TNPDS TN Smart Ration Card Status 2022, Apply Online | www.tnpds.gov.in
Smart Ration Card Status | tnpds gov in | TNPDS Smart Ration Card Application Form | TNPDS Smart Ration Card Apply Online | देशभर में लॉकडाउन की वजह से तमिलनाडु में नागरिक राशन हेतु ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं। यदि आप भी जानना चाहते है TNPDS Smart Ration Card Status के लिए आवेदन कैसे करें? तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
सरकार द्वारा सभी जरूरतमंदों तक राशन पहुंच सके इसकी व्यवस्था हेतु राशन कार्ड बनाए गए है। जिससे आज देश में राशन कार्ड के जरिए बड़ी संख्या में लोग राशन लेते हैं। परंतु तमिलनाडु सरकार ने अब राशन कार्ड का डिजिटलीकरण कर राज्य के नागरिकों को एक विशेष सुविधा दी है जिससे उन्हें अब राशन कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु परेशानी उठाने की जरूरत नहीं है। वे ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आज के इस लेख के माध्यम से हम आप तक तमिलनाडु राज्य द्वारा शुरू की इस योजना में ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? अपने TNPDS Smart Ration Card Online Status को कैसे चेक करें? (Tnpds Smart Card Status Check Online) जैसी विभिन्न जानकारियां आप तक पहुंचाएंगे।
TNPDS Smart Ration Card 2022
सरकार द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन स्मार्ट राशन कार्ड की यह पहल लॉकडाउन में गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों की काफी मदद कर रही है जिन्हें राशन की पूर्ति नहीं हो पा रही थी। क्योंकि इस राशन कार्ड के जरिए सभी राशन कार्ड होल्डर अपने नजदीकी PDS दुकानों से राशन आसानी से खरीद पाएंगे, साथ ही दाल, तेल, चीनी जैसी आवश्यक खाद्य सामग्री जो पहले सरकार द्वारा गरीब लोगों को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया जा रहा था वह भी इस समय नि:शुल्क में खरीद सकते हैं।
साथ ही इस कठिन परिस्थिति में सरकार ने लोगों की मदद हेतु ₹1000 बैंक में भी दिए जा रहे हैं।
इस लेख में हम बात करने जा रहे TNPDS Smart Card (Ration) के बारे में! तमिलनाडु डिजिटल राशन कार्ड के मुख्यतया चार प्रकार के होते हैं।
Types of Tamil Nadu Digital Ration Card
तमिलनाडु सरकार द्वारा राज्य के सभी निवासियों के लिए कुल 4 प्रकार के डिजिटल राशन कार्ड बनाए है जो की निम्नलिखित हैं।
1. Light Green Card
इस कार्ड के जरिए नागरिक चावल तथा अन्य सामग्री को कम दाम में दुकानों से खरीद पाते है। इस समय राज्य में कई नागरिकों के पास यह कार्ड उपलब्ध हैं।
2. White Card
राज्य के वे नागरिक जिनके पास White Card होता है उन्हें निर्धारित कोटा के साथ-साथ 3 किलो चीनी वितरित की जाती है।
3. No Commodity Card
राज्य के जिन नागरिकों को यह कार्ड प्रदान किया जाता है वे राशन कि दुकानों से सामग्री लेने के योग्य नहीं होते।
4. Khaki Cards
खाकी कार्ड को राशन कार्ड भी कह सकते हैं। जो सिर्फ खाकी वर्दी वाले लोगों और पुलिस इंस्पेक्टर के लिए होता है।
तमिलनाडु डिजिटल राशन कार्ड के बारे में जानकारी
नाम | राशन कार्ड |
लाभार्थी | तमिलनाडु के निवासी |
लॉन्च किया गया | तमिलनाडु PDS द्वारा |
सरकारी वेबसाइट | www.tnpds.gov.in |
उद्देश्य | राशन कार्ड का वितरण करना |
इस योजना के बारे में तो अब आप जान चुके हैं। लेकिन सरकार द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड की यह पहल न सिर्फ नागरिकों के लिए बल्कि सरकार के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। आइए जानते है तमिलनाडु डिजिटल राशन कार्ड (Tamilnadu Smart Card) को शुरू करने के फायदे क्या क्या हैं।
Tamilnadu Smart Ration Card के फायदे
-
राशन की चोरी रोकना
👉 जी हां भ्रष्टाचार को रोकने में भी यह पहल मददगार साबित होगी क्योंकि कई निवासियों को सरकार द्वारा राशन वितरित किया जाता है। परंतु उन तक पहुंचता ही नहीं। यह समस्या अब तमिलनाडु स्मार्ट राशन कार्ड को दूर करने में सहायक है।
👉 TNPDS Smart Ration Card के माध्यम से सारी जानकारियां ऑनलाइन चेक होंगी और इससे पारदर्शिता होगी और
जो भी जानकारी मिलेगी वह Authentic होगी।
-
पेपर की बचत
👉 जैसा कि आप जानते होंगे देश भर में करोड़ों लोगों को राशन कार्ड वितरित किया जाता है। परंतु इस ऑनलाइन राशन कार्ड की वजह से पेपर पर होने वाले खर्चे में कमी आएगी और डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
-
समय की बचत
👉 राशन कार्ड के लिए भीड़ में लगने या दफ्तरों के चक्कर काटने से अब नागरिकों को निजात मिलेगी। वे अब कहीं से भी कभी भी ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
👉 हम अपने राशन से संबंधित सारी जानकारियां कभी भी कहीं से ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। इसके साथ ही राशन को प्राप्त करने में आसानी होगी।
👉 यदि आज भी हम जब ऑफलाइन राशन लेते है तो हमें लंबी लाइनों में लगना पड़ता है और कब तक हमें राशन मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं होती। लेकिन यह ऑनलाइन पोर्टल इस समस्या को सुलझाने में मददगार साबित होगा।
तो साथियों यह थे तमिलनाडु डिजिटल राशन कार्ड के कुछ विशेष फायदे। अब हम जानते है कि किस प्रकार आप भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है और TNPDS Online New Ration Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
तमिलनाडु डिजिटल राशन कार्ड को अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
तमिलनाडु डिजिटल राशन कार्ड के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार हैं:-
- » आधार कार्ड
- » पैन कार्ड
- » हाल ही में आकार फोटोग्राफी पास
- » बैंक पासबुक
- » जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र
- » आय प्रमाण पत्र
- » बिजली का बिल
TNPDS Ration Card Online Application Form
अब हम बात करेंगे कि राज्य के निवासी किस तरह TNPDS Tamil Nadu Smart Ration Card के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है और ऑनलाइन राशन कार्ड की सुविधाएं लेना शुरू कर सकते हैं। आपको सिर्फ नीचे दिए गए चरण को Follow करना होगा।
Step 1.
सबसे पहले आप tnpds smart ration card की आधिकारिक वेबसाइट पर आएं।
https://www.tnpds.gov.in/
Step 2.
अब यहां Homepage में भाषा सेलेक्ट करने का भी विकल्प है। आप क्षेत्रीय भाषा में भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है या फिर ऊपर दिए गए English ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
Step 3.
यहां आपको Smart Card Application विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। यह फीचर आपको वेबसाइट के होम पेज पर ही ऊपर देखने को मिलेगा।
Step 4.
अब इस पेज पर आपसे Name of Family Head (घर के मुखिया का नाम), जो घर में सबसे बड़े हो, Father या Husband का नाम, Address इत्यादि सामान्य जानकारियां पूछे जाएंगी तो सभी जानकारियों को एप्लीकेशन फॉर्म में भर देना है।
Name of Family Head* | घर के मुखिया का नाम |
Father’s / Husband’s* | अपने पिता अथवा पति, किसी एक का नाम लिखे |
Address Line 1* | यहां अपने घर का पता लिखे। जैसे मकान नंबर, गली नंबर, इलाका |
- District*
- Taluk*
- Village*
- Pincode*
- Pincode*
- Land Line Number
- Email Address
अगर आपके पास Land Line Number और Email Address नहीं है तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं।
Step 5.
नीचे आपसे जरूरी दस्तावेज पूछे जाएंगे। उनकी copy को यहां अपलोड करना होगा और सभी पारिवारिक सदस्यों, गैस कनेक्शन इत्यादि सभी जानकारियां आपको यहां देनी होगी।
अब उसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दीजिए। यदि आपने सही जानकारियां एप्लीकेशन फॉर्म में भरी होगी तो verify करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिल जाएगा। उस रेफरेंस नंबर को आपको संभाल कर रखना होगा जो आपके काम आएगा।
Application Procedure By Ration Shop (Offline)
यदि आप ऊपर बताए गए तरीके से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे है और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में ऑफलाइन भी राशन की दुकान पर जाकर तमिलनाडु डिजिटल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको सिर्फ नीचे दिए गए चरण को Follow करना होगा।
- 👉 यदि आप तमिलनाडु से है तो अपने नजदीकी राशन कार्ड दुकान पर जाएं।
- 👉 अब राशन की दुकान में डिजिटल राशन कार्ड के लिए आवेदन करें और आपको राशन कार्ड के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए दे दिया जाएगा।
- 👉 अब इस फॉर्म में सभी जानकारियों को सही से भरना है। आप इस फॉर्म को चाहे तो ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- 👉 एप्लीकेशन फॉर्म को सही तरीके से भरने के बाद अब जो भी इसमें डाक्यूमेंट्स आपको अटैच करने हैं, उन सभी को Attach कर दें।
- 👉 अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को संबंधित विभाग के पास submit कर दें।
- 👉 Submit करने के बाद आपको रेफरेंस नंबर मिलेगा। आप इस reference नंबर को भविष्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल एप से राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
ऊपर हमने online तथा offline दोनों तरीके के बारे में जाना था। परंतु ज्यादातर लोग अब स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। जिसे देखते हुए तमिलनाडु सरकार द्वारा डिजिटल राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए एक मोबाइल एप भी जारी किया गया है। आप इस मोबाइल एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके भी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप एक एंड्रॉयड (Android) यूजर है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Tnpds App Download कर सकते हैं।
नोट: यह अभी गूगल प्ले स्टोर में मौजूद नहीं है तो आपको इसे इसकी ऑफिशल साइट से डाउनलोड करना होगा।
यदि IOS यूजर है तो आप यहां क्लिक करें।
TNPDS Smart Ration Card Status Check कैसे करें?
यदि आपने हाल ही में TNPDS Smart Ration Card के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरा था और अब आप वर्तमान स्थिति ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- ⇒ सबसे पहले TNDPS की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tnpds.gov.in/ पर जाएं।
- ⇒ होम पेज पर आपको यह विकल्प Application status मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- ⇒ इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेब पेज ओपन होगा।
- ⇒ आपके सामने enter your Reference Number* ऑप्शन होगा।
- ⇒ जैसे ही आप अपना Reference Number डालते है तो submit बटन पर क्लिक करें।
- ⇒ आपके सामने आपका एप्लीकेशन स्टेटस आ जाएगा।
TNPDS Website पर शिकायत दर्ज कैसे करें?
यदि आप खुद को हुई किसी असुविधा या परेशानी के लिए Tamil Nadu Public Distribution System Portal के लिए Complain दर्ज करना चाहते है। तो आपको सिर्फ नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सबसे पहले tnpds.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर आपको “Register a complaint“ बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
- अब एक नया वेब पेज ओपन होगा यहां आपको फॉर्म में कुछ जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
- नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- शिकायत का विवरण
- सभी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह आपकी कंप्लेंट सबमिट हो जाएगी।
TNPDS Helpline Number
इसके अलावा आप चाहे तो कॉल के माध्यम से भी customer executive से बात कर सकते हैं। स्मार्ट कार्ड से संबंधित आपकी कोई भी परेशानी हो तो आप इस नंबर पर कॉल करें।
- Helpdesk Contact Number
- 1967 or 1800-425-5901
TNPDS Important Links
यहां कुछ महत्वपूर्ण लिंक आपके साथ शेयर कर रहे है। आप TNDPS Online Portal पर मिलने वाली सुविधाओं को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट एक्सेस कर सकते हैं।
Citizen login https://www.tnpds.gov.in/login.xhtml
Department login https://cas.tnpds.gov.in/login?service=https%3A%2F%2Fg2g.tnpds.gov.in%2F
Corrections of Details (Name, Age, etc.,) in smart ration card https://www.tnpds.gov.in/login.xhtml
TN Smart Ration Card Online Registration https://www.tnpds.gov.in/pages/registeracard/register-a-card.xhtml
TN Smart Ration card status https://www.tnpds.gov.in/pages/registeracard/register-a-card-status.xhtml
Send Feedback/complain https://www.tnpds.gov.in/pages/complaint.xhtml
Status of Request https://www.tnpds.gov.in/pages/servicerequest/smartcardcrstatus.xhtml
Family Head Member Change https://www.tnpds.gov.in/login.xhtml
Remove Family Member from the ration card https://www.tnpds.gov.in/login.xhtml
Card Surrender / Cancellation for ration card https://www.tnpds.gov.in/login.xhtml
Card Related Service Request Status https://www.tnpds.gov.in/login.xhtml
Add Member in card https://www.tnpds.gov.in/login.xhtml
Change Sugar Card to Rice Card https://www.tnpds.gov.in/login.xhtml
Change of Address in card https://www.tnpds.gov.in/login.xhtml
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं | How To Apply For Labour Card Online
प्रश्न: भारत में राशन कार्ड की आवश्यकता कब की गई और क्योंउत्तर: भारत विश्व में दूसरा सबसे बड़ा देश है जहां विश्व की आबादी का 17.5 प्रतिशत जनसंख्या यहां निवास करती है और भारत में गरीब और मध्यवर्गीय परिवार अधिक है तो इसमें खाद्य पदार्थों की आपूर्ति और उसका नियंत्रण बहुत बड़ी जिम्मेदारी के रूप में सरकार के सामने है और जरूरतमंद तथा निम्न वर्ग के लोगों के लिए काम दाम में खाद्यान्न जैसे चावल, दाल, गेहूं, चीनी, मिट्टी का तेल आदि उपलब्ध कराने के लिए राशन कार्ड की व्यवस्था द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से ही बनी हुई हैं। |
प्रश्न: कोरोना महामारी के संकट में राहत का काम करेगा डिजिटल राशन कार्डउत्तर: कोरोना महामारी के कारण जो हाहाकार मचा उसका साक्ष्य तो पूरा विश्व बन चुका है। ऐसे में भारत जैसे बहुत बड़ी आबादी वाले देश भी इससे जूझा और गरीब तबके को इसका बहुत बड़ा मूल्य चुकाना पड़ा। तो गरीबों के खाद्य पदार्थों की आपूर्ति को ध्यान में रखकर डिजिटल राशन कार्ड (TNPDS Digital Ration Card) के माध्यम से लोगों को मुफ्त राशन और मध्यवर्गीय परिवार को न्यूनतम मूल्य में अन्न प्रदान करना था जो काफी हद तक सफल रहा और डिजिटल राशन कार्ड की सहायता से गरीबों के खाते में सरकार द्वारा निश्चित रकम भी मुहैया कराया गया जिससे Corona के कारण जो खाद्य संबंधित समस्याएं लोगों को झेलने पड़ी उसे कम करने में भी सहायता मिली। |
प्रश्न: अन्य राज्यों में राशन कार्ड को लेकर सरकार की योजनाएंउत्तर: भारत में तमिलनाडु के अतिरिक्त अन्य राज्य जैसे “एक देश एक राशन कार्ड योजना” के द्वारा एक बहुत बड़े स्तर पर चलाई जा रही है जिसमें 23 राज्यों में इस योजना से लोग लाभान्वित होंगे। इसमें प्रवासी श्रमिकों को तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सरकार द्वारा सब्सिडी वाला राशन कार्ड मिल सके और आने वाले समय में किसी भी आपातकाल या संकट में राशन मिल सके। |
प्रश्न: मेरा राशन कार्ड की जानकारी | Mera Ration App Kya Haiउत्तर: यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा राशन कार्ड संबंधित ज्यादातर काम ऑनलाइन हो सके और इसकी भारत सरकार द्वारा 12 मार्च 2021 को गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड बनवाने संबंधित परेशानियों को हल करने के उद्देश्य से बनाया गया था। यह वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Yojana) के अंतर्गत ही लॉन्च हुआ था। अब राशन कार्ड धारकों को PDS की सहायता से सब्सिडी वाला राशन आसानी से मिल सकेगा। |
My Ration Card Download कैसे करें
- सर्वप्रथम आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को खोले।
- उसके बाद सर्च बॉक्स में मेरा राशन एप लिखे।
- तत्पश्चात सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने एप की एक लिस्ट दिखाई देगी उसमें सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब एप में इंस्टॉल पर क्लिक करें, उसके बाद एप आपके फोन में इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
- उसके बाद ओपन का ऑप्शन आए तो आपके फोन में एप डाउनलोड हो चुका है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें
- सर्वप्रथम आपको यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमे start now का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपना पता दर्ज करें।
- अब राशन कार्ड बेंफिट के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ईमेल एड्रेस, और मोबाइल नंबर डालें।
- अब आपके पंजीकृत नंबर पर OTP आयेगा उसे OTP बॉक्स में दर्ज करें।
- इसके उपरांत आपको Process Complete का मैसेज आयेगा जिससे आप अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।
खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले?
भारत में चाहे डिजिटल राशन कार्ड बन रहे हो पर अभी भी बहुत से लोग है जो इस योजना से अछूते है और ऐसे में यदि राशन कार्ड किसी कारण वश खो जाए तो क्या किया जाए? ये सवाल भी मन में अवश्य ही आएगा तो ये पोस्ट उन लोगों के लिए लाभदायक है जिनका राशन कार्ड खो गया हैं। यदि आपने राशन कार्ड पहले से बनवाया है और वो आपसे गुम हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में घबराए नहीं। हम आपको बताते है कुछ आसान स्टेप्स जिससे आप दुबारा राशन कार्ड बना सकते हैं।
- राशन कार्ड गुम हो जाने पर आप सर्वप्रथम अपने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रण ऑफिस में जाए।
- अपने परिवार के सदस्यों की 2 पास पोर्ट साइज फोटो ले जानी होगी और डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरना होगा।
- फार्म भरने के बाद डिपो होल्डर रिपोर्ट के साथ पेनल्टी फीस की 2 रसीदे और परिवार के प्रत्येक सदस्य की फोटो भी जमा करवानी होगी।
- इसके बाद विभाग वेरिफिकेशन करेगा। तत्पश्चात ही आपको जानकारी दी जाएगी और आपका डुप्लीकेट राशन कार्ड आपको दिया जायेगा।
निष्कर्ष
इस प्रकार हम देखते है कि अब लोग किसी भी राशन की दुकान से राशन ले सकते है चाहे वे किसी भी राज्य में हो। प्रवासी लोगों के हित को ध्यान में रखकर ये योजना बनाई गई है जिसे लोगों को कम दामों पर या आवश्यकता पढ़ने पर मुफ्त राशन मिल सके और भारत का विशेष रूप से गरीब वर्ग इससे लाभान्वित हो।
तो साथियों इस पोस्ट में आपने जाना TNPDS Smart Ration Card के लिए अप्लाई कैसे करें? TNPDS Application Status Check कैसे करें? और इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिली होंगी। हमेशा की तरह आज का यह यह लेख पसंद आया है तो सोशल मीडिया पर लेख को शेयर कर हमें ऐसे ही लेख लिखने के लिए प्रेरित करें।
I found this article very useful and informative. I really appreciate to author for providing this wonderful article. Thanks