बाल कविताएं बच्चों के लिए: Nursery Rhymes
भारत हो या अन्य कोई भी देश बच्चों को छोटी-छोटी मजेदार कविताएं बेहद पसंद आती है। इसलिए अक्सर बच्चों से कोई कविता सुनाने को कहो तो हमें बच्चों कि जुबां से अक्सर Rhymes सुनने को मिलती हैं। आज का हमारा यह लेख विशेषतया नन्हे-मुन्ने बच्चों को समर्पित है क्योंकि यहां हम उनके लिए नर्सरी Nursery Rhymes Lyrics in Hindi and English में लेकर आए हैं।
आसान शब्दों में कहें तो Rhyme को कविता की तरह ही लिखा जाता है। जिसमें एक पंक्ति का अंतिम शब्द दूसरी पंक्ति के अंतिम शब्द से मिलता-जुलता होता है।
हिंदी हो या अंग्रेजी Rhymes (बाल कविता) बच्चों द्वारा बेहद पसंद की जाती है। बचपन में हमें अंग्रेजी में Johny Johny Yes Papa Nursery Rhyme, Twinkle Twinkle Little Stars Poem, मछली जल की रानी है, आलू कचालू बेटा जैसी कई Rhymes याद करवाई जाती थी। आज भी इन Rhymes का चलन खत्म नहीं हुआ है। अगर आपके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।
Nursery Rhymes Lyrics in Hindi
बारी आती है हिंदी बाल कविता की।
हिंदी हमारी मातृ भाषा है। हिंदी की कई कविताएं न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैं। इसलिए अब हम यहां हिंदी भाषी लोगों के लिए नर्सरी राइम्स सांझा कर रहे हैं, जिन्हे आप छोटे छोटे बच्चों के साथ गाकर उन्हें याद करवा सकते हैं। संभव है इनमें से कई सारी कविताओं को बचपन में आपने भी गाया होगा। एक बार फिर से छोटे बच्चों के साथ इन कविताओं को गुनगुनाए और अपने बचपन की यादों को ताजा करिए।
Must Read |
लकड़ी की काठी काठी पर घोड़ा लिरिक्स |
Nursery Rhyme in Hindi Aalu Kachalu Beta Kahan Gaye The Lyrics
आलू कचालू आलू कचालू बेटा कहां गए थे बंदर की झोपड़ी में सो रहे थे बंदर ने लात मारी रो रहे थे मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे।
Chanda Mama Gol Matol Poem Lyrics
चन्दा मामा चंदा मामा गोल मटोल कुछ तो बोल कुछ तो बोल कल थे आधे, आज हो गोल खोल भी दो अब अपनी पोल रात होते ही तुम आ जाते संग सितारे अपने ले आते लेकिन दिन में तुम छिप जाते कुछ तो बोल कुछ तो बोल।
Chanda Mama Gol Matol Lyrics in English
Chanda Mama Gol Matol Kuch to bol kuch to bol Kal they aadhe aaj ho gol Khol bhi do ab apni pol raat hote hi tum aa jate sang sang sitare laate aur din mai kahan chup jaate ho kuch to bol kuch to bol
Hindi Rhymes for Kids Meri Pyari Gaiya Poem
मेरी गैया आती है मुझको दूध पिलाती है सबको अच्छी लगती है गोरे रंग में सजती है। बच्चे सब आ जाते हैं उसको प्यार जताते हैं उसका एक बच्चा है उछल कूद में पक्का है।
Hindi Nursery Rhymes Dhobi Aaya Lyrics in Hindi
धोबी आया धोबी आया कितने कपड़े लेकर आया एक दो तीन एक दो तीन धोबी आया धोबी आया कितने कपड़े लेकर आया चार पांच छह चार पांच छह धोबी आया धोबी आया कितने कपड़े लेकर आया सात आठ नौ सात आठ नौ धोबी आया धोबी आया कितने कपड़े लेकर आया दस दस दस भाई! दस दस दस
Nursery Rhymes in Hindi Savera Ho Gaya Dekho
सवेरा सवेरा हो गया देखो अँधेरा खो गया देखो सुनहली धुप आयी है नई हर बात लाई है नया दिन फिर उजाले से धरा को धो गया देखो सवेरा हो गया देखो ये पंछी छा जाते है। नए कुछ गीत गाते है। जो आलस था भरा तन में कहीं जा सो गया देखो सवेरा हो गया देखो कहीं पर डाल हिलती है हवा फूलों से मिलती है उठो, आंगन में खुसिया आज सूरज हो गया देखो सवेरा हो गया देखो
Nursery Rhymes Billi Mausi Poem Lyrics in Hindi
बिल्ली मौसी बिल्ली मौसी म्याऊं म्याऊं क्या मै घर के अंदर आऊं? चुहिया बोली ना ना ना ना ना मौसी, तुम और न आना।
Nursery Rhyme Lyrics in English
Rhymes एक शानदार तरीका है बच्चों के साथ मनोरंजन के पल बिताने के साथ-साथ उन्हें कुछ सिखाने का, अब हम आपके साथ इस पोस्ट में कुछ लोकप्रिय English Nursery Rhyme साझा कर रहे हैं, अगर आपके घर में छोटे-छोटे बच्चे है तो यह नर्सरी Rhyme आप उन्हें याद करवा सकते हैं। आप इन Rhymes को अपने बच्चों के साथ गाकर मजेदार अंदाज में इन पंक्तियों को याद करवा सकते हैं। इंग्लिश मीडियम में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह नर्सरी राइम बेहद उपयोगी साबित हो सकती हैं।
Nursery Rhyme in English Poem 12345 Once I Caught A Fish Alive Lyrics
One, two, three, four, five, Once I caught a fish alive, Six, seven, eight, nine, ten, Then I let go again. Why did you let it go? Because it bit my finger so. Which finger did it bite? This little finger on the right.
Alphabet Song (ABC for Kids) ABC SONG | ABC Songs for Children
अगर आप अपने बच्चों को ABCD याद करवाना चाहते है तो Rhyme एक बेस्ट तरीका है बच्चों के लिए मजेदार अंदाज में ABCD को याद करने का, जिससे छोटे-छोटे बच्चे शायद ही कभी Abcd भूलेंगे।
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y and Z
Humpty Dumpty Nursery Poem Lyrics for Kids
Humpty Dumpty sat on a wall, Humpty Dumpty had a great fall. All the King’s horses and all the King’s men, Couldn’t put Humpty together again.
Famous Nursery Rhymes Songs for Babies with Lyrics in English
अब हम बच्चों के लिए बेस्ट राइम शायरी शेयर कर रहे हैं! इस राइम को अगर आप सोते समय अपने बच्चों को सुनाते है तो उन्हें बेहद पसंद आएगी। यह सारी Nursery Rhyme विश्व की सबसे लोकप्रिय नर्सरी Rhyme में से एक है जिसके बोल बेहद ही मजेदार और प्रिय है।
Hush Little Baby Lyrics in English
Hush, little baby, don’t say a word, Papa’s gonna buy you a mockingbird. And if that mockingbird don’t sing, Papa’s gonna buy you a diamond ring. And if that diamond ring turns brass, Papa’s gonna buy you a looking glass. And if that looking glass gets broke, Papa’s gonna buy you a billy goat. And if that billy goat don’t pull, Papa’s gonna buy you a cart and bull. And if that cart and bull turn over, Papa’s gonna buy you a dog named Rover.
इस लिस्ट में अगली Rhyme है जिसे आप बच्चों के साथ साथ गाते हैं तो न सिर्फ बच्चे खुश हो जाएंगे बल्कि आपके चेहरे में भी यह Rhyme खुशी ला देगी। यह नर्सरी राइम संदेश देती है कि अगर आप खुश हैं तो उस खुशी का इजहार करें।
If you’re happy and you know it Lyrics in English
If you’re happy and you know it, clap your hands. (clap clap) If you’re happy and you know it, clap your hands. (clap clap) If you’re happy and you know it, and you really want to show it. If you’re happy and you know it, clap your hands. (clap clap) If you’re happy and you know it stamp your feet. (Stomp Stomp) If you’re happy and you know it stamp your feet. (Stomp Stomp) If you’re happy and you know it, and you really want to show it. If you’re happy and you know it, stomp your feet (Stomp Stomp) If you’re happy and you know it, shout hurray Hurray If you’re happy and you know it, shout hurray Hurray If you’re happy and you know it, and you really want to show it If you’re happy and you know it, shout hurray Hurray If you’re happy and you know it, clap your hands (clap clap) Stomp your feet (stomp stomp) Shout hurray “Hurray” If you’re happy and you know it, and you really want to show it If you’re happy and you know it, clap your hands (clap clap) Stomp your feet (stomp stomp) Shout hurray “Hurray”
What are the most popular nursery rhymes?
अब हम आपके साथ इस लेख में अंत में नर्सरी के बच्चों के लिए कुछ सबसे लोकप्रिय Nursery Rhyme लेकर आए हैं। यह Rhymes अधिकतर सभी स्कूलों में बच्चों को याद कराई जाती है तो आप भी अपने बच्चों के साथ इस CHILDRENS SONG को याद करा सकते है।
Twinkle Twinkle Little Star Poem Lyrics in English
Twinkle, twinkle, little star How I wonder what you are Up above the world so high Like a diamond in the sky Twinkle, twinkle little star How I wonder what you are. When the blazing sun is gone When he nothing shines upon Then you show your little light Twinkle, twinkle, all the night Twinkle, twinkle, little star How I wonder what you are.
Row Row Row Your Boat Nursery Rhyme with Lyrics in English
Row, row, row your boat Gently down the stream Merrily, merrily, merrily, merrily Life is but a dream Row, row, row your boat Gently up the creek If you see a little mouse Don’t forget to squeak! Row, row, row your boat Gently down the stream If you see a crocodile Don’t forget to scream! Row, row, row your boat Gently to the shore If you see a lion Don’t forget to roar!
Nursery Rhymes One Two Three Four Five Once I Caught Lyrics in English
One, two, three, four, five, Once I caught a fish alive, Six, seven, eight, nine, ten, Then I let it go again. Why did you let it go? Because it bit my finger so. Which finger did it bite? This little finger on the right.
Zoom Zoom Zoom Nursery Rhyme Lyrics
Variation 1
Zoom Zoom Zoom, We're going to the moon. Zoom Zoom Zoom, We're leaving very soon. If you want to take a trip, Climb aboard my rocket ship, Zoom Zoom Zoom, We're going to the moon. Zoom Zoom Zoom, We're leaving very soon. 5,4,3,2,1--BLAST OFF!
Variation 2 Zoom, zoom, zoom We're going to the moon. Zoom, zoom, zoom We'll be there very soon So, if you'd like to take a trip Just step inside my rocket ship. Zoom, zoom, zoom We're going to the moon. Zoom, zoom, zoom We'll be there very soon 10 - 9 - 8 -7 - 6 - 5 - 4 - 3 - 2 - 1 - 0 - Lift OFF !!!
बच्चों के लिए नर्सरी राइम्स गाने के फायदे
बड़ों की तरह छोटे बच्चों का दिमाग विकसित नहीं होता इसलिए बच्चे उन चीजों को जल्दी समझते है जो चीजें उन्हें मजेदार तरीकों से समझाई जाए। अतः बाल कविता उन्हें कुछ नई जानकारी देने में महत्वपूर्ण होती है। पेश है कुछ फायदे जो बताते हैं Rhymes जो बच्चों के लिए लाभदायक है।
Benefits of singing nursery rhymes for children
- छोटे-छोटे बच्चों के साथ Rhymes गाकर उनका मनोरंजन कर उनके खाली समय को बेहतर बनाने के साथ-साथ उन्हें कुछ नया सिखाया जा सकता है।
- ऐसा माना जाता है कि छोटे-छोटे बच्चों को नर्सरी हिंदी कविता याद करवा कर आप उन्हें अधिक स्मार्ट बना सकते हैं। क्योंकि जिन बच्चों को बचपन में कविताएं, पंक्तियां इत्यादि नहीं पढ़ाई जाती है उनकी तुलना में वे बच्चे कम उम्र से ही स्मार्ट होते जो बच्चे सिंगिंग, रीडिंग में ध्यान लगाते है, वे भविष्य में एक अच्छे पाठक, वक्ता बनते हैं।
- पारंपरिक Rhymes को छोटे-छोटे बच्चों के साथ गाकर अपने बचपन के दिनों को ताजा किया जा सकता है। जब आप बच्चों के साथ Rhymes गुनगुनाते है तो वहीं बचपन का एहसास होता है और आप अपने बच्चों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ पाते हैं।
- Rhymes बच्चों में काल्पनिकता को भी बढ़ावा देती है क्योंकि जैसे आप Rhymes गाते है तो शब्दों से जुड़ी तस्वीरों को भी अपने दिमाग में लाते है जिनसे बच्चों के अंदर काल्पनिक शक्ति बढ़ती है।
- Rhymes बच्चों को अधिक किताबें पढ़ने के लिए भी आकर्षित कर करती है, क्योंकि जब बच्चे Rhymes गुनगुनाते हैं ऐसे में बच्चों के मन में किताबें पढ़ने की जिज्ञासा होती है। और उन्हें यह आभास होता है कि किताबें नई-नई जानकारियां पाने का एक बेहतरीन स्रोत हैं।
एक छोटे बच्चे को कम से कम कितनी कविता याद होनी चाहिए?
अगर आप सोच रहे है कि मेरे बच्चे के लिए कितनी Rhymes याद करना सही रहेगा। तो बता दें, जानकारों के मुताबिक 4 वर्ष के बच्चे को कम से कम 8 कविताएं याद होनी चाहिए। यह Rhymes उन बच्चों के अंदर 8 वर्ष की उम्र तक बेहतर रीडिंग और स्पीकिंग स्किल्स को विकसित करती है।
What age should child know ABC song
माना जाता है 2 साल की उम्र में बच्चों को Abc सिखाने की शुरुआत कर देनी चाहिए। क्योंकि इस उम्र तक Abc शब्दों को पढ़ना आसान रहता है। वहीं 3 साल की उम्र में बच्चे को alphabet के लगभग half letters के बारे में और letters को साउंड के साथ बोलने की प्रैक्टिस करवानी चाहिए।
तो साथियों अब हम आज के इस लेख को यहीं समाप्त करते हैं, आशा है आज के इस पोस्ट में Nursery Rhymes के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल हुई होगी। इस लेख के संबंध में अपने विचार आप टिप्पणी बॉक्स में बताएं! साथ ही जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूले..!
Nursery Rhymes Lyrics in Hindi | Nursery Rhymes Lyrics in English