Advertisement
Free Acting Tips in Hindi Language
|

एक्टिंग कैसे सीखे और इसमें अपना करियर कैसे बनाये? Acting Tips in Hindi

आज मै आप सभी के साथ Acting kaise Sikhe इस विषय पर कुछ acting tips in hindi language में शेयर करने जा रहा हूँ|

आज के 40% युवा का acting line में जाने का सपना है, अगर आप भी Actor banne ka sapna देखते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े| और जानकारी पसंद आने पर इसको सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे.

दोस्तों किसी भी काम को करने से पहले हमे यह जानना बहुत ज़रूरी है की, आखिर वजह क्या है हमे उस काम को करने की? क्यों हम उस काम को करना चाहते हैं?

मै आपको कुछ खास वजह बताता हूँ किसी भी इन्सान का मन एक्टिंग लाइन में जाने का क्यों करता है-

Free Acting Tips in Hindi Language (एक्टिंग टिप्स इन हिंदी)

  1. उनको एक्टिंग का शौख होता है|
  2. कुछ बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं|
  3. कुछ अपना नाम बनाने के लिए इस फील्ड में जाना चाहते हैं|

दोस्तों वजह कुछ भी हो एक्टिंग अगर आपको नहीं आती तो आप एक्टिंग लाइन में कभी भी नहीं जा सकते|

“कहते हैं काम ऐसा करो की नाम बन जाये, और नाम ऐसा कमाओ की काम बन जाये”

अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में चले गये तो यकीन मानिये आपके दोनों ही काम बहुत ही आसानी से होंगे| क्यूंकि इस इंडस्ट्री में-

  • नाम
  • पैसा
  • इज्ज़त
  • शोहरत
  • फैन फोल्लोविंग

सब कुछ मिलता है| सिर्फ ज़रुरत है की आप एक्टिंग करने में माहिर होने चाहिए|

Acting Kaise Sikhe in Hindi – एक्टिंग में बनाएं करियर

हम युवाओं को सबसे कठिन काम पढ़ना लगता है, लेकिन मेरी माने तो मै आपको बताना चाहूँगा की पढ़ना जितना मुश्किल है एक्टिंग उतनी ही आसान है.

grammarly

चलिए अब मै आपका ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए acting tips in hindi font में जान लेते हैं|

  • Acting School

दोस्तों मै नहीं जानता की आपको पता है या नहीं लेकिन मै आपको बता दूं की एक्टिंग सिखाने के लिए आज कल काफी स्कूल खुले हुए हैं|

दिल्ली और मुंबई में तो ऐसे बहुत स्कूल और कॉलेज भी हैं| अगर आप प्रोफेशनल एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको उस स्कूल में दाखिला ज़रूर लेना चाहिए.

यहा पर एक सबसे बड़ी समस्या आती है और वो समस्या है की उस स्कूल की फी बहुत ही ज्यादा होती है, जो एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए मुश्किल है.

एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है की वहां फिल्मो के डायरेक्टर और प्रोडूसर आते रहते हैं, और अगर उन्हें आपकी एक्टिंग कला पसंद आये तो आप एक एक्टर बन सकते हैं.

  • Theater

बॉलीवुड में काफी ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने थिएटर में काम करके आज अपना नाम बनाया है| जैसे की न्वाज़ुदीन सिद्दीकी|

अगर आपके पास acting school join करने का समय और पैसा नहीं तो आप theater join कर के भी अपना acting line में जाने के सपने को बरकरार कर सकते हैं.

थिएटर में आपको रोल मिलेंगे जिसमे आपको पुरे मन से उस रोल में घुस के उस किरदार को निभाना है, इससे आपकी एक्टिंग में भी सुधार आएगा|

साथ ही आप किसी डायरेक्टर के पास भी जा सकते हैं और बता सकते हैं की आपने इस थिएटर में इतने समय तक काम भी किया है|

वहा सिर्फ आपको अपना ऑडिशन देना होगा, और आपका सिलेक्शन होते ही आपको काम भी मिलेगा|

काफी लोगो के मन में ये डर भी होता है की Audition Kaise De उन्हें कुछ इस तरह का डर सताता है-

  1. हमसे पता नहीं क्या पूछेंगे?
  2. पता नहीं क्या करवाएंगे|
  3. कैसा रोल मिलेगा|
  4. वहा अच्छी तरह से एक्टिंग कर पाएंगे या नहीं?

चलिए मै आपके इस समस्या का भी समाधान निकालता हूँ और बताता हूँ एक्टिंग ऑडिशन टिप्स के बारे में|

Acting Audition Tips in Hindi

  1. आपको जो मर्ज़ी रोल मिले आपको अपने एक्शन से और अपने चेहरे के एक्सप्रेशन से ये दिखाना है की आप भी उस चीज़ को फील कर रहे हैं|
  2. पुरे मन से उस किरदार को निभाए, चाहे आप अन्दर से डर रहे हो की आपने तो पहले उस किरदार की एक्टिंग तो की ही नहीं है|
  3. आपका खुद का अपना स्टाइल होना चाहिए, आप गलती से भी किसी की कॉपी ना करे|
  4. एक attitude रखे काम करते समय चाहे आपको उस काम की बहुत ही ज़रुरत हो, लेकिन सामने वाले को ज़ाहिर ना होने दे की आपको उस काम की कितनी ज्यादा ज़रुरत है|

ऑडिशन एक्टिंग टिप्स में बस इतना ही, वापिस से अपने टॉपिक पर आते है.

  • Books on acting in hindi

अपने खाली समय में आप एक्टिंग के ऊपर जो किताबे आती है उनको ख़रीदे और उनको पढ़े|

उसमे आपको काफी सारे acting kaise sikhe tips मिलेंगे| जिनको फॉलो कर के आप काफी कुछ सिख सकते हैं|

  • Practice

घर में अपने परिवार वालो के सामने, अपने भाई बहन के सामने, अपने दोस्तों के सामने या फिर अकेले ही शीशे के सामने आप एक्टिंग करने की प्रैक्टिस कीजिये.

क्यूंकि दोस्तों ये तो आपने पढ़ा भी होगा और सुना भी होगा की – Practice Makes A Man Perfect तो आप मेहनत पूरी करे|

  • YouTube for Acting in Hindi

अगर आप एक्टिंग सीखना चाहते तो आप YouTube की मदद ले सकते हैं| आप उसपर विडियो देखे और सीखे| इसके साथ ही आप देख सकते हैं की जिनको एक्टिंग का शौख वो खुद अपनी विडियो बना के अपडेट करते हैं.

तो दोस्तों जब तक आपको कही काम नहीं मिलता है तो आप भी अपनी विडियो बना के उसपर अपडेट करे| पैसो के साथ-साथ आपकी फैन फोल्लोविंग भी बढ़ेगी.

इनको भी पढ़े⇓

आज मैंने आपसे साथ कुछ Acting Tips in Hindi Language में शेयर करे है| हमको कमेंट करके जरुर बताये की आपको यह जानकारी कैसी लगी|

अगर आपको यह सारी जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें|

Similar Posts

41 Comments

  1. Very nice ham bhe acter banna cahte he lucknow me he yaha koi school ho to batao midelclass ke he bhai bahen ko bhi padhana he kya karo

      1. mera nam rahul kumar hai mujhe aapki bataye gaye bate bahut achhi lagi sir super sir mujhe tv serial actor banana hai

  2. आखिर वजह क्या है एॅकटीग करने की
    *2, मै एॅकटीग क्यो करना चाहत हु
    इन साब का जवाब नाही है
    पीलीज मेरी मदाद करो साब से विनती है
    या
    आप एॅकटीग क्यो करना चाहते है
    आपना अनुभाव बतऔ

  3. Sir, thank you
    Sir mujhe acting career ki shruat kr rha hu toh thoda confused hu ki start kaise kru
    Kyu mujhe acting bilkul b nhi aati
    Toh sir thodi tips dijiye kaise kya kru

  4. Sir auditions me kya kya mantra hai.. mujhe acting ka bahut shok hai par jaungi kaise Mumbai.plz reply sir..

  5. Sir. Mera name shahjad hai. Mein actor banna chata houn. My family is lower midile class. I have graduate and i want to become an actor..plz give me solution imedietly. Thank you.

  6. Bilkul sahi kaha bina Acting seekhe aap actor nahi ban skate ..

    क्या आप के अंदर भी एक कलाकार छुपा हुआ है ?
    क्या आप भी कलाकार बनना चाहते है ?
    क्या आप भी अपने अंदर की भावनाओ को व्यक्त करना चाहते है अभिनय के माध्यम से तो ?
    पर आप ये सब कैसे करे ये समझ नही आरहा ?

    तो अब परेशान होने की ज़रूरत नही क्यो की ….

    नक्श फाउंडेशन
    मुम्बई का एक्टिंग स्कूल
    क्रिएट एक्टर फ़िल्म एंड टेली विज़न
    के साथ मिल के शुरू कर रही है आप
    के शहर फ़र्रूख़ाबाद में 3 महीने की एक्टिंग क्लास अब आप को अभिनय सीखने के लिए मुम्बई और दिल्ली जाने की ज़रूरत नही है और न ही लाखों रुपये खर्च करने की ज़रूरत है ।
    हम आप को अभिनय का हर गुन सिखाएंगे
    और आप के सुनहरे चमकते हुए भविष्य के लिए आप को बताएंगे कि मुम्बई में काम कँहा और कैसे मिलता है ।

    फ़र्रूख़ाबाद का एक मात्र अभिनय संस्थान ।

    अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें ।

    फ़र्रूख़ाबाद नम्बर – 7355174400
    मुम्बई केवल व्हाट्सएप्प नम्बर- +919372639860

  7. Lekin keise mujhe bhi roadies me jana h par waha audition dete keise h wo pta nhi h kya aap bta Skte ho

  8. Sir mujhe bollywood industry ka har kaam kar lena hai. Mai ye samajh raha hu ki mai isme safal rahunga. I proud me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *