PCS Exam – पीसीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करे ? (पूरी जानकारी हिंदी में)
(PCS) पीसीएस की फुल फॉर्म Provincial Civil Service है| PCS Exam प्रत्येक वर्ष स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (State Public Service Commission) द्वारा करवाया जाता है.
पीसीएस परीक्षा को क्लियर करने के बाद कैंडिडेट्स को स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन की इम्पोर्टेन्ट पोस्ट पर कार्य करने की उपलब्धि मिलती है.
PCS Exam का पैटर्न अधिकतर UPSC के पैटर्न जैसा ही है| General Studies का तो सिमिलर ही है लेकिन जनरल स्टडीज में इस एग्जाम में State GS पर बहुत ज्यादा फ़ोकस किया जाता है.
सभी कैंडिडेट को शुरुआत में लगता है की यह पीसीएस एग्जाम बहुत कठीन है और है भी लेकिन यदि आप तैयारी सही से करे और आप अपने लक्ष्य से ना भटके तो आप अवश्य ही अपने लक्ष्य को पा लेंगे.
अब हम आपको ये बताएंगे की आप PCS Exam की तैयारी कैसे करे ? तो चलिए जानते है.
PCS Exam की तैयारी के लिए इसके पाठ्यकर्म को जाने
सभी परीक्षाओ का एक सिलेबस होता है| हर परीक्षा का निर्धारित सिलेबस होता है जो की आपको परीक्षा को उत्तीण करने में मदत करता है क्यूंकि अगर आपको पता ही नहीं होगा की परीक्षा का पाठ्यकर्म क्या है तो आप पढ़ेंगे क्या ?
आप कुछ जरूरी बुक्स जो की सिविल परीक्षा के दौरान पढ़ी जाती है आप अगर उन्हें पढ़ भी लेते है तो ऐसा भी तो हो सकता है की उसमे से प्रश्न न आये.
इसिलए सबसे पहले आप PCS Exam की तैयारी करने के लिए उसका पाठ्यकर्म जाने और पूरी जानकारी ले क्या पढ़ना है और क्या नहीं और कहाँ से पढ़ना है और कहां से नहीं| पाठ्यक्रम को अच्छे से समझने के बाद आपके लिए परीक्षा की तैयारी करना कठिन नहीं होगा.
पीसीएस की कितनी परीक्षा होती है ? – PCS Exam Information in Hindi
पीसीएस की तीन परीक्षा होती है:-
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
पीसीएस परीक्षा योग्यता – Information About PSC in Hindi
⇓ प्रारंभिक परीक्षा ⇓
प्रारंभिक परीक्षा के दो पेपर होते है और दोनों पेपर एक ही दिन में होते है| आपको ज्यादा से ज्यादा फोकस पहले पेपर पर करना है क्युकी मेरिट जो बनेगी वो पहले पेपर से ही बनेगी दूसरा अपर क्वालीफाई पेपर है तो इसके लिए आपको किसी स्पेशल तैयारी की जरूरत नहीं है.
इसे आप नार्मल त्यार करे और एग्जाम दे और पहले पेपर को अच्छे से त्यार करे| पहला पेपर आपका जनरल स्टडीज का है तो यह आपको समान्य अध्द्ययन से सम्बन्धित जानकारी के बारे में पढ़ना है इसमें प्रश्ननो की संख्या 150 होगी और 200 अंक रहेंगे.
⇓ मुख्य परीक्षा ⇓
मुख्य परीक्षा में आपको दो विषय लेने होते हैं। ये दोनों 800 नंबर के होते हैं। इनके कुल चार पेपर होते हैं यानि प्रत्येक पेपर 200 नंबर का|
UPPC में GS का पेपर 400 नंबर का वस्तुनिष्ट (Objective) प्रकार का होता है|
इसमें 200 नंबर के दो पेपर होते हैं| हिंदी का 150 नंबर का एक पेपर होता है। इसी तरह निबंध का 150 नंबर का एक पेपर होता है जिसमे 3 निबंध लिखने होते हैं| ये निबंध तीन खण्डों में बटे होते हैं और हर खण्ड से एक निबंध करना होता है.
परीक्षा कुल 1700 की होती है| जिसमें से यदि 1150 अंक आ जाएं तो SDM का पद प्राप्त हो जाता है| इससे कम नंबर आने पर बाकी की पोस्ट मिलती है जैसे पुलिस उप अधीक्षक, जिला पंचायत अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी जैसे पद होते हैं.
- कृषि जीव विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- भौतिकी
- गणित
- भूगोल
- अर्थशास्त्र
- सामाजिक
- विज्ञान
- दर्शनशास्त्र
- भूगर्भशास्त्र
- मनोविज्ञान
- वनस्पति
- विज्ञानन
- कानून
- पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान
- सांख्यिकी प्रबंधनन
- राजनीतिक विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधइतिहास
- सामाजिक कार्य
- मानवशास्त्र
- सिविल इंजीनियरिंगग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- वाणिज्य एवं लेखा
- लोक प्रशासन
- कृषि इंजीनियरिंग
- रक्षा अध्ययन
अब है इंटरव्यू… यह सबसे कठिन है| आपको प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा के बाद इसे क्लियर करना होगा तब आप PCS बन सकते है.
PCS Interview पुरे 200 अंको का होता है| यहां आपसे कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे जिनके जवाब आपको देने होंगे| सबसे ज्यादा ध्यान यह आपकी बुद्धिमता और चरित्र पर देगा| इंटरव्यू में आपसे ऐसे प्रश्न पूछे जायेंगे जिनके जवाब आप बुद्धि का प्रयोग करके ही देंगे.
PCS Exam की तैयारी के लिए जनरल स्टडीज की तैयारी कैसे करे ?
जनरल स्टडीज की तैयारी के लिए आपको हर सब्जेक्ट का कांसेप्ट जानना होगा| हमने आपको पहले भी बताया की इस एग्जाम का जनरल स्टडीज का सारा पैटर्न सिविल सर्विस एग्जाम के जैसा ही है इसमें अगर कुछ अलग है तो वो यह है की:-
इस एग्जाम में आपके स्टेट का कल्चर, एग्रीकल्चर, स्टेट एजुकेशन, सोशल कस्टम्स, इंडस्ट्रीज आदि सब के बारे में भी प्रश्न पूछे जाते है और जनरल स्टडीज में हिस्ट्री, पोलिटिकल, जियोग्राफी, इकनोमिक आदि के बारे में अधिक प्रश्न पूछे जाते है.
इसिलए स्टेट से रिलेटेड सारी जनरल नॉलेज और जनरल स्टडीज इन सब के बारे में पढ़ना और इन सब्जेक्ट पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना बहुत जरूरी है.
जनरल स्टडीज में आपको कुछ क्षेत्रों से जुड़े हुए प्रश्न त्यार करने होंगे| यदि आपको इस एग्जाम में पास होना है तो आपको 115 से अधिक ही प्रश्न सही करने होंगे तब ही आप पास होंगे| अब हम आपको बता दे की किन क्षेत्रों से जुड़े प्रश्न आपको त्यार करने है.
पीसीएस सिलेबस हिंदी में – PCS Exam Syllabus in Hindi
- भारतीय इतिहास
- भूगोल
- संविधान
- इकोनोमी
- सामान्य विज्ञान
- पर्यावरण
- कृषि
- स्टेट स्पेशल
- कर्रेंट अफेयर्स
- स्टेट से रिलेटेड स्टडी
चूँकि इस एग्जाम में स्टेट से रिलेटेड अधिक जानकारी पूछी जाती है तो इसके लिए अपने स्टेट से रिलेटेड सभी जानकारी के बारे में पता होना बहुत जरूरी है.
अपने स्टेट का जो भी न्यूज़ पेपर हो उसे रोज पढ़े ताकि आपकी नॉलेज आपके स्टेट से सम्बन्धित पक्की रहे|
न्यूज़ पेपर में स्टेट में होने वाली सभी चर्चा की जाती है हर घटना की जानकारी न्यूज़ पेपर में छपती है और राज्य सरकार के सभी कार्य भी न्यूज़ पेपर में अवश्य आते है इसिलए स्टेट से रिलेटेड जानकारी के लिए तो आप न्यूज़ पेपर को अपना रास्ता बनाये.
होम पोस्ट अप्लाई करना
ज्यादा तर कैंडिडेट्स होम पोस्ट के लिए अप्लाई करते है क्युकी वो हिस्सा उनके अपने हिस्से में होता है| वहाँ की जानकारी और वहाँ क्या है क्या नहीं है क्या होना है हमे सब पता होता है इसी कारण अधिकतर कैंडिडेट होम पोस्ट अप्लाई करते है.
होम पोस्ट अप्लाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की हमे वहाँ की लैंग्वेज (भाषा) का पता होता है और इकोनॉमी, हिस्ट्री, कल्चर इन सब के बारे में भी पता होता है.
जब हम तैयारी करते है और जानकारी प्राप्त करना शुरू करते है तो हमारा अपना निवास स्थान होने की वजह से हम इस टॉपिक को जल्दी क्लियर क़र लेते है.
प्रिय छात्रों, यह थी थोड़ी बहुत जानकारी PCS Exam के बारे में| अगर आपको इससे सम्बंधित कुछ भी पूछना हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते है| अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों आदि के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें “धन्यवाद”
इन्हें भी पढ़े ⇓
- ये कोचिंग देता है UPSC की फ्री कोचिंग !
- आईपीएस और आईएएस की तैयारी कैसे करें – IPS & IAS बनने के लिए क्या जरूरी है?
- अगर आप आईएएस की तैयारी कर रहे है तो इसे जरूर पढ़े !
- (IFS) भारतीय विदेश सेवा क्या है ? इतिहास, कार्य, प्रशिक्षण सहित पूरी जानकारी हिंदी में
सर् pcs की तैयारी के लिए सबसे बढ़िया aap कौन सा है।. 8381959504.
sir mai B.A. final ka student hu mera parcent 50% hai kya mai PSC exam de sakta hu kya
aur psc me kon kon sa post hota hai aap batye mujhe
Pradam sir, mera naam vipin kumar gupta hai me 2014 me B.com complite kar chuka hu, me lower pcs ka exam diya tha par mera no. 37.5 tha . meri family bahot garib he me kese kese bhi fome dalata hu par chaoching nahi kar pata utna pesa nahi he na mere pas aur na mere family ke pas. kya me pcs ka exam nahi nikal sakta , kya me ghar se hi teyari nahi kar sakta mere aas pas ke log bahar jakar achhi caoching kar kar kahi na kahi gov. job pajate he aur kahate he achhe chaoching se pando ge to hi kuchh kar paoge . me apne ghar se teyari karna chahata hu kya karu . please sir mujhe rasta bataiye please .
आप घर बैठे ऑनलाइन unacademy.com पर जाकर इसकी तैयारी कर सकते है|
Can I take economic for pcs exam being graduated to socialogy pls reply me
Sir mai hindi subject se B.A kiya hun kya mai PCs exam de sakte hai
Sir m B.A 2ndyear ki student hu mera percentage 50% h ky m pcs ka exam de skti hu .. Kya iski coaching sbhi state m hoti h kya ..agar kr skti hu to mujhe iske liye kese kya krna h
Sir mera name aniket kumar gautam hai sir me pcs ki preparation karna chahta hu but meri family ka background achhi nahi me padna chata hu aur ghar ka mahool bhi sahi nahi ki me par saku mere ghar wale itna amount bhi nahi hai ki mujhhe bhej sake please sir help me
My mail I’d __ aniketbast71 @gmail.com
Nice very nice because i am very agree your sugestion i get some information of pcs thanks