Google Aapka Naam Kya Hai, (Google Mera Naam Kya Hai) » सब कुछ जाने
अक्सर लोग गूगल पर आपका नाम क्या है (Google Aapka Naam Kya Hai), Google Mera Naam Kya Hai इत्यादि सर्च करते हैं। इसलिए आज हम आपको इस सवाल का जवाब और इससे संबंधित अन्य प्रश्नों का उत्तर सीधे और आसान शब्दों में देंगे।
लोग जब बोर होते है तब अपना मन बहलाने के लिए वे गूगल से इस तरह के सवाल पूछने लगते हैं। गूगल भी उनके इन सवालों का जवाब देता है। लेकिन इस तरह के ज्यादातर सवाल Google Assistant में पूछे जाते हैं। आपने भी गूगल के नए फीचर गूगल असिस्टेंट के बारे में जरूर सुना होगा, शायद इसे आजमाया भी होगा। Google Assistant, Google का एक ऐसा फीचर है। जो AI System के आधार पर काम करता है। यही वजह है कि गूगल असिस्टेंट से कुछ भी पूछने पर वह वहीं जवाब देगा जो Google Database में मौजूद है।
जरूर पढ़ें |
मेरी उम्र क्या है गूगल |
Google Assistant से पूछे आपका नाम क्या है?
Google Mera Name Kya Hai
Google Assistant से आप यह सवाल पूछ सकते है और आपके सवाल का जवाब गूगल असिस्टेंट कुछ इस तरह से देगा।
👉 Google assistant में जब आप पूछेंगे कि गूगल आपका नाम क्या है? (Google Aapka Kya Naam Hai) तब Google Assistant आपको जवाब देगा-
- क्या आपको मैंने अपना नाम नहीं बताया? मैं हूं आपका गूगल असिस्टेंट।
👉 जब आप Google Assistant पर पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है (मेरा नाम क्या है गूगल असिस्टेंट)?
- तब Google Assistant आपको जवाब देगी कि आपका नाम _____ हैं। आपने जिस जीमेल आईडी से गूगल पर लॉगिन किया होगा आपका वहीं नाम यहां पर बताया जाएगा।
गूगल असिस्टेंट से Aapka Naam Kya Hai कैसे पता करें?
Google Assistant का उपयोग करना बहुत ही ज्यादा आसान है। आप नीचे बताएं तरीके का पालन करके बड़ी आसानी से गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर सकते हो।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के होम स्क्रीन को कुछ सेकंड के लिए Hold करके रखिए। अब आपके सामने आपका Google Assistant ओपन हो जाएगा।
सभी Android Smartphone में ऐसा नहीं होता, इसके लिए आप Google Play Store में जाकर Google Assistant App Download & Install कर सकते हो, गूगल असिस्टेंट एप्प डाउनलोड होने के बाद उसको ओपन करें।
- Google Assistant ओपन हो जाने के बाद आप mic पर क्लिक करके आप गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते हैं और अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।
- आपके सवाल पूछने के कुछ सेकंड बाद ही Google Assistant आपको उन सवालों का जवाब दे देंगी।
Hello Aapka Naam Kya Hai Google यह गूगल कैसे बताता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल के पास आपकी व्यक्तिगत जानकारी उपलब्ध होती है और यह जो गूगल असिस्टेंट होता है, यह भी एक प्रकार का आपका असिस्टेंट ही होता है तो आप जो भी कहते हैं उन सभी बातों को मानता है और यही आपकी व्यक्तिगत जानकारी को बताता है। जैसे कि मेरा नाम क्या है (Mera Naam Kya Hai) अथवा आपका नाम क्या है (Aapka Naam Kya Hai)। गूगल असिस्टेंट की सहायता से मेरा नाम क्या है अथवा आपका नाम क्या है (Hello google aapka naam kya hai) यह जानने के लिए आपको इसका सेट-अप करना होता है।
बोलने वाला गूगल असिस्टेंट कैसे चालू करें?
नीचे हमने आपको गूगल असिस्टेंट का सेटअप कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी दी हुई है।
- गूगल असिस्टेंट का सेटअप करने के लिए आपको सबसे पहले एप्पल एप्लीकेशन स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर से google assistant application download कर लेना है।
- डाउनलोड कर लेने के बाद आपको अपने टेबलेट या फिर एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ओके गूगल असिस्टेंट ‘Ok Google Assistant‘ की सेटिंग को ओपन करना है और बोलना है।
- अब आपको सेटिंग में जाना है और लैंग्वेज इनपुट का सिलेक्शन करना है और उसके बाद आपको अपना पसंदीदा इनपुट सेलेक्ट कर लेना है।
- अब अगर सवाल पूछना है, तो आपको आवाज वाले आइकन पर क्लिक करना है।
- अगर आपको कोई क्वेश्चन लिखना है तो आपको कीबोर्ड पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार आपके स्मार्टफोन पर गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाता है। अब आप अपने मोबाइल के होम key को थोड़ी देर दबा कर रखते है तो गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाता है, जिसकी सहायता से आप कुछ भी पूछ सकते है और उसका जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
ध्यान डे:- आजकल के सभी स्मार्टफोंस में गूगल असिस्टेंट ऑटोमेटिक सेटअप होता है आप जैसी अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करते है तो आपके Gmail नाम के आधार पर गूगल आपको तुरंत आपका नाम बता देता है।
How to ask Google Aapka Kya Naam Hai
हमने आपको ऊपर ही इस बात को बताया कि अपने फोन की होम की बटन को अगर आप थोड़ी देर होल्ड करके रखेंगे तो गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा और जब गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा, तब आपको अपना सवाल उससे पूछना है। ऐसा करने पर वह तुरंत ही आपके सवाल का जवाब बता देगा।
उदाहरण के तौर पर अगर आप पूछेंगे कि मेरा नाम क्या है गूगल तो तुरंत ही आपको गूगल असिस्टेंट आपका नाम बता देगा। इस प्रकार अब आप यह जान ही गए होंगे कि Aapka Kya Naam Hai अथवा मेरा नाम क्या है, इसे पता करने के लिए गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
OK Google तुम क्या कर सकती हो? | क्या गूगल सिर्फ आपका नाम बता सकता है?
कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या गूगल असिस्टेंट सिर्फ उनका नाम ही बता सकता है या फिर अन्य कोई काम भी कर सकता है तो बता दे कि गूगल असिस्टेंट नाम बताने के अलावा भी अन्य बहुत सारे काम करता है जिसकी जानकारी नीचे बताए अनुसार है।
गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप यह पता कर सकते है कि Aapka Naam Kya Hai, आपका घर कहां पर पड़ता है, आप की वर्तमान उम्र कितनी है, आपका फोन नंबर क्या है, आपका अगला बर्थडे कब आने वाला है साथ ही आप इसके जरिए कोई चुटकुला भी सुन सकते है अथवा गूगल असिस्टेंट को आप वीडियो दिखाने का या फिर गाना चलाने का आदेश भी दे सकते हैं।
जिस प्रकार आप किसी भी ब्राउज़र में गूगल पर कोई जानकारी सर्च करते है उसी प्रकार आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से भी किसी भी प्रकार की जानकारी को सर्च कर सकते हैं। अगर आपको कोई निश्चित समय पर रिमाइंडर लगाना है या फिर आपको किसी मीटिंग पर जाना है तो इसके लिए आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। ऐसा करने का फीचर भी गूगल असिस्टेंट आपको देता है।
- अगर आपको किसी काम को करना है और आप यह चाहते है कि आप सही समय पर उठ जाए ताकि आप अपने उस काम को सही समय पर पूरा कर सके, तो आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से अलार्म भी सेट कर सकते हैं।
- आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से वॉइस कमांड दे कर के किसी भी व्यक्ति को मैसेज या फिर वॉइस कॉल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको गूगल असिस्टेंट को उस व्यक्ति का नाम बताना होगा जिसे आप अपना मैसेज भेजना चाहते हैं या फिर जिसके साथ आप बातचीत करना चाहते हैं।
- इसके अलावा गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं, साथ ही अपने घर के आस-पास स्थित होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल और अन्य फेमस जगह का पता लगा सकते हैं साथ ही आप नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं। गूगल असिस्टेंट की हेल्प से आप म्यूजिक भी ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा आप जो अन्य अटपटी चीजें पूछते हैं, उसका जवाब भी यह आपको देता है।
गूगल विषय में कुछ विशेष प्रश्न
गूगल कंपनी अपनी खुद की मोबाइल बनाती है और उनके इस मोबाइल को Google Pixel के नाम से भी जाना जाता है। गूगल अपने मोबाइल बनाने की शुरुआत बहुत पहले नहीं बल्कि 2016 में ही शुरू की थी। गूगल कंपनी ने इससे पहले अपना खुद का Operating System भी बनाया था। गूगल की 1 दिन की कमाई के बारे में बात करें तो 1 दिन में गूगल 100+ Million US Dollar की कमाई करता है। इंडियन रुपया में गूगल की कमाई की बात करें तो गूगल एक दिन में 7,49,30,50,000+ रुपया कमाता है।
आपका नाम क्या है इसे इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जैसा कि आप जानते है कि इंग्लिश में नाम को Name कहते हैं। साथ ही अगर आप इस सवाल को गूगल पर सर्च करते होंगे तो आपको जवाब के तौर पर भी Name ही बताया जाएगा।
आपका नाम क्या है ट्रांसलेशन
वैसे तो अगर आप इस वाक्य आपका नाम क्या है का ट्रांसलेट अपने शब्दों में करेंगे तब आप कहेंगे कि What is your name? लेकिन जब आप गूगल से यह सवाल पूछेंगे तब गूगल असिस्टेंट आपको केवल पहले दो शब्द आपका नाम का ही English Translate Your Name कहकर बताएगा।
आपका नाम क्या है इंग्लिश में
कई बार लोग मस्ती करने के लिए गूगल असिस्टेंट से ऐसे सवाल पूछ देते है जैसे आपका नाम क्या है इन इंग्लिश? लोगों को लगता है कि गूगल असिस्टेंट उनके सवाल का जवाब अपना नाम इंग्लिश में बोल देंगी लेकिन गूगल असिस्टेंट अपना नाम बताने के जगह आपका नाम शब्द को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके Your Name बताती है।
गूगल मेरा पूरा नाम क्या है?
गूगल असिस्टेंट से जब भी आप पूछेंगे कि मेरा पूरा नाम क्या है गूगल? तो गूगल आपको आपका पूरा नाम बता देगा। आपको यह नाम गूगल असिस्टेंट आपके जीमेल आईडी से देख कर बताएगा।
जैसे मान लीजिए कि मैंने अपनी Gmail ID पर अपना नाम Himanshu Grewal रखा है। तो जब मैं गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछूंगा कि Hello Google Mera Naam Kya Hai तब गूगल असिस्टेंट इस सवाल के जवाब में कहेगी कि मैं आपको जानती हूं, आपका नाम Himanshu Grewal है। ठीक इसी तरह गूगल असिस्टेंट आपको भी आपका नाम बता देगी। अगर आपको गूगल असिस्टेंट से कोई और नाम बदलना है। तो आप नाम बदलो कहकर गूगल असिस्टेंट से अपना नाम बदल सकते हैं। फिर आप गूगल असिस्टेंट को जो नया नाम बताएंगे, वह आपको वही कह कर बुलाएगी। नाम बदलने के बाद जब आप फिर से यह सवाल करेंगे तब गूगल असिस्टेंट आपको आपका नया नाम बता देगी।
गूगल तुम्हारा नाम क्या है बताओ
जब आप गूगल असिस्टेंट से पूछ लेंगे कि तेरा नाम क्या है गूगल? तब गूगल असिस्टेंट बड़े प्यार से आपको कहेगी मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है और मेरा काम आपकी मदद करना है। गूगल असिस्टेंट में सारी जानकारी पहले से ही उपलब्ध रहती है तो आप जितनी बार यह सवाल पूछेंगे आपको एक ही तरह का जवाब मिलेगा।
आपका नाम क्या है इंग्लिश में बताओ
गूगल असिस्टेंट पर आपको आपके सवाल का हर समय वह जवाब नहीं मिलता जो आप चाहते हैं। गूगल असिस्टेंट कई बार आपको ऐसे जवाब भी देती है। जो आपने Expect नहीं किया होता है। ज्यादातर लोग गूगल असिस्टेंट के साथ मस्ती करते समय उससे सवाल पूछते है कि आपका क्या नाम है गूगल जी (Aapka Kya Naam Hai Google Ji) 😊 या फिर Google Mera Kya Naam Hai और इस सवाल का गूगल असिस्टेंट कोई और ही जवाब देती है इसे देखकर लोग अक्सर हैरान रह जाते हैं।
गूगल असिस्टेंट लोगों के इस सवाल को एक प्रश्न के तौर पर लेती है जिसे शायद उससे इंग्लिश में बदलना है। इसलिए गूगल असिस्टेंट इस प्रश्न के जवाब में अपना नाम बताने की जगह! प्रश्न के शब्दों का इंग्लिश में अनुवाद करके बता देती है।
गूगल आप के पिता का क्या नाम है?
गूगल से मस्ती करने के लिए कई लोग गूगल से सवाल पूछते है गूगल असिस्टेंट आप के पिता का क्या नाम है? इस सवाल के जवाब में Google Assistant कहता है कि मेरे लिए कुछ इंजीनियर हमेशा तैयार रहते है और हम एक खुशहाल परिवार हैं।
Ok Google Aapke Boyfriend Ka Naam Kya Hai
गूगल के बारे में जानने के लिए कुछ लोग गूगल से कुछ अलग तरह के ही सवाल पूछते हैं। लोग गूगल से पूछते है कि हेलो गूगल आपके बॉयफ्रेंड का नाम क्या है? अगर आप भी ऐसा गूगल से पूछेंगे तो आपको जवाब के तौर पर बताया जाएगा कि मैं एक रोबोट हूं मुझे केवल इंसानों के साथ केवल एक सहायक का ही संबंध है।
गूगल ट्रांसलेट में आपका नाम क्या है?
जब आप गूगल पर यह सवाल करते हैं कि आप का नाम क्या है in English तब गूगल आपको रिजल्ट के तौर पर ट्रांसलेशन टूल का इस्तेमाल करके आपके सवाल को इंग्लिश में बदल कर आपका जवाब देता है। इस सवाल का जवाब गूगल आपका नाम शब्द का ट्रांसलेट करके your name देता है।
गूगल मेरा नाम बदलो
कई लोगों को गूगल के साथ मस्ती करने में बड़ा मजा आता है। इसलिए वे गूगल से अलग-अलग तरह के सवाल पूछते रहते हैं। आप भी चाहते है कि गूगल आपको अलग नाम से बुलाए तो आपको अपने मोबाइल का गूगल असिस्टेंट ओपन करना है। फिर जब आप गूगल से पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो गूगल आपको आपको पुराना नाम बता देगा लेकिन अगर आप चाहते है कि आपका नाम गूगल बदल दे। तो आपको गूगल से कहना होगा कि गूगल मेरा नाम बदल दो। आपके ऐसा कहते ही गूगल असिस्टेंट आप से पूछेगी कि मैं आपको क्या कह
कर बुलाऊं? तब आपको उसे वह नाम बताना है जो आप गूगल असिस्टेंट से बुलवाना चाहते हैं।
Google Aapka Naam Kya Hai
जब आप सीधे गूगल पर इस सवाल का जवाब खोजने जाएंगे। तब आपको इस सवाल के जवाब में कई अलग-अलग तरह के पोस्ट बता दिए जाएंगे। लेकिन गूगल असिस्टेंट पर यह सवाल पूछने से कुछ जवाब के तौर पर आपसे कहेगी कि मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है।
तुम्हारा नाम क्या है इन संस्कृत
कुछ लोगों को अलग-अलग भाषाओं के बारे में जानकारी लेने की बहुत इच्छा होती है इसलिए वह गूगल से अलग-अलग तरह के प्रश्न पूछते है। कई लोग गूगल पर यह सर्च करते है तुम्हारा नाम क्या है संस्कृत में अनुवाद करो और गूगल उनके सवाल का जवाब ट्रांसलेशन के मदद से देता है। Tumhara Naam Kya Hai in Sanskrit का जवाब तव नाम: किम् अस्ति? है।
गूगल असिस्टेंट तुम्हारा असली नाम क्या है?
गूगल एक ऐसा शब्द है जिसका कोई मतलब नहीं है इसलिए कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि गूगल का असली नाम क्या है? कुछ लोग तो इस सवाल का जवाब जानते हैं। लेकिन अधिकतर लोग गूगल को ही गूगल का असली नाम मानते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे कि गूगल का असली नाम बैकरब (BackRub) है।
गूगल तुम्हारा घर कहां है बताना जरा
कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि गूगल किसी और दुनिया में रहता होगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेरी और आपकी तरह गूगल भी इसी दुनिया में रहता है। गूगल का घर मेंलो पार्क कैलिफ़ोर्निया में हैं। असल में यह गूगल का घर नहीं बल्कि गूगल का हेडक्वार्टर है। यहीं से गूगल को कंट्रोल किया जाता है। आइए अब हम यह समझते हैं आखिर यह गूगल असिस्टेंट क्या है?
Google Assistant क्या है?
Google Assistant, गूगल का एक बहुत ही स्मार्ट फीचर हैं। आपको भी गूगल असिस्टेंट फीचर स्मार्ट लगता होगा क्योंकि गूगल असिस्टेंट आपके द्वारा पूछे हर सवाल का जवाब सेकंड में दे देता है। अगर आपने गूगल से पहले सवाल किया होगा कि मेरा नाम क्या है (What is My Name) तो गूगल असिस्टेंट ने फट से आपके सवाल का जवाब दे दिया होगा।
क्या! आपने कभी सोचा है कि ऐसा होता है क्यों है?
आपने भी पहले यह नोटिस किया होगा। जब भी आप गूगल से पूछते है कि गूगल हमारा नाम क्या है तो गूगल आपको वही जवाब देता है जो जीमेल आईडी आपने गूगल पर लॉगिन कर रखी है। आपके जीमेल आईडी में आपने जो अपना नाम रखा है गूगल असिस्टेंट आपको हमेशा उसी नाम से पहचानता है और जब भी आप उससे यह सवाल करते है तब गूगल असिस्टेंट जीमेल आईडी की मदद से आपका नाम पता करके आपको बता देता है और आप एक फोन में बहुत सारे जीमेल आईडी का प्रयोग करते है तो ऐसे में गूगल असिस्टेंट आपका नाम उस जीमेल आईडी का बताएगा जो आपके गूगल पर Active होगा।
अगर आप अपने जीमेल आईडी को किसी दूसरे जीमेल आईडी से स्विच करते है तब आपको गूगल असिस्टेंट आपके सवाल का दूसरा जवाब देगा, मतलब जो जीमेल आईडी आपने अभी स्विच की है। उसमें आप का जो नाम है वह आपको बता दिया जाएगा। Google Assistant Artificial Intelligence का सबसे छोटा सा नमूना है। इसीलिए गूगल एक समय में आपके हर सवाल का जवाब दे सकता है। चाहे आप गूगल से कितना ही पेचीदा या फिर मुश्किल सवाल क्यों ना पूछे।
गूगल असिस्टेंट आप के सभी सवालों का सटीक जवाब दे देगा या जो सवाल गूगल को समझ नहीं आता है वह आपको उनसे मिलते-जुलते रिजल्ट दिखा देता है। गूगल असिस्टेंट के माइक का उपयोग करके लोग अलग-अलग तरह के सवाल उनसे पूछते है। लेकिन सवालों के जवाब देने के अलावा भी गूगल असिस्टेंट कई सारे दूसरे काम कर सकता है।
- अगर आप गूगल असिस्टेंट से किसी को कॉल करने के लिए कहेंगे तो गूगल असिस्टेंट बड़े ही आसानी से आपका कॉल लगा देगा बस आपको उससे पहले कुछ सेटिंग्स करनी होती है।
- अगर आप जानना चाहते है कि आपके आसपास कोई रेस्टोरेंट है या नहीं यह जानने के लिए भी आप गूगल असिस्टेंट का प्रयोग कर सकते है इसके लिए बस आपको अपने लोकेशन को इनेबल करना होगा। जैसे ही आप अपना लोकेशन ओपन करेंगे आपके रिक्वेस्ट की जानकारी आपको दे दी जाएगी। इस तरह आप गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके कई सारे काम कर सकते हैं।
इन सवालों के अलावा भी कुछ ऐसे प्रश्न है जो लोग अक्सर गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं। इन प्रश्नों की अलग से एक सूची बनाई गई है, जिससे आप नीचे देख सकते हैं। लोग अधिकतर गूगल से इसी तरह के सवाल पूछते हैं।
- कृपया मेरा नाम सही से बोलो
- गूगल तेरा नाम क्या है
- तुम्हारे पापा का नाम क्या है
- मै तुम्हें किस नाम से बुलाऊं?
Final Words
मुझे उम्मीद है कि आपका नाम क्या है? (Google Aapka Naam Kya Hai) इसका जवाब तो आपको मिल गया होगा। आपको इस सवाल से जुड़े दूसरे प्रश्नों का जवाब भी आसान शब्दों में मिल गया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे शेयर करना ना भूले।
hello sir
muje aap ke dura di hui jankair bhout hi achi lgi . me kuch esa hi kaam krna chata hu ki mera b khud ka koi page ho jo me apna naam dalu or open ho jaye pr me samj nai pa rha ki ye sab me kese bnau or surwat kese kru, kya aap meri help kr skte ho plz help me page bnane me.
Aap is article ko read kare http://10lines.co/google-par-apni-new-website-kaise-banaye-in-hindi.html
http://10lines.co/blog-kaise-banaye.html