Advertisement
NEFT क्या है

NEFT क्या है और नेट बैंकिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे भेजे?

जब भी आप नेट बैंकिंग खोलते होंगे आपने वहाँ एनईएफटी लिखा हुआ देखा होगा और उसका इस्तेमाल भी किया होगा| पर क्या आप जानते हो की NEFT क्या है ? अगर नही तो आज आपको इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

नमस्कार दोस्तों, मै हिमांशु ग्रेवाल, आपका HimanshuGrewal.com पर स्वागत करता हूँ| आज मै आपको एनईएफटी क्या है के बारे में बताऊंगा.

आज इंडिया डिजिटल होता जा रहा है| सभी को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बारे में पता है| आप सभी में भी ज्यादातर लोग NEFT के बारे में जानते होंगे लेकिन कुछ लोग ऐसे होंगे जो की नही जानते है तो यह लेख उनके लिए ही लिखा है.

हम सभी जानते है कि जबसे इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा मिली है सभी ने बैंक में जाना बिलकुल बन्द ही कर दिया है क्योंकि हमे कोई भी ट्रांजेक्शन करनी हो हम घर बैठे ही आराम से कर सकते है.

उन्ही सुविधा में से एक एनईएफटी है| तो आईये आज हम neft क्या है अथवा एनईएफटी के फायदे क्या है इस विषय में चर्चा करते हैं.

इसे भी पढ़े : अपना नया पेटीएम अकाउंट बनाये हमारे इन आसान स्टेप्स के साथ

What is NEFT in Hindi – NEFT क्या है ?

सबसे पहले मै आपको एनईएफटी की फुल फॉर्म बता देता हूँ.

  • NEFT Full Form : National Electronic Funds Transfer (NEFT)
  • हिंदी में : राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण|

इस प्रणाली को “भारतीय रिजर्व बैंक” द्वारा संचालित किया जाता है| इसे सन् 2005 से शुरू किया गया था| इसका प्रयोग एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है.

grammarly

इसमें एक बैंक अकाउंट दूसरे बैंक अकाउंट को आसानी से और सुरक्षित पैसे भेजने की क्रिया करता है|

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर करने से पहले बैंक का IFCS code, बैंक ब्रांच, अकाउंट होल्डर नाम ये सभी कुछ जानकारी का होना जरूरी है चाहे आपका खाता किसी भी बैंक में क्यों ना हो| आप आसानी से इस प्रणाली के द्वारा पैसे की लेंन देंन कर सकते है.

जरुर पढ़े ⇓

NEFT कैसे काम करता है – Information About NEFT in Hindi

एनईएफटी फण्ड ट्रांसफर सप्ताह के पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को होता है| इसका समय सुबह 8:00 am से लेकर शाम के 7:30 pm तक का है.

महीने के जिस दिन सार्वजनिक छुट्टी है उस दिन यह कार्य नही करता है| यह कार्य कैसे करता है ये हम आपको कुछ छोटे छोटे पॉइंट्स में बताएंगे.

  1. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर “ट्रांजेक्शन” करने के लिए जो लोग इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करते है उन्हें थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शन एक्टिव कराना जरूरी है.
  2. जिस आदमी को पैसा भेजना है उसका बैंक अकाउंट डिटेल्स के बारे में कुछ जानकारी जैसे खाता संख्या और ifsc code, अकाउंट होल्डर नाम ये सब पता होना चाहिए और पैसा भेजने वाले को बेनिफिशरी के तौर पर ऐड करना जरूरी है.
  3. जब आप पैसा ट्रांसफर करना चाह रहे है| तब Neft का चुनाव करें| इसके बाद जिसे पैसा भेजना है उसका नाम, धन राशि, ट्रांसफर का ब्यौरा पेश करें| सब डिटेल्स और सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन पासवर्ड देने के बाद ट्रांसफर की प्रोसेसिंग हो जाती है| इसमें थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन आपका पैसा सुरक्षित ट्रांसफर होता है.
  4. बैंक की बेनिफिशरी डिटेल्स जानने में बैंक को 30 मिनट तक लग जाते है (कभी कभी चौबीस घण्टे भी लग सकते है|) जब यह जाँच हो जाती है तो बेनिफिशरी एक्टिव हो जाता है और फण्ड को सम्बंधित अकाउंट में आराम से ट्रांसफर किया जा सकता है.

NEFT ट्रांसफर करने के लिए क्या करें ? – NEFT क्या है ?

Neft ट्रांसफर करने के दो तरीके है एक तो हम ऑनलाइन नेफ्ट ट्रांसफर कर सकते है और एक हम ऑफलाइन नेफ्ट ट्रांसफर कर सकते है|

हम यहां आपको दोनों के बारे में स्टेप बाय स्टेप बतायेंगे की आप दोनों प्रोसिजर को कैसे उपयोग कर सकते है.

Step By Step NEFT Transfer Procedure in Hindi – एनईएफटी से पैसे भेजने का ऑनलाइन तरीका

#1. सबसे पहले अपने नेटबैंकिंग अकाउंट पर लॉगिन करें| अगर आपके पास नेटबैंकिंग अकाउंट नही है तो आप आपके बैंक की वेबसाइट पर जाकर नेटबैंकिंग अकाउंट बना ले.

» ऑनलाइन यूनियन बैंक नेट बैंकिंग चालू करने का सबसे आसान तरीका

#2. अब आपको बेनिफिशियरी को Payee के हिसाब से ऐड करना होगा|

Beneficiary का मतलब है जिसे आप पैसा भेजना चाहते है| इसके लिए जिसे आपको पैसा भेजना है मतलब की बेनिफिशयरी के बारे में आपको कुछ डिटेल पता होना चाहिए जैसे की- अकाउंट टाइप, अकाउंट नंबर, होल्डर नाम और आईएफएससी कोड.

#3. जब Payee ऐड हो जाये (इसमें कम से कम 30 मिनट या इससे ज्यादा का समय लग सकता है|) तो इसके बाद आपको Neft को फण्ड ट्रांसफर मोड के हिसाब से चुनना है.

#4. अब फण्ड ट्रांसफर के लिए आपको नेट बैंकिंग पर लॉग इन करना है, उसके बाद Funds Transfer वाले आप्शन पर क्लिक करना है|

अब आपके सामने बहुत सारे आप्शन आयेंगे, तो आप NEFT वाले आप्शन को सेलेक्ट करें|

  • अब यहाँ आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है|
  • अपने जो Beneficiary ऐड करा था, उसको सेलेक्ट करना है|
  • कितने पैसे भेजने है वो लिखे| (ध्यान से राशि भरे|)
  • डिटेल को एक बात पुनः चेक करें|
  • Continue वाले बटन पर क्लिक करें|

अब नेक्स्ट पेज पर आपके सामने OTP भरने का आप्शन आएगा| तो आप OTP लिखे और कंटिन्यू करें| (OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा|)

बैंक में पैसे जमा करने का तरीका (ऑफलाइन तरीका) – NEFT Kya Hai in Hindi

स्टेप 1. बैंक में पैसे जमा करने के लिए सबसे पहले अपनी शाखा में जाए (जिस बैंक में आपका अकाउंट है|)

स्टेप 2. बैंक पहुचने के बाद वहा से NEFT/RTGS Form ले और उसके बाद फॉर्म में कुछ डिटेल होंगी जो आपको भरनी है उसके भरे|

ये डिटेल्स बेनिफिशरी के बारे में पूछी गयी है इसमें आपको उसका नाम, अकाउंट नंबर, ब्रांच, बैंक नाम, अकाउंट होल्डर, आइएफएससी कोड और जितना अमाउंट आपको ट्रांसफर करना है उसे हिंदी और इंग्लिश दोनों में भर दे.

स्टेप 3. फॉर्म को अच्छे से चेक करे| अब आपको फॉर्म को बैंक में सबमिट कर देना है.

महत्वपूर्ण जानकारी ⇓

एनईएफटी से पैसे ट्रांसफर करने पर कितना चार्ज लगता है ?

Neft प्रोसिजर से बैंक से पैसे ट्रांसफर करने पर आपको कुछ चार्जेज देने पड़ते है जो की बैंक ने लागू किये हुए है| हम आपको बता देते है कि कितने पैसे की ट्रांजेक्शन पर आपके कितने पैसे खर्च होंगे.

Transaction ammount Neft charges
Amounts Rs 10000 तक Rs 2.50 + Applicable GST
Amounts Rs 10000 से ऊपर और up to Rs 1 लाख तक Rs 5 + Applicable GST
Amounts Rs 1 लाख से ऊपर और up to Rs 2 लाख तक Rs 15 + Applicable GST
Amounts Rs 2 लाख से ऊपर और up to Rs 5 लाख तक Rs 25 + Applicable GST
Amounts Rs 5 लाख से ऊपर और up to Rs 10 लाख तक Rs 25 + Applicable GST
NEFT क्या है और एनईएफटी के फायदे इन हिंदी – Benefits Of NEFT in Hindi
  1. इसके माध्यम से आप कितने भी बड़े अमाउंट को आसानी से और सुरक्षित कही भी भेज सकते है.
  2. जिस उपभोगता को आप पैसे भेज रहे है उसे बैंक में जाने की कोई आवश्यकता नही होती है न उसे कोई भी पेपर फॉर्मेलिटीज करने की जरूरत पड़ती है.
  3. आप देश भर के किसी भी खाते में आराम से पैसे ट्रांसफर कर सकते है यह पूरी तरह से सेफ होता है.
  4. अगर किसी वजह से आपके पैसे की ट्रांजेक्शन नही होती है तो इसमें कोई दिक्कत नही है आप बिलकुल भी घबराये नही आपके पैसे कुछ समय में वापस आपके खाते में ही आ जायेंगे.
  5. जैसे की पैसे भेजने वाले को फीस यानि ट्रांजेक्शन चार्ज देना होता है जो कि रिसीवर है जिसके पास पैसे पहुचते है उसे कोई भी फीस नही देनी होती है.
  6. NEFT से पैसे भेजने का चार्ज काफी कम है.

आज हमने आपको Neft क्या है इस इसके फायदे और कैसे आप इसका प्रयोग कर सकते है उस विषय में आपको बताया है.

यह पैसे ट्रांसफर करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है| यहाँ आप भरोसा करके आसानी से पैसे भेज सकते है.

अब आप इस सुविधा का लाभ उठाइये| अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर करे और कमेंट करके बताये आपको कुछ पूछना है तो हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे.

अन्य लेख ⇓

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *