Advertisement
Ration Card Apply Online

राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करें

लेख को पूरा पढ़े और राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करें। (New Ration Card Online Apply 2020)

घर बैठे राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? जी हां देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। तो ऐसे में घर बैठे कैसे ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आप आवेदन कर सकते हैं इस विषय पर पूरी जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।

हाल ही में पीएम मोदी ने पूरे देशभर में 3 मई तक का लॉकडाउन जारी कर दिया गया है। अतः नागरिकों का कर्तव्य है कि हम सभी उनके इस आदेश का पालन कर खुद को तथा देश को सुरक्षित करें।

देश में अभी भी ऐसे कई लोग है जिन तक राशन अभी भी नहीं पहुंच पाया है, उनके लिए यह कितनी बड़ी परेशानी है। हम भली भांति समझ सकते है। लेकिन यदि आप इंटरनेट इस्तेमाल करते है तो आप बाहर जाए बगैर अपने लिए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर राशन ले सकते है।

दिल्ली राशन कार्ड 2020 में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

New Ration Card Online Apply 2020 Delhi

दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन: ई-डिस्ट्रिक्ट पंजीकरण, लॉगिन कैसे करें

सबसे पहले आपको गूगल पर “edistrict” लिखना है। (e-ration card Delhi)

grammarly

आप Edistrict टाइप कर सर्च करते है तो रिजल्ट में आपको सबसे पहले दिल्ली और फिर नीचे की ओर आने पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा भारत के अन्य राज्यों की ई-डिस्टिक वेबसाइट देखने को मिलेंगी।

तो आप जिस भी राज्य से है उस राज्य के E-district Website पर क्लिक करें।

  • दिल्ली: edistrict.delhigovt.nic.in
  • मध्य प्रदेश: www.mpedistrict.gov.in/Public/index.aspx
  • उत्तराखंड: edistrict.uk.gov.in
  • उत्तर प्रदेश: edistrict.up.gov.in/edistrictup

मैं दिल्ली शहर से हूं तो मैं यहां दिल्ली की E- district Website (edistrict.delhigovt.nic.in) पर क्लिक करूंगा।

अब E-District Delhi का पेज ओपन हो जाएगा आपको यहां पर New User ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

e district Delhi Login Page

अब आपके सामने Citizen Registration Form आ जाएगा इसमें सबसे पहले आपको Document Type सेलेक्ट करना होगा तो आप आधार कार्ड का चयन कर सकते हैं।

  1. Select Document Type
  2. उसके बाद दूसरे कॉलम में आपको Document No. में आपको अपना आधार नंबर टाइप करना है।
  3. अब तीसरे कॉलम में ऊपर दिखाई दे रहे कोड को टाइप कीजिए।
  4. अब नीचे दिए गए terms & condition को पढ़कर checkbox पर टिक कीजिए
  5. अब Continue बटन पर क्लिक करें।

New Ration Card Online Apply

एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको सारी जानकारी भरनी होगी। तो यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कौन-कौन सी जानकारी भरनी है।

How To Apply For Ration Card Online in Hindi

Citizen Registration Form Delhi
Aadhaar card यहां पर आपका आधार नंबर
Name of Applicant यहां पर आवेदक का नाम
Gender अपना जेंडर सेलेक्ट करें
Father Name पिता का नाम डालें
Mother Name मां का नाम डालें
Spouse Name यदि आप मैरिड हैं तो यहां अपने पार्टनर का नाम डालें
Date of Birth अपनी जन्मतिथि डालें

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

उपरोक्त जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको नीचे कुछ और जानकारियां डालनी है।

Present Residential Address
  • House number
  • Street number
  • House locality
  • Whether residing in Delhi or other state
  • Residential localities
  • Subdivision
  • District
  • State
  • Country
  • Pin code
  • Permanent address is same
  • Permanent address
  • Email
  • Mobile number

यह सभी डिटेल भरने के बाद अब सबसे नीचे SECURITY CODE आपको फिर से भरना है, उसके बाद अब continue to register पर क्लिक कर दीजिए।

अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Access code डालने को कहा जाएगा तो यहां पर आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आया होगा उस कोड को डालें उसके साथ ही मोबाइल में एक पासवर्ड भी आया होगा उस पासवर्ड को भी नीचे बॉक्स पर डालें।

e district Delhi Ration Card Apply Online

सभी जानकारी डालने के बाद अब नीचे सिक्योरिटी कोड डालिए और फिर अब complete registration बटन पर क्लिक कर दीजिए। इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है। आप यहां देख सकते है अपनी यूजर आईडी और एक पासवर्ड जो आपको मोबाइल नंबर पर मिला होगा। अब आपको Login बटन पर क्लिक कर Login करना होगा।

How To Apply For Ration Card Online in Hindi

लॉगिन पेज पर आने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और उसके बाद सिक्योरिटी कोड डालें फिर Login Button पर क्लिक कर दीजिए। लॉगिन करते ही आपको यहां पर अपनी कुछ डिटेल्स देखने को मिलेगी तो आपको ऊपर एक प्रोफाइल का सेक्शन दिया गया है, उस पर क्लिक करें और Update profile ऑप्शन को क्लिक करें।

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अब आप देख सकते है No photo available का ऑप्शन मिलेगा तो आपको नीचे की ओर scroll करना है यहां अपडेट फोटो का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दीजिए। फिर अपलोड ऑप्शन को सेलेक्ट करें और choose file पर क्लिक कर अपनी फोटो को अपने कंप्यूटर से सेलेक्ट कर लीजिए।

  • याद रखें फोटो 100KB से कम की होनी चाहिए।

फोटो अपलोड करने के बाद UPLOAD Details के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

अब नया पेज ओपन होगा और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जा चुका है। आपको इस नए पेज में सबसे नीचे एक ओटीपी का सेक्शन दिया गया है वहां OTP डालें। अब अंत में submit बटन पर क्लिक कर दीजिये।

दोस्तों इतना करते ही रजिस्ट्रेशन डिटेल्स सक्सेसफुली अपडेट हो चुका है।

रजिस्ट्रेशन को Verify करने के लिए ऊपर एक प्रोफाइल का सेक्शन दिया गया है वहां पर क्लिक करें और आप पाएंगे आपने जो भी डिटेल भरी थी आपकी फोटो के साथ वह देखने को मिल रही है।

अब इस Details को प्रिंट करने के लिए आपको इसी पेज में सबसे नीचे Print का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें। अब प्रिंट बटन पर क्लिक करते ही आप अपनी रिसिप्ट को प्रिंट या फिर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड भी कर सकते हैं।

How To Apply For New Ration Card Online in Delhi

राशन कार्ड दिल्ली के लिए अप्लाई करने के लिए अब आपको इस वेबसाइट में apply center का बटन मिलेगा। तो अप्लाई पर क्लिक कर Apply for service इस पर क्लिक कर दे।

How To Apply For New Ration Card Online in Delhi

अब आपको यहां पर कई सारे सर्टिफिकेट देखने को मिलेंगे तो हमें राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो नीचे की और scroll कीजिए।

आपको Department & Food Supply लिखा हुआ दिख जाएगी।

अब इनमें से आप को सबसे लास्ट वाला ऑप्शन Apply for Ration है उस पर क्लिक कर देना है।

Ration Card Online Apply Kaise Kare and Form Kaise Bhare

अब कुछ सेकंड का इंतजार करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें कुछ जानकारियां आपके सामने आएंगी तो इन सभी जानकारी को पढ़ने के बाद आगे क्लिक करें वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Ration Card Online Apply

अब नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वो OTP को डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अब नया पेज ओपन होगा जहां पर आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक (ration card status check) कर सकते है। आप देख सकते हैं अभी-अभी हमने आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया था तो अभी प्रोसेसिंग में चल रहा है और यहां पर आपको एक सूचना भी दी जा रही है जिसे आपको पढ़ना होगा।

पढ़ने के बाद यहां क्लिक करें ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

Ration Card Online Apply Kaise Kare

राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे उसके लिए अब आपके सामने न्यू वेब पेज खुलकर आ जाएगा। इसमें भी आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है।

  1. परिवार की महिला/पुरष मुखिया का नाम
  2. उनकी उम्र
  3. लिंग
  4. आधार कार्ड

इसी प्रकार दोस्तों आपको नीचे परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी आपको डालनी है।

आप यहां परिवार के चार सदस्यों की जानकारी ऐड कर सकते है। आपके घर में 4 से अधिक मेंबर है तो नीचे ऐड ऑप्शन पर क्लिक कर आप उस मेंबर की भी जानकारी भर सकते है।

इस जानकारी के बाद आपको अपनी विधानसभा का चयन करना है, उसके बाद अपना घर नंबर डालना है फिर स्ट्रीट एड्रेस डालना है और उसके बाद अपना क्षेत्र का पिन कोड यह सभी जानकारियां डालने के बाद आपको नीचे आना है। यहां पर आपको राशन कार्ड अप्लाई करने से संबंधित जानकारी दी कि इसको पढ़ना है और फिर नीचे दिए गए चेकबॉक्स पर Tic करते हुए आगे बढ़े फिर proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ration Card Kaise Check Kare Bana Hai Ya Nahi

तो यह था तरीका राशन कार्ड को ऑनलाइन 2020 में अप्लाई करने का। अब यदि आपको जानना है अपने राशन कार्ड स्टेटस तो आपको ई डिस्टिक वेबसाइट के होमपेज पर आना है।

Homepage पर साइड में नीचे की और आपको Track your application का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर सकते है। इसके अलावा एक बॉक्स मिलेगा जिसमें बताया गया कि आप कैसे Sms के जरिए भी अपने राशन कार्ड को ट्रैक कर सकते है।

साथ ही इसी वेबसाइट के होम पेज पर आपको contact us का पेज भी मिल जाएगा जहां से आप टीम से संपर्क करके भी अपनी इस एप्लीकेशन की वर्तमान स्थिति के बारे में जान सकते हैं।

दोस्तों इस समय काफी ज्यादा लोग राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है और server पर लोड पड़ने की वजह से यह वेबसाइट कभी-कभी लोड नहीं हो पा रही है तो हम आपको इस स्थिति में एक दूसरा तरीका भी बताने जा रहे जिससे आप जरूरत पड़ने पर इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ration Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare

सबसे पहले Google पर आए और Type करें Ration Card Apply.

सर्च करने पर सबसे पहले आपको जो लिंक देखने को मिलेगा Rationcardagent.co.in आप इस पर क्लिक कर दे।

अब वेबसाइट पर आने के बाद ऊपर में menu में Application का विकल्प मिलेगा उस पर माउस ले जाएं और New RATION Card पर क्लिक कर दें।

Ration Card Agent

अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको राशन कार्ड अप्लाई करने हेतु अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स डालनी होंगी।

Ration Card Ka Online Form Kaise Bhare
Step 1. Fill Form
  • Personal Details

Ration Card Application Form Online

Full name of surname सबसे पहले जिस व्यक्ति के लिए राशन कार्ड अप्लाई करना है, उसका पूरा नाम यहां लिखें। यहां पर आपको सबसे पहले अपना Surname फिर middle और फिर लास्ट में आपको अपना नाम डालना होगा) उदाहरण: Gupta Kumar Suresh
Age यहां अपनी उम्र डालें
Home State राज्य सेलेक्ट करें
Date of birth जन्मतिथि डालें
Mobile number मोबाइल नंबर टाइप करें
Email ईमेल आईडी टाइप
Aadhaar Card आवेदक का आधार नंबर टाइप करें
Complete Residential address उसके बाद यहां आपको अपना पूरा एड्रेस, स्टेट, पिन कोड भर कर लेना है।
  •  Introduction

Ration Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare

दोस्तों यह जानकारी दर्ज करने के बाद आपको इसी पेज में दूसरा Tab मिलेगा Introduction का, यहां पर आपको अपना Rationing Area / Village, Department / Taluka, Circle / District का  चयन करना होगा।

  • Family Details

Ration Card Ka Online Form Kaise Bhare

अब तीसरे TAB में आपको अपने परिवार की जानकारी भरनी होगी।

यहां पर आपको आवेदक का नाम और उसके सभी फैमिली मेंबर की जानकारी उनकी Age, Nationality, Annual Income आपको डालनी होंगी।

  •  Other Details

New Ration Card Online Apply

चौथे टैब में आपको Other Details डालनी होंगी जैसे कि सबसे पहले आपको पूछा जाएगा कि घर के सभी फैमिली मेंबर्स की सालाना कमाई कितनी है?

फिर दूसरे बॉक्स में पूछा जाएगा कि यदि आप टैक्स भरते हैं तो कितना अमाउंट आप Pay करते हो, अगर आप टैक्स नहीं भरते तो बॉक्स को खाली छोड़ दें।

तीसरे ऑप्शन में आपसे पूछा जाएगा क्या आपके पास गैस कनेक्शन है या नहीं? यदि गैस कनेक्शन है तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर करें।

आपके पास गैस कनेक्शन है तो नीचे आपको गैस एजेंसी का नाम और गैस कंज्यूमर नंबर भी डालना है।

यह सभी जानकारी इस पेज में अच्छे से भरने के बाद अब आपको नीचे दिए Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 2. Fill in shipping address

अब आपने पहला स्टेप पूरा कर लिया है जिसमें आपने राशन कार्ड के फॉर्म कैसे भरें वो सीख लिया है।

अब अगले स्टेप में आपको इस नए पेज में shipping address डालना होगा। आप जिस एड्रेस में यह राशन कार्ड मंगवाना चाहते हैं उसे भर कर continue बटन पर क्लिक करें।

Step 3. Make payment

तीसरे चरण में आपको पेमेंट करनी होगी? क्योंकि आप एजेंट के माध्यम से राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो यहां पर आपको कुछ पैसे देने होंगे तो आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से Pay कर लीजिए।

इसे पढ़े: ऑनलाइन यूनियन बैंक नेट बैंकिंग चालू करने का तरीका

Step 3. Receive filled from by post

चौथे चरण में आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपका राशन कार्ड अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आपको राशन कार्ड आपके डाले पते पर मिल जाएगा।

तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। यदि आपको राशन कार्ड अप्लाई करने में कोई दिक्कत आती है तो इसी पेज में Contact us नंबर भी दिया है जिसको डायल करके आप अपनी समस्याएं हल कर सकते है।

तो साथियों इस पोस्ट में आपने जाना 2020 में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? 2 तरीके।

उम्मीद है आपको New Ration Card Online Apply 2020 की जानकारी पसंद आई होगी। कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है और यदि जानकारी पसंद आई है तो आप इसे शेयर भी जरूर करें।

Similar Posts

2 Comments

  1. Rashan card hai. Ek member ka naam kat gaya hai. Vo show nahi ho raha hai. Iske liye kya kar sakte hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *