Advertisement

Learn Tenses in English Grammar in Hindi : Present, Past, Future Tense with Chart

Tense in Hindi के इस चैप्टर में आज हम Tense Grammar Rules in Hindi, Present Tense, Past Tense और Future Tense Chart in English Grammar Rules को समझेंगे.

आज मैं आपको टेंस क्या है के विषय में वो सारी जानकारी बताने जा रहा हूँ जिससे आपको पता चल सके कि वास्तव में Tense क्या है और अंग्रेजी सीखने के लिए टेंस क्यों जरूरी है.

अगर आपको अंग्रेजी बोलने में परफेक्ट बनना चाहते हो तो टेंस सबसे पहला स्टेप होता है जिससे आप बहुत आसानी है इंग्लिश बोल पाओगे और सिर्फ टेंस के जरिये ही बहुत ही अच्छी इंग्लिश बोली जा सकती है.

मैं मानता हूँ कि टेंस को समझना थोड़ा मुश्किल है और उतना ही मुश्किल tense formula को याद करना, पर दोस्तों यकीन मानिये टेंस के फॉर्म को याद करना बहुत आसान है और सरल भी.

अब आप बोलेंगे वो कैसे?

आपको बस नीचे दिए गये Tense Forms को देखना है, उसको 1, 2 बार पढ़ना है और उसकी प्रैक्टिस करनी है.

यहाँ पर आपको Forms of Tenses in Hindi बहुत ही सरल भाषा में बताये गये है जिसको एक छोटा बच्चा भी आसानी से समझ सकता है तो आप क्यों नही?

तो आइये दोस्तों अब हम Tense Chart in English Grammar Rules को पढ़ना और उसको समझना शुरू करते है.

grammarly

Tense in Hindi with Example

Tense in Hindi

Tense के टॉपिक को सही मायनों में समझने के लिए आपके लिए यह जरूरी है कि आप समझे कि टेंस का और इंग्लिश का एक दुसरे के साथ क्या लिंक है?

जब भी कोई कार्य होता है फिर चाहे वो बात करते समय से पहले हो गया होगा अर्थात भूतकाल (Past tense) में हुआ हो, बात होते समय हो रहा हो अर्थात वर्तमान समय (Present time) में हो या आने वाले समय में होगा अर्थात भविष्य काल (Future tense) में होगा.

इंग्लिश भाषा में टेंस के माध्यम से उन सभी वाक्यों में जो क्रिया हो रहा है जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वाक्य में किए कार्य का समय के साथ क्या संबंध है ज्ञात होता है.

टेंस के चैप्टर को सही तरीके से समझने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर एक बार गौर कर लेना चाहिए.

  • वाक्य अर्थात एक Sentence के मुख्य तौर पर तीन भाग होते हैं- Subject, Verb और Object.
  • 1st Person, 2nd Person और 3rd Person के Singular-Plural का Concept.
  • Sentences के प्रकार – Affirmative, Negative, Interrogative & Negative Interrogative.
  • Main verbs (मुख्य क्रिया) की 3 forms होती हैं.
  • ‘WH’ Family

English Grammar Tenses in Hindi

दोस्तों टेंस का जो मतलब होता है वो है ‘काल’ और काल को हम समय (Time)’ बोलते है.

Tense in Hindi :    Tense » काल » समय   

जैसे की आप सभी जानते ही हो कि ‘समय’ 3 प्रकार के होते है| उदाहरण के लिए:-

  1. एक बीत गया – (था) एक जैसे कि आदिमानव पहले जमाने में थे।
  2. दूसरा होता है (समय जो चल रहा है) उदाहरण ⇒ मैं खेल रहा हूँ। (अभी की बात, जो चल रहा है।)
  3. तीसरा जो समय है वो है (गा) उदाहरण ⇒ क्या करोगे तुम पढ़कर फ्यूचर में।

तो इस प्रकार तीन टेंस (समय) होते हैं…

Tense Chart in Hindi with Example – Tense Ke Prakar in Hindi

अब मैं आपको बताऊंगा कि टेंस कितने प्रकार के होते हैं ?

टेंस बारह प्रकार के होते है जिसके बारे में आप नीचे लेख में जानेंगे।

  1. Present (वर्तमान) ⇒ जो इसी समय चल रहा है।
  2. Past (भूतकाल) ⇒ जो निकल चूका है। (बीता हुआ कल)
  3. Future (भूतकाल) ⇒ आने वाला कल। (जो आएगा)

Present, Past, Future Tenses को हम चार भाग में विभाजित करते है जैसे:-

  1. Indefinite
  2. Continuous
  3. Perfect
  4. Perfect Continuous

Indefinite, Continuous, Perfect और Perfect Continuous Tense को आपको Present, Past और Future Tense के साथ मिक्स करना है.

Tense Rules in Hindi with Examples (Tenses with Examples)

तो आइये दोस्तों ऊपर दिए गये Tenses formula को कैसे इस्तेमाल करे उस विषय में विस्तार से जानते है.

तीन प्रकार के टेंस इस प्रकार है :

  1. Present Tense जिसके अन्त में (है) आता है|
  2. Past Tense जिसके अन्त में (था) आता है|
  3. Future Tense जिसके अन्त में (गा) आता है|

टेंस के चार भाग इस प्रकार है :

  1. Indefinite Tense : इसके अन्त में ता, ती, ते वाली बात आती है|
  2. Continuous Tense : इसके अन्त में रहा, रही, रहे वाली बात आती है|
  3. Perfect Tense : इसके अन्त में चुका, चुकी, चुके वाली बात आती है|
  4. Perfect Continuous Tense : इसके अन्त में रहा, रही, रहे (जिसमे समय Time हो) वाली बात आती है|

Present Tense in Hindi with Examples

Present Indefinite Tense I eat मैं खाता हूँ
Present Continuous Tense I am eating मैं खा रहा हूँ
Present Perfect Tense I have eaten मैं खाया हूँ
Present Perfect Continuous Tense I have been eating मै खा रहा हूँ

Past Tense Examples in Hindi – Past Tense Rules in Hindi

Past Indefinite Tense I used to eat मैं खाता था
Past Continuous Tense I was eating मैं खा रहा था
Past Perfect Tense I had eaten मैं खाया था
Past Perfect Continuous Tense I had been eating मैं खा रहा था

Future Tense Examples in Hindi – Future Tense in Hindi with Examples

Future Indefinite Tense I shall eat मैं खाऊंगा
Future Continuous Tense I shall be eating मैं खा रहा होगा
Future Perfect Tense I shall have eaten मैं खाया होगा
Future Perfect Continuous Tense I  shall have been eating  मैं खा रहा हूँगा

तो आप देख चुके हो कि तीन प्रकार के टेंस है-

  • Present Tense
  • Past Tense
  • Future Tense

चार भाग

  • Indefinite
  • Continuous
  • Perfect
  • Perfect continuous

Tense in Hindi Grammar with Examples

Tense Grammar Rules in Hindi : अब मैं आपको Sentence के बारे में बताता हूँ कि sentence क्या होता है और इसका क्या मतलब है.

सेंटेंस का जो मतलब होता है उसको हम कहते है ‘वाक्य’ जिनको हम ‘बातें‘ भी कहते है.

अगर हम अपने मुह से कुछ भी बोलते है वो sentence कहलाती है जैसे:-

  • मैं तुझसे अच्छा व्यक्ति बनकर दिखाऊंगा|
  • यार मैं खाना खा रहा था|

वैसे तो बातें 4 प्रकार की होती है जिसको हम अंग्रेजी के अलावा भी अन्य भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है जैसे की बिहारी, उर्दू, बंगाली आदि.

अब मैं आपको उन चार प्रकार की बातों के बारे में विस्तार से समझाता हूँ.

Tenses Exercise with Answers For Class 4, 6, 7, 8, 10, 12

1. तो सबसे पहले हमारे पास जो बातें होती है वो है Simple (साधारण) वाली जिसमे किसी भी प्रकार कि समस्या न हो.

  • Simple – (साधारण)

वह नहाता है|

मैं तुझे गिरा दूंगा|

2. दूसरी जो बात आती है वो है Negative (नहीं) वाली बात जिस वाक्य के बीच में नहीं आता है उसे नेगेटिव बोलते हैं| उदाहरण के लिए:-

  • Negative – (नहीं)

मैं काम नही करता हूँ|

3. तीसरी जो बात है वो है Interrogative – (क्या ?) वाली बात| इसमें अगर किसी वाक्य के शुरुआत में “क्या ?” आ जाये वो वाक्य interrogative कहलाता है| उदाहरण के लिए:-

  • Interrogative – (क्या : ‘?’)

क्या तुमने होमवर्क करा था ?

4. अन्त में हमारे पास आता है Double interrogative. जिस वाक्य में क्या, क्यों, कैसे, कोन आदि शब्द आते है वह Double interrogative वाक्य कहलाते है| उदाहरण के लिए नीचे दी गई टेबल को देखे:-

  • Double interrogative – (……….)

Tense in Hindi To English with Example PDF Download

सबसे पहले आपके लिए यह समझना जरूरी है कि एक वाक्य के कितने प्रकार है और आप उनकी पहचान कैसे करेंगे?

जैसा कि मैं ऊपर ही बता चुका हूँ कि एक वाक्य के मुख्य तौर पर 3 भाग होते हैं, आइये मैं कुछ वाक्य के मदद से आपको उसके 3 भाग की पहचान करता हूँ.

Sentence Subject Main Verb Object
सीता आम खाती है। सीता खाती आम
गोलु सो रहा है। गोलु सो
मोहन जूस पी रहा है। मोहन पी जूस
रमेश साइकल चला रहा है। रमेश चला साइकल
मैं घर जा रहा हूँ। मैं जा घर

शायद अब आपको Subject, Object and Main Verb (Difference between subject object and main verb) में फर्क ज्ञात हो गया होगा.

अब मैं आपके लिए 5 वाक्य दे रहा हूँ, जो कि आपके कार्य है और आप मुझे कमेंट कर के बताएँगे कि इसमें Subject, Object & Main Verb क्या है?

Tenses Rules with Examples in Hindi

  • हिमांशु घूमता है।
    ………………………………………………..
  • लोग संगीत सुन रहे हैं।
    ……………………………………………………….
  • हम लोग टीवी देख रहे हैं।
    …………………………………………………………
  • मुझे एक फ़ोन मिली है।
    …………………………………………………………
  • गिलास से पानी निकल रहा है।
    ……………………………………………………………

चलिये अब हम आगे बढ़ते हैं, और ऊपर दिये गए बुलेट में से हम 2 नंबर के बुलेट में जो बात लिखी है उस पर ध्यान देते हुए 1st Person, 2nd Person और 3rd Person के Singular-Plural के Concept को समझते हैं.

Difference Between Singular and Plural in Hindi With Example
  • Singular

जब सिर्फ एक इंसान अर्थात 1st Person के बारे में बात हो रही है तो Singular Form में हम इंग्लिश के वाक्य में बोलेंगे भी और लिखेंगे भी.

  • Plural

वही जब एक से ज्यादा व्यक्ति के बारे में एक साथ बात हो रही हो तो हम वहाँ Plural Form में शब्द को लिखेंगे और बोलेंगे.

उदाहरण के तौर पर मानिए कि मैं आपसे हिमांशु के बारे में बात करा हूँ , तो यहाँ पर मैं (I) First Person हूँ , आप (You) Second Person हो और हिमांशु (Himanshu) Third Person है.

शायद अभी आपको समझ में नहीं आया हो कि मैंने क्या लिखा है, चलिये अब मैं आपको एक Table के माध्यम से समझाने की कोशिश करता हूँ.

English Grammar Tenses Chart in Hindi with Examples
Person Singular Plural
First Person The person or people speaking. I (मैं) We (हम)
Second Person The person or people being spoken to. Thou (तुम या आप {एक व्यक्ति}) (Obsolete now & replaced with ‘You’ in present English) You (तुम या आप {एक से ज़्यादा व्यक्ति})
Third Person The person or people being spoken about. He (वह {एक लड़के के लिए }) She (वह {एक लड़की के लिए }) They – वे (एक से ज़्यादा लोगों के लिए)

ध्यान दीजिए, आप (You) चाहे एक व्यक्ति हों या एक से अधिक, अंग्रेज़ी भाषा में You को बहुवचन की तरह ही प्रयोग किया जाता है व You के साथ वही सहायक क्रियाएँ प्रयोग की जाती हैं जिन्हें बहुवचन subject के साथ प्रयोग करते हैं जैसे are, have, do etc.

ऊपर दिये गए बुलेट में 3 बुलेट है वाक्य के प्रकार के बारे में, तो चलिये अब हम वाक्य के प्रकार के बारे में जानते हैं.

मुख्य तौर पर इंग्लिश में वाक्य 4 प्रकार के होते हैं.

  1. Affirmative (सकारात्मक)
  2. Negative (नकारात्मक)
  3. Interrogative (प्रश्नवाचक)
  4. Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक)

चलिये अब मैं आपको एक – एक कर इनके उदाहरण के माध्यम से आपको समझाता हूँ कि आप किस प्रकार से इन वाक्य में फर्क कर पहचान कर सकते हैं.

Types of Sentences in English Grammar with Examples

Affirmative Type of Sentences

  • मुझे घड़ी मिली है।
  • लोग नाच रहे हैं।
  • राम घूमता है।

Negative Type of Sentences

  • मुझे घड़ी नहीं मिली है।
  • लोग नाच नहीं रहे हैं।
  • राम नहीं घूमता है।

Interrogative Type of Sentences

  • क्या मुझे घड़ी मिली है?
  • क्या लोग नाच रहे हैं?
  • राम किसके साथ घूमता है?

Double Interrogative Type of Sentences

  • क्या मुझे घड़ी नहीं मिली है?
  • क्या लोग नहीं नाच रहे हैं?
  • क्या राम नहीं घूमता है?

अब हम ऊपर दिये गए चौथे बुलेट के बारे में जानते हैं कि Main verbs (मुख्य क्रिया) के 3 forms कौन से हैं.

लेकिन उससे भी पहले चलिये अब हम जानते हैं कि Verb अर्थात क्रिया क्या होती है?

क्रिया वह शब्द है जो यह बताता है कि कर्ता (व्यक्ति, वस्तु या जानवर) क्या कर रहा है।

जैसे – कपिल केला खा रहा है (“खाना” क्रिया है जो बताती है कि कपिल क्या कर रहा है)|

हिन्दी में वर्ब के अंत में “ना” आता है जैसे लिखना, पढ़ना, कूदना, इत्यादि.

कुछ क्रिया शब्दों में एक्शन नही होता अपितु किसी “स्थिति” या “होना” आदि के बारे में बताते हैं जैसे – महसूस होना, किसी चीज का अस्तित्व होना, आदि.

चलिये अब हम Form of Verb in Hindi जो कि 3 होते हैं, उनके बारे में जानते हैं.

Verb Forms in Hindi – Forms of Verb Chart in Hindi (Tense in Hindi)
  • Base Form (1st form)
  • Past Simple (2nd form)
  • Past Participle (3rd form)

अब मैं कुछ उदाहरण के मदद से आपको बताता हूँ, कि आप इन सब में फर्क कैसे करेंगे?

Word in Hindi Base Form Past Form Past Participle
आज्ञा देना Allow Allowed Allowed
होना Be Was, were Been
आरंभ करना Begin Began Begun
तोड़ना Break Broke Broken
लाना Bring Brought Brought
आना Come Came Come
स्वप्न देखना Dream Dreamt Dreamt
रोना Weep Wept Wept
चोरी करना Steal Stole Stolen
सिकुड़ना Shrink Shrank Shrunk
दिखाना Show Showed Shown
मिलना Meet Met Met
सोना Sleep Slept Slept
छोड़ना Leave Left Left
बनाना Make Made Made
सीखना Learn Learnt Learnt
लड़ना Fight Fought Fought
पीना Drink Drank Drunk
चलाना Drive Drove Driven

Forms of Verb in Hindi के यह कुछ उदाहरण थे जिससे आपको समझने में थोड़ी आसानी हुई होगी, इसके जैसे और भी कई वर्ब के फॉर्म के बारे में अलग – अलग किताबों से जान सकते हैं.

W.H. Family in English Grammar | Tenses Rules in Hindi | Tense in Hindi
What : क्या
Why : क्यों
When : कब
How : कैसे
Who : कौन
Whom : किस, किसको
Whose : किसका
Where : कहाँ
How many : कितने
How much : कितना

तुम खाना क्यों नही खा रहे हो?
तुम कौन सा काम कर रहे हो?
तुम कहाँ रहते हो?
तुम कब तक दिल्ली आओगे?

यह जितने भी वाक्य है यह सभी Double interrogative में आते है| अधिक जानकारी के लिए प्रश्नवाचक वाक्य वाला लेख पढ़े.

NOTE :- W या H से शुरू हुआ कोई सा भी word WH family में तभी माना जायेगा जब उसका मतलब हिंदी में क से निकलता हो जैसे तुम खाना क्यों नही खा रहे हो? इसमें क शब्द है तो यह WH Family में आता है.

यह चैप्टर अब यही पर खत्म होता है, इसके बाद आपको अपना अगला चेप्टर पढ़ना है|

नेक्स्ट चेप्टर में आपको हम Tense को फन वे में कैसे याद करें उस विषय में बतायेंगे| अलग चेप्टर पढ़ने के लिए आप टेंस चार्ट इन इंग्लिश ग्रामर पर क्लिक करके अपना नेक्स्ट कोर्स पढ़ सकते हो.

इनको भी पढ़े

अगर आपको tense in hindi के बारे में या उससे रिलेटेड सारी जानकारी मिल गयी हो तो आप हमारे इस लेख को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरूर करे जिससे बाकि बच्चे भी टेंस अच्छे से सिख पाये.

126 thoughts on “Learn Tenses in English Grammar in Hindi : Present, Past, Future Tense with Chart”

  1. Bhai tens ke bare mai aapne bahut badiya janakri de. Isse logo ko kafi help melegi english improve karne me. Keep it up . And bhai mujhe apki theme bahut pasand aaye. Jab aapki post start hote hai to apki pic aate hai wo mujhe bada mast laga.. kya aap bta sakte hai kaise kiye ye aapne

    Reply
  2. Vry nyc sir……aapne bhut hi easily tense ko explain kiya h isse kisi ko bhi english seekhne me problem nhi hogi……. thank u vry much

    Reply
    • 🙂 अगर आपको जानकारी काम की लगी तो इस आर्टिकल को आप फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर भी कर सकते हो.

      Reply
    • ऐसा कुछ नही है, अगर आपको अपने उपर विश्वास है तो आप जरुर इंग्लिश बोल पाओगे.

      Reply
  3. sir aap ki koi class lgti hai to plz address send kariye plz mujhe aap ki class join krna hai mai bahut koshihi krti hu english ke liye but achchi se nahi aati hai jis se mera confidenc low hota hai plz help me

    Reply
  4. sir kya aap meri madad kar sakte hai mujhe samjh me nhi aata hai ki kon sa lesson kab padhu jaise abhi tense se sambdhit jankari di lekin kya padhe uske baad iska gyan nhi hai so sir aap isme meri madad kare

    Reply
    • हम जल्दी ही इंग्लिश सिखने पर email के लेसन सेंड किया करेंगे जिससे आपको पता चल पाए की किस दिन कोनसा आर्टिकल पढना है.

      Reply
  5. Really,very helpful article….Actually I can read and write well….but for english speaking,I never have a confidence…..the main reason is the lack of practising,&hesitation…..plz suggest me to improve my english speaking…..ap hi se ek nayi kiran dikhayi deti hai ham jaison k liye…

    Reply
  6. very nice sir Apne shahe likha hi isse kiseko bhe english bolne me problam nahe hoge yadi yahi Addvaice shab log dene lage to aam student ko english bolne me koi problam nahe hoge

    jai hind jai bharat

    Reply
  7. Life me kabhi English learn Kiya nhi .
    Kiya to kabhi aaya nhi .aaya to you hi
    Aaya jaise life me kabhi bhula hi nhi.

    .

    Thanks for vvvv very much for your .
    God bless you

    Reply
  8. सर आपने बहुत ही आसान तरीके से टेंस को प्रस्तुत किया है मैं आपको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ
    और सर आपसे अनुरोध करता हूँ कि मुझे आप इसी प्रकार सारे टेन्स एवं वर्ब आर्टिकल डायरेक्ट इनडायरेक्ट एक्टिव पैसिव जीरण्ड यानी कि ग्रामर मेरी ईमेल आईडी पर भेज दे तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा सर मैं आपकी उम्मीद का ििनतजार करूँगा

    Reply
  9. Himanshu sir, thank you very much for explain tenses. I try many times to learn tenses but i am fail because i don’t understand what is this

    Reply
    • भाषाविज्ञान में लहजा (अंग्रेज़ी: accent, एक्सेंट) बोलचाल में उच्चारण के उस तरीक़े को कहते हैं जिसका किसी व्यक्ति, स्थान, समुदाय या देश से विशेष सम्बन्ध हो। उदहारण के तौर पर कुछ दक्षिण-पूर्वी हिंदी क्षेत्र के ग्रामीण स्थानों में लोग ‘श’ की जगह पर ‘स’ बोलते हैं, जिसकी वजह से वह ‘शहर’ और ‘अशोक’ की जगह ‘सहर’ और ‘असोक’ बोलतें हैं – इसे उस क्षेत्र का देहाती लहजा कहा जा सकता है। व्यक्तिगत स्तर पर तुतलाने को भी एक बोलने का लहजा कहा जा सकता है|

      Reply
  10. Hello sir,
    I can’t spoke English . And I’m confused in Hindi to English grammar. I want learn more English , please suggest me how.

    Reply
  11. Thanks beta mujhe apne bete ke liye English ki knowledge cheye agar koi or easy tarika ho to bhi post Karna thanks

    Reply
  12. Sir Mai bhut dino sai English speaking karna chata hu laikin hota he nhee Hai sir Kya aap mojhai pharathi dar English bolainai Kai liya triks daingai

    Reply
  13. सर आपने future भविष्य काल को भी भूतकाल लिख दिया
    Present (वर्तमान) ⇒ जो इसी समय चल रहा है
    Past (भूतकाल) ⇒ जो निकल चूका है (बीता हुआ कल)
    Future (भूतकाल) ⇒ आने वाला कल (जो आएगा)

    Reply
  14. Hlw sir mera name anand hai …
    English sikhne aur bolne ka bahot kosis kiya…
    Lekin samajh nahi aa raha start kaha se karu q ki ab to grammar ki book read nahi hoga.

    Plz help.

    Reply

Leave a Comment

close