Advertisement
मुख्याध्यापिका को अवकाश पत्र कैसे लिखे

आवश्यक कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश पत्र कैसे लिखे ? अंग्रेजी में : Application in Hindi for Leave.

प्रिय छात्रों, आप सभी का HimanshuGrewal.com पर बहुत-बहुत स्वागत है, आज मैं आपको अवकाश के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका बताऊंगा.

आज के समय में स्कूल का सिलेबस कुछ इस प्रकार से डिजाईन किया गया है कि हर बच्चे को अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र लिखना आवश्यक ही सिखाया जाता है.

लेकिन जब आपके स्कूल में अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र लिखना सिखाया जा रहा था तब यदि आप किसी कारण से स्कूल में अनुपस्थित थे और अगर अब आपको अवकाश पत्र लिखना नही आता तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्यूंकी नीचे दिए गये आसान स्टेप को फॉलो करके आप मुख्याध्यापक को पत्र लिखना सीख पाओगे.

इस लेख में मैं आपको सबसे पहले बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए पत्र कैसे लिखे उसके बारे में बता रहा हूँ|

उसके बाद मैं आपको दो और पत्र का डेमो दूंगा जिसमे मैं दूसरे विषय पर पत्र लिखूंगा, ताकि आपको अच्छे तरीके से औपचारिक पत्र (Formal Letter) अपने मुख्याध्यापिका को लिखकर आ जाये.

यदि आपको उन 3 विषय के अलावा किसी और विषय पर अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र लिखना है तो आप इसको अपने हिसाब से थोडा बहुत चेंज कर सकते हो.

तो चलिए छात्रों अब पत्र लिखना और सीखना शुरू करते हैं, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि मुख्याध्यापिका और प्रधानाचार्य दोनों ही प्रिंसिपल को कहा जाता है.

grammarly

इसलिए आप भविष्य में कभी कन्फ्यूज ना हो, और मैं आपको बता दूँ कि यदि यह आपके सिलेबस में है तो एक्जाम में पत्र लिखने को आ सकता है और वहाँ अगर प्रश्न में शब्द बादल दिये गए तो आप कन्फ्युज बिलकुल भी ना हो|

बात बहुत हो गई, अब आप एक पेन और कॉपी लेकर बैठ जाइए, क्यूंकी यहाँ आपको पत्र लिखने के फ़ारमैट पर ज्यादा ध्यान रखना है, बॉडी कंटैंट तो आप अपने हिसाब से भी लिख सकते हैं.

मुख्याध्यापिका को अवकाश पत्र लिखने का तरीका

Application in Hindi for Leave

नोट:- आप चाहो तो नीचे दिए गये तरीके को आप किसी पेपर पर उतार सकते हो जिससे आपको पत्र लिखने और समझने में आसानी हो.

पत्र को पढने के बाद यदि आपको किसी भी तरह का कोई कन्फ्यूजन होता है कुछ पूछना हो तो आप नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो.


सेवा में,
मुख्याध्यापिका जी,
नगर निगम प्राथमिक स्कूल,
लक्ष्मी नगर, दिल्ली-110092
मान्य महोदया,

सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 14 अगस्त 2020 को होना निश्चित हुआ है| बारात यहाँ से मुंबई जाएगी | इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता | अत: मुझे 12 अगस्त से 16 अगस्त तक 5 दिन का अवकाश देकर कृतार्थ करें|

कृपा के लिए आभारी हूँ|

आपका आज्ञाकारी शिष्य
हिमांशु ग्रेवाल
(कक्षा 10)
दिनांक : 16 अगस्त 2020

नोट : आपको अवकाश के लिए पत्र लिखते समय इस बात का ध्यान रखना है कि आपके प्रश्न पत्र में किन शब्दों का प्रयोग किया गया है उसी के अनुसार पत्र लिखा जाएगा.

Application in Hindi for Leave (औपचारिक पत्र)

Leave Letter To Class Teacher in Hind

पिता जी की प्रमोशन पार्टी में शामिल होने के लिए 2 दिन का अवकाश पत्र लिखना सीखे|


सेवा में,
मुख्याध्यापिका जी,
नगर निगम प्राथमिक स्कूल,
लक्ष्मी नगर, दिल्ली-110092

मान्य महोदया,

सविनय निवेदन है कि हाल ही में मेरे पिता जी का प्रमोशन हुआ है और अब वो प्रार्थमिक विद्यालय के शिक्षक से आगे बढ़ कर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बन चुके हैं|

इसी खुशी में मेरे पिताजी ने दिनाँक 15 अगस्त 2020 को एक पार्टी का प्लान किया है जो कि हमारे अपने शहर लखनऊ में है जहाँ मेरे पिता जी कार्य करते हैं|

मुझे पार्टी में शामिल होना के लिए मुझे 2 दिन (14 - 15 जुलाई 2020) का अवकाश चाहिए|

कृपया करके मुझे अवकाश प्रदान करें|

आपका आज्ञाकारी शिष्य
हिमांशु ग्रेवाल
(कक्षा 10)
दिनांक : 14 अगस्त 2020

Leave Letter To Class Teacher in Hindi – Application For Leave in Hindi

Application For Leave in Hindi

अब हम बढ़ते हैं आगे और पढ़ते हैं आखिरी पत्र को जिसमे मै आपको बता रहा हूँ कि यदि आपको घर में हवन, कीर्तन या जागरण होने के कारण अवकाश चाहिए तो आप किस प्रकार से पत्र लिखेंगे, तो चलिये जानते हैं:-


सेवा में,
मुख्याध्यापिका जी,
होली होम पब्लिक स्कूल,
भजनपुरा, दिल्ली-110052

मान्य महोदया,

सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि दिनाँक 4 जुलाई को अर्थात मेरे जन्म दिन के दिन मेरे परिवारजनों ने हमारे घर में हवन पाठ का आयोजन किया है|

हवन में मेरा उपस्थित होना भी अनिवार्य है इस वजह से मैं विद्यालय नहीं आ सकता हूँ, कृपया करके मुझे 4 जुलाई 2020 का अवकाश प्रदान करें| मैं इसके लिए आपका आभारी रहूँगा|

आपका आज्ञाकारी शिष्य
हिमांशु ग्रेवाल
(कक्षा 10)
दिनांक : 1 जुलाई 2020

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, आशा है अब आपको मुख्याध्यापक को अवकाश पत्र कैसे लिखना है समझ में आ गया होगा|

अगर आपको अवकाश पत्र कैसे लिखे उससे सम्बंधित कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो, आपकी मदद करके हमको बहुत ख़ुशी मिलेगी.

इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर करना ना भूले.

प्रार्थना पत्र लेखन

Similar Posts

8 Comments

  1. आकस्मिक अवकाश में अंत में धन्यवाद लिखा जाता है कि नही ।कृपया बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *