Advertisement
PM WANI YOJANA
|

PM WANI YOJANA 2022: प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस इनिशिएटिव | लाभ व पंजीकरण प्रक्रिया (फ्री रजिस्ट्रेशन)

PM WANI YOJANA 2022: जैसे की हम सभी जानते है कि भारत देश में करोड़ों लोग स्मार्ट मोबाइल का प्रयोग करते है और उसे चलाने के लिए एक अच्छे स्पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन का होना आवश्यक हैं। ऐसे में देश भर में संचार व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए PM Narendra Modi के द्वारा PM Wani Scheme 2022 (पीएम वाणी योजना) की घोषणा 21 दिसंबर 2020 में की गई और मंत्रिमंडल द्वारा इस योजना को स्वीकृति भी दे दी गई हैं।

हमारे देश में आज भी बहुत सारे लोग इंटरनेट कनेक्टिविटी से वंचित हैं ऐसी स्थिति में यदि कोई अपना व्यवसाय बढ़ाना
चाहे तो उसके लिए इन्टरनेट एक सबसे अच्छा माध्यम बन सकता हैं । तो ऐसे लोग जो इससे वंचित हैं उन लोगो के लिए
सस्ते दाम में इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।

PM Wani Yojana 2022 की विशेषता क्या है?

आज हम जानेंगे की प्रधानमंत्री वाणी योजना की विशेषता क्या है और भविष्य में हमारे देश के विकास के लिए कितना कारगर सिद्ध हो सकती है तथा इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारियां भी आपको हमारे पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होगी। तो आइए जानते है PM Vani Yojana के बारे में।

PM-WANI Wikipedia

पहले आपको हम ये बता दे कि PM WANI योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस इनिशिएटिव है और इसका आरंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया। इस योजना के तहत सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक स्थलों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और इस सुविधा की विशेषता यह है कि यह निशुल्क होगी। Wi-Fi के द्वारा देश भर में संचार व्यवस्था मजबूत होगी और PM Wani Scheme के माध्यम से इसमें क्रांति आ सकती है और इससे नए रोजगार के अवसर प्राप्त हो पाएंगे क्योंकि इसके द्वारा व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी।

अब जानते है कि PM Wani WiFi Scheme से जुड़ने के लिए हमें किस प्रकार रजिस्ट्रेशन करना होगा, आवेदन पत्र या कौन कौन से दस्तावेज है जिनकी हमें आवश्यकता पढ़ सकती हैं।

PM WANI Registration Link (Online Process)

PM WANI Registration

(पीएम वाणी योजना) डिवाइस इंस्टॉल के लिए कम से कम व्यय

आप ये जानकर हैरान होंगे की दिल्ली में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नगर निगम अधिकारी को 5000 वाईफाई हॉटस्पॉट मुहैया कराया जाएगा और इस हॉटस्पॉट का फायदा उठाने के लिए लोगों को एक डिवाइस इंस्टॉल करना होगा और इस डिवाइस को लगने में Rs 4720 तक का खर्च दिल्ली  नगर निगम का आयेगा।

यदि कोई लाभार्थी इस योजना का प्रचार करेगा तो उसे 1000 तक का प्रोत्साहन धनराशि भी दी जाएगी। इसमें लगभग 272 वार्ड में 5000 राउटर लगाए जाएंगे जिसकी लागत 3000 रुपए बताई जा रही है और डिवाइस इंस्टॉलेशन का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। यानी कम लागत में अच्छा काम शुरू होने जा रहा हैं।

grammarly

इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र को खोला जाएगा तथा इन सार्वजनिक डाटा केंद्रो को खोलने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन शुल्क की आवश्यकता नहीं होगी। ये निशुल्क सुविधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अनुसार PM वाणी योजना फ्री वाईफाई वाइस प्लान एक ऐतिहासिक योजना सिद्ध होगी। छोटे दुकानदार इस सेवा का लाभ प्राप्त कर पाएंगे ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी इस योजना की मुख्य विशेषता हैं।

(PM WANI 2022 YOJANA) पब्लिक डाटा केंद्र एवं ऑफिस


पब्लिक डाटा ऑफिस जैसे की नाम से संबोधित होता है ये लोगों का डाटा ऑफिस है जिसमें किसी प्रकार के शुल्क या लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यह मात्र इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने का माध्यम है तो इसमें किसी शुल्क की भी आवश्यकता नहीं होगी। ये लोगों के आय का अच्छा साधन बन सकता है। ये योजना कब से आरंभ होगी इस विषय में कोई घोषणा नहीं की गई है और आवेदन का प्रकार भी घोषित नहीं हैं। ये केवल मंत्रीमंडल द्वारा सुनिश्चित किया गया है। इस पर कार्य चल रहा हैं।

प्रधानमंत्री वाणी योजना फ्री वाई-फाई कनेक्शन की सुविधा का उद्देश्य


जैसे की हम जानते है कि pm wani free wifi scheme का उद्देश्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाईफाई की सुविधा देना है जिससे देश का हर नागरिक इंटरनेट से जुड़ा रहेगा और अनेक लाभ उसे प्राप्त हो जाएंगे। इंटरनेट की जरूरतों को ध्यान में रखकर और व्यवसाय में वृद्धि के लिए सरकार द्वारा ये कदम उठाया गया है। ये योजना डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देगा।

दिल्ली का उत्तरी निगम पीएम वाणी योजना के कार्यान्वयन में पहले स्थान पर है

PM WANI YOJANA के अतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जा रहा हैं वही इस योजना में दिल्ली का उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम में सस्ते दरों पर इंटरनेट प्रदान हो इसके लिए सुनिश्चित स्थानों पर हॉटस्पॉट लगाया जा रहा हैं। इन हॉटस्पॉट के माध्यम से आम आदमी तक सस्ती दरों पर High Speed Internet की सुविधा मिल सकेगी। छात्र ऑनलाइन क्लास लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।

दिल्ली नगर निगम में 104 निगम वार्ड की स्थापना और 90 वार्ड में हॉटस्पॉट लगाने का कार्य किया जा रहा हैं। इन वार्ड के द्वारा 1800 से ज्यादा स्थलों पर हॉटस्पॉट लगाया जाएगा। इन सभी स्थानों पर 850 स्थलों पर इंटरनेट सेवा की भी शुरुआत कर दी गई है। लगभग 30000 से 50000 दिल्ली के नागरिकों को सस्ता इंटरनेट (Cheap Internet) प्राप्त हो सकेगा और साउथ दिल्ली नगर निगम ने दूसरे स्थान प्राप्त किया है इस योजना के कार्यान्वयन के लिए। सरकारी हो या प्राइवेट कार्यालय इस योजना से उन सभी लोगों को लाभ मिलेगा जो घर से ही काम कर रहे है, कार्य स्वत चलता रहेगा।


10 Lines About PM WANI in Hindi (लाभ एवं विशेषताएं)

हम बात करने जा रहे है पं वाणी योजना के लाभ और विशेषता के बारे में।

  • इंटरनेट का लाभ अब सभी देश वासियों को मुफ्त में मिलेगा।
  • पीएम वाणी योजना अधिक से अधिक व्यवसाय को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा और व्यापार के अनुकूल वातावरण पेश कर सकने में सक्षम होगा।
  • बहुत सारी इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनिया महंगी दरों पर इंटरनेट पैक प्रदान करती हैं। गरीब और ग्रामीण लोग महंगी दाम के कारण इस सुविधा से वंचित थे पर pm wani उन्हें भी इंटरनेट के द्वारा जोड़ेगा।
  • हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का क्षेत्र बढ़ाना भी इस योजना की विशेषता हैं। जहां ४ g mobile coverage नहीं है।
  • वाईफाई नेटवर्क से नए रोजगारों का अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
  • महामारी के दौरान इंटरनेट की आवश्यकता के रूप में हाई स्पीड इंटरनेट को उपलब्ध करना भी इसका एक हिस्सा है।
  • छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए आय वृद्धि होगी और GDP पर भी इसका असर सकारात्मक होगा।
  • PM Wani Yojana के तहत देश भर के सार्वजनिक स्थानों पर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध होगी।
  • लोग अपने कारोबार को न केवल बढ़ा पाएंगे बल्कि इंटरनेट के माध्यम से अलग स्तर पर ले जा सकेंगे।
  • शिक्षा व्यवस्था में भी इसका महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अब छात्र, छात्राएं ऑनलाइन क्लासेज ले सकेंगे और बिना एक जगह से दूसरी जगह गए शिक्षा का लाभ घर पर ही प्राप्त कर पाएंगे।
  • विश्व की आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा भारत में है तो इससे 133 करोड़ जनसंख्या जुड़ जाए तो अपने आप में क्रांति ले आएगा।

प्रधानमंत्री वाणी योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता

  1. आवेदक भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए
  2. आधार कार्ड
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. मोबाइल नंबर
  6. एड्रेस प्रूफ (Rent Agreement / इलेक्ट्रिसिटी बिल)

(PM WANI Apply Online) How to Register for PM WANI Yojana in Hindi

जैसा की अभी तक PM WANI YOJANA में आवेदन करने हेतु कोई तिथि सुनिश्चित नहीं की गई है तो आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है परंतु आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए जैसे ही सरकार द्वारा तिथि सुनिश्चित कर ली जाएगी हम आपको अपने पेज के माध्यम से इसकी जानकारी अपने पोस्ट में अवश्य देंगे तो कृपया करके हमारे पेज से जुड़े रहे और नई खबर और अपडेट के लिए हम आपके साथ बने रहेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *