Advertisement
In Spite Of and Beside Of in a Sentence

How To Use In Spite Of and Beside Of – English Grammar Theory

आज की हमारी कक्षा English Grammar Theory से शुरू होगी और थ्योरी में, आज मैं आपको सिखाऊंगा की In Spite of and Beside of को English Sentences में कैसे इस्तेमाल करें.

वैसे तो इंग्लिश के मुकाबले हिन्दी एक कठिन भाषा है, लेकिन हम भारतियों के लिए हिन्दी भाषा आसान है लेकिन इंग्लिश भाषा कठिन है.

चलिये हम पहले इसके पीछे की वजह जान लेते हैं| दोस्तों हमारा जन्म जिस भी परिवार में हो, चाहे वो हिन्दी बोलने वाला परिवार हो, इंग्लिश बोलने वाला परिवार हो या फिर कोई और भाषा ही क्यों ना बोले|

बच्चा उसी भाषा को बोलना शुरू कर देता है, और यही वजह है कि फिर हमे वो भाषा आसान लगती है और उसके अलावा दूसरी सभी भाषा कठिन लगती है.

उदाहरण के तौर पर अगर मैं आपको अपनी इस बात को समझाऊँ तो दोस्तो, यदि आप भारत के किसी परिवार में जन्म लेते हैं जिनकी भाषा पंजाबी हो यानि वो घर में एक दूसरे से बात करने के लिए पंजाबी भाषा का प्रयोग करते हो|

उस पंजाबी परिवार में जन्म लिए शिशु को यदि हम अमेरिका में स्थित किसी परिवार को दे दें, जो सिर्फ इंग्लिश भाषा का ही प्रयोग करते हो एक दूसरे से बात करने के लिए|

तो जब वो शिशु बड़ा हो जाएगा, तो आपको क्या लगता है वो कौन सी भाषा का प्रयोग करेगा किसी व्यक्ति से बात करने के लिए? आप चाहे तो अपने जवाब नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के भी मुझे बता सकते हैं.

चलिये मैं आपको इसका जवाब बताता हूँ- वो पंजाबी परिवार में जन्मे शिशु जिसका पालन पोषण एक इंग्लिश बोलने वाले परिवार में हुआ है तो वो बड़ा होकर इंग्लिश भाषा का ही प्रयोग करेगा किसी से भी बात करने के लिए|

grammarly

ऐसा इसलिए होगा, क्यूंकी जब उसके सीखने, समझने और सोचने की शक्ति हुई तो वो एक पंजाबी परिवार में ना हो कर इंग्लिश बोले जाने वाले परिवार में रह रहा था.

आप चाहे तो उस परिवार के बच्चों को भी देख सकते हैं, जिनके माता-पिता हमेशा ही इंग्लिश बोलते हो| उनके बच्चे भी आपको इंग्लिश बोलते ही नजर आएंगे, क्यूंकी वो उसी भाषा को सुनने के साथ-साथ ओब्सेर्वे भी करते हैं.

ये जो मैंने आपको इतना बड़ा लैक्चर दिया उसके पीछे की मुख्य वजह और कुछ नहीं बल्कि सिर्फ इतना है कि भाषा कोई भी कठिन नहीं है, सारी बात सिर्फ इस बात पर निर्भर करती है कि उस भाषा से हम रूबरू कब हुए?

अंग्रेजी कैसे सीखें – Usage : In Spite Of and Beside Of in Hindi

अब जब आपको यह ज्ञात हो गया है की इंग्लिश आसान भाषा है तो चलिये अब हम टॉपिक की बात करते हैं:-

इंग्लिश भाषा आसान होने के साथ-साथ थोड़ी कन्फ्यूजन वाली है.

ऐसा मैंने इसलिए कहा क्यूंकी हिन्दी में बोले जाने वाले कई शब्द इंग्लिश में एक ही होते हैं, मेरे कहने का मतलब है की इंग्लिश में बोले गए एक शब्द का हिन्दी में आपको कई मतलब मिल जाएंगे.

तो, जैसा की मैंने आपको बताया की आज मै आपको 2 सेंटेंस के बारे में बताऊंगा, जिसका इंग्लिश के वाक्यों में इस्तेमाल करने में शायद आप कन्फ्यूज भी होते हो.

तो चलिये सबसे पहले हम in spite of sentence का इस्तेमाल करना सीखेंगे.

नोट: जो भी मै आपको बताने जा रहा हूँ इनको आप एक कॉपी में उतार ले और समझने के बाद आप इसकी अच्छे से प्रैक्टिस जरूर करे, क्यूंकी प्रैक्टिस करने से आप चीजों को अच्छे से समझ सकेंगे और आपको याद भी हो जाएगा.

How to use In Spite Of in a Sentence

I.d. :- के बावजूद |

जब आपके हिन्दी के वाक्य में “के बावजूद” शब्द आए तो आपको समझ जाना है कि इंग्लिश में आपको in spite of का इस्तेमाल करना है|

Structure :- In spite of + V+ing + object + subject + H.V. + M.V. + object

चलिये अब पहले मैं आपको उदाहरण से समझाता हूँ, उसके बाद मैं आपको कुछ वाक्य दूंगा जिसकी आपको खूद से प्रैक्टिस करनी है, यदि कोई कन्फ्यूजन हो या कोई डाउट हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

1. खाना खाने के बावजूद मैं भूखा हूँ |
⇒ In spite of eating the food I am hungry.

2. इंगलिश सीखने के बावजूद मैं नही बोला |
⇒ In spite of learning english I did not speak.

3. वह आने के बावजूद मेरे से नही मिला |
⇒ In spite of coming he did not meet me.

4. Call Centre में जाने के बावजूद मैं सीधा–साधा हूँ | (Modest)
………………………………………………………………..

5. Office में काम करने के बावजूद तुम इतने लापरवाह कैसे हो सकते हो ?
………………………………………………………………………………………….

6. कराटे सीखने के बावजूद तुमने अपना बचाव क्यूँ नहीं किया?
…………………………………………………………………………..

7. जिम में तीन महीने बिताने के बावजूद तुम्हारे शरीर में कुछ भी फर्क नहीं आया है|
………………………………………………………….……………………………………..

8. कार खरीदने के बावजूद तुम इसे चलाते क्यूँ नहीं हो|
………………………………………………………………..

आशा है की आपको in spite of का इंग्लिश के वाक्य में इस्तेमाल करना आ गया होगा, चलिये अब हम दूसरे शब्द यानि Beside Of का इस्तेमाल करना सीखते हैं.

How to use of Beside Of in English Sentences

I.d. :- ….के अलावा / के अतिरिक्त

जब आपके हिन्दी के वाक्य में “के अलावा / के अतिरिक्त” शब्द आए तो आपको समझ जाना है कि इंग्लिश में आपको Beside Of का इस्तेमाल करना है.

Structure :- Beside of +Ving +object + subject + H.V. + M.V. + object

चलिये अब पहले मैं आपको उदाहरण से समझाता हूँ, उसके बाद मैं आपको कुछ वाक्य दूंगा जिसकी आपको खूद से प्रैक्टिस करनी है, यदि कोई कन्फ्यूजन हो या कोई डाउट हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

1. इंगलिश के अलावा हमें फ्रेंच भी सीखना चाहूँगा|
⇒ Beside of English l’d like to learn french.

2. इंडिया मे रहने के अलावा हमें अमेरिका भी जाना चाहूँगा |
⇒ Beside of living in India l’d like to go to America.

3. Computer सीखने के अलावा मुझे इंग्लिश भी सीखना है |
…………………………………………………..……………………

4. पैसे कमाने के अलावा मैं ऐश मौज भी करना चाहता हूँ|
……………………………………………..………………………

5. विदेश घूमने जाने के अलावा मैं वहाँ रहने जाना भी चाहता हूँ|
………………………………………………………………………….

6. अपने कर्तव्य निभाने के अलावा अपनी खुशी का भी ध्यान रखना ज़रूरी है| (responsibility)
…………………………………………………………………………………………..

7. किताब को पढ़ने के अलावा उसे समझो भी|
……………………………………………….……..

कुछ मिले जुले उदाहरण आपके लिए जिन्हें सिर्फ बोलकर बनाएँ :-

  1. मानो कि वह पीटने वाला था |
  2. मैं खाने के अलावा सोना भी चाहूँगा |
  3. कॉल सेन्टर मे जाने के बावजूद मैं किताब पढ़ता हूँ |
  4. तुम मेरे अलावा किसके दोस्त हो |
  5. मानो कि वह हराने वाला था |

Related topic about theory. 🙂

ग्रुप डिस्कशन राउंड

ग्रेजी सीखने के शुरुआती चैप्टर ⇓

English Grammar Theory का यह चैप्टर अब मैं यही पर फिनिश कर रहा हूँ, अगर आपको in spite of and beside of से सम्बंधित कोई डाउट है और आपको कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो|

आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले जिससे उनको भी कुछ सीखने को मिल सके.

Similar Posts

11 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *