टेडी बियर डे 2022 शायरी और फोटो
अब हम आते है अपने चौथे डे पर, मतलब की टेडी बियर डे 2022 पर और इस लेख में, मैं आपके लिए Teddy Day Shayari in Hindi का New Collection लेकर आया हूँ। रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे के बाद आता है टेडी डे। इस दिन सभी अपने लववन्स को एक Teddy Gift में देते है। कुछ लोग इसको Bear Day भी बोलते है और कुछ Teddy Day। तो आप इसमें कंफ्यूज मत हो जाना की टेडी डे कब है और टेडी बियर डे कब है। टेडी डे और बियर डे दोनों एक ही है और एक ही दिन मनाया जाता है पर क्या आपको पता भी है कि Teddy Day Kab Hai?
When is Teddy Day in India 2022
वैसे तो आपको 100% पता होगा कि Teddy Day Kab Manaya Jata Hai पर फिर भी अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता देता हूँ।
Teddy Day Kab Hai 2022 Mein
2022 में वैलेंटाइन टेडी डे 10 फरवरी, गुरूवार को मनाया जाएगा।
तो इस दिन आप एक अच्छा सा टेडी जरूर खरीदे और अपने चाहने वालों को तोहफे के रूप में जरूर दे।
इस लेख में आपको तरह-तरह के Teddy Day Romantic Shayari मिलेगी जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी। जैसे की Teddy Bear Messages for Friends, Teddy Day WhatsApp Status in Hindi, Cute Teddy Day SMS for Girlfriend और Teddy Bear Day Quotes in Hindi कुछ इस तरह की हिन्दी शायरी मिलेगी।
Happy Teddy Day Shayari in Hindi 2022
नोट: यहां पर आपको Happy Teddy Day Shayari in Hindi Quotes SMS के साथ-साथ Teddy Day Wallpapers, Teddy Day Images 2022 जैसी बहुत सारी तस्वीरें भी मिलेगी जिनको आप फ्री डाउनलोड कर सकते हो। अगर आपको Teddy Day Poem in Hindi पसंद आये तो इनको आप अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और उनको टेडी डे की शुभकामनाएं जरूर दे। चलिए अब शायरी पढ़ना शुरू करते हैं।
Teddy Day 2022 Shayari in Hindi
तुम हँसते रहो टेडी बेयर की तरह, मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बेयर की तरह, बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह, Happy teddy bear day 2022 my dear
Teddy Bear Whatsapp Status in Hindi
चॉकलेट की खुशबू, आइसक्रीम की मिठास, प्यार की मस्ती और हाथों का स्वाद हंसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ, मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार !
Happy Teddy Day Wishes in Hindi 2022
अगर आप एक टेडी होते, तो हम अपने पास रख लेते, डाल के अपनी झोली में साथ साथ अपने ले चलते हग कर के रोज़ रात को अपने संग सुलाते.... Wishing you Happy Teddy Day
Happy Teddy Day Quotes in Hindi 2022
तुम हँसते रहो, नाचते रहो, मुस्कुराते रहो, सदा खिल खिलाते रहो, खुश रहो और गुनगुनाते रहो. Teddy day Mubarak Ho!!
Happy Teddy Day SMS in Hindi 2022
गुज़र जाएगा येह दिन यार, अगर तुम करते हो किसी से प्यार, मिलेंगा ना ऐसा मौक़ा कभी, फिर बहुत पछताओगे तुम यार, इसीलिए कहते हैं तुमसे के कर लो तुम जल्दी-जल्दी इज़हार. हैप्पी टेडी डे 2022.
Happy Teddy Day Messages in Hindi 2022
भेज रहा हु टेडी तुम्हें प्यार से, रखना तुम इसको शम्भाल के, मोहाबत अगर है तो भेज दो मुझे भी एक टेडी प्यार से !! हैप्पी टेडी बेयर डे लव.
Teddy Day SMS Status in Hindi
आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है, कैसे बताये उन्हें हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते हैं!!
Happy Teddy Day SMS For Girlfriend 2022 in Hindi
कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं, कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं, बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं, जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है | Happy Bear Day 2022
Punjabi Status Teddy Bear 2022
आज Teddy Bear के दिन तुमसे वादा करता हूँ, हमेशा में तुम्हारे पास रहूँगा, कभी दुःख ना दूंगा कभी तंग ना करूंगा, Happy Teddy bear day my Love.
Teddy Bear Shayari in Hindi
उन्हें ये शिकायत है हमसे, की हम हर किसी को देख कर मुस्कुराते है, नासमझ है वो क्या जाने, हमें तो हर चेहरा मै वो ही नज़र आते है | Happy Teddy day my Friend.
Teddy Day Quotes 2022 in Hindi
आज मिले तो लव पे सिकवे आ गये फिर खामोशी हमारे बीच आ गयी हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये हम ख़फा खफा से यों उलझे रहे और वो प्यारा से टेडी ले कर आ गये Happy Teddy Day
Tu Mera Teddy Bear Shayari
संग ए मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को, बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया. भेज रहा हु टेडी तेरे लिए बसा ले उसे भी अपने दिल में
Love Teddy Bear Shayari
दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूँ तुझे टेडी बियर बनाकर हमेशा अपने पास रखलूँ Happy Teddy Bear My Dear!!
Teddy Shayari in Hindi
जो हमारा है टेडी… उसके लिए प्यारा सा टेडी. Happy Teddy Day
Love टेडी day Quotes Wishes
सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना !! मैं क्या.. मेरा दिल क्या.. मेरी टेडी क्या.. मेरी शायरी क्या !! Happy Teddy Day
टेडी बियर फोटो शायरी
Aaj Kal ham har teddy ko dekh kar Muskurate hai, Kaise bataye unhe.. Hame to har teddy mein Wo hi nazar aate hain…!! Happy Teddy Day
Teddy Day Hindi Shayari
“Teddy bear meri jaan” “ko तंग मत करना” “jaan ka dhyaan rakhna” “babu jab bhi hum मिला करे” “Teddy ko saath lana”☺️ “I love you sooo much” “Happy Teddy Bear Day”
Teddy Bear Quotes in Hindi
Teddy Bear Status in Hindi
अगर आप एक टेडी होते, तो हम अपने पास रख लेते, डाल के अपनी झोली में साथ साथ अपने ले चलते हग कर के रोज़ रात को अपने संग सुलाते… Wishing You Happy Teddy Day.
Teddy Day Quotes in Hindi
भेज रहा हु टेडी तुम्हें प्यार से, रखना तुम इसको शम्भाल के, मोहाबत अगर है तो भेज दो मुझे भी एक टेडी प्यार से !! हैप्पी टेडी बेयर डे लव.
Valentine’s Week 2022: 10 February Teddy Day
यकीनन ही आप सभी को टेडी तो बहुत ही ज्यादा पसंद होंगे और यहीं कारण है कि इस लेख में हम जानेंगे कि टेडी डे का मतलब क्या है, टेडी डे कब मनाया जाता है? इससे जुड़े लगभग सभी प्रश्नों के जवाब मैं आज आपको दूंगा।
टेडी बियर डे कब मनाया जाता है?
सबसे पहले तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Valentine Week 2022 का चौथा दिन और वेलेंटाइन डे से चार दिन पहले अर्थात 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। टेडी डे से पहले कपल रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे मना चुके होते हैं, जहाँ उन्होंने एक दूसरे के साथ काफी रोमांटिक समय व्यतीत कर चुके होते हैं।
टेडी डे का मतलब क्या होता है?
यदि आपको अपने पार्टनर को खुश करना अच्छा लगता है तो टेडी डे अपने प्रेमी के चेहरे पर वो नटखट सी मुस्कान लाने का सबसे अच्छा दिन है। आपको यकीनन ही यह ज्ञात हो गया होगा कि टेडी डे का अर्थ – एक दिन जब पार्टनर को एक प्यारा टेडी गिफ्ट देकर मनाया जाता है जो दो व्यक्तियों के प्यार / रिश्ते का प्रतीक है।
टेडी डे कब मनाया जाता है और इसको मनाने के पूछे का मुख्य कारण क्या हैं?
अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि टेडी डे क्यों मनाया जाता है, तो चलिए अब हम जानते हैं कि इसके पीछे का मुख्य कारण क्या है- ऐसा माना जाता है कि इस दिन को अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर “टेडी” रूजवेल्ट के नाम पर मनाया जाता है। उनकी एक शिकार यात्रा के दौरान किसी जानवर की हत्या न करने के उनके फैसले का सम्मान करने के लिए उनको एक टेडी गिफ्ट के तौर पर देने के लिए तैयार किया गया था, और तभी से टेडी डे मनाया जाने लगा। अब यदि कोई आपसे पूछे कि Why Teddy Day is celebrated? तो यकीनन ही आपको उनको यह टेडी डे को मनाने के कारण को बता सकेंगे।
How do you wish a Teddy Day in Hindi 2022
अब हम बात करते हैं कि टेडी डे कैसे मनाया जाता है?
हर इंसान के त्योहार के मनाने का तरीका दूसरे इंसान से विभिन्न होता है। अर्थात हो सकता है दक्षिणी भारत में रहने वाला व्यक्ति पूर्वी भारत में रहने वाले व्यक्ति से विभिन्न प्रकार से एक ही त्योहार को मनाए। उदाहरण के लिए मैं आपको कुछ इस तरह से समझाना चाहूँगा कि दिवाली पर हम लक्ष्मी माता की पूजा करते हैं। वहीं बंगाल में दिवाली की रात्रि काली माता की पूजा आयोजित होती है। टेडी डे मुख्य तौर पर अपने पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी देकर मनाया जाने का रिवाज पश्चिमी देशों से आया है, बाकी यदि आप भी एक प्यारे टेडी की तरह है तो उस दिन पार्टनर को एक गरम हग देते हुए टेडी डे विश कर सकते हैं। आइए, अब हम बात करते है कि हमें कौन सा टेडी खरीदना है? पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए कौन सा टेडी बेहतर होगा?
एक भावपूर्ण
यदि आपका प्रेमी अपनी भावनाओं को सब के सामने व्यक्त करना पसंद करता है, तो आपका चयन एक दिल रखने वाला टेडी होना चाहिए अर्थात भावनाओं का कदर करने वाला होगा तो यह बेहतर होगा।
एक जोड़ा टेडी
क्या आप अपने प्रेमी के बिना नहीं रह सकते? या किसी भी कारण आप एक दूसरे से दूर रहते है और साथ रहना चाहते हैं तो फिर उन्हें यह बताने के लिए आप टेडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एक जोड़े के टेडी, जिसमें एक साथ दो टेडीज हो उसको उपहार में देकर अपनी बात को टेडी के माध्यम से दर्शा सकते हैं।
एक प्यारा जानवर
यदि आपका प्रेमी जानवरों से प्यार करता है, तो उसे केवल एक नरम मुलायम खिलौना उपहार में देना सबसे अच्छा है- यह कोई भी प्यारा जानवर, राइनो, डायनासोर या पेंगुइन हो सकता है, जो मूल रूप से कुछ भी प्यारा है। यदि आपका पार्टनर नहीं है लेकिन आप किसी को पसंद करते है और चाहते है कि उनको आप अपने जीवन में ले आएं, तो इस टेडी डे आप उनको एक कपल वाला टेडी जरूर गिफ्ट में दें जो आपके मन की बात को दर्शाएगा और शायद इससे वो समझ भी सके।
Happy Teddy Day 2022 Images For My Love
अब मैं आपके साथ कुछ टेडी डे इमेज 2022 शेयर कर रहा हूँ, जिसको आप अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से माय स्टोरी के तौर भी अपडेट कर सकते हैं। आप इसको अपने डिवाइस में डाउनलोड कर के अपने पार्टनर के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हैं। आप चाहे तो टेडी डे 2022 इमेज भी लिखे लाइन को आप याद कर के टेडी डे मनाते समय अपने पार्टनर के सामने बोल भी सकते हैं। इसके साथ ही आप यदि अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराना चाहते है तो टेडी पर एक नोट चिपका कर भी गिफ्ट के तौर पर अपने पार्टनर के लिए कोरीयर कर के भेज सकते हैं, यदि वो किसी भी दूसरे शहर में या आपसे दूर रहते है तो यह विकल्प आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको मेरा यह विचार कैसा लगा, नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताना मत भूलिएगा।
Teddy Day Shayari in Hindi for Boyfriend
जीवन क्या है, मेरे चारों ओर आपकी बाहों के बिना? इस दुनिया में अपनी बाहों में होने से ज्यादा गर्म और गद्देदार कुछ भी नहीं है। हैप्पी टेडी डे!
Happy Teddy Day 2022 Shayari in Hindi
एक प्यारा टेडी बियर, एक प्यारा अवसर पर मेरे प्यारे दोस्त के लिए| सिर्फ यह कहने के लिए कि मैं अपने जीवन में आपको पाने के लिए भाग्यशाली हूं। हैप्पी टेडी बियर डे!
Teddy Day Shayari Status Message in Hindi
आप मुझे गले लगाने में सक्षम नहीं हो सकते हैं, क्योंकि यह दूरी है हमारे बीच लेकिन आप निश्चित रूप से इस टेडी बियर को गले लगा सकते हैं। हैप्पी टेडी डे प्रिय!
Teddy Day Wishes Shayari SMS in Hindi 2022
मेरी इच्छा है कि आप, मेरे बगल में हों अपने जीवन के हर चरण में मैं हमेशा आपको एक टेडी बियर की तरह गले लगाना चाहूंगा। इसलिए आपको कहने के लिए भेज रहा हूँ, हैप्पी टेडी डे!
Happy Teddy Day Sms For Girlfriend in Hindi 2022
प्यार की गर्माहट हमेशा आपके साथ रहे, और यहाँ मैं तुम्हें प्यार से गर्म रखने के लिए टेडी भेज रहा हूँ। हैप्पी टेडी डे
Best Teddy Day Shayari in Hindi 2022
मेरे प्यारे वेलेंटाइन को हैप्पी टेडी डे। क्योंकि तुम मेरे जीवन के टेडी बियर हो, मेरी ओर से हमेशा के लिए और एक गले के साथ तैयार, क्योंकि आप मुझे गर्मी देते हैं और मुझे मुस्कुराते हैं, और मेरे दिन खुशी से भर दो।
Happy Teddy Day 2022 Status in Hindi
काश मैं एक टेडी बियर होता जो आपके करीब रहता, क्यूंकी हर बार आपने उसे पुचकारा, और मुझे इग्नोर किया। हैप्पी टेडी बियर डे स्वीटहार्ट।
TOP Teddy Day Status in Hindi 2022
तुम मेरे विचारों और मेरे दिल में हो जहाँ भी मैं जा सकता हूँ। टेडी बियर डे पर मैं कहना चाहूंगा, मुझे आपकी जानकारी से ज्यादा परवाह है। हैप्पी टेडी डे
Teddy Day Quotes 2022 In Hindi For Whatsapp Status
यह एक बहुत बड़ा दिन है! और मैं किसी के बारे में सोच रहा हूँ प्यारा और आकर्षक है कि कोई व्यक्ति विशेष है। हैप्पी टेडी बियर डे
Teddy Day 2022 Status Wishes Images SMS Quotes in Hindi
और मैंने अपना स्वर्ग तुममें पाया, तुम सबसे कीमती खजाना हो। बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा। हैप्पी टेडी डे
Tu Mera Teddy Bear Shayri
गुज़र जाएगा येह दिन यार, अगर तुम करते हो किसी से प्यार, मिलेंगा ना ऐसा मौक़ा कभी, फिर बहुत पछताओगे तुम यार, इसीलिए कहते हैं तुमसे के कर लो तुम जल्दी-जल्दी इज़हार।
टेडी बियर डे शायरी 2022
तुम हँसते रहो टेडी बेयर की तरह, मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बेयर की तरह, बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह, चॉकलेट की खुशबू, आइसक्रीम की मिठास, प्यार की मस्ती और हाथों का स्वाद हसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ, मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार !
टेडी डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड
अगर आप एक टेडी होते, तो हम अपने पास रख लेते, डाल के अपनी झोली में साथ साथ अपने ले चलते हग कर के रोज़ रात को अपने संग सुलाते….
Happy Teddy Day Love Shayari Images
तुम हस्ते रहो, नाचते रहो, मुस्कुराते रहो, सदा खिल खिलाते रहो, खुश रहो और गुनगुनाते रहो।
Teddy Status for Girl in Hindi
भेज रहा हु टेडी तुम्हें प्यार से, रखना तुम इसको शम्भाल के, मोहाबत अगर है तो भेज दो मुझे भी एक टेडी प्यार से !! हैप्पी टेडी बेयर डे लव
मुझे उम्मीद है कि यहां पर जितनी भी Teddy Day Wishes आपको पसंद आई होगी। आपको यह Teddy Day SMS for Girlfriend कैसे लगे हमको कमेंट करके जरूर बताए और इस लेख को अपने lover के साथ शेयर जरूर करें। आपको हिमांशु ग्रेवाल की और से टेडी डे मुबारक हो!
– Happy Teddy Day Shayari in Hindi 2022
Ye wala kafi acha hai. आज Teddy Bear के दिन तुमसे वादा करता हूँ,
हमेशा में तुम्हारे पास रहूँगा,
कभी दुःख ना दूंगा कभी तंग ना करूंगा,
Happy Teddy bear day my Love.
🙂 मेरी येही उम्मीद है की मै जो भी शायरी शेयर करू आप सभी को वो बहुत अच्छी लगे. 🙂
Mast broo….
Super he bro
very awesome collection for teddy day.
Teddy bear
Wow great shayri post bro