English Padne Ka Tarika – वर्ड मीनिंग और पिक्चर राउंड करेगी आपकी स्पीकिंग बेटर
English padne ka tarika और अंग्रेजी को कैसे इम्प्रोव करे आज हम उसके बारे में बात करेंगे.
इंग्लिश स्पीकिंग के उपर मैंने पहले से ही बहुत सारे आर्टिकल लिखे हुए है जिनको अधिकतम लोगो ने पसंद भी करा है जैसे की अंग्रेजी पढ़ने और बोलने का आसान और सरल उपाय, इंग्लिश सीखने के 5 आसान एंड बेस्ट तरीके इत्यादि.
पर आज इस आर्टिकल मैं, में आपको ऐसे सरल उपाय बताने जा रहा हूँ जिसकी प्रैक्टिस करके आप अंग्रेजी आसानी से पढ़ सकोगे. तो चलिए शुरू करते है.
- Tend ⇒ झुकाव
- Vital ⇒ जरूरी
- Sniffer dog ⇒ सूंघने वाले कुत्ते
- Inflate ⇒ किमते बड़ा देना
- Swamp ⇒ दलदल
- Hollow ⇒ खोखला
- Itch ⇒ खुजाना
- Clash ⇒ आमना सामना
- Nude ⇒ नंगा
- Bribe ⇒ रिश्वत
- Toxication ⇒ जहरिला पन
Fill in the blanks with articles worksheets for class 1 to 10
चलिये अब वर्ड मीनिंग याद करते है, याद रहे कि बस आपको picture दिमाग में लानी है.
- घर के आगे जो खम्बा लगा था| एक ट्रक के टक्कर मारने से ………. (झुकाव) हो गया.
- इंग्लिश हर किसी के लिये ………. (जरूरी) बनती जा रही है.
- पुलिस वालों के साथ सूंघने वाले कुत्तों को ………. कहते है.
- रोज पैट्रोल या गैस कि कीमतें ………. (कीमते बढ़ना) होती जा रही हैं.
- मर्द movie में वह टैंक जब पुल पर से गिरता है| तो ………. (दलदल) में धंसता जा रहा था.
- दीमक ने पेड़ को अंदर से ………. (खोखला) कर दिया.
- वह हमेशा सिर को उंगलियों से ………. (खुजाता) करता रहता है.
- बड़े दिनो बाद आज मेरा और मेरी girl friend का Monastery में ………. (आमना-सामना) हुआ.
- मैं हर किसी के सामने शर्ट उतार कर ………. (नंगा) हो जाता हूँ.
- टेबल के नीचे से मैंने ………. (रिश्वत) दी.
- दिवार पर चलने वाली छिपकली बहुत ज्यादा ………. (जहरिली) है.
इन example को पढ़ने से पहले meaning पर नजर मरना जरूरी हैं.
English padne ka tarika hindi mai
तो सबसे पहले खड़े हो जाइए और हिंदी और इंग्लिश में सेंटेंस रिपीट कीजिए बहुत जल्दी-जल्दी.
Now Your Turn :- (Stand up) …………………….
आइये अब speaking start करते है. तो आप हम picture पर बोलना start करते है.
आज मैं आपको इस picture के बारे में बोलकर सिर्फ hint देना चाहूँगा| क्योंकि अगर हिन्दी पूरी आपकी होगी, तो अलग ही मजा आएगा.
किसी तरह से garden जाईये और जाने से पहले दोस्त को call करना है| अब क्या बात हुई| ज्यादा से ज्यादा बोलना है| फिर garden में इंग्लिश कैसे बोलनी हैं.
अब सोचिये किसी को Impress कैसे करोगे, सोचो Impress होने वाला व्यक्ति कॉल सेण्टर या Tele caller निकला और आपको अमेरिका भेज दिया.
तो अब आप बोलिये|
Now Your Turn :– (on picture) …………………
पहले तो हमें सिर्फ एक sentence ही बोलने में परेशानी होती थी. आज हम कम से कम picture की मदद से पांच मिनट तक लगातार इंग्लिश आसानी से बोल सकते है.
अब इस picture पर बोलने के बाद आपको एक chair बीच में रखनी है.
अब एक तरफ आप और दूसरी तरफ दोस्त को खड़ा कर दीजिए और एक टॉपिक को लेकर अपनी बहस शुरू कर दीजिए.
अगर आप अकेले हैं तो दूसरा दोस्त भी आपको ही बनना है और दोनों और से आपको ही बोलना है.
Now Your Turn :- (Let’s fight) ……………………………..
इसके बाद हमें अपनी G.D.start करनी है. G.D. के लिये जरूरी नहीं कि आपका partner class का ही साथी हो.
आपका कोई भी दोस्त इंग्लिश तो बोल ही सकता होगा| बस उसके पास ही पहुँच जाना है जहाँ आपको पांच सो की फ़ीस देनी होगी उसकी जगह अगर 20 रुपया की cold drink ही पी ली जाए तो कोई नुकसान नहीं हैं, मगर धीरे-धीरे आपको G.D. में इतना आगे निकल जाना है, जिससे की आप दोस्त के पास न जाकर वह cold drink के साथ वह आपके पास आने पर मजबूर हो जाए.
तो आज G.D. का हमारे पास टॉपिक है.
We should give the punishment to children or not?
Now Your Turn :– (Let’s GD Start) …………………………
G.D. Topic in hindi
- Group discussion job interview tips
- DJ Should be Available in Marriage Party or Not
- इंग्लिश इस हार्ड और इजी
अगर आपको English padne ka tarika से रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया जैसे को फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें.
Nice brother english padhne ka bahut accha tarika hai
A+b=sutra math ka….
Thank you so much for all of this, it’s really nice for us….. and give me to definition of all tense. plz do fast.
rochak janakri thanks for share
English sentence padhne ka koi tarika batye