Advertisement
Happy Promise Day Images with Hindi SMS

Happy Promise Day 2022 Images with Hindi SMS Shayari

Happy Promise Day Images in Hindi | हॅप्पी प्रॉमिस डे फोटो | Promise Day Valentine Week का पांचवा दिन है। इस दिन दो प्यार करने वाले प्यार के वादे करते है अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर गुजर जाने का वादा करते है। अपनी गलत आदतों को छोड़ने के लिए कुछ खास वादे करते है ताकि कितना भी समय बदल जाये लेकिन उनका प्यार हमेशा गहराता ही रहे और उसका रिश्ता एक अटूट रिश्ता बन जाए।

वैसे तो प्यार के लिए कोई खास दिन नहीं होता, हर दिन अगर आप प्यार से रहे तो वहीं दिन आपका प्यार का दिन बन जाता है और कोई भी रिश्ता कभी भी परफेक्ट नहीं होता है उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है। आपको अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाने के लिए झुकना भी पड़ता है, हर रिश्ते की नींव मजबूत करने के लिए आपको हमेशा झुकना पड़ेगा ताकि आपका रिश्ता सलामत रहे। वादा करना इतना आसान नहीं होता जितना की हम समझते है क्योंकि हम वादा तो कर लेते है लेकिन उसे निभाना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर हम अपने किए वादे को नहीं निभा पाएँगे तो जिनसे हमने वादे किए है उनका दिल भी टूट सकता है इसलिए वादा भी तभी करे जब आप अपने किए हुए वादे को निभाने में सक्षम हो।

वैसे तो इस प्रॉमिस डे पर सभी लोग किसी ना किसी से कोई ना कोई वादा जरूर कर रहे होंगे लेकिन कुछ वादे हमें खुद से भी करने चाहिए, ऐसे वादे जो हमारे हर रिश्ते को मजबूत बनाएंगे। ऐसा हमारे साथ स्वाभाविक होता है जब हम किसी के साथ रिलेशनशिप में आ जाते है तो हम उसे छोड़कर और किसी पर फोकस कर ही नहीं पाते। हमें हमारे पार्टनर के अलावा कुछ दिखता ही नहीं है। ऐसा लगता है जैसे की इसके अलावा कोई है ही नहीं हमारा और हम अपने सभी रिश्तों को भूल जाते है। हमें हर रिश्ते को लेकर चलना चाइये जितना ज्यादा पार्टनर इम्पोर्टेन्ट है उससे कई ज्यादा फॅमिली इम्पोर्टेन्ट होती है इसिलए हमें अपने पारिवारिक रिश्तों पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए।

इस प्रॉमिस डे पर आपको खुद से यह वादा करना चाहिए की आप अपने परिवार को भी उतनी ही अहमियत देंगे जितनी की अपने लवर को देते है।

Happy Promise Day Images with Quotes in Hindi

Happy Promise Day SMS Shayari in Hindi

अब हम आपको कुछ ऐसी प्रॉमिस शायरी 2022 देने जा रहे है जिन्हें की आप अपने घर, परिवार, दोस्तों अपने लवर से कहकर उनसे वादे कर सके।

Happy Promise Day Images For Boyfriend in Hindi

Promise Day Shayari

वादा न करो अगर तुम निभा न सको,
चाहो न उसको जिसे तुम प न सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा न सको!

Happy Promise Day Quotes in Hindi

Promise Images

grammarly
कहता है पल पल होकर दिल ये दीवाना,
प्यार किया तो निभाना,
प्यार किया तो निभाना!!!

Promise Day SMS in Hindi 140 Words For Girlfriend

Promise Day SMS in Hindi

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे न सतायेंगे,
जरूरत पड़े तो दिल से पुकारना,
मार भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे!!

Happy Promise Day SMS For Lover in Hindi

आने का वादा तो कर लेते हो,
पर निभाना भूल जाते हो
लगाए कर आग दिल मैं आप,
बुझाना भूल जाते हो…

Happy Promise Day Shayari in Hindi For Girlfriend

तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओं मनाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकता हूँ,
तूम कीमत बताओ मुस्कुराने की।

Happy Promise Day Images with Status 2022 in Hindi

सुना है वो जाते हुए कह गए थे,
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दे उनसे के वो वादा कर ले,
हम जिंदगी भर के लिए सो जायेंगे...

Promise Day Status For WhatsApp in Hindi 2022

मेरे दिल की हर धड़कन  कह  रही है,
मैं तुम से और ज्यादा मोहब्बत करू,
एक लम्हा अर्सा जो साथ है गुज़ारा,
यह तुम से वादा रहा हमारा..

Happy Promise Day Wishes in Hindi For GF BF

अपने दिल में तुझे बिठायेंगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लौटाएँगे हम,
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन के रहेंगे,
और आखरी साँस तक तेरा साथ निभाएंगे हम !

Happy Promise Day Images with SMS in Hindi

हर दिन तुमसे मिलने का वादा करते है,
जिन्दगी का हर लम्हा साथ निभाने का वादा करते है,
बसा के तुम को दिल में अपने,
सांसो में बसने का वादा करते है।

Happy Promise Day Images with Shayari in Hindi

बड़ी दुआओं से मिला कोई तुम जैसा है,
जी कोई मिला कोई खूबसूरत ख्वाब जैसा है,
वादा है बेपनाह प्यार करेगा  तुम्हें हर लम्हा,
क्योंकि पहली बार मिला कोई अपना जैसा है!

Promise Day Images with Girlfriend 2022

हर घडी हर लम्हा तेरा साथ निभाने का वादा करते है हम,
गम में तेरे होठों की मुस्कान बनाने का वादा करते है हम,
ज़िन्दगी तुझे अपनी बना कर सनम
तुझे बाँहों में लेकर तेरे साथ जीने का वादा करते है हम !

Happy Promise Day 2022 Images in Hindi

इस जहाँ में हमें कोई ऐसा मिल जाता…
प्यार में किये वादे और मेरे अरमान पूरे कर देता…
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते…
मगर लोग अकसर बदल जाते है दावे करने के बाद…!!!

Happy Propose Day Status in Hindi 2022

एक साल और गुजर गया इस इंतज़ार में,
वो आएंगे निभाएंगे अपना वादा किया था जो प्यार में…
मजबूरियों के नाम पे दामन बचा गए वो…
जिसने प्यार में वादे वफ़ा के किया था…!!

Propose Status in Hindi 2 Line

मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हें इतना प्यार दूंगा…
जब दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से…
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा…!!!

Propose Day Shayari  2022 in Hindi

ज़िन्दगी में सारे दर्द गुम हुए…
तेरे आ जाने से प्यार के सिलसिले शुरू हुए।।
तू मिला है तो अब ये गम है…
प्यार ज्यादा है मगर तेरा एतबार ही कम  है…!!!

Happy Promise Day Images for Husband in Hindi

हर साल फरवरी के महीने में वैलेंटाइन डे का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी प्रेमिका अपने प्यार को यूं ही जीवन भर बनाए रखने के लिए एक दूसरे से वादा करते हैं। सच्चा प्यार करने वाले लोग जब एक दूसरे से हर सुख दुख में साथ देने का वादा करते हैं तो यह उनके बीच और अधिक प्रेम तथा स्नेह को बढ़ाता है, तथा वे एक दूसरे के प्रति अधिक प्रतिबद्ध रहते है और एक दूसरे का अधिक ख्याल रखते हैं।

भारत समेत विश्व के अनेक देशों में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस खास दिन का इंतजार न सिर्फ गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को बल्कि शादीशुदा जोड़ों को भी होता है। इस दिन वे अपने पार्टनर के साथ उनकी मनपसंद स्थानों पर घूमने जाते हैं, ताकि वे यादगार जगहों पर उनके द्वारा किए गए वादों को हमेशा अपनी जहन में रख सकें। तो पेश है प्रॉमिस डे पर आधारित कुछ फोटो जिन्हें आप अपनी पत्नी और पति के साथ शेयर कर उन्हें इस दिन की बधाइयां दे सकते हैं।


Happy Promise Day for Friends Full HD Images Download

दोस्ती का रिश्ता सबसे बड़े रिश्तों में से एक माना जाता है, इसलिए कई लोग जान से भी बढ़कर अपनी दोस्ती को मानते हैं और उनके जिंदगी में दोस्त बेहद मायने रखते हैं। वे प्रॉमिस डे के इस मौके पर अपने दोस्तों को अपनी दोस्ती यूं ही बनाए रखने के लिए प्रॉमिस करते हैं। खास तौर पर वे लोग जो काम या पढ़ाई की वजह से अपने पुराने लेकिन निराले दोस्तों से दूर हो चुके हैं, वह इस मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रॉमिस डे पर अपनी सालों पुरानी दोस्ती यूं ही आगे भी बनी रहे इस अहसास के साथ प्रॉमिस डे के मौके पर फ्रेंडशिप शायरी, एसएमएस भेजते है। हमें उम्मीद है आपकी जिंदगी में भी कुछ खास ऐसे दोस्त होंगे, जो हो सकता है आप से काफी दूर हो और जिनसे आप इस दिन पर नहीं मिल सकते है तो आप नीचे दी गई Promise Day 2022 Images के मौके पर सेंड कर सकते हैं।


Promise Day Images for Boyfriend in Hindi

अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ यह Promise Day Celebrate करना चाह रहे हैं, आपका दोस्त आपके लिए सबसे खास है जिसे आप कभी खोना नहीं चाहते तो इस प्रॉमिस डे के मौके पर आप उन्हें यह वादा करने के लिए कह सकते है कि आप यूं ही जिंदगी भर उनका साथ निभाएंगे, चाहे जिंदगी में कैसी परिस्थिति क्यों ना हो! कई लोगों की शादियां अपनी मर्जी से नहीं होती लेकिन उनकी जिंदगी में कुछ ऐसे दोस्त मिल जाते हैं जिन्हें वे ताउम्र चाहकर भी नहीं भुला पाते। और दोस्ती का यही अहसास उम्र भर एक दूसरे के दिल में बनी रहे इसके लिए प्रॉमिस डे के मौके पर अपने बॉयफ्रेंड को आप यह शानदार इमेजेस शेयर कर सकते हैं।


Happy Promise Day 3D Images 2022

कहते है एक तस्वीर हजार शब्द कहने की क्षमता रखती है। अतः अगर आप प्रॉमिस डे के मौके पर अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या फिर अपने दिल के करीब किसी व्यक्ति के साथ 3D Images साझा करना चाहते है तो पेश हैं वर्ष 2022 के प्रॉमिस डे पर आधारित 3D इमेजेस जो आपको जरूर पसंद आएंगी।


Happy Promise Day Short Poems in Hindi

अब हम आपके साथ इस लेख में प्रॉमिस डे पर आधारित कुछ कविताएं साझा करने जा रहे हैं। Promise Day के मौके पर अपने दोस्त, प्रेमी/ प्रेमिका के साथ यह कविता आप साझा कर सकते हैं उन्हें यह कविताएं खूब पसंद आएगी।

Happy Promise Day Poems in Hindi
तुम उदास उदास से लगते हो
मुझे तरकीब बताओ मुस्कुराने की
की तुम उदास उदास से लगते हो
अरे मुझे तरकीब बताओ मुस्कुराने की
मेरा प्रॉमिस है तुमसे
मैं जिंदगी गिरवी रख सकता हूं
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की

हैप्पी प्रॉमिस डे पर कविता 2022
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती और ना करेंगे वादा
पर क्या करें किस्मत से हमें मिला ही दोस्त इतना प्यारा
की करना पड़ा हमें उम्र भर साथ दोस्ती निभाने का वादा

आशिकों के लिए प्यार का सप्ताह 7 फरवरी में रोज डे से शुरू होकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है। और प्यार के इस सप्ताह के दौरान कई खास दिन प्रेमियों के लिए आते है और उन्हीं में से प्रॉमिस डे एक ऐसा दिन है जो हर किसी रिश्ते के लिए बेहद खास होता है। क्योंकि अपने प्यारे रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने और हमेशा एक दूसरे का साथ देने के लिए मनाया जाता है। पश्चिमी देशों में मनाया जाने वाला वैलेंटाइन डे आज भारत में भी मनाया जाता है, इसलिए यहां Girlfriend / Boyfriend / पति / पत्नी और नवविवाहित जोड़े इस दिन का बेहद इंतजार करते हैं।


प्रॉमिस डे मनाने के कुछ टिप्स

अगर आप इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर के साथ है तो नीचे कुछ टिप्स दिए हैं जो आपका यह दिन यादगार बनाने में आपकी मदद करेंगे।

  • अगर आप कोई वादा करना चाहते है अपने पार्टनर से तो उनका हाथ अपने हाथों में लेकर अपने दिल की बात कहें।
  • पहले उन्हें गले लगाएं और फिर चुपके से अपने दिल की बात उनके कानों में कह दें।
  • इसके अलावा आप अपने घुटने के बल बैठकर उनके हाथों में फूल लेकर भी आप उन्हें प्रॉमिस कर सकते हैं।

आप यह Happy Promise Day Images Download जरूर करें और इन प्रॉमिस डे शायरी को कॉपी करके अपने लव वंश के साथ शेयर जरूर करें। कमेंट करके सभी को प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं दे। आप सभी को हिमांशु ग्रेवाल की और से प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं।

Similar Posts

3 Comments

  1. Yes Sir well said . Relationship is all about Promise made between Lovers. .And we should never do fake Promises . Fake Promises can hurt anyone may be Lover or anyone else .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *