प्रॉमिस डे 2022 की शायरी – Promise Day Shayari in Hindi
🤞 Promise Day Shayari 2022 in Hindi 🤞
प्रॉमिस डे 2022 के शुभ मौके पर मैं आपके लिए Happy Promise Day Shayari in Hindi 2022, Happy Promise Day Quotes in Hindi 2022, Happy Promise Day Wishes in Hindi 2022 का Best Collection लेकर आया हूँ। प्रॉमिस डे शायरी डाउनलोड करने से पहले आइए सबसे पहले जानते है कि प्रॉमिस डे हम क्यों मनाते है?
👉 Topic we cover: 👇
- हैप्पी प्रॉमिस डे कब है?
-
प्रॉमिस डे को हिंदी में क्या कहते हैं?
-
क्या प्रॉमिस करें?
-
11 फरवरी को क्या आता है?
Why we celebrate Promise Day in Hindi
वैसे मुझे आप सभी को बताने की कोई जरूरत नही है। इसके नाम में ही इसका उत्तर दिया हुआ है “promise” मतलब की किसी को “वादा” करना। वैसे आप प्रॉमिस तो किसी भी दिन कर सकते हो पर इस दिन किया हुआ प्रॉमिस बहुत ही खास होता है और इस दिन किया गया वादा इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आप किसी को भी प्रॉमिस दे सकते हो ‘गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड’ ‘Husband-Wife’ आप प्रॉमिस अपने दोस्तों को भी कर सकते हो।
Promise Day Kab Hai 2022 Mein
Did you know when is Promise Day in 2022?
क्या आपको पता है कि प्रॉमिस डे कब है और प्रॉमिस डे कब मनाया जाएगा? अब आप बोलेंगे की हाँ! मुझे पता है प्रॉमिस डे कब है और यह अच्छी बात भी है पर कुछ लोग ऐसे भी है जिनको यह तक नहीं पता की प्रॉमिस डे कब मनाया जाता है? तो सबसे पहले मैं आपको इसका उत्तर दे देता हूँ। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी रोज डे से होती है और उसके पांचवे दिन अर्थात 11 फरवरी को कई कपल प्रॉमिस डे के रूप में मनाते है, यह एक पश्चिमी देशों से उभरा त्योहार है जिसको कि लगभग सभी कपल काफी खुशी से मनाते हैं। प्रॉमिस डे एक ऐसा दिन है जिस दिन सभी कपल एक दूसरे के साथ रहने के लिए, उनका साथ देने के बारे में वादे करते हैं। चलिये आगे बढ़ते है और और हम प्रॉमिस डे के बारे में विख्यात में जानते हैं।
Love Promise Day Shayari in Hindi 2022
इस लेख में आपको तरह-तरह के बेस्ट प्रॉमिस डे शायरी मिलेगी जैसे की हैप्पी प्रॉमिस डे शायरी 2022, प्रॉमिस डे कब है, प्रॉमिस डे शायरी हिंदी, प्रॉमिस डे की शायरी, प्रॉमिस डे पर शायरी, शायरी फॉर प्रॉमिस डे, प्रॉमिस डे लव शायरी, प्रॉमिस डे स्पेशल शायरी, Promise day शायरी, प्रॉमिस डे शायरी इमेज, बेस्ट प्रॉमिस डे शायरी, प्रॉमिस डे 2022 शायरी संग्रह हिंदी में। सिर्फ इतना ही नहीं Broken Promise Shayari के साथ-साथ यहां पर आपको Happy promise Day Images and Wallpaper भी मिलेंगे जिनको आप फ्री डाउनलोड कर सकते हो। तो आईये आपका ज्यादा समय खराब न करते हुए अपनी इस हिन्दी शायरी पोएम को डाउनलोड करते है.”
Promise Day 2022 Shayari in Hindi
Happy promise day shayari in hindi 2022, Promise day shayari in hindi for girlfriend, Promise day shayari for boyfriend, Promise day 2022 shayari in hindi, Promise day special shayari, Promise day messages in hindi, Shayari on Promise day shayari in hindi for wife, Promise day love shayari in hindi, Promise day shayari collection in hindi.
हैप्पी प्रॉमिस डे की शायरी
तुम उदास उदास से लगते हो, कोई तरकीब बताओ मानाने की, प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ, तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की... Happy Promise day my love.
Promise Day Shayari in Hindi for Girlfriend
बातों-बातों में दिल ले जाते हो, देखते हो इस तरह जान ले जाते हो... अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो, अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो, लेकर बाहों में सारा जहा घुमाते हो |
Happy Propose Day 2022 Wishes in Hindi
ना करते तुम कोई वादा पूरा, ना करते कोई इरादा पूरा, साथ निभाने की बात करते हो, पहले प्यार तो करलो पूरा, ये वादा है मेरा तुमसे आज, छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ...!!
Promise Day 2022 Shayari in Hindi
मन-ही-मन करते हो बाते, मन-ही-मन करते हो बाते, दिल की हर बात कह जाते हो... एक बार लेलो बाहों में अब तो सजना, यही बात कर बार कहते कहते रुक जाते हो |
Promise Day Shayari in Hindi for Wife
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नही है बसमे, जी चाहता है तोड़ दूँ दुनियां की सारी रस्मे ||
Promise Day GF BF Pic
Promise Day Images For Friends
Promise Day Shayari for Girlfriend in Hindi 2022
मुझे उम्मीद है की उपर जितनी भी Promise day sms and images है आपको पसन्द आये होंगे। अब यहां और Promise messages to my love आपके लिए शेयर करने जा रहा हूँ जो इस प्रकार है।
Promise Day Quotes For Love in Hindi
बातों-बातों में दिल ले जाते हो, देखते हो इस तरह जान ले जाते हो… अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो, अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो, लेकर बाहों में सारा जहा घुमाते हो |
Promise Shayari Hindi 2022
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे, हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे, तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
Promise Day Shayari in Hindi for GF
इस जहाँ में हमें कोई ऐसा मिल जाता, प्यार में किया वादा और मेरा अरमान पूरे कर देते, काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते, मगर लोग अकसर बदल जाते है, दावे करने के बाद || हैप्पी प्रॉमिस डे 2022
Friends Promise Day Shayari in Hindi
एक इक बात में सच्चाई है उस की लेकिन अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है
प्रॉमिस शायरी इन हिंदी
तेरे वादे को कभी झूठ नहीं समझूँगा आज की रात भी दरवाज़ा खुला रखूँगा
Promise Shayari in Hindi
अपने से कभी जुदा, नहीं होने दूंगा हर दिन प्यार से भरा होगा, प्यार ही प्यार होगा सुबह से शाम तक, शाम से सुबह तक I Love you my sweet jaan
Promise SMS in Hindi
प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा इरादा है तेरे संग प्यार का दिल है बच्चा प्यार है मेरा सच्चा रखूँगा मलिका बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे
Promise Day Shayari for Best Friend
तेरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता मिर्ज़ा ग़ालिब आदतन तुम ने कर दिए वादे आदतन हम ने ए’तिबार किया
Promise Day 2022 Quotes in Hindi
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूँ, बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूँ ||
Love Promise Quotes in Hindi
वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही, हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं, छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं। हैप्पी प्रॉमिस डे
Happy Promise Day Love Shayari in Hindi
आने का वादा तो कर लेते हो, पर निभाना भूल जाते हो... लगा कर आग़ दिल मैं आप, बुझाना भूल जाते हो..!
Promise day Hindi Shayari 2022
लगजा गले फिर यह हसीन रात हो या ना हो, शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो या ना हो ||
Promise day Shayari in Hindi for Boyfriend
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे. ज़रूरत पड़े तोह दिल से पुकारना, मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे ! प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं ||
प्रॉमिस डे हार्ट टचिंग शायरी 2022
मैं आपके साथ प्रॉमिस डे हार्ट टचिंग शायरी का एक कलेक्शन शेयर कर रहा हूँ, जिसको आप कॉपी कर के अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से स्टेटस के तौर पर अपडेट कर सकते हैं। आप चाहे तो इमेज को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर के साथ व्हाट्सएप या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। यदि आप किसी से प्रेम करते है और वो आपसे किसी भी कारण दूर रहते हैं तो इन शायरी को आप उनके साथ व्हाट्सएप पर शेयर कर के दूर से भी प्रॉमिस डे मना सकते है एवं उनके पास होने का उन्हें स्पर्श करा सकते हैं। तो चलिये नजर डालते है प्रॉमिस डे शायरी 2022 के कलेक्शन पर–
Promise Day Heart Touching Shayari in Hindi
निभाएँगे ये रिश्ता मरते दम तक, हसाएंगे आपको खुशी से गम तक, दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे, रहेंगे साथ आखरी दम तक।
प्रॉमिस डे स्पेशल शायरी 2022
वादा है कभी ना होगी दुरी तुमसे हमारी, हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी, पल पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर की, एक पल भी तुम्हें कमी महसूस ना होगी हमारी।
प्रॉमिस डे लव शायरी 2022
मोहब्बत में खुद को भूल जाऊंगा, रहा वादा तेरी शोहरत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा, कभी आजमाना हमें अपनी महफ़िल में, मैं तेरी खातिर दुनिया-ए-महफिल भूल जाऊंगा।
प्रॉमिस डे मेसेज इन हिंदी 2022
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में, प्यार अपना बसाने का वादा करो, रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के है, मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
प्रॉमिस डे शायरी हिंदी
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो, कल में आज जैसी बात हो ना हो, दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में, चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।
How do you wish someone a Promise Day in Hindi
मैं आपको यह सलाह देना चाहूँगा कि भावनाओं में बेहकर आप कोई भी ऐसा प्रॉमिस अपने पार्टनर के साथ मत कर बैठना जो संभव न हो या आपके लिए उस वादे को निभाना भविष्य में कठिन हो जाए। एक जो बहुत ही अच्छा वादा आप अपने पार्टनर के साथ कर सकते हैं जिसको सुनकर वो भी खुश हो जाएंगे और आप भी और वो यह है कि आप एक पार्टनर बनने से पहले उनके दोस्त है और हमेशा रहेगा। कभी भी कुछ भी होता है आप दोनों एक दूसरे के साथ दोस्त की तरह उस परिस्थिति एक साथ सामना करेंगे, और एक दूसरे का साथ देंगे, एक दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे।
अब मैं आपके साथ कुछ प्रॉमिस डे के लिए स्पेशल लाइन शेयर कर रहा हूँ, जिसको आपको पढ़ना चाहिए और यदि आपको कोई बात अच्छी लगती है तो उसका आप प्रॉमिस डे वाले दिन अपने पार्टनर के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही मुझे यह जान कर बहुत ही अच्छा लगेगा कि आपको कौन सी बाते मेरे लेख में लुभाने वाली लगती है, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का प्रयोग कर हमें बता सकते हैं।
- 👉 यहां तक कि अगर मैं अपनी पूरी दुनिया की ओर से आपसे वादा करता हूं, तो यह तब भी बहुत कम होगा। तुमने मुझे इतना प्यार दिया है जो कभी चुकाया नहीं जा सकता।
- 👉 बाकी सब सिर्फ एक भ्रम है, सत्य सिर्फ वहीं है जो आज साथ है और इस कोशिश में है कि हमेशा हमारे साथ ही रहेगा।
- 👉 कोई प्रेम कहानी कभी इतनी रोमांटिक और भावुक नहीं थी, कोई वादा कभी इतना प्रभावी नहीं था। आप और मैं इतिहास बनाने जा रहे हैं! प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं!
- 👉 वादे टूटने के लिए नहीं होते, इसको कायम रखना सीखो, वे अंडे नहीं हैं, जो आप उनको तोड़ दें।
- 👉 मैं आपसे मिलने से पहले दिशाहीन था, आपने मेरे जीवन को एक नया अर्थ दिया, एक नया वादा जिसे मैं अपने जीवन के शेष समय के लिए रखने का लक्ष्य रखता हूं।
How do I wish my girlfriend a Promise Day 2022 in Hindi
देखिए भूतकाल में आपके और आपकी गर्लफ्रेंड के बीच कुछ भी हुआ हो, फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हर प्रेम कहानी में लड़ाइयाँ होती है और कहते हैं “प्यार है तो टकरार है” यदि आप दोनों के बीच का प्रेम सच्चा है तो आप सब भुला कर प्रॉमिस डे 2022 पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ लमहें बिता सकते है और अपनी खुशी से उनको वचन दे सकते हैं जो आपके बस में हो या आप उसे पूरा करने की काबिलियत रखते हो, दोबारा बोल रहा हूँ भावनाओं में बह के कुछ गलत प्रॉमिस मत कर बैठिएगा।
आपने तो सुना ही होगा कि खुशी में दिए गए वादे और आक्रोश में बोले गए वचन इंसान को कई बार ले डूबते हैं। तो आप अपनी प्रेम की नाव पर अपनी प्रेमिका के साथ जरा सोच समझ के चढ़ें और सबसे महत्वपूर्ण है कि आप दोनों अपने रिश्ते पर नियंत्रण रख सकें| मैं आपके साथ टॉप 5 प्रॉमिस आइडिया शेयर करने जा रहा हूँ, जिसका आप प्रयोग आने वाले प्रॉमिस डे के उपलक्ष पर कर सकते हैं–
- 👉 मैं वादा करता हूँ कि भविष्य में यदि हम कभी अलग हुए तो आप मुझे खोने का पछतावा करेंगे और आप पीछे मुड़कर जरूर देखेंगे और बोलेंगे कि वो आदमी सच में मुझसे प्यार करता था।
- 👉 तुम मेरी लॉटरी पाने वाली खुशी के जैसे हो, भगवान का शुक्र है मैंने इसे जीत लिया है। जब तक मैं जिंदा हूँ मैं तुमसे प्यार करने और तुम्हारी देखभाल करने का वादा करता हूँ!
- 👉 मुझसे वादा करो तुम हमेशा और हमेशा मेरे साथ रहोगे। वचन दिवस की शुभकामनाएं! हमारे पास एक साथ पूरा करने के लिए बहुत सारे सपने हैं। मैं वादा करता हूं कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ, हमेशा और हमेशा के लिए अपना हिस्सा करूंगा।
- 👉 मैं वादा करता हूं कि मैं आपको कभी अकेला महसूस नहीं करवाऊंगा। हैप्पी प्रॉमिस डे 2022!
- 👉 आइए एक-दूसरे से हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त होने का वादा करें, मैं आपसे इतना प्यार करता हूं कि आपसे प्यार करना मेरी जिंदगी का मतलब बन गया है।
What do you promise in a relationship?
यदि आप किसी के साथ लंबें समय से एक रिश्ते में हैं तो यकीनन सी बात है कि आप एक दूसरे के बारे में काफी कुछ जानते होंगे, अब जब प्रॉमिस डे आ गया है और आप चाहते है कि इस प्रॉमिस डे आप अपने पार्टनर कुछ ऐसा प्रॉमिस करें कोई ऐसा वचन दें जिससे उन्हें अच्छा महसूस हो और आपका रिश्ता पहले से और बेहतर हो तो आप नीचे दिए वचन को पढ़ सकते है और मदद ले सकते हैं–
Promise Day SMS for Friends in Hindi
मै तुमसे वादा करता हु की में हमेसा तुमसे ही प्यार करूंगा! मैं तुमसे वादा करता हूँ कि तुम हमेशा मेरे हो जाओगे! हैप्पी प्रॉमिस डे स्वीटहार्ट!
Happy Promise Day Messages Shayari in Hindi
मैं मेरे लिए सबसे महान बनना चाहता हूं, इसके लिए यह सब मैं कर सकता हूँ। यह मेरी इच्छा है कि आप मुझसे यह वादा करें, तुम सबसे महान हो। वचन दिवस की शुभकामनाएं
Promise Shayari for Boyfriend in Hindi
हर दिन मैं अपना वादा निभाने के उद्देश्य से जागता हूं, जो मैंने आपको बहुत पहले किया था, हमेशा के लिए आपसे प्यार करने का वादा। हॅप्पी प्रॉमिस डे लव!
घर तुम्हारे बिना घर नहीं है, यदि आप मेरी पत्नी नहीं होते तो मेरा जीवन अधूरा और निरर्थक होता। हैप्पी वचन दिन मेरा प्यार!
आपके होने से ही, यहीं कारण है कि कुछ भी ठीक नहीं होने पर भी सब ठीक लगता है। मैं तुम्हारी हर उस चीज से प्यार करता हूं जो तुम्हारा हो। वचन दिवस की शुभकामनाएं!
मुझसे वादा करो तुम बच जाओगे कि आप हार नहीं मानेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे कितना भी निराशाजनक क्यों न हो, मेरा साथ दोगे।
What is the best Promise for boyfriend in Hindi
आप अपने बॉयफ्रेंड से नीचे दिए गए प्रॉमिस को करके उनके दिल को जीत सकते हैं और उन्हें खुश भी कर सकते हैं। मेरा ऐसा मानना बिलकुल भी नहीं है कि जब दो व्यक्ति एक रिश्ते में आते है तो उनका उद्देश्य सिर्फ एक दूसरे को खुश रखने का ही रह जाता है, हर इंसान को सबसे पहले अपने खुशी के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन यह भी सत्य है कि सिर्फ अपनी खुशी के बारे में सोच कर हमें अपने पार्टनर को भी नहीं भूलना चाहिए, उनकी खुशी का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जब पार्टनर खुश होते है तो वो आपको भी खुश रखेंगे या आपको खुश करने के बारे में आवश्य ही सोचेंगे।
- मैं वादा करती हूँ कि मैं तुम्हारे लिए सुबह 3 बजे भी नूडल्स बनाऊँगी। हॅप्पी प्रॉमिस डे
- बढ़ते दिनों के साथ मेरा मैं तुमसे और भी ज्यादा प्यार करूंगी, हॅप्पी प्रॉमिस डे!
- मैं वादा करती हूँ कि मैं तुमसे तब तक प्यार करूंगी जब तक की मौत हमें एक दूसरे से अलग नहीं कर देती!
- मैं वादा करती हूँ कि रोज तुमसे पीछे दिन के मुकाबले ज्यादा प्यार करने का एक नया बहाना खोजुंगी।
- वादा करती हूँ कि तुम्हें खुश रखने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगी।
मुझे अपनी प्रेमिका से क्या वादा करना चाहिए?
What promise should I make to my girlfriend?
आपको अपनी गर्लफ्रेंड से वहीं प्रॉमिस करना चाहिए जो कि आप दोनों के रिश्ते को और मजबूत कर दे, इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताना चाहूँगा कि वादा करना कोई आम बात नहीं है जो कि आप कुछ भी कर देंगे और यदि वो नहीं निभा पाये तो आप यह बोल के निकल जाएंगे कि मैं भूल गया, मुझे माफ कर दो! तो वादा करने से पहले आप 2 बार जरूर सोच लें।
What day is today hug or kiss?
हग डे जो कि वेलेंटाइन डे से मात्र 2 दिन पहले आता है और लगभग दुनिया के सभी कपल जिनको वेलेंटाइन डे के बारे में जानकारी है वो इसका बहुत ज्यादा इंतजार करते रहते है। यदि हम तिथि के बारे में बात करें तो हग डे 12 फरवरी को मनाया जाता है। वेलेंटाइन वीक में एक दिन किस डे के नाम से जाना जाता है, जिसे कपल एक दूसरे को किस कर के मनाते हैं, किस डे वेलेंटाइन डे से मात्र एक दिन पहले अर्थात 13 फरवरी को मनाया जाता है और प्रॉमिस डे हग डे और किस डे से पहले अर्थात 11 फरवरी को मनाया जाता है।
नोट: इस लेख में जितने भी Happy Promise Day SMS Quotes Wishes है आपको कैसे लगे हमको कमेंट करके जरूर बताए। अगर आपको Promise Day Kavita अच्छी लगी तो इनको आप अपने loveonce के साथ social media पर शेयर भी कर सकते हो। आपको हिमांशु ग्रेवाल की और से प्रॉमिस डे की हार्दिक शुभकामनाएं।
धन्यवाद आप को
bahut achhi Shayari hai thankyou
bahut hi badhiya collection hai keep sharing bro.
impressive collection
Acchi lines hai