How To Use Of Seem or Seems To Be in English Grammar Theory
अब हम अपनी स्पोकन इंग्लिश की क्लास थ्योरी से शुरू करते है| आज English Grammar Theory में, मै आपको Seem or Seems To Be को इस्तेमाल करने का सही तरीका बताने जा रहा हूँ की इसे कहा और कब यूज़ करते है.
वैसे तो थ्योरी के मैंने बहुत सारे चैप्टर लिखे हुए है जो आपकी English Speaking Skills को बेहतर करने में काफी मदद करेगा| अगर आपने मेरे उन पोस्ट को पढ़ा है तो बहुत अच्छी बात है और अगर आपने नही पढ़ा तो आप यहा पर क्लिक करके पढ़ सकते हो.
प्रिय छात्रों, अंग्रेजी बोलने वाले तो आपको आज की डेट में कई मिल जाएँगे लेकिन सही और सटीक इंग्लिश बोलने वाले आपको बहुत ही कम लोग मिलेंगे.
हालांकि आज के एजुकेशन सिस्टम में हिन्दी से ज्यादा इंग्लिश को महत्व दिया जा रहा है, लेकिन फिर भी सही इंग्लिश बहुत ही कम लोग बोल पाते हैं.
इसके पीछे का कारण आपके अकॉर्डिंग क्या है ? नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर जरूर करें.
चलिये अब अपने टॉपिक की और वापस से आते हैं और जानते है की Seem/Seems To Be का इस्तेमाल कैसे करें ?
ये लेख आपके बहुत काम आएंगे ⇓
Uses Of ‘Seem or Seems To Be’ in English Grammar
हिन्दी के वाक्य के किन शब्दों से आप यह पहचानेंगे कि इंग्लिश बोलते या लिखते समय आपको seem or seems to be का प्रयोग करना है ?
तो चलिये अब मैं आपको इस सवाल का उत्तर देता हूँ:-
- I.d. :- लगता है, दिखाई पड़ता है, प्रतीत होता है
यदि यह शब्द आपके हिन्दी के वाक्य में आते हैं तो इंग्लिश में आपको seem or seems to be को प्रयोग में लाना है.
अब अगली सबसे प्रमुख बात = इंग्लिश ग्रामर में रुल को बहुत ध्यान में रखा जाता है| तो चलिये अब हम रुल पर भी एक नजर डालते हैं.
- Structure :- Sub. + seems/seem to be + that + next sentence
जब भी आप कही पर इंग्लिश बोले तो इंग्लिश ग्रामर के इस रुल को ध्यान में रखिए और पहले अपने हिन्दी के वाक्य को अपने दिमाग में इंग्लिश में बदल लीजिये और फिर बाद में इंग्लिश में बोलिए.
How To Use Seem To Be in a Sentences
अब मैं आपको उदाहरण की मदद से समझाता हूँ ताकि आपको समझने में कोई गलती ना हो और आप आसानी से और जल्दी से समझ जाए.
Ex. मुझे लगता है कि मैं इंगलिश बोल रहा हूँ|
I seem to be that I am speaking english.
I do not seem to be that I am speaking english ?
Do I seem to be that I am speaking english ?
Why do I seem to be that I am speaking english ?
मैंने हिन्दी के एक वाक्य को आपके लिए उदाहरण के तौर पर इंग्लिश में बना दिया है जहाँ seem or seems to be का भी इस्तेमाल हो रहा है|
आशा है अब आपको कोई भी कन्फ्यूजन नहीं होगा, और यदि अब भी कोई कन्फ्यूजन है तो उसको अपने दिमाग में मत रखिए|
जल्दी से नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अपना डाउट क्लियर कर लीजिये, ऐसा करने से आपको समझने में बहुत आसानी होगी.
जिनको अब कोई डाउट नहीं है वो अब नीचे दिये गए शब्दो को seem or seems to be का इस्तेमाल करते हुये इंग्लिश में परिवर्तित कीजिये.
इससे आपकी प्रैक्टिस भी हो जाएगी और आपको खूद को यह ज्ञात होगा कि आपको कितना समझ में आया| तो चलिये शुरू हो जाइए.
#1. तुम्हे लगता है कि मैं english सीखूंगा|
………………………………………………
#2. मुझे नही लगता कि english मुश्किल है|
………………………………………………….
#3. मुझे लगता है कि तुम ध्यान से पढ़ रहे हो|
……………………………………………………
#4. तुम्हे क्या लगता है कि computer easy है|
………………………………………………………
#5. मुझे लगता है कि मैं call centre जा सकूंगा|
………………………………………………………..
करना सिर्फ इतना है कि हम जो अपनी आम बातों में I think या According to me का इस्तेमाल करते है| इसकी जगह पर हम SEEMS TO BE का इस्तेमाल कर सकते हैं|
#6. उसे क्यों लगता है कि तुम इंगलिश बोल रहे हो|
…………………………………………………………….
#7. तुम्हें क्या लगता है कि तुम बाईक चला सकते (Can) हो|
………………………………………………………………………
Related topic about theory. 🙂
- Uses of It Is Time To – English Grammar Theory
- How To Use Of Has Been / Have Been Able To
- Use of ‘Used To’ – English Grammar Example with Hindi Sentences
- How to use of “Will be Able To” in Hindi and English Sentences
- How to use of Going To in English Grammar
- How to Use “Because Of” in Hindi – की वजह से / के कारण (वाली बात)
- Use of Keep / Keeps on / Kept on | Hindi and English Sentence
- Uses & Difference Between “Should / Shall” – Learn English Theory
ग्रुप डिस्कशन राउंड
- Group Discussion Topic in Hindi – इंग्लिश इस हार्ड और इजी
- 5 Best Group Discussion Interview Tips in Hindi (complete guide)
- 5 Awesome Group Discussion Trick in hindi
- Latest Group Discussion About DJ in Hindi
ग्रेजी सीखने के शुरुआती चैप्टर ⇓
- What is Tense – टेंस क्या है ? (टेंस => काल => समय)
- Uses of Do/Does Sentences – क्या / क्यों ? वाली बात
- Perfect Tense (Examples & Exercises) – चुका है/चुकी है/चुके हैं
- Present Indefinite Tense – ता है, ती है, ते हैं
- Verb क्या है – सब्जेक्ट, हेल्पिंग वर्ब, मेन वर्ब और ऑब्जेक्ट
उम्मीद करता हूँ की अब आपको Seem or Seems To Be का इस्तेमाल करने आ गया होगा|
अब आपको इसके बारे में पूरी जानकारी भी मिल गयी होगी, पर अगर फिर भी आपको इस चैप्टर से रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट
करके पूछ सकते हो.
अंत मे मैं बस इतना कहना चाहूँगा कि इस आर्टिकल को अपने अन्य दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें, ताकि उनके ज्ञान के भंडार में बढ़ोतरी जरूर हो.
Thank you sir.
Seems ka use krna or seems to be ka use kiya same hai
Thanks
Seem to be that this is very essy now
Sir I joined the American english institute ki I well learn to english but I can no speak English do u a sort trick me please sir
helo sir meri apse ek request h ki jab kisi word ka use batate h to plz sir dono words k example b de dijiye kabi kabi confusion hota h jis is theory me seem to be ka use to smjh aya pr seems to be ko kaise use krna h ye smjh nhi aya plz sir i request you
हम आगे से इस बात का ध्यान रखेंगे| 🙂
Seem to be that to sir present ke liye ho gya… (Mujhe aisa lgta tha) past ke liye kaise usr krna hai ek plzz sir tell me
I am waiting for your reply
Sir thanks for provide this knowledge in free, can you let me know that how can we use of “Seems/seem to be” in past & future tenses and what will be I.D.,and sir is there any theory/articles available of advance grammar, Active/Passive voice, Models & those things who is necessary for speak in English?
I’ll wait for your positive response.
Thanks.