Advertisement
10 Best Cars Under 5 Lakhs

5 लाख से कम कीमत वाली 10 बेहतरीन कारें

अपनी पहली कार खरीदना अनेक लोगों के लिए वाकई जिंदगी की सबसे बड़ी खुशियों में से एक होती है। क्या आपका भी सपना है कार लेने का तो फिर आज हम Top 10 Best Cars Under 5 Lakhs की बात इस लेख में करेंगे।

जब भी कार लेने की बात होती है तो अक्सर लोग जिस कार को खरीदना चाहते हैं उसके ब्रांड, फीचर्स और अपने पसंदीदा कलर को लेने का पहले ही मन बना लेते है। लेकिन यदि आप थोड़ा सा Confuse है, कि कौन-सी कार 5 लाख के बजट में सही रहेगी! तो फिर इस लेख को जरूर पढ़े, आपकी इस उलझन को सुलझाने में मदद कर सकता है।

यहां हमने बाजार में Research के बाद 10 ऐसी कार की लिस्ट साझा की है, जिनकी Performance and Design अब तक खरीदने वाले लोगों को काफी पसंद आया है। अतः आपके लिए भी इस बजट में किसी Car को लेना बेहतरीन निर्णय साबित हो सकता है। तो आइए जानते है 5 लाख रुपये के बजट में सबसे अच्छी कार कौन सी हैं।

Top 10 Best Cars Under 5 Lakhs in India

No. Car Name Mileage Price in India
1. Maruti Suzuki Wagon R 20.52 km/l to 33.54 km/kg  Rs. 4.46 lakh to Rs. 5.95 lakh*
2. Maruti Suzuki Celerio 23-32 km/l combined Rs. 4,41,200 to 6,04,675*
3. Maruti Suzuki S Presso 21-22 km/l combined Rs. 3.7 – 4.99 Lakh*
4. Renault Kwid 21-23 km/l combined Rs. 2.92 – 5.01 Lakh*
5. Alto K10 24 km/l combined Rs. 3.6 – 4.39 Lakh*
6. Maruti Suzuki Eeco 16 km/l combined Rs. 3.8 – 4.75 Lakh*
7. Datsun Go+ 19-20 km/l combined Rs. 4.15 – 6.83 Lakh*
8. Maruti Suzuki Alto 800 22.05 kmpl Rs. 2.94 – 4.36 Lakh*
9. Ford Figo 19-24 km/l combined Rs. 5.39 – 7.85 Lakh*
10. Hyundai Santro 20 km/l combined Rs. 4.57 – 5.98 Lakh*

अब मैं आपके साथ 5 लाख तक की डीजल कार (Diesel Cars Below 5 Lakhs in India) और 5 लाख तक की पेट्रोल कार (Petrol Cars Below 5 Lakhs in India) की List साझा करूंगा।

New Maruti Suzuki Wagon R Specifications and Price in Hindi

New Maruti Suzuki Wagon R Specifications and Price

यह एक 5 सीटर हैचबैक कार है। जिसे मारुति द्वारा जनवरी 2019 में भारत में लांच किया गया था। बता दें लगभग 8 साल बाद मारुति द्वारा Wagon R का new generation car (नई पीढ़ी की कार) लांच किया है। इसलिए पिछले वर्शन से Wagon R के इस नए मॉडल की तुलना करें। तो यह काफी Strong और Size में 60 MM बड़ी है।

कार के Design एवं Styling की बात करें तो इसमें भी काफी सुधार हुआ है। Twin Headlamps, Larger Grille के साथ All new Bumper इसमें आपको देखने को मिलेगा। कंपनी द्वारा Wagon R का Front Look भी बदला गया है।

New Wagon R के केबिन एवं इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है। जिससे कार पहले से अधिक स्टाइलिश दिखाई दे रही है। इंडिया में इस Car का प्राइस 4,80,471 से लेकर 5,83,463 रखा गया है।

grammarly

कार का इंजन एवं परफॉर्मेंस भी पहले से बेहतर हुआ है। 1.0 लीटर वर्जन में 22.5 KMPL का माइलेज मिलेगा जबकि 1.2 लीटर वर्जन में 20.52 kmpl है।

बाजार में इस समय यह कार White, Silky Silver के साथ ही चार नए colours – Magma Grey, Pearl Nutmeg Brown, Pearl Autumn Orange, and Pearl Poolside Blue में मौजूद है। बाजार में Launch होने की साथ ही New Wagon R का कंपटीशन Hyundai Santro, Tata Tiago, The Renault Kwid जैसी Car’s से हो रहा है।

Maruti Suzuki Celerio Price and Specification in Hindi

Maruti Suzuki Celerio Price and Specification

4.40 लाख के शुरुआती प्राइस के साथ मारुति सुजुकी द्वारा नए अपडेट के बाद इस Hatchback कार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आज से लगभग 3 साल पहले AGS (Auto Gear Shift) टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में पहली बार Celerio को लांच किया गया था।

मार्केट में लॉन्च होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार को पसंद भी किया था। लेकिन इस नए अपडेट के बाद कार के Front Look में भी बदलाव आया है। Car के पीछे के बंपर में भी थोड़ा बदलाव किया गया है जिससे गाड़ी का Look overall पहले से और अधिक शानदार हो चुका है।

दो इंजनों के साथ अभी मार्केट में यह कार आपको देखने को मिलेगी। इन दोनों Versions में आपको Five-speed Manual Gearbox देखने को मिलेंगे लेकिन ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है।

Overall Exterior की बात करें तो कार की styling बेहद सिंपल है। कार में आपको Alloy Wheels के साथ फ्रंट में Chrome Grill का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार का डिजाइन प्रीमियम हो जाता है। हालांकि Look के मामले मे मार्केट में और भी कई विकल्प आपके पास है।

बात करें इस maruti suzuki celerio mileage and performance की तो पेट्रोल वेरिएंट 23.1 kmpl mileage प्रदान करता है, जबकि डीजल इंजन पर यह कार 27.63 kmpl चलाई जा सकती है। मार्केट में इस कार के कंपटीशन में Hyundai i10 एवं Tata Tiago जैसी कार है।

Maruti Suzuki S Presso Price and Features in Hindi

Maruti Suzuki S Presso Car

वर्ष 2019 के सितंबर माह में लांच की यह कार एक Mini SUV है जो कि इस समय बाजार में Six Color Options में उपलब्ध है।

डिजाइन, बोनट तथा Overall Look इस कार का आपको एक Mini SUV की तरह ही Feel देता है। इसलिए इसे King Of small Car’s के रूप में भी इस कार को जाना जाता है। कंपनी के मुताबिक यह Made in India प्रोडक्ट है।

Safety के तौर पर कार में Dual फ्रंटियर बैग तथा कार में मौजूद सभी पैसेंजर्स के लिए 3 point सीट बेल्ट्स मौजूद हैं। इसके अलावा Safety पर अधिक ध्यान देते हुए अन्य सेफ्टी फीचर्स जैसे कि Driver-side airbag ABS with EBD, Rear parking sensors, Seat belt reminder, and high-speed alert, along with pedestrian and crash protection इसमें मौजूद हैं।

Car में मौजूद Powerful 998 CC इंजन के साथ माइलेज भी ठीक ठाक मिल जाता है। इंडिया में Maruti Suzuki S-Presso की कीमत 3.69 लाख से लेकर 4.69 है। अतः इस प्राइस रेंज में आकर्षक लुक एवं फीचर्स के साथ यह कार मार्केट में Datsun Ready Go, Renault Kwid को टक्कर दे रही है।

Renault Kwid Price and Features in Hindi

Renault Kwid Price and Features

दोस्तों नए Update के साथ Renault Kwid को बाजार में 2.92 के Starting Price में लॉन्च किया है। बता दें Renault कंपनी की यह कार हमेशा से ही एक Popular car रही है।

Update के बाद New Kwid और अधिक स्टाइलिश नजर आ रही है। Car के इंटीरियर पर नजर डालें तो Touchscreen Infotainment System और नई Starring Wheel सपोर्ट के साथ डैशबोर्ड में भी आपको हल्का सा बदलाव देखने को मिलेगा।

कार के फ्रंट में Split Headlamp Setup दिया गया है, साथ ही कार का अट्रैक्टिव बंपर भी कार को Sporty Look प्रदान करता है। फीचर्स की बात करें तो Renault Kwid के टॉप मॉडल में आपको Apple Carplay, Android Auto Manual, Ac जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Car के सभी अन्य वेरिएंट्स में आपको नॉर्मल फीचर्स जैसे Seat Belt Reminder, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB Port, Speed Alert, Voice Recognition, Driver Side Airbag, Car Parking की सुविधा हेतु पार्किंग सेंसर भी कार में दिया गया है।

कुल मिलाकर फीचर्स एवं Look के हिसाब से इस प्राइस में आपको यह एक शानदार कार बाजार में देखने को मिल जाती है।

Alto K10 Price and Features in Hindi

Alto K10 Price and Features

 

 

 

 

पुराने वर्जन को बिल्कुल मॉडिफाई करने के बाद अब Alto k10 को बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। कार में आपको Sporty बंपर के साथ ही फ्रंट में chrome accentuated grille, swept back headlamp देखने को मिल जाते हैं।

इस कार को मिनी हैचबैक भी कहा जा सकता है, जिसमें आराम से 4 लोग बैठ सकते हैं। कार के स्टाइलिश फीचर्स की बात करें तो आपको बाहर से क्रोम फिनिश रेडिएटर ग्रिल, Colord Bumper जिससे कार का डिजाइन थोड़ा रेनो क्विड से भी मैच खाता है।

इंजन एवं परफॉरमेंस देखी जाए तो Alto k10 में आपको पेट्रोल इंजन 24 किलोमीटर पर लीटर माइलेज प्रदान करता है जबकि CNG mode में आपको 32.2 KM Per liter मिलता है। बता दें नए अपडेट में कंपनी ने अधिकतर Car के सेफ्टी फीचर्स पर और ध्यान दिया है।

इस मिनी हैचबैक में Accessories एवं Infotainment के तौर पर Piano Finish Stereo With Cd Player and Radio मिल जाते हैं साथ ही कार में आप अपना फेवरेट Audio, USB Port या Aux केबल के जरिए भी play कर सकते हैं।

Maruti Suzuki Eeco Price and Features in Hindi

Maruti Suzuki Eeco Price and Features

एक ट्रैवलर कार के तौर पर 5 लाख के बजट में मारुति सुजुकी इको भी एक अच्छी पसंद हो सकती है। यह 8 सीटर कार Long Drive के लिए जानी जाती है, जो कि बाजार में पेट्रोल एवं CNG इंजन के साथ उपलब्ध है।

Decent परफॉर्मेंस एवं Fuel Economy के लिए eeco को जाना जाता है। मारुति सुजुकी का इंडिया में यह सबसे पुरानी मॉडल्स में से एक है लेकिन खास बात है कि आज भी बड़ी संख्या में लोग इस कार को खरीदते हैं।

कार की सुविधा एवं Comfort की बात करें तो 5 सीटर Varients में आपको Ac, Heater का ऑप्शन मिलता है साथ ही कार में मौजूद ट्यूबलेस टायर्स सड़क पर Grip अच्छी प्रदान करते हैं।

Eeco में आपको power steering, power windows, rear defogger, rear wiper, ABS, Anti-Lock Braking System (ABS), Electronic Brake-force Distribution (EBD), Brake Assist (BA) जैसे फीचर्स मिल जाते हैं जो किसी प्रीमियम हैचबैक कार में आमतौर पर देखने को मिलते हैं।

Datsun Go+ Price and Features in Hindi

Datsun Go+ Price and Features

SUV look, High Pickup, Smooth Power Steering, Great Comfort साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस यह सभी विशेषताएं कार को खरीदने वाले उपयोगकर्ता बताते हैं जिन्होंने इस कार को एक्सपीरियंस क्या है।

दोस्तों न सिर्फ कार का प्रीमियम Look आपको दीवाना बना सकता है बल्कि Overall Look आपको एक हैचबैक की Feeling देता है। सामने से देखने में यह कार इसके प्रीवियस मॉडल Datsun Go की तरह दिखती है।

आप इस कार को 7 सीटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है परंतु 5 सीटर कार के तौर पर इसका इस्तेमाल करना अधिक comfortable होगा। कार का नेगेटिव Point देखें तो Storage Space की कमी आप को साफ इस कार में देखने को मिलती है। लेकिन कार में मौजूद कुछ विशेष फीचर्स नीचे दिए गए हैं:-

  1. Advanced Suspension For Greater Stability
  2. Shorter Braking Distance
  3. 360 Air Conditioning Vents
  4. Mobile Docking Station
  5. Intelligent Wiper System
  6. Portrait & Landscape View
  7. Ergonomic Seats
  8. Enhanced Visibility
Maruti Suzuki Alto 800 Price and Features in Hindi

Maruti Suzuki Alto 800 Price and Features

जब बात हो कम बजट में एक बेहतरीन कार की तो हमारी इस लिस्ट में हमने मारुति 800 को भी स्थान दिया है क्योंकि 2. 94 लाख के Standard Variant में आपको मारुति की यह पॉपुलर कार देखने को मिल जाती है।

New Maruthi 800 की डिजाइन में बदलाव किया गया है, जिसमें New Grille, Stretched Headlamps और Newly Designed Bumper देखने मिल जाते हैं और कार के अंदर की बात करें तो कार में Dual Tone इंटीरियर और नया डैशबोर्ड मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए इस बार मारुति 800 को Driver side airbag, anti-lock braking system (ABS) with electronic brake force जैसे फीचर्स के साथ अधिक Secure बनाने की कोशिश की गई है।

Ford Figo Price and Features in Hindi

Ford Figo Price and Features

6 लाख के बजट में इस समय इंडिया में लोगों द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाने वाली Car’s में से एक है Ford Figo. यह एक Best पैसा वसूल छोटी फैमिली Hatchback Car है।

कार की बेहतरीन Build क्वालिटी की वजह से अब तक इसे खरीदने वाले अधिकतर यूजर्स पूरी तरह Satisfied है इसलिए हमने अपनी इस List में Ford figo को पहला स्थान दिया है।

Stylish headlamps, alloy wheels जैसे अनेक फीचर्स से यह स्टाइलिश कार लोगों को अपना दीवाना बना देती है।

कार में आपको आरामदायक सीट्स एवं पावरफुल इंजन की वजह से बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव मिलेगा। बाजार में उपलब्ध इस Price Range में अधिकतर Cars को Figo अपनी smooth performance, Look एवं फीचर्स की वजह से मात दे रही है।

हालांकि इस कार का Estimated on Road price 5.82 lack है। लेकिन इसके दमदार फीचर्स की वजह से हमने इसे भी शामिल किया है।

Hyundai Santro Price and Specification in Hindi

Hyundai Santro Price and Specification

साल 2018 में काफी समय बाद भारत में Santro के नए वर्जन को बाजार में लॉन्च किया। नए अपडेट के बाद नई Santro पहले से अधिक स्टाइलिश हो चुकी है। Front में आपको Sweptback Headlamps, Cascading Grille दिए गए हैं।

हालांकि Car के Tyres की बात करें तो इसमें Alloy wheels आपको देखने को नहीं मिलेंगे। बल्कि 18 इंच के Steel wheels Santro में मौजूद है लेकिन कार के इंटीरियर की बात करें तो केबिन में अधिक स्पेस दिया गया है साथ ही बिल्ड क्वालिटी पहले से बेहतर हो चुकी है।

Car में आपको Touchscreen Infotainment System जिसमें Bluetooth, mirror link and inbuilt navigation support मिल जाता है। 5 लाख की रेंज के अंतर्गत Hundayi की Santro कार भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

तो साथियों आज के इस लेख में आपने जाना Top 10 Best Cars Under 5 Lakhs बारे में। यहां आपको 2 से 3 लाख के बीच कारों के बारे में पता चला।

उम्मीद है इस List में आपको अपने लिए एक बेहतर कार चुनने में आसानी होगी। आप अपने विचारों को भी हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं, साथ ही जानकारी को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *