Advertisement
Internet Se Paise Kaise Kamaye 1

घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका

आज कल इंटरनेट से पैसा कमाने का ट्रेंड बहुत ज़ोरों – शोरों से चर्चा में है और अधिकतम लोग गूगल पर सर्च करते रहते है कि “Internet Se Paise Kaise Kamaye” “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” “गूगल से पैसे कैसे कमाए” इत्यादि.

Online Paise Kaise Kamaye 2022

ऑनलाइन पैसा कमाना और इंटरनेट से पैसा कमाना दोनों लगभग एक ही बात है, इसलिए यदि आप Online Paise Kaise Kamaye जानना चाहते हैं तब भी इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं.

एक समय हुआ था जब Online Paisa Kamane Ka Tarika Hindi Me में जानने के लिए लोगो को सिर्फ दो ही तरीको के बारे में पता था.

  1. जॉब (सरकारी या प्राइवेट)
  2. बिजनेस

लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है, अब ऑनलाइन पैसा कमाने का एक और नया तरीका सामने आया है और वो ऑनलाइन यानि Internet Se Paise Kamane Ka Tarika हैं.

Internet Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ? अपनी जिंदगी में हर इंसान को पैसों की जरूरत उसके जरूरतों के अनुसार पड़ती रहती है, वही किसी की जरूरते कम है तो कम पैसो में काम चल जाता है और वही कई लोगों के पास जितना पैसा है वो भी कम है.

दोस्तों यह बात हमे जितनी जल्दी समझ में आ जाये उतना ही हमारे लिए अच्छा है कि बढ़ते समय के साथ जिस प्रकार रोजाना हमारी उम्र बढ़ रही है उसी प्रकार हमारी जरूरते भी रोजाना बढ़ रही है और बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए हमे सिर्फ और सिर्फ पैसो कि जरूरत होती है.

ऑनलाइन पैसा कमाना किसी भी जॉब को करने से कई ज्यादा बेहतर है.

हम ऐसा भी बोल सकते हैं कि बिजनेस करना और ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं लगभग एक समान ही होता है क्यूंकि जब तक बिजनेस चलता है तब तक तो पैसे की बारिश होती है.

grammarly

ठीक उसी तरह जब तक आपका इंटरनेट चल रहा है आपके ऊपर भी पैसे की बारिश हो सकती है बस आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों का पता लगाना आवश्यक है जिससे वो बारिश हो सके.

मैंने ऊपर कहा कि ऑनलाइन पैसा कमाना जॉब करने से कई तरीको से बेहतर है, आइये जानते हैं उन तरीको को.

How To Make Money Online in India For Students in Hindi

  1. आपका कोई बॉस नहीं होगा, जो आपको समय पर काम ना पूरा करने के लिए डाट लगाएगा|
  2. कोई फिक्स टाइम नहीं है, जब आपका मन करे आप काम कर सकते हैं|
  3. ऑफिस या कही भी अपने घर से दूर जाने कि कोई जरूरत नहीं है|
  4. जितनी ज्यादा जानकारी आप इसके बारे में इकठी करेंगे और उसको इम्प्लीमेंट करेंगे तो आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं|
  5. ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास किसी भी तरह कि कोई डिग्री के होने की आवश्यकता नहीं है|

अब जहाँ इतना सब कुछ है, क्या वहाँ इंसान किसी और ऑप्शन के बारे में सोचेगा? नहीं ना, तो चलिये अब जानते हैं Internet Se Paise Kaise Kamaye के तरीकों के बारे में|

Must Read : WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

Online Paise Kaise Kamaye – इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके

क्या ओनलाइन पैसा कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है?

दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाना कोई मजाक नहीं है, दुनिया भर में करोड़ो लोग ऐसे हैं जो इंटरनेट पर काम कर लाखो रुपये प्रति महीने कमा रहे हैं.

जिस प्रकार कुछ लोगो को खाना बनाना अच्छा लगता है तो कुछ लोगो को खाना खाना अच्छा लगता है, तो बस जरूरत है तो इस बात कि आप अपने अंदर के छुपे टैलेंट को खोजे और उसका प्रयोग ऑनलाइन काम करने में लगाए.

Internet से पैसा कमाने का तरीका जानने और पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिये वस्तुओं की आवश्यकता होती है.

  • Smartphone / Laptop / Computer
  • बेहतर स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection)
  • बहुत सारा धैर्य (Patience)
  • Real और Spam इन दोनों को समझने के लिए बुद्धि

अब जब आपके पास यह सब कुछ है अर्थात ऊपर जो 4 बाते बताई हैं वो है तो चलिये अब एक-एक कर उन सभी तरीकों को जानते हैं जिनसे आप इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं.

1. Fiverr Se Paise Kamane Ka Tarika

⇓ Ghar Baithe Online Paise Kamane Ke Tarike ⇓

Fiverr Se Paise Kamane Ka Tarika

यहाँ पर काम करना बेहद ही आसान है, क्यूंकि यहाँ पर आपके अंदर जो टैलेंट है या कोई भी स्किल्स है तो आप उसे बेच सकते हैं.

सबसे पहले आपको यहाँ खुद का अकाउंट बना के रजिस्टर करना है, उसके बाद आपका सेल्लिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा.

आपको यह जान कर हैरानी भी होगी यहाँ सबसे कम कीमत $5 है, अर्थात आप बोल सकते हैं कि skill selling की starting price $5 है.

आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं| लेकिन ध्यान रहे कि Fiverr प्रति सेल्लिंग 20% अपने पास रखता है.

Fiverr पर अपना न्यू और फ्री अकाउंट बनाने के लिए आप यहां पर क्लिक करें.

2. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

Earn Money Online in India

यदि हम इस प्रक्रिया को शॉर्ट कट में समझे तो जब आप किसी वेबसाइट पर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट या विडियो के माध्यम से ऑनलाइन बेचने में मदद करते हैं तो उस प्रक्रिया को affiliate marketing कहा जाता है.

अधिक जानकारी के लिए एफिलिएट मार्केटिंग क्या है वाला लेख पढ़ सकते हो.

दोस्तों कुछ बड़ी – बड़ी कंपनी जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal इत्यादि के प्रॉडक्ट को जब आप अपनी वेबसाइट यानि अपने अकाउंट से बेचने में मदद करेंगे तो आपको वो कंपनी कुछ ना कुछ कमीशन देगी.

कमीशन का अमाउंट यदि कमपेयर करे तो advertising के मुकाबले काफी ज्यादा है, तो बस अब आप आइडिया लगा लीजिये.

चलिये अब इस मार्केटिंग की प्रक्रिया को एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं.

हर दुकान वाला अपने प्रॉडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाना चाहता है, लेकिन क्या हर कोई सक्सेसफुल हो जाता है? नहीं ना!

अब आज कल हर किसी के पास ऑनलाइन का आइडिया आ गया है, जहाँ पहले advertising के लिए लोग बैनर और पोस्टर का सहारा लिया करते थे अब बिलकुल भी वैसा नहीं रहा.

अब दुकानदार अपने प्रोडक्टस का advertisement और सेल्लिंग दोनों ही ऑनलाइन करवाना चाहते हैं, अब ऐसे में यदि आपके पास एक मस्त सी वेबसाइट है तो आप उनकी मदद कर उनसे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

दोस्तों लेकिन यहाँ आपको इस बात पर भी गौर फरमाना चाहिए कि यदि आपके अंदर मार्केटिंग की क्वालिटी नहीं है तो शायद आपके लिए यह मुश्किल हो सकता है.

Shareasale एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको बहुत सारी कंपनी मिल जाएगी जिसका प्रमोशन आप अपनी वेबसाइट पर कर सकते हो.

मतलब, अब आपको अलग अलग कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए अलग अलग वेबसाइट पर अकाउंट बनाना नही पड़ेगा.

Shareasale में आपको एक ही जगह सारी वेबसाइट मिल जाएगी| Shareasale पर अपना फ्री अकाउंट बनाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.

3. Online Product Selling करके पैसे कैसे कमाए ?

Internet Se Paise Kaise Kamaye

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ उसके लिए आप इस स्टेप को अपना सकते हो| यह भी एक तरह का मार्केटिंग से जुड़ा ही काम है, और यह बेहतर उनके लिए साबित हो सकता है जिनकी खुद की दुकान हो.

मानिए आपकी एक दुकान है जिसमे आप कपड़े बेचते हैं, अब आप एक तो इस तरीके से कमाते हैं कि आपके शॉप पर लोग आते हैं और अपनी पसंद से कपड़े पसंद कर खरीद के ले कर जाते हैं.

दूसरा तरीका यह है कि आप बड़ी – बड़ी e-commerce website से लिंक अप कर लें और अपने दुकान में बेचे जाने वाले कपड़ो की पिक्चर क्लिक कर के उसकी डीटेल डाल के बेचे.

दोस्तों, मैं आपकी जानकारी के लिए आपको बता दू कि यह जो हम ऑनलाइन कपड़े, किताबें, ब्यूटी प्रोडक्ट यहाँ तक की खाना भी जो हम खरीदते हैं ना वो इसी तरह से हम तक पहुचते हैं.

तो बस अब आप इस ऑप्शन का भी फायदा उठा के इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं.

4. Online Tuition पढाकर पैसे कमाए

Online Paise Kaise Kamaye

ये ऑप्शन भी आपको बहुत माला माल बना सकता है, यहाँ आपके अंदर जो क्वालिटी है जिससे आप दूसरों से अलग है उसका प्रदर्शन कर दूसरों को भी सीखाना होता है.

मानिए कि आपको फोटोग्राफी आती है अब आप उन सभी को ऑनलाइन फोटोग्राफी सीखा सकते हैं फोटोग्राफी सीखने के लिए कही किसी इंस्टीट्यूट या कोचिंग क्लास के लिए नहीं जा सकते हैं.

अब आप अपने अनुसार अपनी फीस सेट कर सकते हैं और जिस प्रकार आप उनको ऑनलाइन सिखाएंगे उसी तरह से वो भी आपको ऑनलाइन पेमेंट यानि आपकी फीस आपको दे देंगे.

5. YouTube Se Paise Kaise Kamate Hai

YouTube Se Paise Kaise Kamate Hai

यूट्यूब के बारे में किसको नहीं पता, आज कल छोटे-छोटे बच्चे जिन्होंने अभी स्कूल जाना भी शुरू नहीं किया है वो भी यूट्यूब चलाना जानते हैं.

आप यूट्यूब पर विडियो बना के उस पर व्यू के अनुसार अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इस प्रक्रिया को Vlogging कहा जाता है.

सिर्फ विडियो ही नहीं यूट्यूब से आप ओर भी कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि-

  • Advertising (AdSense)
  • Affiliate marketing
  • Sponsored Video

तो वीडियो बनाने के अलावा ये 3 और तरीके हैं जिनसे आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं| चलिये अब अगले पॉइंट की और बढ़ते हैं.

Must Read: YouTube पर विडियो अपलोड करके यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ?

6. Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

कई लोगो के लिए तो इंटरनेट का मतलब ही GOOGLE है, तो मैं उनको यह बता दूँ कि आपके और मेरे यानि हम सभी के गूगल पर भी काम कर आप पैसा कमा सकते हैं.

गूगल से पैसा कमाने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना होता है जिसको कि हम ब्लॉग या वेबसाइट बोलते हैं.

(इसको बनाने की प्रक्रिया यदि आपको मालूम नहीं तो मैं आपको बता दूँ कि इसपर मैं पहले ही लेख लिख चुका हूँ, आपके लिए उसका लिंक मैं शेयर कर रहा हूँ आप उसको पढ़ सकते हैं)

Blogger और WordPress पर Free Website / Blog कैसे बनाये

जब आपका अकाउंट यानि आपका ब्लॉग या वेबसाइट जब बन जाती है तो आप उस पर अपने पसंद के अनुसार काम करते हैं और फिर जब गूगल के अनुसार सेट किए गए टर्म और कंडिशन आपकी वेबसाइट पर फुलफिल हो जाती है तब गूगल आपको advertising के लिए अलो करता है और फिर आपकी वेबसाइट से Earning शुरू हो जाती है.

जरूर पढ़े: वेबसाइट बनाने के बाद क्या करें?

7. Online Trading Karke Paise Kaise Kamaye

Online Trading Karke Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन बाजार व्यापार, ऑनलाइन ट्रेडिंग भी पैसे कमाने का एक तरीका है, पर इसको मैं पैसे कमाने का आसान तरीका नही बोलूँगा.

अगर आप इसको सही से सीख लेते है तो इससे आप पैसे बना भी सकते हो, और यदि इस काम को आप हल्के में लेते हो तो ये आपके लिए नुकसान दायक भी हो सकता हैं.

ऑनलाइन ट्रेडिंग में आप कम से कम $1 तक पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो| अप अपने पैसे Stocks, Crypto, Currency इत्यादि में लगा सकते हो.

भारत में भी ऐसी बहुत सारी कंपनी से जहां से आप ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते हो और उन्ही में से एक कंपनी का नाम olymptrade हैं जहां से आप online treding करके पैसे कमा अथवा गवा भी सकते हो.

अगर आप नये हो तो मैं आपको सलह दूंगा की पहले आप olymptrade में अपना फ्री अकाउंट बनाये, यहां पर आपको प्रैक्टिस करने के लिए $10,000 मिलते है तो पहले आप इन पैसों से प्रैक्टिस करे उसके बाद अपने पैसे इन्वेस्ट करें.

अगर आपको ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या है और कैसे काम करता हैं वाला लेख पढ़ सकते हो.

8. Online Paid Surveys करके पैसे कमाए

Online Paise Kamane Ke Tarike

Online Paise Kaise Kamaye अर्थात Internet Se Paise Kaise Kamaye उसके लिए ऑनलाइन सर्वे एक बहुत ही आसान तरीका है जिसकी मदद से आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो.

इस तरीके के बारे में काफी लोगों को पता भी होता है और यह बहुत प्रसिद्ध भी है क्यूंकि इसमें आपको ज्यादा सोच विचार अथवा अपना दिमाग लगाने की ज्यादा जरूरत नही होती है, बस आपको सर्वे करने वाली वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है और उसके instructions को फॉलो करना है.

जैसे जैसे आप tasks को पूरा कर दोगे, वैसे वैसे कंपनी आपको उसके पैसे देगी.

ऐसे ही एक वेबसाइट है जिसका नाम swagbucks हैं जिसने अभी तक अपने मेम्बर को 363,488,695 रुपये पेड कर चुकी हैं.

तो आप भी यहां पर क्लिक करके अपना फ्री अकाउंट बनाए और ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए.

अब आपके मन में एक सवाल उत्पन जरुर हुआ होगा कि यह काम तो इतना आसान है तो इस तरह के काम को करने के लिए कंपनी हमे पैसे क्यों देती है?

तो इसका सीधा उत्तर यह है कि बड़ी बड़ी कंपनी के उत्पादों और सेवाओं के बारे में लोगो से ओपिनियन अथवा व्यूज लेना जिससे कंपनी अपने प्रोडक्ट को और बेहतर बना सके, उस चीज के लिए सर्वे कंपनी हमे पैसे देती हैं.

एक बात जान कर आपको हैरानी होगी की कुछ survey company प्रोडक्ट के review के लिए इंटरनेट यूजर को फ्री में प्रोडक्ट और सर्विस भी देती है जिसका हम इस्तेमाल करके सही review दे सके.

यदि आप internet se paise kaise kamane ke aasan tarike search कर रहे हो तो आज ही किसी भरोसेमंद कंपनी में अपने आपको रजिस्टर करे और पैसे कमाए.

9. URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye

URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye

URL Shortener के नाम में ही इसका अर्थ छुपा है.

  • URL : वेबसाइट का एड्रेस (उदाहरण : www.himanshugrewal.com)
  • Shortener : छोटा
  • URL Shortener : वेबसाइट के एड्रेस को छोटा करना.

अब आपके दिमाग में ये बात जरुर घूम रही होगी कि, URL को छोटा करके इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते है ?

इसका उत्तर में इस प्रकार देना चाहूँगा की, बड़े URLs को ज्यादा लोग पसंद भी नही करते है. अगर आप किसी को व्हाट्सएप्प, फेसबुक इत्यादि जगह यूआरएल शेयर भी करो तो शायद बड़ा यूआरएल देखकर उनको वो चीज पसंद ना आये.

ऐसे में आप URL Shortener Website का उपयोग कर सकते हो, वेबसाइट का यूआरएल छोटा कर सकते हो और उससे पैसे भी कमा सकते हो.

URL SHORTNER की बहुत सारी पोपुलर वेबसाइट है जिसका नाम शायद आपने सुना भी होगा जैसे कि Google Shortner (Goo.gl), Bitly.com.

यह एक फ्री वेबसाइट है जहां से आप अपनी वेबसाइट का यूआरएल शोर्ट तो कर सकते हो परन्तु इससे पैसे नही कम सकते.

अगर आपको यूआरएल को शोर्ट करके, उसे शेयर करे पैसे कमाने है तो नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर अपना फ्री अकाउंट बना सकते हो और पैसे कमा सकते हो.

  1. Stdurl.com
  2. Adf.ly
  3. Ouo.io
  4. clkim.com
  5. Shorte.st

पैसे कमाने के लिए आपको अपने वेबसाइट के किसी भी पेज के यूआरएल को (जिसको आप शेयर करना चाहते हो) उन यूआरएल को shortener websites की मदद से अपने यूआरएल को शोर्ट कर दीजिये.

अब आप शोर्ट हुए यूआरएल को हर जगह शेयर करें जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि.

जब भी कोई विजिटर आपके Link पर क्लिक करके उसे ओपन करेगा तब उसे पहले एक Ad दिखाई देगा और उसके बाद वो आपकी वेबसाइट पर आ जायेगा.

विजिटर को जो ad दिखाई देंगे, आपको उस ad के पैसे मिलेंगे.


10. आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए

आर्टिकल राइटिंग को कंटेंट राइटिंग भी कहा जाता है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी बड़ी-बड़ी वेबसाइट और ब्लॉग हैं, जिनके मालिक के पास अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर आर्टिकल डालने के लिए टाइम नहीं होता है। ऐसे में वह अच्छे आर्टिकल लिखने वाले लोगों को हायर करते है और उन्हें ‘पर वर्ड’ या फिर ‘महीने की सैलरी’ के आधार पर पेमेंट करते हैं।

आर्टिकल राइटिंग का काम आपको बड़ी-बड़ी वेबसाइट या फिर ब्लॉग के कांटेक्ट वाले पेज पर संपर्क करके प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा फेसबुक पर आप कंटेंट राइटिंग ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हैं, वहां पर भी जिन लोगों को आर्टिकल राइटर की आवश्यकता होती है, वह पोस्ट करते हैं। हिंदी आर्टिकल राइटिंग के रेट के बारे में बात करें तो वर्तमान में कम से कम हिंदी कंटेंट राइटिंग रेट 1000 शब्द पर ₹200 चल रहा है। इस प्रकार अगर आप रोज 3 से 4 आर्टिकल भी लिखते है, तो आसानी से आप रोज के ₹800 तक कमा सकते हैं। हर वेबसाइट या फिर ब्लॉग के मालिक के द्वारा आपको अलग-अलग पेमेंट भी की जा सकती है।


11. मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए

अगर आपको थोड़ी सी भी कोडिंग की जानकारी है, तब आप लोगों के लिए उपयोगी एप्लीकेशन बना सकते है और इसके जरिए पैसा कमा सकते हैं। एप्लीकेशन को तैयार करने के बाद आपको उसे गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश करना होता है और साथ ही साथ आपको एडमॉब (AdMob) की सहायता से उस एप्लीकेशन पर एडवर्टाइजमेंट भी लगानी होती है। अब जब कोई व्यक्ति आपकी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेगा और उसे ओपन करेगा, तो उसे समय-समय पर बीच-बीच में एडवर्टाइजमेंट दिखाई देगी, जिसके जरिए ही आपकी कमाई होगी।‌ आप की जितनी भी कमाई होगी, वह गूगल एडमॉब के अकाउंट में स्टोर होती जाएगी और $100 हो जाने पर आपको पेमेंट प्राप्त हो जाएगी। ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है, जो आपको आसान स्टेप्स में एप्लीकेशन को तैयार करने का मौका देती है, उन्हें इस्तेमाल करके आप एप्लीकेशन बना सकते हैं।


12. Review Se Paise Kaise Kamaye

ऐसी कई कंपनी है, जो जब अपनी वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन को लॉन्च करती हैं, तो लांच करने के पहले उसे टेस्ट करने का काम करती है और उसे टेस्ट करने के लिए वह अलग अलग प्रकार के लोगों को हायर करती हैं। सामान्य तौर पर यह ऐसे लोग होते हैं, जो वेब डेवलपर कहे जाते हैं। आप भी यह काम कर सकते हैं। इसके लिए आप UserTesting.com वेबसाइट पर अपना अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं। यहां पर आपको 20 मिनट में एक रिव्यू देना होता है, जो एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का हो सकता है।


13. कैप्चा सॉल्व करके घर बैठे कैसे कमाए

2captcha Review

आपने देखा कि कई वेबसाइट पर आपको कुछ अजीबोगरीब स्पेलिंग को किसी खाली बॉक्स में भरने के लिए कहा जाता है, क्योंकि यह वेरिफिकेशन की एक प्रक्रिया होती है। यह अजीबोगरीब स्पेलिंग कैप्चा कोड कही जाती है, जो कभी स्पेलिंग के तौर पर होती है तो कभी नंबर के तौर पर होती है। अगर आपके पास एक्स्ट्रा टाइम है, तब आप घर बैठे कैप्चा को सॉल्व करने का काम कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं। 2Captcha.com यह एक ऐसी वेबसाइट है, जो कैप्चा सॉल्व करने का काम देती है। अगर आप रोजाना 1000 कैप्चा इस वेबसाइट पर सॉल्व करते हैं, तो आसानी से आप $2 तक कमा सकते हैं।

14. फोटो बेच कर मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका

फोटो बेच करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक हाई क्वालिटी कैमरे से युक्त स्मार्टफोन या फिर डीएसएलआर कैमरा (Camera यहां क्लिक करके खरीदे) लेना पड़ेगा। इसके लिए आपको किसी भी अच्छी जगह की फोटो खींचनी है और उसे ऑनलाइन बेचना है। ऑनलाइन जब ग्राहक आपकी फोटो को खरीदेगा, तब आपको उसकी पेमेंट मिलेगी‌। नीचे हमने उन वेबसाइट के नाम दिए हैं, जिस पर आप अपनी फोटो को बेच सकते हैं।

  1. Shutterstock
  2. Fotolia
  3. iStockPhoto
  4. Photobucket

15. Refer and Earn Apps Se Paise Kaise Kamaye

स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, लेंसकार्ट, पेटीएम, Amazon यह कुछ ऐसी एप्लीकेशन है, जो दूसरे लोगों के साथ जुड़ कर के अपने बिजनेस को करते है, साथ ही यह एप्लीकेशन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए रेफर एंड अर्न प्रोग्राम भी चलाती है, जिसका मतलब होता है कि अगर आप इन एप्लीकेशन को अपने अकाउंट के लिंक से अधिक से अधिक डाउनलोड करवाते हैं, तो आपको हर डाउनलोड के पीछे पैसे प्राप्त होते हैं। खाली टाइम में ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का यह बहुत ही बढ़िया तरीका होता है। सिर्फ यही नहीं आप MakeMyTrip, Cleartrip जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी Refer and Earn Program के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।


16. Short Video Maker App Se Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

आजकल छोटे-छोटे वीडियो बनाने का काफी ट्रेंड चल रहा है। अगर आपके अंदर कोई भी टैलेंट है, तो आप भी शॉर्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन पर अपने छोटे वीडियो बना सकते हैं। अगर आपकी किस्मत अच्छी होगी तो आपकी वीडियो वायरल हो जाएंगे और वीडियो वायरल हो जाने के बाद आपको विभिन्न लोग सेमिनार में बुलाने के लिए डील ऑफर करेंगे। इसके अलावा आपको विभिन्न ब्रांड को प्रमोट करने का ऑफर भी प्राप्त हो सकता है। नीचे हमने कुछ फेमस शॉर्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन के नाम दिए हैं, जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Instagram Reels
  • Chingari
  • Moj
  • Josh
  • Mxtakatak
  • tiki
Conclusion – निष्कर्ष

दोस्तों ये थे कुछ तरीके जिनसे आप इंटरनेट से पैसा बना सकते हैं, इसके अलावा ओर भी कई तरीके है, जिनके बारे में मैंने इस लेख में आपके साथ शेयर नहीं किया है.

यदि आपको यह तरीके अच्छे नहीं लगे और आप उन दूसरे तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताए, मैं एक और नया लेख आपके लिए अपडेट करूंगा.

बाकी मैं तो यही कहूँगा कि जो अभी इंटरनेट से पैसा कमाने के दुनिया में घुसे ही हैं उनके लिए इन तरीकों से बेहतर कोई और तरीका नहीं हो सकता है.

अगर आपको Internet Se Paise Kaise Kamaye के लेख से सम्बंधित कुछ भी पूछना हो तो आप कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हो.

जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को जितना हो सके उतना फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प इत्यादि जगह शेयर अवश्य करें.

इस लेख को आपने अंत तक पढ़ा उसके लिए आपका धन्यवाद!

अन्य लेख ⇓

Similar Posts

5 Comments

  1. You have given good information and you have made your blog very good in simple, you keep giving such information to us.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *