Advertisement
Nani Teri Morni Ko Mor Le Gaye Lyrics
|

कविता: नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए

भारतीय सिनेमा अपनी शानदार फिल्मों के साथ-साथ गानों के लिए भी काफी मशहूर है जहां बच्चे बड़े हर व्यक्ति को गाने सुनने को मिल जाते हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे बच्चों के पसंदीदा गाने की जिसका नाम है “नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए”।

आपने भी जरूर बचपन में इस गाने को सुना होगा और अब अगर आप घर के छोटे बच्चों को यह गाना सुना कर उनका मनोरंजन करना चाहते है और बचपन की पुरानी यादों को ताजा करना चाहते हैं। तो आज हम इस लेख में Nani Teri Morni Ko Mor Le Gaye Lyrics in Hindi And English में डाउनलोड तथा इस सॉन्ग से जुड़ी अन्य दिलचस्प जानकारियां आपके साथ साझा करेंगे। तो फिर आप इस गाने के बारे में डिटेल में जानकारी पाना चाहते है तो आपका हार्दिक स्वागत है इस लेख में, आइए Nani Teri Morni Song Lyrics की शुरुआत करते है।

आज भी अगर डीजे में या किसी मंच से बच्चों के सामने “नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा उसे चोर ले गए गाना” जैसे ही बजता है बच्चे झूम उठते हैं। वर्ष 1960 में बॉलीवुड सिनेमा पर आई फिल्म के सुपरहिट होने की वजह से इसे बेस्ट फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया। इस फिल्म को सत्येन बोस द्वारा डायरेक्ट किया गया था।

Nani Teri Morni Ko Mor Le Gaye Lyrics in Hindi

गाना नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए
मूवी मासूम
संगीतकार हेमंत कुमार
गीतकार शैलेन्द्र
गायक रानू मुख़र्जी

Nani Teri Morni Ko Mor Le Gaye Song Lyrics in Hindi

नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए।।

खाके पीके मोटे होके, चोर बैठे रेल में चोरों वाला डिब्बा कट कर, पहुँचा सीधे जेल में
खाके पीके मोटे होके, चोर बैठे रेल में चोरों वाला डिब्बा कट कर, पहुँचा सीधे जेल में
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए

उन चोरों की खूब खबर ली, मोटे थानेदार ने मोरों को भी खूब नचाया, जंगल की सरकार ने
उन चोरों की खूब खबर ली, मोटे थानेदार ने मोरों को भी खूब नचाया, जंगल की सरकार ने
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए

अच्छी नानी प्यारी नानी, रूसा-रूसी छोड़ दे जल्दी से एक पैसा दे दे, तू कंजूसी छोड़ दे

नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए।।

👉 तारक मेहता के 'नट्टू काका' है 1960 में आई मूवी "मासूम" के चाइल्ड आर्टिस्ट 👈

आप में से कई लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो देखते होंगे या फिर कई लोगों ने इसका नाम सुना होगा। इस शो के चर्चित किरदारों में से एक है नट्टू काका जिनकी एक्टिंग शायद ही किसी को पसंद न आती होगी। 2008 में शुरू हुए इस शो के वे एक ऐसे कलाकार है जिनकी जगह शायद ही कोई ले सके।

बता दे 55 सालों के फिल्म इंडस्ट्री का अनुभव ले चुके नट्टू काका इस समय 75 साल के है और उन्होंने महज 7 साल की उम्र में 1960 में आई मूवी मासूम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था। नट्टू काका का असली नाम घनश्याम नायक है, वह एक फिल्म और टीवी एक्टर है जो अब तक अपने करियर में सैकड़ों टीवी सीरियल्स में काम कर चुके है तथा कई सारी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं। लेकिन आज भी उम्र के इस पड़ाव में उनकी एक्टिंग के जलवे में जरा भी कमी नहीं आई है।

दसवीं पास घनश्याम नायक को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था। यही वजह थी कि 7 साल की उम्र में 60 के दशक की हिट फिल्मों में से एक मासूम मूवी में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बन कर उन्होंने काम किया और शानदार प्रदर्शन से इस इंडस्ट्री के अनुभवी लोगों का दिल जीत लिया। Entertainment Industry में इतने सालों के अनुभवों में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव उन्होंने झेले।

घनश्याम नायक बताते है कि उनके जीवन में एक ऐसा भी समय आया जब उन्हें पूरा दिन काम करके महज ₹3 मिलते थे। लेकिन इस संघर्ष के जीवन में मानो उन्होंने हार न मानने की कसम खाई हुई थी और कभी भी पीछे न देखते हुए उन्होंने छोटे रोल्स को भी करने के लिए कभी मना नहीं किया। लेकिन कहते है ना कि हम मेहनत करते है तो ऊपर वाला भी हमें देखता है।

60, 70 के दशक में उन्हें टीवी तथा फिल्म में 3 दिन के सूट के लिए मात्र ₹90 मिलते थे और एक बार तो ऐसी भी स्थिति आ गई कि उन्हें बच्चों की फीस भरने के लिए पड़ोसियों से उधार लेना पड़ा। लेकिन वर्ष 2008 के सीरियल ने मानो उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। आज तारक मेहता उल्टा शो की वजह से देश भर में उनके करोड़ों फैन है और आज अच्छे खासे मुकाम पर नट्टू काका पहुंच चुके है और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सब उनकी लगन और मेहनत का नतीजा है।

grammarly

Nani Teri Morni Ko Mor Le Gaye Lyrics in English

Grandma, a peacock took your peahen,
Everything else was taken by crooks.
Grandma, a peacock took your peahen,
Everything else was taken by crooks.

After eating and drinking, and becoming fat,
The crooks were sat in a train,
And cutting the box as crooks do,*
Ended up straight in jail.
After eating and drinking, and becoming fat,
The crooks were sat in a train,
And cutting the box as crooks do,*
Ended up straight in jail.
Grandma, a peacock took your peahen,
Everything else was taken by crooks.

Those crooks got an earful,
From the fat warden.
The peacock and peahen were also forced to dance about
By the government of the jungle.

Those crooks got an earful,
From the fat warden.
The peacock and peahen were also forced to dance about
By the government of the jungle.
Grandma, a peacock took your peahen,
Everything else was taken by crooks.

Good grandma, lovely grandma,
Stop this game of hide-and-seek.
Quick, give me a paisa,**
Stop being miserly.
Good grandma, lovely grandma,
Stop this game of hide-and-seek.
Quick, give me a paisa,**
Stop being miserly.
Grandma, a peacock took your peahen,
Everything else was taken by crooks.
Grandma, a peacock took your peahen,
Everything else was taken by crooks.

Who has written the lyrics of Nani Teri Morni song?

इस सुपरहिट गाने के लिरिक्स और राइटर का नाम है शैलेंद्र जिनका पूरा नाम शंकर दास केसरीलाल भी कहा जाता है। वर्ष 1960 में आई मूवी मासूम के इस गाने को रानी मुखर्जी द्वारा गाया गया था। बॉलीवुड सिनेमा में आज भी चर्चा में रहने वाले इस गाने को डायरेक्टर हेमंत कुमार मुखोपाध्याय द्वारा किया गया था। इस गाने में Ashok Kumar, Sarosh Irani, Honey Irani, Mohan Choti कलाकारों को भी फिल्माया गया है। गाने का ऑडियो वर्जन पहली बार सा रे गा मा द्वारा रिलीज किया गया। अभी यूट्यूब पर इस गाने की ऑफिशियल वीडियो तथा एनिमेशन वीडियो देखने को मिल जाएंगे।


Where I can find the nani ki morni Lyrics?

यदि आप इस गाने को गाना या फिर गुनगुनाना चाहते है तो इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स हैं। जहां पर आपको इस गाने की लिरिक्स मिल जाएगी, आपको सिर्फ गूगल पर जाना है और nani teri morni song लिरिक्स सर्च करना है। आपको रिजल्ट में इस गाने की लिरिक्स मिल जाएगी जिसे आप पढ़ सकते है या फिर कॉपी करके नोटपैड में पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको nani teri morni poem himanshugrewal.com पर भी हिंदी और अंग्रेजी में लिखी हुई मिल जाएगी।


Nani teri morni ko mor le gaye poem download कैसे करे?

अगर आप इस सुपरहिट गाने को वीडियो या फिर MP3 किसी भी फोन में डाउनलोड कर अपने डिवाइस में सुनना चाहते है तो इंटरनेट पर आपको इस गाने का mp3 ऑडियो तथा वीडियो वर्जन दोनों मिल जाएगा।

अगर आप गूगल पर सर्च करें Nani Teri morni song download MP3 तो कई सारी साइट मिल जाएंगी। आप किसी भी साइट से इस गाने को डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए हम आसान स्टेप्स से आपको बताते है जिससे आप यह गाना MP3 में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे।

  • 👉 सबसे पहले आप यूट्यूब ऐप को ओपन करें और इस गाने को सर्च करें।
  • 👉 अब रिजल्ट में इस गाने की कई सारी वीडियो दिखाई देंगी। तो जिस गाने की ऑडियो आपको ज्यादा पसंद है उस गाने के सामने दिए share icon पर क्लिक कर गाने के लिंक को copy कर लीजिए।
  • 👉 लिंक कॉपी करने के बाद अब आप अपने डिवाइस में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें और Search Bar में टाइप करें YouTube To mp3
  • 👉 अब आपके सामने रिजल्ट में कई सारी वेबसाइट दिखाई देंगी। तो आप पहली वेबसाइट (ytmp3cc) पर क्लिक करके इस MP3 convertor site पर चले जाएं।
  • 👉 अब साइट में एक सर्च बॉक्स दिया गया है तो यहां पर आप गाने के link को पोस्ट करें और उसके बाद Convert बटन पर क्लिक कर दें।
  • 👉 अब इस गाने को डाउनलोड करने के लिए स्क्रीन पर Download बटन दिखाई देगा उस पर tap करें।
  • 👉 जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर टैप करेंगे तो यह गाना MP3 वर्जन में आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

तो इस तरीके से आप यूट्यूब के जरिए ही इस गाने को आसानी से MP3 वर्जन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह किसी भी गाने को यूट्यूब के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।


Nani Teri Morni Original Song

यूट्यूब पर जैसे ही आप इस गाने को सर्च करते है आपके सामने इस गाने की आवाज के साथ कई सारे कार्टून, Animation video सामने आ जाती है। लेकिन कई लोग जो अब उम्र में बड़े हो चुके है और उन्हें अपने बचपन के इस पसंदीदा गाने की वही ओरिजिनल वीडियो देखने का मन करता है। तो बता दें इंटरनेट पर भले ही बच्चों को इस गाने की animation video पसंद आती है लेकिन बड़ों के लिए आज भी यह गाना यूट्यूब पर अवेलेबल है। ब्लैक और वाइट सीन के साथ सच में यह गाना आज भी आपको बचपन की याद दिला देगा। इस गाने की ओरिजिनल वीडियो का Link नीचे दिया गया है।

Nani Teri Morni Ko Mor Le Gaye | Ranu Mukherjee | Masoom 1960 Songs | Ashok Kumar, Sarosh Irani

Masoom 1960 Songs

लकड़ी की काठी कहानी के अलावा भी इस हिट मूवी के कई ऐसे गाने थे जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। इस मूवी के गानों के Title की लिस्ट आपके साथ साझा कर रहे हैं। आप चाहे तो इन गानों को ऑनलाइन इस समय इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड कर सुन सकते हैं।

  1. तुझसे नाराज नहीं जिंदगी
  2. हुजूर इस कदर
  3. लकड़ी की काठी
  4. दो नैना और एक कहानी

साथियों आज का यह लेख हम यहीं समाप्त करते है। हमें आशा है Nani Teri Morni Song से सम्बन्धित कई सारी खास जानकारियां आपको आज के इस लेख में प्राप्त हुई होंगी। आशा है, इस लेख को आप शेयर करके दूसरों तक भी इस प्रसिद्ध गाने को शेयर करेंगे।

Nani Teri Morni Ko Mor Le Gaye Lyrics in Hindi | Nani Teri Morni Ko Mor Le Gaye Lyrics in English

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *