Advertisement
किसी को कार, बाइक, शादी या जन्मदिन की बधाई कैसे दें !

How To Congratulate Someone – किसी को कार, बाइक, शादी या जन्मदिन की बधाई कैसे दें !

How To Congratulate Someone – यह एक ऐसा पॉइंट है जिससे आपके आदतों और आदर्शो के बारे में ज्ञात होता है, तो चलिये आज सीखते हैं – How To Congratulate Someone on Their Wedding, एग्जाम, जन्मदिन, प्रमोशन या फिर जॉब इत्यादि.

जब एक छोटा बच्चा स्कूल जाना शुरू करता है तो उसको पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी-अच्छी आदतों (manners) के बारे में भी बताया एवं सिखाया जाता है.

एक बात मैं आपसे शेयर करना चाहता हूँ – काफी लोगो का मानना है की बच्चा हर चीज़ अपने स्कूल में ही जा के सीखता है, फिर चाहे वो अच्छी आदत हो या फिर गंदी आदतें हो.

मैं आपको क्लियर कर दूँ, कि आपका सोचना बिलकुल ही गलत है| हाँ यह सच है की बच्चे का विकास उसके विद्यालय में होता है|

लेकिन स्कूल में वो सिर्फ 6-6:30 घंटे का ही समय व्यतीत करता है, करीबन 17-18 घंटे तक का समय बच्चे अपने घर वालो (माता-पिता, भाई बहन या फिर दादा-दादी) के साथ रहते हैं और वहा से वो ज्यादा चीजे सीखते हैं|

इसलिए आप घर में खास कर बच्चो के सामने थोड़ा समझ कर ही रियेक्ट करें, क्यूंकी आप जैसे बात करते हैं, बोलते हैं, खाते हैं, बातो को समझ के उसका रिसपोनस देते हैं बच्चा उन सभी बातो पर गौर करता है और फिर वही सीखता है.

आज कल शादियाँ, जन्मदिन या कोई और खुशहाल मौके बहुत ही जल्द आ जाते हैं, और जानकार होने के नाते आपको उनको उस उपलक्ष पर बधाई भी देनी होती है.

बधाई देने के लिए हमारे पास रटे रटाए शब्द होते हैं क्योंकि बधाई तो हम देना चाहते है, मगर सिर्फ कोंगरेट्स बोलना अच्छा नहीं लगता है और फिर वहाँ पर हम कैसे शुरू करें यह हमारे लिए एक कठिन पहेली (puzzle) बन जाती है.

grammarly

आइये चलिये जानते हैं कुछ Congratulations Words को, इसके साथ ही यहाँ इस लेख में हम आपको उन शब्दो को इस्तेमाल करना भी सिखाएँगे| तो चलिये शुरू करते हैं.

जरुर पढ़े » जल्दी अंग्रेजी सीखने के आसान तरीका

How To Congratulate Someone For New Car, Job etc

How To Congratulate Someone For New Car, Job etc

Wish और May ये दोनों शब्दों का प्रयोग हम किसी को भी बधाई देने के लिये करते हैं| इसका अर्थ है.

  1. Wish ⇒ कामना, इच्छा that feeling. Which come from close heart.
  2. May ⇒ आशा (Hope) that feeling which depend in future.

May & Wish Represent :- इन दोनों शब्दो को जब आप बोलते हैं तो उससे क्या दर्शाया जाता है ?

  • Ability (अर्थात ⇒ काबिलियत, योग्यता)
  • Hope (अर्थात ⇒ आशा)
  • Congratulation (अर्थात ⇒ बधाई)
  • Best Wishes (अर्थात ⇒ बधाई)
  • Hearty Congrats (दिल से दुआ)

जरुर पढ़े ⇓

Congratulations and Best Wishes Example in Hindi (Wish)

It represents the best wishes & complement and congratulation.

  • Wish + Complement (S/O.)
  • Wish + subject + v 1st + object

चलिये अब एक उदाहरण की मदद से समझते हैं कि इसका इस्तेमाल आप अपने रोजाना की ज़िंदगी में कैसे कर सकते हैं.

उदाहरण : मान लीजिए की आपकी कक्षा में किसी छात्र ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं अब जब आपको उसको उसके अच्छे अंको के लिए बधाई देनी है तो आप उसको क्या बोल के बधाई दोगे ?

इसका जवाब है ⇒ Wish you for getting good marks.

नोट : शब्दो का फेरा तो होता ही है, लेकिन उससे भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि जब भी आप किसी को बधाई देते हैं किसी भी खुशी के लिए तो आप अपने चेहरे पर हमेशा एक प्यारी सी मुस्कान रखे.

(चाहे आप सामने वाले के उस खुशी के लिए दिल से खुश हो चाहे ना हो, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकी आज के समय में कोई भी इंसान दूसरों की खुशियों को देख के कभी भी खुश नहीं होता है| यह एक कड़वा सच है|)

चलिये अब मैं आपको बताता हूँ की जब कोई नई कार खरीदे तो आपको नई कार खरीदने पर बधाई कैसे देना है ? इसको आप कैसे बोलोगे ?

यह महज बहुत ही आसान है – Wish you for purchasing a new car.

May

  1. May + subject + v 1st + object
  2. May + complement + (sto.)

May god bless you for entire life.

या यूँ कह लीजिये की जब भी किसी को बधाई देने के लिये जल्दी का भाव प्रकट हो तो आप Wish शब्द का प्रयोग या बधाई देने का सिलसिला Future तक हो तो, आप May का प्रयोग यहां भी कर सकते है.

  • You may like it.

दोस्तों यह थे कुछ Formula, How To Congratulate Someone के उपर, इसके अलावा और भी कई स्टेप है जिसे आपको जरुर जानना चाहिए.

जैसे की “how to check the time” इस तरह के और बेहतरीन लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट HimanshuGrewal.com पर दुबारा आ सकते हैं और अपने ज्ञान के भंडार को बड़ा सकते हो.

अगर आपको आज की जानकारी पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को अपने अन्य मित्रो के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो जिससे उनका भी ज्ञान बड़े.

यदि इस लेख से जुड़ा आपको डाउट है, तो कृपया कर आप उसे मन में ना रखे|

जल्दी से कमेंट या मेल करके आप अपने डाउट को क्लियर कर लीजिये क्यूंकी आधी जानकारी सेहत के लिए हानिकारक होती है|

Related To How To Congratulate Someone ⇓

Similar Posts

3 Comments

  1. sr i name rajneesh sharma and biggest problem i m not comfortable in english becouse i give a many interview in different different co but thier was one resoan behiend it this is my english so please tell what can i do …..

  2. शहीद मरते नही दफनाए जाते है ।
    कबरे खोद कर देखो तौ जिंदा पाए जाते है ।
    खून नही बौ पानी है, जो हाथ जोड कर शहीद बीरौ
    को नमन ना करे बौ पाकिस्तानी है ।
    हमारे देश के शहीद जवानो को शत शत नमन
    जय हिंद जय भारत गणतंत्र दिवस कि हारिदक शुभकामनाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *