Advertisement
How to solve Problems in Hindi

मुसीबत और समस्याओं का सामना कैसे करें?

How to Solve Problems in Hindi

Hi Friends ! HimanshuGrewal.com मैं आपका फिरसे स्वागत है| आज हम बात करेंगे की क्या Adventure ek Problem है? और life मैं आने वाली problem solve kaise kare.

यह जो आर्टिकल है वो संदीप महेश्वरी sir की विडियो से लिया गया है इसमें एक girl बताती है की जब भी उनकी लाइफ मैं कोई प्रॉब्लम आती है तो उसको मैं कैसे solve करती हूँ|

उसके बाद Sandeep Maheshwari इस topic को और अच्छे से बताते है| तो आईये जानते है की इन दोनों ने क्या-क्या बताया|

How to Solve Problems in Hindi by Sandeep Maheshwari

Girl : Sir में जो success के लिए करती हूँ वो यह है की जब भी life mai problem आती है तो मैं उसमे कुछ adventures ढूनती हूँ| जिससे मुझे उस काम को करने में और interest आता है|

और यह सोचकर की अभी तो यह starting है तो अभी तो यह छोटी प्रॉब्लम है बादमे तो और बड़ी problem आएगी अगर में छोटी problem मैं ही डर गई तो क्या होगा तो यह सोच करके मैं उस problem ko ache se solve कर लेती हूँ और फिर कभी कोई problem बड़ी लगती ही नही है मुझे 🙂

Sandeep Maheshwari – India’s Best Motivational Speakers

Sandeep Maheshwari Questions and Answers

Problem Solving Techniques In Hindi

Sandeep Maheshwari Says : Excellent मतलब प्रॉब्लम को प्रॉब्लम की तरह देखना बन्द करदो adventure की तरह देखो|

grammarly

क्या हर adventure starting मैं एक प्रॉब्लम नही होता| सोचो? क्या हर advanture की शुरूआत problem से नही होती| Adventure means a problem.

आप मेसे कितने लोगो को Ice स्केटिंग आती है? एमियंस mall मैं है न gurgaon में, वो क्या है एक adventure sport है|

आप जाओगे तो क्या होगा? बार-बार गिरोगे| Problem he problem hai. कोशिश करोगे सिख नही पाओगे, लगेगी, चोट लगेगी की यह क्या है अगर प्रॉब्लम नही है|

लेकिन यही problem क्या adventure नही है| बार-बार गिर करके उठने मैं और वापिस से try करने में क्या यह advanture नही है|

इसमें जितना मजा आएगा और किस चीज मैं है इस दुनिया मैं, की आपने एक काम किया और उसमे fail हो गए|

अब उसका solution निकालो, क्या यह एक advanture नही हैं? अगर आपने इसको advanture genially समझ लिया सिर्फ मेरे कहने से नही जेनुअल्ली समझ लिया तो क्या होगा| सारी problem आपके लिए छोटी हो जाएगी|

अब प्रॉब्लम को adventure नही समझा, प्रॉब्लम से डरते रहे तो क्या होगा?

Problem को फिर भी आएगी| यह मत सोचो की प्रॉब्लम नही आएगी| अरे बहुत आएगी| बार-बार आयेगी क्या होगा? प्रॉब्लम आई डर गए, यह क्या हो गया|

क्या हुआ आपके सोचने समझने की जो सकती है क्या हुआ ऐसे moment में? कम हो गई, खत्म हो गई, मर गई|

और जैसे ही उसको adventure दिखा तो क्या हुआ? मजा आ गया|

गए तो थे बड़े excited होकर Ice skating  करूंगी, आइस स्केटिंग करूंगा| 2 बार गिरे, side मैं आ करके बेठ गए| क्या हुआ सारा excitment खत्म|

गिरे और excited हो गए ! अरे मजा आ रहा है J कुछ करने को है J कुछ grow करने का मोका है|

बिना प्रॉब्लम को ग्रोथ क्या है? अन्दर से ग्रोथ का मतलब क्या है? कोई problem है उसको कम करना  that is ग्रोथ, that is life. And if you are not doing that, that is death.

मोत की जेसी है जिन्दगी आइस स्केटिंग रिंग मैं सोच करके जाना की मैं ice skating करूंगी या करूंगा| लेकिन एक बार गिरने के बाद में 2 बार गिरने के बाद में आ करके side मैं बैठ जाना यह लाइफ है?

या कोशिश करते रहना और वोभी excitement के साथ, खुसी के साथ इसलिए नही की किसी ने काम किया है मुझे ice स्केटिंग करना है|

Business करोगे हजार चीजे एसी होगी जो आपको बिलकुल भी पसंद नही होगी फिर भी आपको करनी पड़ेगी|

मानलो आपका accounts में intereset नही है| लेकिन अगर आप एक entrepreneur हो तो आपको थोडा बहुत तो सीखना पड़ेगा|

यह क्या है? Problem है| अब एक नजरिया यह है की इसको आप प्रॉब्लम की तरह देखो और अटक जाओ ! अरे यार मेरसे नही होगा मेरे बसका तो नही है|

दूसरा क्या है? उसको adventure बनादो ? कोई प्रॉब्लम आई तो उसको सीखूंगा ना

और मेरा interest नही है उस काम मैं तभी sikhunga, और इससे बड़ा adventures क्या हो सकता है|

मतलब आपको लगता है की मैं यह काम नही कर पाउँगा, फिर भी मैं कोशिश कर रहा हूँ, और फिरभी मैं उस काम को कर जाऊ, तो आप क्या बनोगे? क्या हो जाओगे अन्दर से? सोचो?

फिर कुछ भी खेल खेलने में आपको डर लगेगा क्या ? आपको पता होगा की अगर में यह कर सकता हूँ| मैं यह कर सकती हूँ तो मैं यह भी कर सकता हूँ, मैं यह भी कर सकता हूँ, मैं वो भी कर सकता हूँ, मैं सबकुछ कर सकता हूँ|

कुछ भी हो जाए कोई मुझे नही रोक सकता| क्योंकि मुझे पता है सीखते कैसे है| जिसको अपनी problem ko adventure banane आ गया उसको सीखना आ गया|

वो कुछ भी सिख सकता है, जो आदमी कुछ भी सिख सकता है वो कुछ भी कर सकता है, जो कुछ भी कर सकता है वो कुछ भी पा सकता है|

क्या ऐसा है जो वो नही पा सकता| SOCHO?????????

आपके पसन्द के आर्टिकल 🙂

अगर आपके पास कोई idea है अपनी प्रॉब्लम को solve करने का तो आप हमको comment box मैं जाकर बता सकते हो और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना नं भूले| 🙂

– Life Problem Solution in Hindi | How to Solve Problems in Hindi

Similar Posts

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *