Advertisement
How To Surrender LIC Policy Online in Hindi

(LIC Policy Surrender) एलआईसी पॉलिसी सरेंडर कैसे करे, फॉर्म कैसे भरे?

नमस्ते, 10Lines.co में आज हम जानेंगे की एलआईसी पॉलिसी सरेंडर कैसे करे (How To Surrender LIC Policy Online in Hindi) तो लेख को अंत तक पूरा पढ़ें और एलआईसी पॉलिसी सरेंडर प्रोसेसिंग समय, एलआईसी सरेंडर वैल्यू कैलकुलेटर (LIC Surrender Value Calculator), एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?, एलआईसी बंद करने का तरीका, कैसे परिपक्वता से पहले एलआईसी पॉलिसी बंद करने के लिए इत्यादि की जानकारी प्राप्त करें।

How To Surrender LIC Policy Online in Hindi

क्या आपने अपना या अपने किसी परिवार के सदस्यों का जीवन बीमा कराया है? और आप भी premium भरते थक चुके हैं? या किसी समस्या वश आप आगे प्रीमियम नहीं भरना चाहते? तो आज इस पोस्ट में हमारी कोशिश है कि आपको आपकी ज्यादातर समस्याओं का समाधान मिले और LIC Policy को सरेंडर करने के विषय में संक्षिप्त और पूर्ण जानकारी आपको दी जायेगी।


एलआईसी के बारे में जानकारी

LIC (Life Insurance Company) एक भारतीय संस्था है जो लोगों का बीमा करती है और सुरक्षा कवर प्रदान करती हैं। जीवन अनिश्चित है और इसी अनिश्चितता को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के बीमा कराए जाते है ताकि बीमाधारक तथा उसका परिवार भविष्य की समस्याओं से लड़ सके। किन्तु बीमा करने के लिए कुछ नियम बीमा कंपनी (Bima Company) के द्वारा बनाए गए हैं जिनका पालन प्रत्येक बीमा अधिकारी और बीमाकर्ता को करना अनिवार्य होता है। तो अब हम जानेंगे की बीमा पॉलिसी को सरेंडर कैसे किया जाता है? कौन से ऐसे नियम है जिनका पालन करना अनिवार्य हैं।


LIC Policy बीमा क्या है?

LIC के अन्तर्गत कई प्रकार से बीमा किए जाते है और हर बीमा अपने बीमाकर्ता के बजट पर निर्भर करता है कि वह अपनी इच्छानुसार किसी भी बीमा का चुनाव कर सकता है और आवेदन कर सकता है। इसमें गंभीर बीमारी से लेकर सड़क दुर्घटना से संबंधित पॉलिसी होती है और अन्य प्रकार की पॉलिसी भी होती हैं। इसके तहत बीमा करता को तय किए गए महीने या वर्षों के अनुकूल प्रीमियम के रूप में एक निश्चित धनराशि एलआईसी के कार्यालय में जमा करनी पड़ती है या ऑनलाइन भी पेमेंट की जा सकती है और इसकी विशेषता यह है कि आप एक समय पर दो या अधिक पॉलिसी करवा सकते हैं और यह भुगतान आपको तब तक करना होगा जब तक यह मैच्योर नहीं हो जाती।

इसमें ध्यान रखने योग्य बात यह है कि आप जब भी पॉलिसी ले तो यह सुनिश्चित कर ले की इस बीमा से संबंधित प्रीमियम राशि आप समय पर दे पायेंगे अन्यथा नहीं। प्रीमियम राशि न दे पाने की स्तिथि में आपको काफी घाटा हो सकता है। अगर आप LIC की बीमा पॉलिसी मैच्योर होने से पहले ही उसे समाप्त करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। क्योंकि इसके लिए आपके पास एक विकल्प है Policy Surrender का। किन्तु इसके लिए आपको कम से कम 3 साल तक का प्रीमियम भरना अनिवार्य हैं। साथ ही यदि आप 3 साल से पहले ही सरेंडर करना चाहते है तो आपको सरेंडर वैल्यू प्राप्त नहीं होगी।

👉 LIC सरेंडर का विकल्प के विषय में एजेंट के द्वारा कभी आपको ये सुझाव प्राप्त नहीं हो पाएगा क्योंकि LIC Surrender Value सदैव कम होगी।


सरेंडर वैल्यू फार्मूला

अब आप सोच रहे है कि एलआईसी सरेंडर वैल्यू क्या है और एलआईसी सरेंडर वैल्यू कैसे निकाली जाती हैं?

LIC के नियमानुसार कम से कम 3 वर्ष का प्रीमियम भरना अनिवार्य है और इसके उपरांत एलआईसी के नियम (LIC Rules) के अनुसार सरेंडर वैल्यू की गणना की जाती है।

grammarly

GSV in LIC (एलआईसी गारंटीड सरेंडर वैल्यू)


इसके अंतर्गत आपको न्यूनतम 3 वर्ष तक का बीमा भुगतान करना होता है। इसके पश्चात पहले साल में चुकाए गए प्रीमियम और Accident Benefit के लिए चुकाए गए प्रीमियम को छोड़कर किए गए प्रीमियम भुगतान का लगभग 30% होता हैं। इसका सीधा तात्पर्य यह है कि जितना देर में आप पालिसी सरेंडर करोगे उतना अधिक सरेंडर वैल्यू आपको प्राप्त होगा

LIC पॉलिसी स्पेशल सरेंडर वैल्यू


स्पेशल सरेंडर वैल्यू के अंतर्गत इसका फॉर्मूला समझना बहुत आवश्यक हैं। इसका फॉर्मूला इस प्रकार हैं:-

स्पेशल सरेंडर वैल्यू (SSV) = मूल बीमा राशि, *(भुगतान किए गए प्रीमियम संख्या / देय प्रीमियम संख्या + कुल प्राप्त बोनस)* सरेंडर वैल्यू फैक्टर

इस प्रकार प्रीमियम का भुगतान अंत तक करने के पश्चात ही बीमा धारक को सम्पूर्ण लाभ प्राप्त हो पाता है। यह लाभ भी आपके द्वारा ली गई बीमा पॉलिसी पर निर्भर करता है। साथ ही अगर आप अपनी पॉलिसी बीच में ही बंद करना चाहते है तो इसके लिए पॉलिसी सरेंडर का एक विकल्प आपके पास अवश्य है। यूं तो LIC Policy Surrender Kaise Kare इसके बारे में जानना प्रत्येक बीमा धारक का अधिकार होता है परंतु विशेषज्ञों की माने तो एलआईसी की बीमा पॉलिसी सरेंडर नहीं की जानी चाहिए क्योंकि इसी स्तिथि में बीमा धारक को सम्पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता।

LIC Surrender करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

LIC Policy Online Surrender करने के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं:-

  • LIC पॉलिसी बॉन्ड (LIC Policy Bond) ORIGINAL
  • LIC Surrender Form 5074/3510
  • LIC Annexure Form
  • NEFT Form (Cancelled Cheque)
  • KYC PAN Card
  • Aadhar Card

इन सभी दस्तावेजों को LIC Office में जमा करना हैं। बीमा धारक को पॉलिसी बंद करने के लिए एक एप्लिकेशन भी लिखनी होती हैं। अब इन दस्तावेजों के बारे थोड़ा और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।


Download LIC Policy Surrender Form No. 5074 / 3510

वीडियो देखकर LIC Surrender Form Kaise Bhare सीखें

एलआईसी बंद करने का तरीका Online

सबसे पहले आपको LIC के ऑफिस जाकर मूल पॉलिसी बॉन्ड जो LIC लेते समय मिला था उसको जमा करवाना होगा।

How To Surrender LIC Policy in Hindi (Complete Guide)

एलआईसी सामान्य ज्ञान: FAQs on LIC in Hindi | भारतीय जीवन बीमा निगम प्रश्न उत्तर

क्या करे यदि मूल पॉलिसी बॉन्ड खो गया है?

घबराए नहीं, यदि मूल पॉलिसी बॉन्ड खो गया है तो आप एलआईसी दफ्तर जाकर डुप्लीकेट बॉन्ड के लिए आग्रह कर सकते है। क्योंकि मूल पॉलिसी बॉन्ड से संबंधित डाटा ऑफिस में भी रिकॉर्ड होता है। इसकी अलग प्रक्रिया है जो आपको पूर्ण करनी होगी।

एलआईसी पॉलिसी बंद करने के लिए मूल बॉन्ड आवश्यक क्यों?

मूल पॉलिसी बॉन्ड आवश्यक होता है क्योंकि इसी से पता चलता है की आपने एलआईसी पॉलिसी ली है और कितने समयावधि के लिए ली है। यह जानकारी भी होती हैं।

एलआईसी पॉलिसी सरेंडर (आवेदन पत्र) Annexure Form

यह एक फॉर्मेट होता जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी होती है और एलआईसी सरेंडर करने के पीछ का कारण भी स्पष्ट करना होता हैं।

Surrender Application form Table No. 5074/3510

यह एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिसे LIC Office से प्राप्त कर सकते है या ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। इस फॉर्म में आपको ओपचारिक जानकारियों को स्पष्ट रूप से भरना होता है जिससे ये सुनिश्चित हो जाता है कि आपको सरेंडर वैल्यू जल्द से जल्द प्राप्त हो।

पहचान पत्र | पैन कार्ड

आपको पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, Pan Card आदि में से कोई भी डॉक्यूमेंट की कॉपी जमा करवानी होती है जिसमें आपका नाम पता और उम्र आदि हो।

अकाउंट नंबर (जिसमें आपको धनराशि चाहिए)

अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड की जानकारी आपको सरेंडर वैल्यू अकाउंट में प्राप्त करने के लिए जरूरी है। कैंसिल चेक को भी जमा किया जाता है।

NEFT Form

LIC Policy Surrender करवाने के लिए NEFT करवाना बहुत आवश्यक है। यदि आप किसी भी कारण से neft नहीं करा पाते तो आपका आवेदन खारिज किया जा सकता है।

क्या ऑनलाइन भी एलआईसी सरेंडर कर सकते हैं?

अभी तक ऑनलाइन LIC Policy को सरेंडर करने की सुविधा प्राप्त नहीं हैं। आपको lic office में जाकर ही आवेदन करना होगा। इन सभी डॉक्यूमेंट को जमा करने के बाद बैंक में कम से कम 1 सप्ताह का समय लगता है और 1 सप्ताह में धनराशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।

सिंगल प्रीमियम पॉलिसी के नियम क्या है?

सिंगल प्रीमियम पॉलिसी के अन्तर्गत आप पॉलिसी की अवधि 10 साल के लिए होती है जिसके कारण यदि आप दो साल में पॉलिसी सरेंडर करना चाहते है तो अवश्य कर सकते है।

आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो और आपकी काफी हद तक हम आपकी सहायता भी कर चुके होंगे। How To Surrender LIC Policy Online in Hindi 2022

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *