होली पर शायरी | Holi Shayari | Holi Quotes in Hindi 2022
आपको और आपके परिवार वालो को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। यह लेख Happy Holi Shayari in Hindi पर आधारित है। इस लेख में आपको होली पर शायरी, होली की बधाई सन्देश, होली विशेस का बेस्ट कलेक्शन मिलेगा। तो आइए लेख को पढ़ना शुरू करते है।
Holi Shayari in Hindi 2022
होली के रंग खुशियों के संग और अपनों के संग, आप लोगो को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है इस दिन हम सब आपस में रंगों, गुब्बारों, गुलाल के साथ आपस में होली खेलते है।
होली के दिन हम सब तरह-तरह के पकवान खाते है जैसे की गुजिया, दही भल्ले, पकोड़े, रसमलाई इत्यादि। होली का त्यौहार बहुत ही रंगीन होता है।
पहले के जमाने मे एंड्राइड सिस्टम नहीं होता था इसलिए हम लोग घर-घर जाकर शुभकामनाये देते थे। लेकिन आज का जमाना बदल चूका है घर-घर मे एंड्राइड सेट है इसलिए हम लोग सोशल मिडिया पर ही सेलेब्रेट कर लेते है.
आज मै आपके लिए होली शायरी का बहुत अच्छा और शानदार समूह लेकर आया हूँ जिसको आप होली पर्व के दिन इस्तेमाल कर सको.
अगर आप चाहते हो की आप अपने दोस्तों को होली पर्व के दिन अच्छी-अच्छी शायरी सेंड कर सके तो आप सही जगह पर हो| आज मै आपके लिए लाया हूँ होली की शायरी का बेस्ट कलेक्शन जिसे आप अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते है.
Romantic Holi 2022 Shayari in Hindi For Girlfriend
नोट: अगर आपको होली की शायरी पसंद आती है तो इसे कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इस लेख को भी सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे आपके दोस्त भी इन शायरी को कॉपी कर सके.
Happy Holi Quotes in Hindi
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
हैप्पी होली…
होली दोस्ती शायरी
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Holi Wishes Quotes in Hindi
खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक शायरी
होली शायरी | होली मुबारक शायरी
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
होली की रोमांटिक शायरी
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार, वृदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली पर शायरी
रंगों का त्यौहार है थोड़ी ख़ुशी से मना लेना, हम थोडा दूर हैं आपसे, जरा गुलाल हमारी तरफ़ से भी लगा लेना।
होली की शायरी
मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज, आपने प्यार की बौछार से तुम्हे भीगा देंगे आज, तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे, कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.
भोजपुरी होली शायरी
होली आयी रंगों की बहार लाई रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली कोई हम से बच न पायेगा ये है रंग बी रंगों की होली होली मुबारक हो
होली शायरी खूबसूरत वालपेपर
खुदा करें की इस बार होली ऐसी आयें, बिछड़ा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाएँ, मेरी दुनिया तो रंगीन हैं सिर्फ उस से, काश वो आयें और चुपके से गुलाल लगा जाएँ..
Holi Wishes in Hindi Font For Family
फ़ागुन का महीना, वो मस्ती के गीत, रंगों का मेल, वो नटखट-सा खेल, दिल से निकलती हैं ये प्यारी सी बोली, मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली.
Holi Shayari in Hindi For Lover
भीगा के तुझे पानी में, तेरे साथ भीग जाना है, होकर रंगों से रंगीन आज, अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है.
Holi Status for Whatsapp in Hindi
आ तुझे रंगों से भीगा दे जरा, तुझे प्यार के रंग लगा दे जरा, करीब आये तेरे रंग लगाने, और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा..
Happy Holi Quotes in Hindi Language
दिलो को मिलाने का मौसम है, दूरियाँ मिटाने का मौसम है, होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम है।
होली शायरी 2 लाइन
होली के इस त्यौहार को, समझो मेरे प्यार को, यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार, रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार.
Holi Festival Wishes in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा हैं, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार हमने दिल से यह पैगाम भेजा हैं।
New Holi Shayari Collection 2022
जब प्रियजनों को होली की शुभकामनाएं भेजने का समय होता है तो लोग बस कुछ अच्छे होली त्योहार एसएमएस की तलाश करते हैं। होली एसएमएस भेजना प्रिय लोगों पर अपनी हार्दिक भावनाओं और आशीर्वाद की बौछार करने और दूर रहने वालों के लिए सबसे अच्छा तरीका है।
यहां अपने दोस्तों, परिवार और करीबी लोगों के साथ त्योहार की विशेष भावना को साझा करने के लिए होली की शुभकामनाओं का संग्रह है। आप हमें कुछ दिलचस्प होली एसएमएस भी भेज सकते हैं और हमारे अनुभाग को समृद्ध कर सकते हैं।
होली शायरी हिंदी भाषा में
दोस्तों Holi Shayari SMS का कलेक्शन यही पर खत्म नही होता है| अभी तो पार्टी शुरू हुई है| 🙂 आईये पढ़ते है ऐसे और भी बेहतरीन कोट्स जो इस प्रकार है:-
Quotes on Holi in Hindi
खुदा करे हर साल चाँद बन के आए दिन का उजाला शान बन के आए कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।
Holi Quotes 2022 in Hindi
पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली, चाँद से उसकी चाँदनी बोली, खुशियों से भरे आपकी झोली, मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली..
Radha Krishna Holi Quotes in Hindi
होली वही जी गणतंत्रता की शान बन जाये, भरो पिचकारियों में पानी ऐसे तीन रंगों का जो कपड़ो पर गिरे तो हिंदुस्तान बन जाये..
Happy Holi 2022 Quotes in Hindi
रंगों का त्यौहार मुबारक हो, खुशियों की फुहार मुबारक हो, सात रंग से सजे आपका जीवन, एक नहीं दो नही सो सो बार मुबारक, होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Holi Shayari 2022 in Hindi
प्यार के रंग से भरो पिचकारी, स्नेह से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली, आप सभी को मुबारक हो होली हमारी.
Holi Par Shayari
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली..
होली पर शायरी 2022
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी खुशियों के रंगो से भरी हो मेरी यही कामना है! हैप्पी होली दोस्तों
Holi Ki Shayari Friend Ke Liye
गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार, हमने दिल से ये पैगाम भेजा है.
होली की शायरी 2022
बहुत गुजरा जमाना याद आता है क्यूँ होली पे किसी को रंग से भिगोना याद आता है क्यूँ होली पे कभी गुब्बारों और पिचकारियाँ वापस बुलाती है कभी फिर गुलाल लगाना याद आता है क्यूँ होली पे..
Happy Holi Shayari Hindi
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी, रंगो की ये बरसात याद रहेगी, आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी, हमेशा ये मेरी दुआ आपके साथ रहेगी.. "आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं"
मन को खुशियों से रंग देने वाली होली, धुलेटी स्पेशल शायरी | Holi 2022 Special Shayari in Hindi
Quotes on Holi Festival in Hindi Language
रंगों की न होती कोई जात,
वो तो बस लाते खुशियों की सौगात,
हाथ से हाथ मिलाते चलों,
होली हे होली, रंग लगाते चलों..
|| हैप्पी होली – शुभ होली ||
शायरी Happy होली
वसंत ऋतु की छाई है बहार,
चले है पिचकारी, उड़े है गुलाल,
रंग बरसे नीले, हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार..
शायरी Happy Holi
प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह से रंगदो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जाती न कोई बोली,
आप सबको मुबारक हो होली..
Holi SMS in Hindi For Husband
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग में रंगी होली में, हमारा भी एक रंग मुबारक,
हैप्पी होली
Happy Holi Status For WhatsApp in Hindi
दिलो को मिलाने का मौसम है,
दुरिया मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है..
|| होली की शुभकामनायें ||
Happy Holi Status For FB in Hindi
श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार
Wish You Happy Holi 2022
होली के और भी बेहतरीन लेख⇓
- आप सभी के लिए होली मुबारक हो शेरो शायरी
- होली के टोटके और अचूक उपाय
- होली पर निबंध
- छोटे बच्चों के लिए होली पर कविता
- रंग बरसे…भीगे चुनरवाली रंग बरसे – होली सोंग लिरिक्स
- होली पर कविता (आओ मिलकर खेलें होली)
प्रिय दोस्तों, इन Holi Shayari को कॉपी करके अपने सभी दोस्तों के साथ इस पर्व का आनंद ले, खुशियों और मस्ती के साथ होली मनाएँ| आपको और आपके परिवार वालो को 10Lines.co की और से होली ही शुभकामनाएँ|
Nice
Very Best Shayri …I Like this post
thank you for sharing and keep sharing
very interesting, good job and thanks for sharing such a good blog.
very nice
Thanks Himanshu Ji & Very good luck for holi.
Very Nice All Shayari,
Bro maine bahut sare articles read kiye but jo shayari post ki bahut hi achhi hai
Thankyou 🙂