगेशकर जी ने ऐसा करने से मना कर दिया था।


दोस्तों, मेरा Happy New Year Song Lyrics का यह कलेक्शन यहीं पर समाप्त हो रहा है, भविष्य में हम आपके लिए और भी संगीत ऐड करेंगे। अगर आपको ये सभी गाने अच्छे लगे हो तो इन गानों को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और अपना कीमती कमेंट करके सभी को नववर्ष 2022 की शुभकामनाएं दे।

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *