Advertisement
Valentine's Day Messages in Hindi

Valentine’s Day 2022 Messages Wishes Quotes Shayari in Hindi

हेल्लो लवर्स HimanshuGrewal.com में आपका स्वागत है. आज इस आर्टिकल के माध्यम से में आपके साथ Valentine’s day messages in hindi शेयर करने जा रहा हूँ जिससे की आप अपनी ब्यूटीफुल गर्लफ्रेंड और आपके डैशिंग बॉयफ्रेंड को वैलेंटाइन्स की शुभकामनाएँ दे सको.

में पहले ही Valentine’s Day wishes in hindi का एक आर्टिकल लिख चूका हूँ जिसको काफी लोगो ने बहुत पसन्द किया है और उसमें जो Happy valentines day quotes images है वो भी बहुत ज्यादा अच्छी है. अगर आपको वैलेंटाइन डे शायरी वाला आर्टिकल पढना है तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे.

वैसे इस आर्टिकल में मैंने पहले से ही valentine’s day love messages लिखे हुए है तो आपको किसी और आर्टिकल को पढने की जरूरत नही है आप यहा से भी 14th feb valentine’s day message for a love download कर सकते हो.

अब आप यह सोच रहे होंगे की इस आर्टिकल में आपको कैसे quotes मिलेंगे ? में आपको बता देता हूँ इस पोस्ट में आपको Valentine’s day messages love wallpaper, valentine’s day messages for love in hindi, valentine’s day messages for my love, valentine messages for girlfriend और valentine messages for boyfriend इस तरह के बहुत सारे quotes / shayari मिलेगी.

Valentines Day Messages in Hindi 2022

अभी जो शायरी आपके सामने आने वाली है वो सच्चा प्यार की शायरी – प्यार मोहब्बत की शायरी – हिंदी शायरी प्यार भरी || इस तरह की 4 Best Valentines poem in hindi आएगी. तो आईये पढना शुरू करते है.

Happy Valentine’s Day Messages for Friends in Hindi

प्यार कभी पाने की जिद नही करता,
प्यार कभी पाने की जिद नही करता,
खुद के लिए खुशियों की उम्मीद नही करता,
जिसने बिना किसी खुवाईश के प्यार किया हो,
जिसने बिना किसी खुवाईश के प्यार किया हो,
उसका दिल कभी नफरत से नही डरता.

Best Valentines Poem in Hindi

2022 Valentine’s Day Card Messages for Girlfriend in Hindi

भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
ईश्क न काम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में भी ऐसी गुजारी राते,
हमने मोहब्बत में भी ऐसी गुजारी राते,
जब तक आँसू न बहे दिल को न आराम आया.

grammarly

Valentines day love quotes for her

Valentine’s Day Messages for Her Long Distance Relationships

हर गम तेरे आने की आस रहती है,
हर गम तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुजसे मिलने की प्यास रहती है,
सबकुछ हे यहाँ बस तु नही,
सबकुछ है यहाँ बस तु नही,
इसलिए शायद यह जिन्दगी उदास रहती है.

14th feb Valentine’s day Love Messages

Valentine’s Day Greeting Card Messages for Husband in Hindi

तन्हाई का उसने मंजर नही देखा,
तन्हाई का उसने मंजर नही देखा,
अपसोस की उसने मेरे दिल के अन्दर नही देखा,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
वो लम्भः कभी उसने जीकर नही देखा.

Happy Valentine's day love messages for husband

मुझे आशा है की उपर  जितने भी latest valentines quotes in hindi है आपको पसन्द आई होगी और साथ-ही-साथ जितनी भी images होगी आपको पसन्द आयी होगी.

Valentine’s day 2022 wishes in hindi का यह पोस्ट अभी खत्म नही हुआ. अब में आपके साथ 6 बेस्ट hindi love shayari शेयर करने जा रहा हूँ यह जो पोएम होगी वो valentine day love message for wife, valentine’s day love messages for husband और गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के उपर होगी. जो इस प्रकार है.”

I love you valentine’s day messages love poems in hindi

अब जो पोएम आपके सामने आने वाली है वो सच्चा प्यार शायरी – Desi Love Shayari In Hindi है.

Professional Valentine’s Day Messages in Hindi

वो कह गया मेरा इंतजार मत करना,
वो कह गया मेरा इंतजार मत करना,
में कहू तोभी मेरा ऐत्बाल मत करना,
येभी कहा उसने प्यार नही मुझसे,
येभी कहा उसने प्यार नही मुझसे,
और यह भी कह गया की किसी और से प्यार मत करना.

Hindi Love Shayari for my Girlfriend

Best Valentine’s Day Card Messages 2022 in Hindi

लाख बुलाकर देखो हम दिल से याद आएंगे,
लाख बुलाकर देखो हम दिल से याद आएंगे,
होंगे आपके बहुत दोस्त हम अलग से नजर आएंगे,
तुम पानी पी-पीकर थक जाना,
तुम पानी पी-पीकर थक जाना,
हम हिचकिय बनकर सताएंगे.

Desi Love Shayari In Hindi

Happy Valentine’s Day Messages in Hindi

वो रूठे रहे हम मनाते रहे,
वो रूठे रहे हम मनाते रहे,
उनकी राहों में पल्के बिछाते रहे,
उन्होंने कभी पलट के भी न देखा,
उन्होंने कभी पलट के भी न देखा,
हम आँख चपकाने से भी कतराते रहे.

Happy Valentine Messages for girlfriend

Happy Valentine Day 2022 Quotes for Friends in Hindi

उल्फ़त की झंजिर से डर लगता है,
उल्फ़त की झंजिर से डर लगता है.
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता है,
जो जुदा करती है किसी को किसी से,
जो जुदा करती है किसी को किसी से,
हाथों की बस उस लखीर से डर लगता है.

Valentine's day love shayari for him and her

Happy Valentine Day 2022 Quotes in Hindi

माना की मुझसे वो खफ़ा रहे होंगे,
माना की मुझसे वो खफ़ा रहे होंगे,
हो सकता है वो मुझे अजमा रहे होंगे,
हम उतनी ही सिधध्त से याद करेंगे उनको,
हम उतनी ही सिधध्त से याद करेंगे उनको,
जितनी सिधध्त से वो हमे बुला रहे होंगे.

Valentine's day poem in hindi for my boyfriend

Happy Valentine Day 2022 Shayari in Hindi

सुकून मिलता है जन उनकी बात होती है,
सुकून मिलता है जब उनकी बात होती है,
हजार रातो मै वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते है वो मेरी तरफ,
निगाह उठाकर जब देखते है वो मेरी तरफ,
मैरे लिए वोही पल पूरी कायेनात होती है.

Happy Valentine's day Rose images and shayari

Valentine’s day messages love greetings quotes का यह आर्टिकल अब यही पर खत्म हुआ. में आशा करता हूँ की आपको यह सारी wishes पसन्द आये. आपको यह पोएम कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें. आप सभी को हिमांशु ग्रेवाल की तरफ से वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ.

Valentine’s Day Messages in Hindi 2022

Similar Posts

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *