Advertisement
Importance of Time in Hindi

समय का महत्व पर निबंध – Importance of Time in Hindi

Importance of Time in Hindi Story

प्रिय पाठकों, आज के इस लेख में मैं आपको एक कहानी के माध्यम से समय के महत्व को समझाने का प्रयास करूंगा, यदि आपको यह लेख अच्छा लगे तो शेयर करना मत भूलिएगा क्यूंकि सभी को उसकी जिंदगी का महत्व क्या है इसका पता होना अनिवार्य है|

कहा जाता है कि हमारा समय और हमारी जिंदगी बिलकुल एक ही सामान है, यदि आप अपने समय को बर्बाद कर रहे है तो इसका सीधा-सीधा अर्थ यह निकलता है कि आप अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे है|

वही यदि आप अपने समय का अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हैं यानि आप एक-एक मिनट का हिसाब रखते है तो आप अपनी जिंदगी सवार रहे हैं|

तो चलिए एक कहानी के माध्यम से समय का महत्व को समझते है:-

Essay on Importance of Time in Hindi

Essay on Samay Ka Sadupyog in Hindi

समय पर निबंध : एक बार की बात है एक गुरु जी ने अपने शिष्यों से एक प्रश्न पूछा – तुम्हारी जिन्दगी में सबसे ज्यादा जरूरी चीज क्या है, जिसे हमें ना तो कभी खोना चाहिए ना ही उसका गलत प्रयोग करना चाहिए क्योंकि अगर हमने उसे एक बार खो दिया तो फिर भगवान भी हमें उसको वापिस नहीं दिलवा सकते हैं?

grammarly

जैसा की हम जानते हैं कि हर इंसान के लिए उनकी जिंदगी में अलग अलग चीजे महत्व रखती है तो उसी हिसाब से सभी शिष्यों ने अपने हिसाब से जवाब देते हुए पैसा, प्यार, माँ-बाप, परिवार, धैर्य, साहस, ताकत, ज्ञान, भक्ति, गुरु, भगवान और साँसों को सबसे जरूरी बताया|

लेकिन उस कक्षा के सबसे होशियार और गुरु जी के प्रिय शिष्य ने उस सवाल का उत्तर “समय” को बताते हुए कहा कि साँसों के अलावा सभी चीजों को हम खोने के बाद भी प्राप्त कर सकते है।

हमारी ज़िंदगी में केवल समय ही एक ऐसी महत्वपूर्ण चीज है जिसे हमें कभी खोना नहीं चाहिए क्योंकि इसे खोने के बाद हमे कोई भी इसको वापिस नहीं दिला सकता|

गुरु जी उस शिष्य का उत्तर सुन खुश हुए और फिर उन्होने उस दिन अपना पूरा समय अपने शिष्यों को उपदेश देते हुए समय के महत्व के बारे में ही समझाने में निकाला| उन्होंने कहा कि-

समय पर आधारित कहानी – Samay Ka Mahatva in Hindi

समय एक तरह का चक्र है जो ना किसी के लिए रुकता है और ना किसी के लिए वापिस आता है, फिर चाहे वो कोई भी इंसान क्यों ना हो (दुनिया के सबसे अमीर इंसान के पास भी वही 24 घंटे हैं और गरीब के पास भी उतना ही समय है|)

कहते है कि समय बहुत ही अजीब होता है, यदि आप इसके साथ चलो तो वह आपकी किस्मत बदल देता है और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है| (इस वाक्य को दो से तीन बार पढ़ना, तब आप इसको और अच्छे से समझ पाओगे)|

जैसा कि आपने ऊपर भी पढ़ा कि इस दुनिया में केवल समय ही एक ऐसी चीज है जो हर इंसान को सीमित मात्रा में मिली है, बाकी सब चीजे असीमित हो सकती है| आज हम बात करते है समय और हमारे जीवन में उसके अभूतपूर्व महत्व की|

Importance of Time in Hindi For Class 2, 4, 7, 10

दोस्तों, इस दुनिया में कई चीजों कि खोज इंसान ने की है लेकिन समय तो भगवान द्वारा बनाई गई इस स्रष्टि में सबसे बलवान है, क्यूंकी जब ये बदलता है तो इंसान को राजा से रंक और रंक से राजा बना सकता है|

समय के कहर से राजा-महाराजा तक घबराते है, और इसलिए ही हर व्यक्ति बस यही चाहता है कि उसका समय हमेशा उनके साथ रहे|

पहले के समय के राजा और आज के समय के अमीर इंसान फिर चाहे वो अंबानी जी हो या फिर कोई बॉलीवुड का एक्टर|

इसके साथ ही समय एक अच्छा चिकित्सा भी है क्यूंकी ये इन्सानो के बड़े से बड़े घाव को भरने में सहायक होता है, कहते है कि:-

Time Quotes in Hindi | समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Time Quotes For WhatsApp Status in Hindi

“जिन्दगी बस चार दिन की ही है, दो दिन आपके हक में और दो दिन आपके खिलाफ, जब आपके हक में हो किसी भी चीज का गुरूर मत करना और जिस दिन खिलाफ हो उस दिन थोड़ा सा सब्र जरूर करना’’| – Time Motivational Quotes in Hindi

समय कई चीजों को बदल भी सकता है पर किसी के लिए कभी भी नहीं रुकता|

कहा जाता है कि “कभी भी आदमी अच्छा या बुरा नहीं होता बल्कि उसका अच्छा या बुरा उसका होता है|”

जब किसी का समय अच्छा चलता है तो उसके सभी काम अपने आप अच्छे हो जाते है, लेकिन जब खराब समय शुरू होता है तो बनते काम भी बिगड़ने लगते है|

हम समय को एक अच्छा अध्यापक भी बोल सकते है क्यूंकी एक अध्यापक के भांति यह हमें हमेशा कुछ ना कुछ सिखाता रहता है|

समय और अध्यापक में बस इतना फर्क है कि समय हमारी पहले परीक्षा लेता है और फिर सिखाता है वही अध्यापक हमें पहले सिखाते हैं और उसके बाद परीक्षा लेते है| – समय प्रबंधन पर सुविचार

समय को आप अमूल्य भी समझ सकते है, कहते है|

“अगर आप धन को बर्बाद करते हो तो आप सिर्फ धन को गंवाते हो लेकिन अगर आप अपने समय को बर्बाद करते हो तो आप कही ना कही अपनी जिन्दगी का एहम हिस्सा ही गंवा रहे हो|” – समय पर सुविचार

अपनी जिन्दगी में सफल होने के लिए हमे हर कार्य को करना चाहिए फिर चाहे वो छोटा हो या फिर बड़ा हमेशा एक निश्चित समय पर करना चाहिए, क्योंकि समय कभी भी किसी की प्रतीक्षा नहीं करता और दोस्तों, यह तो कई बार सुना होगा – हमें हमेशा समय का सदुपयोग करना चाहिए| क्यूंकी

“ये बात तो सच है कि एक मिनट हमारे जीवन को नहीं बदल सकता लेकिन हाँ उस एक मिनट में लिया गया निर्णय हमारे पूरे जीवन को बदल भी सकता है|” – समय का सदुपयोग पर सुविचार

इस दुनियी में कोई भी व्यक्ति व्यस्त नहीं होता, बस सबके काम की प्राथमिकताए अलग-अलग होती है, इंग्लिश में इसी चीज को आपने कई सोशल मीडिया पर लिखा पढ़ा होगा – No one is busy, all the things are about priorities.

अब आप ही सोचो कि भगवान ने तो हम सबको एक दिन में जीने के लिए कुल 24 घंटे का ही समय दिए है लेकिन काम हर इंसान अपनी प्राथमिकता के कारण अपने हिसाब से करता है|

समय का महत्व (Importance of Time in Hindi) जानने के साथ-साथ हमारे लिए यह जानना आवश्यक है कि समय का सदुपयोग कैसे करें, किस तरह किया जाना चाहिए ताकि हम अपनी जिन्दगी में खुशी और सफलता प्राप्त कर सके|

समय का सदुपयोग पर निबंध – Essay on Samay Ka Sadupyog in Hindi

चलिए अब जानते हैं कि खुशी प्राप्ति के लिए हम अपने समय का सदुपयोग किन-किन प्रकार से कर सकते है…

Importance of Time Essay in Hindi Language – Samay Ka Sadupyog Essay in Hindi

1. मन चाहे कामो को करके आप समय का अच्छे से अच्छा सदुपयोग कर सकते है| क्यूंकि उस मनचाहे काम को करने से ना सिर्फ आपको अत्यंत खुशी मिलेगी बल्कि दुसरे ही दिन अपने व्यावसायिक काम को करने के लिए आपको एक नयी स्फूर्ती और ऊर्जा भी मिलेगी|

2. सुख और दुःख दोनों तरह का समय भगवान की देन है लेकिन कहते है जिस दिन आप समय के स्वभाव को समझेंगे, उस दिन से आप सुख में भी खुशियाँ मनाएंगे और दुःख में भी मुस्करायेंगे |

क्योंकि आपको मालूम है “ये समय भी गुजर जाएगा” तो दोस्तों मैं तो आपसे यही कहूँगा कि आप व्यर्थ की चिंता में समय बर्बाद ना करके सुख और दुःख दोनों में अपने मन को स्थिर रख कर मन की शांत रखे|

क्योंकि बुरी से बुरी स्थिति में भी कुछ सकारात्मक जरूर होता है, आपने सुना ही होगा कि ऐसा होने के पीछे भी जरूर कुछ वजह है| इतना ही नहीं दोस्तों, आपको मालूम हैं न कि एक बंद पड़ी हुई घड़ी दिन-रात में दो बार सही समय प्रदर्शित करती है|

3. हर रोज आप अपना काम समय पर करके अपने मन की शांती और दिल्ली खुशी प्राप्त कर सकते है और चैन की नींद से भी सो सकते है| क्यूंकि ऐसा भी कहा जाता है कि “समय और समझ दोनों चीजे एक साथ सिर्फ खुशकिस्मत लोगों को ही मिलते है क्योंकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने पर अक्सर समय निकल जाया करता है|

4. यदि आप अपना अधिक से अधिक समय भगवान की प्रार्थना और कुछ अच्छे नैतिक कार्यों में लगाएंगे तो यकीनन ही आपके मन को खुशी प्राप्त होगी|

साईं बाबा के कहे अनुसार:-

“यदि कोई आपकी कितनी ही निंदा क्यों ना करे, फिर भी कटु उत्तर देकर उस पर क्रोध न करो, यदि इस प्रकार से इन प्रसंगों से बचते रहोगे और हमेशा परोपकार करते रहोगे तो यह निश्चित है कि तुम सदा सुखी रहोगे|” – साईं बाबा के वचन

5. आप अपने परिवार को समय देकर ना सिर्फ अपनों को खुश करते है बल्कि आपको भी एक अंदरूनी खुशी प्राप्त होती है और अपने बच्चों को समय देकर आप अपने बचपन को जीवित कर सकते है|

मैंने यह लाइन एक अखबार में पढ़ा था कि यदि आप अपने बच्चों को किसी कारण पैसा नहीं दोगे तो वो बच्चे कुछ पल के लिए रो सकते है, परन्तु यदि आप अपना समय नहीं दोगे तो आप जिन्दगी भर के लिए रो सकते हो|

दोस्तों, जिन्दगी में सफल बनने के लिए आपको बहुत तरह के काम करने पड़ते है और उन सभी कार्य को करने के लिए आपको अपने समय की इस तरह से व्यवस्था करनी पड़ेगी कि आपका सारा काम समय पर हो जाए|

प्राय: यह कहा जाता है कि “व्यक्ति काम की अधिकता से नहीं बल्कि काम की अव्यवस्था से थकता है” और दोस्तों, यही मैंने यह अपनी ज़िंदगी में महसूस भी किया है|

अपने कार्य को समय पर शुरू करने वाला इंसान उस कार्य को समय पर या उससे पहले भी काम को खत्म कर सकता है, क्यूंकी वह इंसान काम को शुरू करने से पहले काम से जुड़ी हर तरह की जानकारी को पहले इकट्ठा करता है|

Conclusion

कहते है न कि “दो प्रकार के व्यक्ति ही अपने जीवन में असफल रहते है पहला वो जो सोचते तो बहुत ही गहराई से है पर काम को कभी भी समय पर शुरू नहीं करते और दुसरे वो जो कार्य रूप में परिणित तो कर देते है पर सोचते कभी नहीं है|”

ऐसा कहने का मतलब बिलकुल साफ है कि बिना सोचे समझे किया गया कार्य भी असफल होने का कारण हो सकता है। इसीलिए दोस्तों, आप जिस भी कार्य को करें हमेशा सोच विचार कर के और फिर समय पर करें|

इस लेख का मैं यही पर अंत कर रहा हूँ, आशा है आपको इस लेख के माध्यम से समय का महत्व के बारे में कुछ न कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा|

Importance of Time in Hindi के बारे में आप अपने विचार कमेंट कर के मेरे साथ शेयर करना ना भूले|

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी रीडर का मैं हिमांशु तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *