Advertisement
वाक्य What When How Where Why Who Whom Which

प्रश्नवाचक वाक्य (What, When, How, Where, Why, Who, Whom, Which etc.)

English में प्रश्नवाचक शब्द कोन से है. ये हमें पता नहीं चलता आईये आज इस पर भी हम अपना वहम दूर कर लेते है.

नीचे दिए गए प्रश्‍नवाचक शब्द को example के जरिये समझाने में, काफी कुछ लिख दिया गया है जिन्हें न तो याद करना है और ना ही, लिखने की जरूरत है. सिर्फ एक ही एक ही example पढ़ने से ये आपको समझ में आ जाएंगे.

 प्रश्‍नवाचक वाक्य क्या हैं?

प्रश्नवाचक वाक्य, वाक्य का एक प्रकार है. जिस वाक्य में प्रश्न (सवाल) पूछने का भाव हो उसे प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं.

प्रश्नवाचक Sentence, Example and Usage in hindi

  1. What ⇒ क्या
  2. When ⇒ कब
  3. Why ⇒ क्यों
  4. How ⇒ कैसे
  5. Who ⇒ कौन
  6. Whom ⇒ किस, किसको
  7. Whose ⇒ किसका
  8. Which ⇒ कौन-सा
  9. How many ⇒ कितने
  10. How much ⇒ कितना

What :- (क्या)

तुम्हें क्या अच्छा लगता है?
What do you like ?

उसे क्या अच्छा लगता है?
What does he like ?

वह मेरे बारे में क्या कह रहा था?
What was he saying about me ?

तुम क्या करते हो?
What do you do ?

तुम क्या बता रहे हो?
What are you talking?

When :- (कब)

तुम फिर कब आओगे?
When will you come again ?

grammarly

तुम्हें कब जाना है?
When do you have to go?

तुम कब सोते हो?
When do you sleep ?

वह कब पढ़ रहा था?
When was he reading ?

यह कब हुआ?
When did it happen ?

How :- (कैसे)

तुम स्कूल कैसे जाते हो?
How do you go to school ?

तुम यह कैसे करोगे?
How will you do this ?

तुम कपड़े कैसे पहनते हो?
How do you wear cloth?

वह कार कैसे चलाता है?
How does he drive the car ?

तुम इंगलिश इस तरफ कैसे बोलते हो?
How do you speak english like this.

Where :- (कहाँ)

तुम कहाँ रहते हो?
Where do you live ?

तुम कहाँ सीखते हो?
Where do you learn ?

वह कहाँ सो रहा था?
Where was he sleeping ?

तुम कहाँ नाच सीख रहे थे?
Where were you learning dance ?

वह कहाँ था?
Where was he ?

तुम कहाँ आओगे?
Where will you go?

Why :- (क्यों)

तुम झूठ क्यों बोलते हो?
Why do you tell a lie ?

तुम चिंता क्यों कर रहे हो?
Why are you worrying ?

तुम वहां क्यों गए थे?
Why had you gone there ?

उसने आत्महत्या क्यों की?
Why did he commit suicide ?

तुम ऐसा क्यों कर रहे हो?
Why are you doing so?

Who :- (कौन / किसने)

यह कौन करेगा?
Who will do this?

यह किसने किया?
Who has done this?

यहां कौनआया था?
Who has come here ?

वहां कौन गया था?
Who had gone there ?

तुम किससे बात कर रहे हो?
Who are you talking to?

Whom :- (किसे / किससे / किसकी)

तुमने किससे पूछा?
Whom did you ask ?

तुमने किससे पूछा था?
Whom had you asked ?

हमने अब किससे पूछा?
Whom did we ask now?

उसने किसकी मदद की?
Whom did he help ?

तुम किससे बात कर रहे हो?
Whom are you talking to?

Which :- (कोन सा)

तुम कोन सा समाचार पत्र पढ़ रहे हो?
Which news paper are you reading ?

तुम कोन सी भाषा बोलते हो?
Which language do you speak ?

तुम्हें कोन सा विषय पसंद है?
Which subject do you like ?

मैं कोन सी किताब खरीदूँ?
Which book shall i buy ?

हम कोन से होटल में जाएँ?
Which hotel shall we go ?

तुमने कोन सा काम पसंद किया?
Which work did you choose?

Whose :- (किसका)

यह किसका पेन है?
Whose pen is this ?

तुम किसकी सलाह लोगे?
Whose advise will you take ?

तुमने किसकी सलाह ली है?
Whose advise have you taken ?

अब हम किसकी सलाह लेंगे ?
Whose advise will we take now ?

तुम किसकी किताबो का प्रयोग करते हो?
Whose books do you use?

How to use How Many / How Much:- (कितना / कितने)

How many और How much दोनों का अर्थ समान ही है. इसमें एक छोटा सा फर्क है. देखिए.

जो शब्द हमारी गिनती के अन्दर हो| जैसे लोग, कुर्सिया, बोतले, गमले के साथ How many प्रयोग किया जाता है. ऐसी संख्या में गिने जा सकने वाले शब्द को (countable) शब्द कहते है.

इसके विपरित जो चीज अगर्णीय या जिसकी गिनती नही की जा सके| उसके साथ How much शब्द का प्रयोग करते है. जैसे शक्कर, दूध, पानी, चावल आदी.

Example:-

तुमने कितनी किताबे खरीदी?
How many books did you buy ?

तुम्हें कितनी भाषाए आती है?
How many languages do you know ?

कितने लोग आये है?
How many people have come?

तुमने कितने पेन मांगे?
How many pens did you demand?

तुमने कितनी किताबे फाड़ी थी?
How many books had you torn out?

आपने कितने पैसे खर्च किये?
How much money did he spend?

इसमें कितना पानी है?
How much water in this?

तुम कितना कमाते हो?
How much you earn ?

तुम्हें कितना पानी पीना है?
How much water have you to drink?

उसे कितने पैसे चाहिये ?
How much money he wants ?

उसने कितना पानी इस्तेमाल किया?
How much water did he use?

WHAT – (क्या)

वैसे तो What शब्द मुख्य W.H Family का Word ही समझा जाता है जो Hindi मे ‘क्या’ शब्द के लिये प्रयोग किया जाता है. लेकिन कुछ दुसरे अर्थो में भी What का प्रयोग किया जाता है. जैसे कि यहां बताया गया है!

Example :-

उसने कितनी किमत मांगी?
What price did he ask ?

तुम्हें कक्षा मे कितने नंबर मिलें?
What marks did you get in the class

तुमने क्या किताब खरीदी?
What book did you buy ?

तुम कोन सा काम करते हो?
What work do you do ?

तुमने कोन सा पेन इस्तेमाल किया?
What pen did you use?

How to use of Which, Whose and how many

प्रश्नवाचक शब्दों से शुरू होने वाले शब्दों मे यह तीनों शब्द लगभग समान ही होते है. इसमे थोडा सा ही फर्क है. जो इन Example के द्वारा समझा जा सकता है.

कितने लोग आए?
How many people come?

कितने लोग सोए?
How many people slept ?

तुमने कितनी किताबे खरीदी?
How many books did you buy?

किसका कुत्ता रोता है?
Whose dog cries ?

किसका लड़का नही नहाता है?
Whose child does not bath?

किस घोड़े ने रैस जोती?
Which horse won the race?

किस कार की कीमत सबसे कम है?
Which car costs the lowest?

How to use of What Like – (कैसा, कैसी, कैसे)

W. H. Family मे like के साथ कुछ इस तरह से जोडा गया है. जिससे sentence को बोलने मे एक अलग ही look दिखाई देगा! जैसे :-

तुम्हारा स्कूल कैसा है?
What is your school like?

उसका नया घर कैसा है?
What is their new house like?

वहां मोसम कैसा है?
What is the weather like there?

वह कैसा दिखता रहा था?
What was he look like ?

वह कैसा पढ़ रहा था?
What was he reading like?

How to use of What For – (क्यों, किस लिये)

यहां What के साथ भी For को कुछ ऐसे ही तरीके से जोड़ा गया है

तुमने ये क्यों किया?
What did you do this for ?

तुम यह किस लिए कर रहे हो?
What are you doing this for?

यह पेन किस लिए है?
What is the pen for ?

वह किस बारे मे लड़ रहे थे?
What were they quarrelling for ?

प्रश्नवाचक : हमारे पास मुख्य W.H. Family के वाक्य कुछ selected होते है. ज्यादातर W.H Family का word W या H से ही start होता है. Hindi में उसका मतलब ‘क’ से निकलता है.

किसी भी W.H. Family के sentence को इंगलिश में बनाने के लिए सबसे पहले इसे ही बाहर लिया जाता है. फिर Helping verb का प्रयोग किया जाता है!

मगर आज के समय मे W.H. के साथ बहुत से वाक्यों को साथ मे प्रयोग किया जाता है. जिससे इसका मतलब पूरा ही बदल जाता है क्योंकि देखने मे Who भी W.H. Family का ही एक word है. जिसका मतलब ‘कोन’ होता है तथा What भी इसमें से ही एक शब्द है.

लेकिन बहुत सी जगह से इसका इस्तेमाल वाक्य को जोड़ने के लिए किया जाता है! जहां इसका मतलब ‘कोन’ और ‘क्या’ से बदलकर ‘जो’ हो जाता है. तथा यहां पर Helping verb का इस्तेमाल करना भी योग्य नही होता.

आज theory में मेने आपको प्रश्नवाचक के बारे में पूरी जानकारी बताई इसके बाद हम आते है SPEAKING पर.

आज हम इंग्लिश पिक्चर पर बोलेंगे. पिक्चर पर बोलने से हमारी इंग्लिश और भी ज्यादा बेहतर होगी. पिक्चर पर बोलने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको 5 मिनट ग्रुप डिस्कशन भी करनी है, और आपका टॉपिक है.

Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain

सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं और वाक्य कितने प्रकार के होते हैं इसका उत्तर जल्दी लिखा जाएगा।

प्रश्नवाचक वाक्य का यह आर्टिकल यही पर खत्म हुआ और मुझे पूरा यकीन है की आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिली होगी. अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो और इस आर्टिकल को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें.

Similar Posts

8 Comments

  1. Sir” ye mujhe bahut acha lga par meri English bahut weak hai likhane mai to sabase bekar mai words ko jod nahi pata usake liye mai kya karu….
    Is English ki bajah se mai aage nahi bhad pa rha….

  2. प्रश्नवाचक वाक्य कितने प्रकार के होते है ?
    किसी ने मेरे से कहा है कि तीन प्रकार के होते है।
    लेकिन मैने तो आज तक दो ही प्रकार के पढ़े है।
    Please sir confirm interrogative sentences

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *