Advertisement
टेंस क्या है - What is Tense in Hindi

What is Tense in Hindi – टेंस क्या है?

अगर आपकी इंग्लिश कमज़ोर है, वाक्य को इंग्लिश में बनाने में आपको समस्या होती है तो यह लेख आपके लिए ही है क्यूंकि इस लेख में हम जानेंगे की “टेंस क्या है – What is Tense“.

टेंस के बारे में हम सबसे पहले इसलिए पढेंगे क्यूंकि अंग्रेजी की शुरुआत इसी से होती है, अगर आपने टेंस को अच्छे से समझ लिया, इसके फार्मूला को अच्छे से समझ लिया तो आप अंग्रेजी आसानी से सिख पाओगे.

अगर इस लेख को पढने से पहले आपने कभी कही कोई ट्यूशन या कोई कोचिंग सेंटर इंग्लिश लर्निंग के लिए ज्वाइन किया है तो आपको पता होगा की इंग्लिश की बेसिक है टेंस.

अगर आप टेंस का सही ढंग से इस्तेमाल कर वाक्य बनाना सीख जाते हैं, तो यक़ीनन ही आपको भविष्य में कभी भी इंग्लिश बोलने में किसी तरह का डर नहीं लगेगा|

तो चलिए दोस्तों जानते हैं टेंस के बारे में|

जरुर पढ़े » अंग्रेजी सीखने का सबसे आसान तरीका कौन सा है ?

टेंस होता क्या है – टेंस क्या है – What is Tense in Hindi

Learn Tenses in Hindi Language

किसी भी वाक्य में Verb (वर्ब) का उपयोग किसी कार्य या परिस्थिति का विवरण देने के लिये किया जाता है.

इस विवरण (Description) को पूरा करने के लिये यह जरूरी है की यह पता चले कि उस कार्य की स्थिति भी पता चले, जैसे कि – यह पता चले कि वह कार्य पूरा हो गया है या वर्तमान में प्रगती पर है या अभी होने वाला है.

grammarly

कहने का अर्थ है कि समय के सन्दर्भ में हमे मालूम होना चाहिए और इस जानकारी के लिये टेंस का उपयोग किया जाता है.

टेंस शब्द का हिन्दी अर्थ ‘काल’ है|

काल वाक्य में क्रिया का वह रूप है जिस से पता चलता है कि चर्चा किये जा रहे कार्य या अवस्था का समय के साथ क्या रिश्ता है|

सही काल पाने के लिये, निम्न दो पहलू को दर्शाने के लिये क्रिया के रूप को संशोधीत किया जाता है…

  1. कार्य या अवस्था किस समयखण्ड में है.
  2. उस कार्य या अवस्था की उस समयखण्ड में क्या स्थिती है.

नोट ⇒ क्रिया के रूप का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है समयखण्ड के संदर्भ में उसके बदलते रूप|

English भाषा में Tense (काल) के 12 रूप हैं, आपको उन 12 रूपों के रूल को अच्छे से याद करना है ताकि जब आपको वाक्य बनाने की ज़रुरत हो तो आप उस समय बिना किसी परेशानी के बिलकुल आसानी से वाक्य बना सके.

अगर इंग्लिश में देखे तो यह टेन्स के 3 अलग-अलग प्रकार और ठीक उसी प्रकार से हिन्दी में हम बोल सकते हैं कि काल के तीन प्रकार है|

  1. Present (वर्तमान) ⇒ जो इसी समय चल रहा है
  2. Past (भूतकाल) ⇒ जो निकल चूका है (बीता हुआ कल)
  3. Future (भूतकाल) ⇒ आने वाला कल (जो आएगा)

सबसे पहले मै आपको रूल बताता हूँ, जिससे आप हिन्दी के वाक्य को देख के पहचान सको कि वह किस टेंस का वाक्य है.

Tense Formula Chart in Hindi – इंग्लिश में टेंस कितने प्रकार के होते हैं ?

Present Tense Past Tense Future Tense
1. Indefinite ता है,ती है,ते हैं ता था,ती थे, ते थे गा, गी, गे
(V1st) Do / Does Did Shall / Will
Present T. Past T. Future T.
2. Continuous रहा है,रही है,रहे हैं रहा था,रही थी,रहे थे रहा होगा,रही होगी,रहे होंगे
(V1st+ing) Is / Am / Are Was / Were Shall be / Will be
प्रेजेंट टेंस पास्ट टेंस फ्यूचर टेंस
3.Perfect चुका है,चुकी है,चुके हैं चुका था, चुकी थी, चुके थे चुका होगा,चुकी होगी,चुके होंगे
(V3rd) Has / Have Had Shall have / Will have
Present Past Future
4. Perfect Continuous रहा होगा + time… रहा होगा + time… रहा होगा + time…

अब यहाँ निचे मै Talk (बोलना) शब्द की मदद से आपको रूल को फॉलो करते हुए टेंस की मदद से वाक्य को इंग्लिश में बना के दिखाता हूँ, और गौर से पढ़िए और अगर कोई डाउट हो तो कमेंट कर के ज़रूर पूछिए.

Tense Example in Hindi To English – टेंस की परिभाषा – (टेंस क्या है)

Present Tense Example in Hindi To English – प्रेजेंट टेंस

1). Present Indefinite
I talk : मै बोलता हूँ|

2). Present Continuous Tense
I am talking : मैं बोल रहा हूँ|

3). Present Perfect Tense
I have talked : मैं बोला हूँ|

4). Present Perfect Continuous Tense
I have been talking : मैं बोलता रहा हूँ|

देखिए प्रिय छात्रों, ऊपर दिए वाक्यों में हमने वर्तमान काल की बात की है तो आप ऊपर दिये गये चार्ट में देखिए और वाक्यों को पढ़िए और समझिए.

Past Tense Examples in Hindi To English – पास्ट टेंस

1). Past Indefinite Tense
I talked : मैं बोलता था|

2). Past Continuous Tense
I was talking : मैं बोल रहा था|

3). Past Perfect Tense
I had talked : मैं बोला था|

4). Past Perfect Continuous Tense
I had been talking : मैं बोलता रहा था|

यहाँ हमने भूतकाल मतलब बीते हुए समय की बात की है, इसलिए यहाँ के रूल वर्तमान (Present Tense) से अलग है.

Future Tense Examples in Hindi To English – फ्यूचर टेंस

1). Future Indefinite Tense
I shall talk : मैं बोलूंगा|

2). Future Continuous Tense
I shall be talking : मैं बोलता रहूंगा|

3). Future Perfect Tense
I shall have talked : मैं बोला होउंगा|

4). Future Perfect Continuous Tense
I shall have been talking : मैं बोलता रहा होउंगा|

यहाँ हमने आखिरी काल यानिकी भविष्य काल (Future Tense) की बात है, शायद आपको सभी वाक्य एक से लग रहे होंगे, लेकिन अगर
आप ध्यान से पढेंगे तो यक़ीनन ही आपको फर्क समझ में आएगा.

यहाँ पर आपको जो इस लेख में Forms Of Tenses in Hindi बहुत ही सरल भाषा में बताये गये है जिसको एक छोटा बच्चा भी आसानी से समझ सकता है, वो आपको समझ में आये या नहीं ?

अगर आपके मन में कोई डाउट है या कोई चीज़ जो समझ में नहीं आई है तो बेझिझक हो के आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं, और यदि आपको सब कुछ समझ में आ गया तो इससे अच्छी और क्या बात हो गी.

तो चलिए अब टेंस क्या है का यह टॉपिक अब मै यही पर समाप्त कर रहा हूँ|

अब मै आपको कुछ वाक्य दे रहा हूँ जिसको आपको ऊपर दिए गये Tense Rule (टेंस रूल) को फॉलो कर के इंग्लिश में लिखना है, और फिर आप चेक कीजिये की आपको क्या और कितना समझ में आया ?

Tense Sentence in Hindi (Practice Time)
  1. मै बेड पर लेटा हुआ हूँ|
  2. वो खिड़की पर खड़ा हुआ था|
  3. मै कुर्सी पर बैठा हुआ हूँ|
  4. मै घोड़े पर बैठा हुआ होगा|
  5. वो अंदर आया था|
  6. कल सुबह से वर्षा हो रही थी|
  7. मैंने राहुल को मारा है|
  8. वो फुटबॉल खेल रहा होगा|
  9. मैंने किताब उसको दे दिया था|
  10. मैंने सूट पहना हुआ था|

टेंस को और अच्छे से समझने के लिए इन चैप्टर को भी पढ़े ⇓

अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की टेंस क्या है| अगर आपको अभी भी इस विषय में कुछ पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो.

अगर आपको यह चैप्टर अच्छे से समझ आया हो तो इस लेख को जितना को सके उतना सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे आप जैसे और लोग भी अपनी अंग्रेजी सुधार सके.

इनको भी जरुर पढ़े ⇓

Similar Posts

8 Comments

    1. Iam Prashant dubey sir mushe English speking sikha na hai english mera favorite hai sir
      Please kuch upaye batai sir

  1. Dear sir, mushe english speking sikhna h kyuki mera english favorite subject h or mushe sport m english bahut acchi lagti h but Samaj nhi aati h mein kaise bolo please agar koi institute h Jo english bolna or samjaana sikha de to btato kyuki Maine 2institute m jakar dekha to kuch bhi Samaj nhi aaya please sir mushe Aap Per trust hua h kyuki Aap bahut aache se sabi KO Sab kuch batate h very thankful always please request you sir please please

  2. Sir ! Mujhe English seekhna hai
    Thoda aata hai English padne aur bolne

    Mujhe 3 month ke pahle sikhna hai english

    Please you teach me sir
    Please sir
    Please

  3. good morning sir my name is sanjay i have belong form churu sir mere ko english bekul nhai aati ha sir plese help me

  4. Sir muje 0 level se english sikhni he
    Mije english ki kevl abcd hi aati he
    Or muje 0 level se english bolna padhna or likhna sikhna he
    Kya kru

  5. ‘I’ का हिन्दी-अर्थ होता है-‘ मैं’.
    ‘मैं’ कहने से किसी एक व्यक्ति विशेष का बोध होता है.. इसलिए ‘I’ Singular है.
    जैसे- मैं जाता हूँ-I go.
    2) मैं जा रहा हूँ.-I am going.
    इन वाक्यों से यह साफ-साफ पता चलता है कि कोई खुद के बारे में ‘जाने’ के लिए बोल रहा है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *