Advertisement
ऑनलाइन यूनियन बैंक नेट बैंकिंग चालू करने का तरीका

घर बैठे ऑनलाइन यूनियन बैंक नेट बैंकिंग चालू करने का सबसे आसान तरीका

इस लेख में आप यूनियन बैंक नेट बैंकिंग खोलने का तरीका सीखेंगे|

आज के समय में कोई भी नहीं चाहता की उसका समय बर्बाद हो, रोजमर्रा की जिंदगी में हर कोई व्यस्त है और जब उन्हें थोडा समय मिलता है मोज मस्ती के लिए तो कोई न कोई काम उनके सामने आ जाता है.

उन्हें दूसरों के लिए अपनी जरूरतों के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है फिर बारिश आ रही हो या फिर तेज धुप निकली हुई हो जरुरत पूरी करनी है तो बाहर तो जाना ही होगा.

हम ग्राहकों की जरुरत को समझते हुए भारत में पहले से स्थापित बैंक जो हमे कई प्रकार से सेवाएं दे रहे है उन्होंने कई तरह से हमें सेवाएं प्रदान की है जैसे:

  • ATM (एटीएम)
  • Debit Card (डेबिट कार्ड)
  • Credit Card (क्रेडिट कार्ड)
  • चेक बुक
  • Demand Draft (डिमांड ड्राफ्ट)
  • इन्टरनेट बैंकिंग (Internet Banking)

जैसी कई सुविधा दी है और आज हम इन्टरनेट बैंकिंग के विषय में चर्चा क्र्नेगे.

इन्टरनेट बैंकिंग की इस सुविधा के जरिये आज व्यक्ति कहीं भी बैठे हुए अपनी पसंद की चीज खरीद सकता है, किसी को भी पैसे भेज सकता है, अपनी बैंक की पुरे साल की लेन देन को अपने मोबाइल और कंप्यूटर में कहीं भी बैठे हुए देख सकता है.

आज हम ऐसे ही एक बैंक की बात कर रहे है जिसकी सेवाएं पुरे भारत में विकसित है| बड़े ही कम समय में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने ये मुकाम पाया है.

भारत के सभी बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अंदर ही आतें है और ऐसे ही यूनियन बैंक में अपना इन्टरनेट बैंकिंग शुरू कर सकते हैं और ख़ुशी की बात तो ये है की आपको इसके लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है.

grammarly

यूनियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन आप घर से भी शुरू कर सकते हैं बस जरुरी डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए.

तो चलिए अब हम आपको यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग अर्थात इन्टरनेट बैंकिंग शुरू करने का प्रोसेस बताते है जो इस प्रकार है:-

जरूरी जानकारी ⇓

यूनियन बैंक नेट बैंकिंग का अकाउंट बनाये – How To Activate UBI Net Banking in Hindi

यूनियन बैंक में इन्टरनेट बैंकिंग खोलने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें.

# स्टेप 1.

सबसे पहले आपको यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट Unionbankonline.co.in पर जाना है|

# स्टेप 2.

यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे Self User Creation लिखा होगा तो आप उस पर क्लिक करिये| (उदाहरण के लिए नीचे दिए हुए स्क्रीनशॉट को भी देख सकते है|)

How To Activate UBI Net Banking in Hindi

# स्टेप 3.

अब आपके सामने Select Online Registration Mode का आप्शन आएगा तो आप पहले वाले आप्शन पर क्लिक करें जिसमे “Online Self User Creation – Retail users having Debit Card” लिखा है|

पहले आप्शन पर क्लिक करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें.

यूनियन बैंक नेट बैंकिंग का अकाउंट बनाये

# स्टेप 4.

अब आपसे कुछ डिटेल पूछी जाएगी जो इस प्रकार है:-

  1. Union Bank Account Number : 6800xxxxxxxx51 (अपना अकाउंट नम्बर दे दीजिये)
  2. Date Of Birth : 14/08/1996 (अपनी जन्म तारिक जो बैंक में दी गयी है)
  3. PAN Number : ABCxxxxx5D (अपना PAN Card NUMBER लिखे)
  4. Question : Which is the first number in the series : 64, 63, 56 (यहाँ पूछे गए प्रशन को ध्यान से पढ़ कर आगे बढिए, इसमें हर बार अलग-अलग सवाल आते है|)
  5. Enter your answer : अपना उत्तर लिखे|
  6. सारी जानकारी एक बार अच्छे से चेक करें फिर Submit बटन पर क्लिक करें|

Union Bank Of India Internet Banking Service in Hindi

Online UBI Net Banking Register Kaise Kare

# स्टेप 5.

आपने UBI Net Banking Registration Process का पहला स्टेप पूरा कर लिया है| अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे Self User Creation लिखा होगा तो आपको नीचे लिखे स्टेप के अनुसार सभी डिटेल फिल करनी है.

  1. Debit Card Number : 780xxxxxxx23 (एटीएम कार्ड का नम्बर लिखे)
  2. Debit Card Pin : 1xx1 (4 डिजिट का ATM Card का पासवर्ड लिखे)
  3. Transaction Account : इसमें आपको लास्ट 5 Transaction में से 1 के बारे में बताना है की आपके अकाउंट में कितने रुपया आये है या निकाले गए है| (आप इसमें लास्ट Transaction जो हुई है वो लिखे)
  4. Transaction Type : इसमें आपको यह बताना है की जो लास्ट Transaction है वो आपके अकाउंट में Debit (कटना) हुई है या Credit (जमा) हुई है|
  5. Facility Type में आप View & Transaction पर क्लिक करें|
  6. अब आपको I understand and agree with the “terms of use” of the Bank पर क्लिक करना है|
  7. सारी डिटेल एक बार अच्छे से चेक करें फिर उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें|

Online UBI Net Banking Register Kaise Kare

जिस पर लाल रंग का सितारा * लगा हुआ है वो जगह जरुरी है भरने के लिए|

यूनियन बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे ?

# स्टेप 6.

अब आप के मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आयेगा| ये एक समय का मेसेज होता है जिसमे आपको एक 6 डिजिट का नम्बर दिया जाता है जिसे आपको Enter OTP के सामने फिल करना है| उदाहरण के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें.

यूनियन बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे

  1. Enter OTP : जो नंबर आपने अपने बैंक में रजिस्टर करा है उस नंबर पर 6 डिजिट का कोड आयेगा, उसको आपको इसमें भरना है|
  2. OTP Reference ID : यह अपने आप आयेगी|
  3. OTP डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें|

# स्टेप 7.

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज पर आपको अपनी User ID मिल जाएगी (यूजर आईडी को आप कई पर लिखले, जब आप यूनियन बैंक नेट बैंकिंग पर लॉग इन करोगे तो User ID की आपको जरूरत पढेगी)|

Union Bank Of India Net Banking Registration Process in Hindi

User Details को कई पर लिख ले फिर उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें.

# स्टेप 8.

अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपना Login Password बनाना है और Transaction Password बनाना है| यहाँ आपको अपना पासवर्ड दो तरीके से रखना है, दोनों पासवर्ड अलग अलग बनाएं.

अपनी डिटेल भरे

Login Password : यूनियन बैंक नेट बैंकिंग खाता खोलने के लिए न्यू पासवर्ड बनाये|
Re-Enter Login Password : उसी पासवर्ड को दुबारा डाले|
Transaction Password : पैसे ट्रान्सफर, रिचार्ज इत्यादि का इस्तेमाल करने के लिए Transaction Password बनाये|
Re-Enter Transaction Password : Transaction Password को दुबारा डाले|

Union Bank Of India Online Application Form For Internet Banking

यह सारी डिटेल भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.

जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करोगे उसी वक्त आपके सामने एक पॉप उप सन्देश आयेगा जो Sign Out के लिए होगा|


अब आपका यूनियन बैंक इन्टरनेट बैंकिंग में आगमन हो चुका है अब आपको अपने यूनियन बैंक की इस सेवा का लाभ उठाने को मिलेगा और आप कहीं भी रह कर अपने सामान वस्तु का भुक्तान बिना कैश दिए कर सकते है.

आप नेट बैंकिंग की सेवा में 100000 तक की लेन देन बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कर सकते है इससे उपर की लेन देन पर बैंक कोई छोटा सा चार्ज ले सकती है.

आप यूनियन बैंक में नेट बैंकिंग करने के बाद जब भी लॉग इन करेंगे तो आपको अपना लॉग इन वाला पासवर्ड इस्तेमाल करना है और जब Transaction करेंगे तो उसका अलग पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा जो आपने अभी बनाया है.

 UBI Net Banking Offline Registration Process in Hindi

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन यूनियन बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवेट करना नही चाहते तो कोई बात नही| आप ऑफलाइन भी यूनियन बैंक की नेट बैंकिंग चालू कर सकते है| वो कैसे ? इसके लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़े.

  1. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के जिस शाखा में आपका अकाउंट है आप वहा जाये और बैंक अधिकारी से सम्पर्क करें.
  2. यूनियन बैंक के अधिकारी से Union Bank Internet Banking Form प्राप्त करें.
  3. यूनियन बैंक इन्टरनेट बैंकिंग फॉर्म में अपनी जानकारी भरे| (जानकारी अच्छे से चेक करें की सारी डिटेल सही होनी चाहिए)
  4. UBI Net Banking Form के साथ जरूरी दस्तावेज भी लगाइए जैसे की आधार कार्ड इत्यादि|
  5. अपने बैंक में इन्टरनेट बैंकिंग का फॉर्म जमा कराइए|
यूनियन बैंक द्वारा अन्य सेवा – Union Bank Of India Internet Banking Activation Kaise kare
  1. चेक बुक
  2. Debit Card (ATM Card) / Credit Card
  3. Demand Draft
  4. Pass Book
  5. FIXED DEPOSIT
  6. Education Loan, Home Loan, Personal Loan etc.
  7. SMS Alerts
  8. Passbook
  9. Online Account Statements
  10. Utility Bill Payments

अगर आपको यूनियन बैंक नेट बैंकिंग चालू करने में कोई परेशानी आती है तो आप कमेंट के माध्यम से हमारे साथ अपनी परेशानी रख सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे.

अगर आपको यहाँ दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अन्य लोगो के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+, व्हाट्सएप्प इत्यादि जगह शेयर करें.

निवेश करने के तरीके⇓

Similar Posts

8 Comments

  1. Thanks sir
    Aapne bahut achchhee se samjhaya h
    Aapki is jankari se mera time bach gaya h aapka bahut bahut dhanyawaad..
    I am from meerut

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *