देशभक्ति नारे और स्लोगन: 26 जनवरी, 15 अगस्त के लिए
नमस्ते, 10Lines.co में आज हम आपके साथ कुछ बेहतरीन Desh Bhakti Slogan साझा करने जा रहे है। तो लेख को अंत तक पढ़ें और Desh Bhakti Slogan के साथ-साथ देश भक्ति से संबंधित पांच नारे, देशभक्ति नारे 26 जनवरी, भारतीय नारी पर निबंध, स्वतंत्रता पर स्लोगन, देश भक्ति दोहे, देश भक्ति शायरी 2022 इत्यादि की भी जानकारी प्राप्त करें।
Desh Bhakti Slogan in Hindi
गणतंत्र दिवस 2022 और स्वतंत्रता दिवस 2022 के इस शुभ अवसर पर आप सभी देशभक्तों के लिए देशभक्ति नारे और देशभक्ति स्लोगन। 15 अगस्त का वह दिन है जब हमें ब्रिटिशों से आजादी मिली थी और 1947 में हमारा भारत देश स्वतंत्र देश बन गया था। ठीक उसी तरह 26 जनवरी, 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ।
हर साल हम 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस का जश्न अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ एकत्रित होकर मनाते है और उन सभी महान लोगों को श्रद्धांजलि देते है जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए बलिदान दिया है और भारत देश की स्वतंत्रता की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपनी जिंदगी का त्याग कर दिया।
प्रिय देशभक्तों, आज मैं इस लेख को लिख के बहुत खुश हूँ क्योंकि यह विषय मेरे लिए बहुत संवेदनशील है क्योंकि मैं अपने देश से बहुत ज्यादा प्यार करता हूँ। आये दिन हम टीवी में, समाचार पत्रों के माध्यम से और इंटरनेट के माध्यम से जान पाते है कि भारत को स्वतंत्र बनाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने कितने कठिनाइयों का सामना किया है। यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की किसी भी देश की स्वतंत्रता के लिए उस देश के नागरिको के अंदर देशभक्ति की भावना और संवेदनशीलता महत्वपूर्ण है।
एक देशभक्त व्यक्ति वह होता है जो हमेशा अपने देश की आवश्यकता और प्यार के लिए अपने जीवन का बलिदान करने के लिए हर वक़्त तैयार रहे।
चलिए मेरे भारत देशवासियों आज स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आइये कुछ हिंदी देशभक्ति नारे और कोट्स पढ़ कर देशभक्ति की भावना को अपने अंदर जागरूक करते हैं:-
Desh Bhakti Ke Nare in Hindi
देशभक्ति पर लिखित लेख |
देशभक्ति शायरी |
देशभक्ति भाषण |
देशभक्ति कविता |
देशभक्ति नारे और स्लोगन 2022
साल 2021 का दिसंबर का महीना चल रहा है। अगले महीने नया साल 2022 आने वाला है और उसी माह में 26 जनवरी के दिन भारत का गणतंत्र दिवस भी आने वाला है। इसीलिए हर उस व्यक्ति का दिल अभी से धड़कने लगा है जो भारत राष्ट्र को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता है क्योंकि गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त के दिन का महत्व वहीं व्यक्ति जान सकता है जो एक सच्चा देशभक्त है और जिसके अंदर अपने देश के प्रति अटूट प्यार भरा हुआ है।
10 Lines on Desh Bhakti in Hindi
Desh Bhakti Slogan in Hindi 2022
नोट: आप से नर्म निवेदन है कि अगर आपको यहाँ पर दिए हुए देश भक्ति के नारे (15 अगस्त के नारे) पसंद आये तो इस देशभक्ति लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे और कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमारे साथ व्यक्त करें।
Desh Bhakti Par Nare in Hindi
“जन-गण-मन अधिनायक जय हे” - रवीन्द्रनाथ टैगोर
भारत का राष्ट्रगान जन गण मन यहां क्लिक करके पढ़ें।
Desh Bhakti Nara Lekhan in Hindi
“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु – ए – कातिल में है” -रामप्रसाद बिस्मिल
Desh Bhakti Ke Slogan in Hindi
“भारतवर्ष को तलवार के बल पर जीत गया था और तलवार के बल पर ही उसने ब्रिटानी कब्जे में रखा जाएगा” -लार्ड एल्गिन
देश भक्ति नारे
“मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा” - लाला लाजपत राय
Desh Bhakti Slogan in Hindi
“साइमन कमीशन वापस जाओ” - लाल लाजपत राय
Desh Bhakti Naare in Hindi
“भारत माता की जय” - महात्मा गांधी
Slogans on Desh Bhakti in Hindi
“पूर्ण स्वराज” - जवाहर लाल नेहरू
Desh Bhakti Slogans in Hindi
“हु लिव्स इफ इंडिया डाइज” (Who Lives If India Dies) - जवाहरलाल नेहरू
Slogan on Desh Bhakti in Hindi
“मेरे शरीर पर एक-एक पड़ी लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के कफ़न में कील सिद्ध होगी” - लाला लाजपत राय
Deshbhakti Slogan in Hindi
“सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” -Iqbal इकबाल
देश भक्ति नारा
“जय जवान जय किसान” - लाल बहादुर शास्त्री
Desh Bhakti Quotes in Hindi
पहले हम खुद को पहचाने फिर पहचानें अपना देश, एक दमकता सत्य बनेगा, नहीं रहेगा सपना देश । – देशभक्ति पर नारे
Desh Bhakti Shayari in Hindi
हर तूफान को मोड़ दे जो हिन्दोस्तान से टकराए, चाहे तेरा सीना हो छलनी तिरंगा उंचा ही लहराए । – Desh Bhakti Nare Hindi Main
देश भक्ति शायरी सुविचार
धरती हरी भरी हो आकाश मुस्कुराए, कुछ कर दिखाओ ऐसा इतिहास जगमगाए । – स्वतंत्र संग्राम के नारे
Indian Patriotic Slogan Quotes in Hindi
दोनों ही करते है कुर्बान, माँ ममता को, जान को जवान इसीलिए तो है मेरा भारत महान । – देशभक्ति पर स्लोगन
Deshbhakti Poem in Hindi
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में । – 26 जनवरी के नारे
Desh Bhakti Geet Shayari
वीर चले है देखो लड़ने, दुश्मन से सरहद पर भिड़ने । – देश भक्ति दोहे
शहीद देश भक्ति शायरी
इतना ही कहेना काफी नही भारत हमारा मान है, अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है । – Desh Bhakti Slogan in Hindi
Desh Bhakti Par Nara
बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली, उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली । – Patriotic Slogans on India in Hindi
Nara Lekhan on Desh Bhakti
बड़ा ही गहरा दाग़ है यारों जिसका ग़ुलामी नाम है, उसका जीना भी क्या जीना जिसका देश ग़ुलाम है । – देशभक्ति नारे और कोट्स
Desh Bhakti Ke Naare
किसकी राह देख रहा, तुम खुद सिपाही बन जाना, सरहद पर ना सही , सीखो आंधियारो से लढ पाना । – गणतंत्र दिवस के नारे
देशभक्ति पर स्लोगन
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं। – स्लोगन्स व रिपब्लिक डे इन हिंदी
Slogan on Desh Prem in Hindi
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगलसूत्र उतारे हैं। – स्वतंत्रता दिवस के नारे
Desh Bhakti Slogan in Hindi
मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा। - लाला लाजपत राय
Patriotic Slogans in Hindi
"आराम हराम है" - पंडित जवाहरलाल नेहरू
Patriotic Slogans in Hindi for Independence Day
"वेदों की ओर लौटो" - स्वामी दयानन्द सरस्वती
Patriotic Quotes in Hindi for Independence Day
"वन्देमातरम" - बंकिमचंद्र चैटरजी
Patriotic Quotes in Hindi for Republic Day
"जो स्वदेशी राज्य होता है वह सर्वोपरी अवं उत्तम होता है” - स्वामी दयानन्द सरस्वती
Top 10 Hindi Desh Bhakti Songs List
देशभक्ति पर आधारित इन स्लोगन को पढ़ने के पश्चात अब देश भक्ति के रंग में रंगने के लिए हम आपके साथ साझा कर रहे है 10 ऐसे देश भक्ति गीत, जिन्हें सुनने के बाद किसी भी व्यक्ति के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत हो उठेगी। देशभक्ति के यह गाने बॉलीवुड सिनेमा की कुछ चुनिंदा फिल्मों से लिए गए हैं। इन गानों के टाइटल को आप गूगल से आसानी से डाउनलोड कर सुन सकते है या फिर यूट्यूब पर आपको यह सभी गाने मिल जाएंगे।
On this Republic Day and Independence Day, we tell you similar songs that live in the hearts of people
1. | संदेशे आते हैं | (फिल्म- बॉर्डर) |
2. | चक दे इंडिया | (चक दे इंडिया – 2007) |
3. | है प्रीत जहाँ की रीत सदा | (पूरब और पश्चिम – 1970) |
4. | तू भूला जिसे | (एयरलिफ्ट – 2016) |
5. | रंग दे बसंती | (रंग दे बसंती – 2006) |
6. | देश मेरे-मेरी जान है तू | (द लेजेंड ऑफ भगत सिंह – 2002) |
7. | ये जो देश है तेरा | (स्वदेश – 2004) |
8. | मेरे देश की धरती | (उपकार – 1967) |
9. | आई लव माय इंडिया | (परदेस (1997) |
10. | दे दी हमें आज़ादी |
देश भक्ति गीत लिरिक्स
देशभक्ति के किसी भी गाने की लिरिक्स पाकर आप उस गाने को गुनगुना सकते है और चाहे तो किसी मंच से देशभक्ति के गीत सुन सकते हैं। अगर आपको कोई भी देश भक्ति गीत का लिरिक्स चाहिए तो इंटरनेट आपकी इस काम में मदद करेगा। उदाहरण के लिए एक गीत है।
नन्हा मुन्ना राही हूँ गीत
इस गाने के बोल अर्थात लीरिक्स आपको कुछ इस तरह मिल जाएंगे।
नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ बोलो मेरे संग, जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद ... रस्ते पे चलूंगा न डर-डर के चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के मंज़िल से पहले ना लूंगा कहीं दम आगे ही आगे बढ़ाउंगा कदम दाहिने बाएं दाहिने बाएं, थम! नन्हा ... धूप में पसीना बहाउंगा जहाँ हरे-भरे खेत लहराएंगे वहाँ धरती पे फ़ाके न पाएंगे जनम आगे ही आगे ... नया है ज़माना मेरी नई है डगर देश को बनाउंगा मशीनों का नगर भारत किसी से न रहेगा कम आगे ही आगे ... बड़ा हो के देश का सितारा बनूंगा दुनिया की आँखों का तारा बनूंगा रखूँगा ऊंचा तिरंगा हरदम आगे ही आगे ... शांति कि नगरी है मेरा ये वतन सबको सिखाऊंगा प्यार का चलन दुनिया में गिरने न दूंगा कहीं बम आगे ही आगे ...
तो इस तरह आपको देश भक्ति के किसी भी गाने का लिरिक्स चाहिए। आप अपने मोबाइल में किसी ब्राउज़र को ओपन करके Search Bar में उस गाने के टाइटल के साथ लिरिक्स टाइप कर सर्च करे।
- Example – Dil Hai Hindustani Lyrics
जैसे ही आप यह कीवर्ड सर्च करेंगे तो आपको इस गाने के लिरिक्स रिजल्ट में मिल जाएंगे। कई सारी वेबसाइट होंगी, जो आपको इस गाने की हिंदी लिरिक्स प्रदान करेंगी।
देशभक्ति कविता 2022
इंटरनेट पर देश भक्ति की कविता का बड़ा संग्रह उपलब्ध है। देशभक्ति की शायरी, गीतों के साथ-साथ देशभक्ति कविताएं भी बच्चों तथा बड़ों में देश के लिए जीवन जीने की सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। तो चाहे आपको परीक्षा के लिए या फिर देशभक्ति कि इन कविताओं को जुबा में रखने के लिए कोई कविता चाहिए। तो सिर्फ उस कविता का टाइटल याद होना चाहिए जो कविता आप पाना चाहते हैं।
जैसे ही आप उस कविता को गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको इंटरनेट पर उस कविता के सभी बोल स्क्रीन पर नजर आ जाते हैं। उदाहरण के लिए राम प्रसाद बिस्मिल द्वारा लिखी गई एक कविता “न चाहूँ मान दुनिया में” के बोल नीचे दिए गए है। इसी तरह आप किसी भी कविता को इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
Patriotic Poem in Hindi 2022
न चाहूँ मान दुनिया में, न चाहूँ स्वर्ग को जाना
मुझे वर दे यही माता रहूँ भारत पे दीवाना
करुँ मैं कौम की सेवा पडे़ चाहे करोड़ों दुख
अगर फ़िर जन्म लूँ आकर तो भारत में ही हो आना
लगा रहे प्रेम हिन्दी में, पढूँ हिन्दी लिखुँ हिन्दी
चलन हिन्दी चलूँ, हिन्दी पहरना, ओढना खाना
भवन में रोशनी मेरे रहे हिन्दी चिरागों की
स्वदेशी ही रहे बाजा, बजाना, राग का गाना
लगें इस देश के ही अर्थ मेरे धर्म, विद्या, धन
करुँ मैं प्राण तक अर्पण यही प्रण सत्य है ठाना
नहीं कुछ गैर-मुमकिन है जो चाहो दिल से "बिस्मिल" तुम
उठा लो देश हाथों पर न समझो अपना बेगाना
Short Poem on Desh Bhakti in Hindi
देशभक्ति पर आधारित लघु कविताओं को पढ़ना एवं याद करना सरल होता है इसलिए छोटे बच्चे एवं और कई व्यक्ति लघु कविताएं पढ़ना पसंद करते हैं। वे अक्सर आप ऐसे कविताओं की तलाश में रहते हैं, और आप देशभक्ति की भावना जगाने वाली कविताओं का अध्ययन करना चाहते हैं। तो नीचे आपको देशभक्ति पर आधारित छोटी कविता दी जा रही है जिसका आप अध्यन कर सकते हैं।
देशभक्ति नारे और स्लोगन
जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
तो साथियों इस तरह आपको जो भी देशभक्ति कविता पढ़नी है, उसका शीर्षक गूगल पर सर्च करके इस तरह प्राप्त कर सकते हैं।
देश भक्ति स्टेटस 2022: Desh Bhakti Status 2022
15 अगस्त, 26 जनवरी या फिर महात्मा गांधी, भगत सिंह, इत्यादि महान स्वतंत्र सेनानियों का जब जन्म दिवस होता है। इन दिनों को देशभक्ति का दिन भी कहा जाता है तो ऐसे मौके पर लोग सोशल मीडिया पर खूब देशभक्ति के स्टेटस शायरी शेयर करते है। कई लोग फेसबुक, व्हाट्सएप पर देशभक्ति पर आधारित शायरियां वीडियो शेयर करके देशभक्ति के स्टेटस लगाते है। तो आप भी चाहे तो गूगल से आसानी से ऐसे स्टेटस प्राप्त कर सकते हैं।
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा यूँ ही नहीं मिली थी, आजादी खैरात में दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं…!!
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं।
आप चाहे तो इन देशभक्ति नारे इन हिन्दी को आज के दिन अपने सोशल अकाउंट के माध्यम से स्टेटस के तौर पर अपलोड कर सकते हैं।
दोस्तों, आप चाहे तो देशभक्ति को अन्य माध्यमों से भी पूरा कर सकते है। जरूरी नहीं कि हर किसी को स्वतंत्रता सेनानी होना चाहिए या सेना, नौसेना या वायु सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करनी चाहिए। अगर आप भी देशभक्त बनना चाहते है तो आप नीचे दिए गये बातों को गौर से पढ़िए और उनको अपनी ज़िन्दगी में उतारने की कोशिश कीजिये। देशभक्त व्यक्ति बनने के साथ आप एक सफल और सहज इंसान भी बनेंगे:-
- स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनकर आप देश के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित कर सकते हैं।
- आप गरीब, भूखे और ज़रूरत मंद लोगों की मदद कर सकते हैं।
- जल बचा सकते हैं या फिर पर्यावरण बचा सकते हैं।
- आप गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) में भी शामिल हो सकते हैं।
- जरूरतमंद लोगों को मदद के रूप में गर्मियों में पानी बांटने या सर्दियों में कम्बल वितरित करके आप मानव जाति के प्रति अपना प्यार प्रदर्शित कर सकते हैं और इस प्रकार अपनी सच्ची वीरता और देशभक्ति को दिखा सकते हैं।
सच्चा देशभक्त कैसे बने?
ऐसा कहा जाता है कि देश भक्ति किसी के अंदर भरी नहीं जा सकती है ना ही किसी को सिखाई जा सकती है। हालांकि यह बात तो पक्की है कि हम लोगों को देशभक्त बनने के प्रति जागरूक तो निश्चित तौर पर कर सकते है और इसके लिए कई ऐसे प्रयास है जिन्हें हम करके लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना को पैदा कर सकते है और एक राष्ट्र के प्रति उनका कर्तव्य क्या होना चाहिए उसकी जानकारी उन्हें दे सकते हैं।
देशभक्त बनने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने देश से प्यार करना होगा, क्योंकि जब आपको अपने देश से प्यार होगा तो ऑटोमेटिक ही आपके अंदर देशभक्ति की भावनाएं पैदा होने लगेगी। इसके बाद आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है। देशभक्ति का मतलब यह भी होता है कि आप ऐसे लोगों का पुरजोर विरोध करें जो हमारे भारत देश के खिलाफ किसी भी प्रकार का षड्यंत्र या फिर साजिश रचते हैं।
देशभक्त बनने के लिए आपको हमेशा भारत के गौरव और इसके इतिहास का सम्मान करना चाहिए और राष्ट्र से संबंधित किसी भी प्रकार के ऐतिहासिक स्मारक और किसी भी चीज का आपको अनादर नहीं करना चाहिए। जितने भी महापुरुषों ने और जितने भी जवानों ने भारत देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है आपको उन सभी का सम्मान करना चाहिए। देशभक्त बनने के लिए आपको जय हिंद कहने की आदत डालनी चाहिए, क्योंकि यह एक सच्चे देशभक्त की निशानी होता है।
एक सच्चा देशभक्त वह भी व्यक्ति होता है जो भारत के सभी राज्यों के लोगों को एक समान निगाहों से देखता है और उनके बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करता है, क्योंकि भारत एक अखंड राष्ट्रीय है। इसीलिए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि भारत राष्ट्र में जितने भी लोग रहते है उनका सम्मान किया जाए फिर चाहे वह किसी भी प्रकार के बैकग्राउंड से क्यों ना हो।
प्यारे देशभक्तों, देश भक्ति का मतलब केवल किसी देश की आजादी के लिए संघर्ष नहीं है बल्कि इसमें देश और देशवासियों की ईमानदारी, भावना और सच्चा प्यार भी शामिल है जो देश के विकास के लिए भावपूर्ण काम के माध्यम से प्रदर्शित किया जा सकता है। अपने देश से प्रेम करें और अपने कार्यों में इसे दिखाएं तभी हमारा भारत एक सफल देश बन पायेगा।
सच्ची देशभक्ति क्या है?
सच्ची देशभक्ति की व्याख्या की जाए तो सच्ची देशभक्ति उसे ही कही जाती है जब कोई व्यक्ति भारत माता की रक्षा के लिए और इसकी अखंडता के लिए बिना किसी चीज की इच्छा रखते हुए अपनी तरफ से हर वह प्रयास करें जिसके कारण भारत एक अखंड राष्ट्र बना रहे। सच्ची देशभक्ति हम इसे भी कह सकते है कि जो व्यक्ति बिना किसी मोह और लालच के हमेशा भारत माता की सेवा में तत्पर रहता है वह एक सच्चा देशभक्त है।
छोटे बच्चों की देशभक्ति कविता कैसे सुनाए
26 जनवरी के दिन अधिकतर स्कूलों में सांस्कृतिक और देश भक्ति से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है और कुछ विद्यार्थी ऐसे होते है जो इस दिन स्टेज पर देश भक्ति की कविता सुनाते हैं। अगर आप 26 जनवरी के दिन देश भक्ति की कविता सुनाने जा रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो इस प्रकार है।
- इस दिन आप जो भी कविता सुनाने की तैयारी करें आपको उस कविता के सभी शब्दों को बिल्कुल ठीक-ठाक ढंग से रट लेना चाहिए, ताकि आप देशभक्ति कविता बीच में ना भूल जाएं।
- कविता के शब्दों को याद करने के अलावा आपको कविता के सुर और ताल की भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए ताकि जब आप कविता गाय तब कविता की समाप्ति पर आपको तालियों का अभिवादन मिले।
- कविता में कौन सी लाइन कहां पर खत्म होती है और कौन सी लाइन कहां पर किस प्रकार से स्टार्ट होती है आपको इसका भी ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका सुर और ताल ना बिगड़े।
- जो भी कविता आप इस दिन गाने के लिए सिलेक्ट करें, उनके शब्द आसान होने चाहिए ताकि आप जल्दी से उन्हें याद कर सके और बिना किसी गलती के उनका उच्चारण कर सकें।
देशभक्ति नारों का महत्व
इंडिया में सेना की जितनी भी रेजिमेंट है सबके अपने कुछ ना कुछ जोश वाले नारे अवश्य है। इस बात से यह साबित होता है कि देश भक्ति नारों का महत्व काफी ज्यादा है। देशभक्ति नारे और स्लोगन लोगों के बीच देशभक्ति जगाने का काम करते है। इसके अलावा यह विषम परिस्थितियों में भी लोगों को अपने देश की रक्षा के लिए डटकर मुकाबला करने का साहस भी प्रदान करते हैं। Desh Bhakti Slogan हमें इस बात का एहसास दिलाते है कि हम किसी भी प्रकार से कमजोर नहीं है। हम अपने राष्ट्र की सुरक्षा करने के लिए हर प्रकार से सुसज्जित हैं।
आशा है आपको हिंदी देशभक्ति नारे का यह लेख अच्छा लगा होगा, आप चाहे तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं और अंत में जाते जाते नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में अपने विचार हम सब के साथ व्यक्त करें। “धन्यवाद”
dear Himansu very inspiring. kindly prepare one speech for me with one story related with freedom fighter for both school and college students
Sure
Dear Himanshu very inspiring. thanks for my help and again thanks
❤️