Advertisement
इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे
|

इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे वर्ड मीनिंग, ग्रुप डिस्कशन और अंग्रेजी पिक्चर की मदद से

इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे कोई आसान बात नही है, मै मानता हूँ की आपको इंग्लिश पढ़ने और बोलने में बहुत तकलीफ आती होगी और जाहिर सी बात है कि आपको तकलीफ आयेगी की आयेगी.

अगर मै अपनी बात करू तो मैं भी Hindi Medium का ही स्टूडेंट हूँ.

(Pt. Yadram Sr. Sec. School Bhajanpura Delhi-53) में पढ़ा हूँ.

मैंने कही से English नहीं सीखी बस एक अच्छी-सी feeling हुई लोगो को चमकाने की और बोलने लगा, बस आपको भी वही चीजे follow करानी है.

मगर जितना time मुझे लगा आपको नहीं लगेगा क्योंकि मुझे बताने वाला कोई नहीं था पर आपको तो बहुत जल्दी अच्छे stages पर पहुँचना है.

बस आप करते जाइये, चाहे अकेले ही या दोस्तों के बीच में क्योंकि आने वाले Sunday को भी आपको अपने दोस्तों के साथ garden में जाकर english बोलनी है क्योंकि वहां तो एक नहीं बहुत से लोग होते हैं.

बस किसी तरह पहली Line start कर देना आगे तो खुद ही रास्ता मिल जाएगा, तो पहले हम वर्ड मीनिंग याद करेंगे जो इस प्रकार है:-

इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे – How to learn English in hindi

Word Meaning
Foster : उन्नति करना
Ceremony : समारोह
Knot : बाइक के पीछे की सीट
Mass : ढेर
Uttar : बोलना
Defeat : हरा देना
Dismantle : पुरजे-पुरजे खोल देना
Trio : तिगडा / तीन का समूह
Paw : पंजा

इन वर्ड मीनिंग को याद करने के लिये आपको आँखों के सामने picture को लाना ही होगा, जब ही ये हमेशा के लिये टिक सकते है सिर्फ पढ़ाने से या रोज याद करने से नहीं.

grammarly

(नोट:- किसी भी मीनिंग को याद या दोहराते वक्त भी picture को ध्यान में लाना चाहिये|)

  1. मेरी मम्मी ने सिर पर हाथ रखते समय कहा अपनी जिंदगी में हमेशा ………. (उन्नति) करता रहे.
  2. बन-ठनकर ………. (समारोह) में चले.
  3. दूल्हा और दूल्हन के पल्लू को पड़कर उसमें ………. (गांठ) लगा दी.
  4. बाइक मैं चलाऊंगा, तु ………. (पीछे की सीट) पर बैठ.
  5. हमारे घर के सामने कूड़े का ………. (ढेर) लगा दिया.
  6. स्टेज पर जाकर एक टॉपिक पर ………. (बोलना) कीजिये.
  7. मैंने G.D. में अपने दोस्त को दो मिनट में ही ………. (हराना) कर दिया.
  8. मैंने मोबाइल को पेच कस से ………. (पुरजे-पुरजे) कर दिया.
  9. One, two, three बोले तो ………. (तीन का समूह).
  10. जब मैंने पत्थर पर ठोकर खाई तो मेरा ………. (पंजा) ठुक गया.

अंग्रेजी बोलना सीखें (English Speaking Time)

तो अब हम spoken english शुरू करते है.

सबसे पहले आपको 10 मिनट की G.D. group discussion शुरू करना है.

GD को पहले कराने का मकसद यह है, हम अपनी free english english class का जोर simple skill पर देना है क्योंकि ये spoken english class की लास्ट चीज होती है| इसका impact सीधा होता है.

तो चलिये दोस्तों अपने new group discussion topic पर भैस करना शुरू करते है, तो आज का टॉपिक है:-

Register Should be Compulsory in Spoken Class or Not?

हमें बोलने के लिये G.D. में उल्टे सीधे टॉपिक इसलिए लेते हैं| क्योंकि अब अगर हम इन टॉपिक पर बोल सकते है तो सीधे टॉपिक पर बोलने के लीये तो हमें ज्यादा हिन्दी खुद ही मिल जाएगी.

तो पहले शुरू हो जाइये इसके बाद में आपको एक picture पर भी बोलना है.

नोट:- अगर आपको GD के बारे में अधिक जानकारी नही है की ग्रुप डिस्कशन क्या है? तो आप ग्रुप डिस्कशन रूल्स और टिप्स पर क्लिक करके इसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

तो चलिए अब टॉपिक पर बोलना शुरू करते है.

Now Your Turn :- (Let’s GD start)……………….

इंग्लिश पिक्चर

Super Mario Image

» इस picture पर आपको स्टोरी बनानी है, तो बना लीजिये या जो कुछ भी दिखाई पड़ रहा है उसको लेकर दिमाग में सवाल उठ रहा होगा| उस पर ही बोल दीजिये.

बस तो जल्दी से बोलना शुरू कर दीजिये देखिए जो चीज सीखाने में है वो एक या चार बार repeat करके आपको सीखा दी गई है.

अब तो मैं सिर्फ आपसे करने के लिये ही कह सकता हूँ.

अगर आप सच में ही english improve करना चाहते है तो ज्यादा ध्यान आपको बोलने पर ही देना है| हाँ, Ideas मैं आपको एक से एक बता सकता हूँ.

बात सारी यह है कि आप ज्यादातर अकेले ही है, अगर आपके पास कंपनी होती है या आप मेरे पास आ सकते है, तो जनाब मुहँ हमारा खुलता है और असर आप पर होता हैं.

यहां तो सिर्फ इंग्लिश में नाम पढ़ना आना चाहिए, बोलना तो अच्छे से अच्छे सिखा दिया.

बस थोड़ी बहुत स्टेटस के हिसाब से कमी रहती है, मगर जितना हम करते हैं| अपने हिसाब से होता ज्यादा ही है.

तो इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे उसके लिये पहले बोलिये फिर क्या करना है वो आगे पढेंगे.

Now Your Turn :- (Keep speaking)………………..

इंग्लिश स्पीकिंग टिप्स इन हिंदी

आज आपको अपने मोबाइल पर अपने customer care का no. डायल करना है और उनसे caller tune की जानकारी लेनी है.

ऐसा करते वक्त हमें लगता है कि आपको ये महसूस होगा कि क्या बोलूँगा?

अरे फ़ोन तो लगाइये बोलेगा वहां से, हमें तो सिर्फ answer देना है| बाकी डर क्यों रहे है आगे चलकर हमें भी तो call center में काम ही करना है, अगर नहीं करना चाहते तो यहाँ काम करने वाली या वाले से बात करके जानकारी ले लेते हैं.

तो उठाइये फ़ोन कॉल कीजिये और पूछिये|

Example:-

Sir may I know. How can I use my plan and how can activate my caller tune……….

Now Your Turn :-……………………….

याद रहे आज G.D. पहले करने से आपका मुहँ खुल चुका है उसे english bolne से कोई रोंक सकता है तो शुरू हो जाइये, क्या पता आपकी अंग्रेजी उससे बेटर ही हो.

इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे उसके लिये आज बस इतना ही, आज मैंने आपको इंग्लिश बोलने के 4 तरीके बताये है.

अगर आपको इन सभी तरीको से रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे अपना सवाल पूछ सकते हो और अगर आपको यह आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इस आर्टिकल को फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें.

Similar Posts

36 Comments

  1. Please sir Meko Kis Group pr add Kr lo WhatsApp wole Mai English Discussion karna Chahat huu it is my WhatsApp number 8755375201….please sir meko Grammar aati h But mera shat koi Chatting karna wola nahi h English ma…

  2. Sir mujhe english sikhani h mujhe english me name likhana bhi nhi aata or pdhane may bhi dikat aati h sir mari madhat kro me bhut paresan hu

  3. sir mere ko english padana shikhna hai kaise shikhuga bata do sir mere ko englshi padane ka bahut shokh hai mere shokh pura kar do sir

    1. sir mere ko english padana shikhna hai kaise shikhuga bata do sir mere ko englshi padane ka bahut shokh hai mere shokh pura kar do sir

  4. I am priyanka. Sir mera baccha english medium me padata hai but mai ushke sath english talking nahi kr pati hu na ushko vaisa mahol de sakti hu mai apane bacche k liy english spoken sikhna chahti hu plz sir mujhe english talking silhna hai kase sikhe plz help me.

  5. Hi Himanshu Sir,

    Thanks for your support.

    I have to learn many things on your site.

    Can you add me in any whats app group for improve my English speaking.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *