इंग्लिश ग्रामर में No Matter Sentences और Nor को Use करने का तरीका
इससे पिछले आर्टिकल में मैंने आपको स्पीकिंग करने का बेस्ट तरीका बताया था और मुझे उम्मीद है की आपको वो चैप्टर पसंद आया होगा, इस चैप्टर में हम No Matter और Nor को कैसे इस्तेमाल करे वो सिखेंगे.
आपका बाहर english bolna, काफी हद तक आपकी english को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकता हैं, क्योंकि न तो आपको वहाँ तेज बोलना है, और न ही आप अपने-आप तक सीमित हैं.
तो आइए free online english speaking course के इस चैप्टर को शुरू करते है:-
How to use of No Matter in a Sentences
I,d. :- ………… ही क्यों न|
Structure :- No matter + sub + will + v1st + object/noun + but + sub + H.V. + M.V. + obj.
घबराने की बात नहीं है इसमें दूसरा sentence मिला हुआ है.
Example :- तुम मुझे गाली ही क्यों न दो, मगर मैं तुम्हें प्यार ही करता रहूँगा|
No matter you will abuse me but I’ll continue to love you.
तुम मुझे मार ही क्यों न डालो, मगर मैं अपनी बाईक नहीं दूंगा|
No matter you will kill me but I will never give you my bike.
इस sentence को देखने के बाद आपको confusion हो रही होगी| क्योंकि इसमें वाक्य में हमने ‘क्यों’ शब्द का प्रयोग किया है और प्रश्नवाचक शब्द है.
कभी भी ऐसे वाक्य बनाने के लिए सबसे पहले इन्हें ही बाहर निकालते है जिसमे H.V. का इस्तेमाल करते है.
मगर यहां ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि इंग्लिश में जो हमने sentence बनाया है| उसको अगर simple में बनाया गया है| हिन्दी में ये लिखा है.
तुम मेरा सर ही क्यों न फोड़ दो और english में बनाया है कि तुम मेरा सिर हो फोड़ लो कोई फर्क नही पड़ता. बात दोनों में लगभग एक समान ही है.
ऐसा मैंने इसलिए किया है क्योंकि इंग्लिश में एक Idea transformation भी होता है| जिसका मतलब होता है.
अगर sentence ऐसे बने तो सही, नहीं तो दूसरे तरीके से उसे बना लिया जाता है|
जैसे :- वह नहीं आया|
He did not come. या
He is absent.
बात दोनों की same है और आपका समय भी यही है कि “वाक्य सीधे न बनाकर दूसरे रास्ते से बनाइये|”
How to use of Nor in english grammar
I.d :- …….. नहीं आया और आएगा भी नही|
Structure :- Sub + did not + M.V. + and + nor + H.V. + subject.
Example :- वह नहीं आया और आएगा भी नहीं|
He did not come and nor will he.
तुमने खाना नहीं खाया और खाओगे भी नहीं|
You did not eat the food and nor will you.
उसने मेरी मदद नहीं कि और करेगा भी नही|
…………………………………………………
मेरी गाड़ी नहीं खरीदी और खरीदूंगा भी नहीं|
………………………………………………….
मैं कॉल सेन्टर नहीं गया और जाऊंगा भी नहीं|
………………………………………………….
मैंने उसे पैसे नहीं दिए और दूंगा भी नहीं|
…………………………………………….
इसके बाद अब हम वर्ड मीनिंग याद करेंगे. वर्ड मीनिंग याद करने के लिए आप यहाँ पर क्लिक कर सकते हो और वर्ड मीनिंग अच्छे से याद कर सकते हो.
No Matter Grammar and Nor Sentences का यह चैप्टर अब यही पर खत्म होता है, अगर आपको इस subject से रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो.
अगर आपको लगता है कि यहाँ पर जो जानकारी है, वो आपके लिए उपयोगी रही तो इस जानकारी को आप सभी दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते हो.
Sir I want to start my blogging on Health related topic. Is it profitable niche or high cpc rate . Health related topic is Advertiser friendly or not ? Am I start blogging on health related topic. Please sir reply quickly
Its good you can start blogging but Health related topic have many competitors. So keep in mind.
Meri post google search me nhi dikh rhi hai
google par search karo “add url to google” or sabse upar jo website aaye wha par jakar apna post submit kardo.
Bahut accha Post hai. And Bahut Usefull bhi hai
Sir ,SSC me grammatical error question & related ka questions upload
हम जल्दी आपके लिए इससे रिलेटेड एक और आर्टिकल लिखेंगे. 🙂
Apne uper h.v + m.v ka use kiya hai is ka matlab kya hota hai h.v + m.v
H.V.
Helping verbs are verbs that, as their name suggests, help the main verb in a sentence by extending the meaning of the verb. They add detail to how time is conveyed in a sentence. As a result, helping verbs are used to create the most complicated verb tenses in English: the progressive and the perfect aspects.
M.V.
1. the verb in a main clause.
2. the head of a verb phrase, for example eat in might have been going to eat it.
Sir, whether का मतलब *चाहे* भी होता है तो क्या हम चाहे के स्थान पर No Matter का भी प्रयोग कर सकते हैं?
जैसे इस वाक्य में है-
चाहे मैं असफल हो जाऊं लेकिन परीक्षा में नकल नहीं करूंगा।
Pleas इस वाक्य को English में बनाकर दिखा दीजिये।
You are best One candidate in world.
Because you help the more strangers person.
Thanks sir
Please help me
Some topics in English grammar.
You can ask your question here… 🙂
Hello sir mai english koi bolta hai to mai usko samajh leta hu but mai puri tarah se bol nahi pata jaise hindi bolta hu, koi badiya tarika bataye jisse mai english bol saku