Advertisement
मुख्याध्यापक को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखे

मुख्याध्यापक को आवश्यक कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखें !

शीर्षक : Application For Leave in Hindi.

प्रिय छात्रों आपका HimanshuGrewal.com पर बहुत-बहुत स्वागत है| आज मैं आपको मुख्याध्यापक को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें उसके बारे में बताऊंगा.

अवकाश के लिए पत्र लिखना बहुत बड़ा काम तो नहीं है, लेकिन कई ऐसे बच्चे होते हैं जिनको पत्र लिखने में अजीब सी हीच हिचाहट होती है|

जिस कारण वो प्रार्थना पत्र लिखना बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं और जब कभी उनको पत्र लिखने की आवश्यकता होती है तो वो अपने दोस्तों या बड़े भाई बहनो से पत्र लिखवा लेते हैं.

मैं यह नहीं बोल रहा हूं कि किसी की मदद करना बुरी बात है, लेकिन यदि आप भी अपने दोस्तों या छोटे भाई बहन के लिए पत्र लिख देते हैं तो आप गलत करते हैं.

ऐसा इसलिए क्यूंकि पत्र लिखना सभी को आना चाहिए, यह बहुत ही सरल काम होता है यहाँ बस आपको Application Format का ध्यान रखना होता है और फिर क्या 2 मिनट में आपका पत्र तैयार.

हालाँकि अब पत्र लिखने का जमाना तो नहीं रहा लेकिन NCERT के सिलेबस के तहत आपके एग्जाम में हिन्दी और इंग्लिश दोनों में आपको लेटर लिखने के लिए कहा जाता है.

तो बच्चों अब बहाना छोरों और पत्र लिखना सीख लो, क्यूंकी यदि आपने सीख लिया तो आप एक्जाम में अच्छे अंक में हासिल कर सकते हैं और भविष्य में भी यदि कभी आपको पत्र लिखने की आवश्यकता पड़ी तो आपको किसी और के पास जाने की जरूरत नहीं होगी.

grammarly

नीचे अवकाश पत्र लिखने का जो तरीका मैं आपको बताने जा रहा हूँ आप इसी तरीके को एक पेपर पर उतार सकते हो और मेरे नाम और कक्षा की जगह आप अपना नाम और कक्षा लिख सकते हो|

तो आइये अब हम प्रार्थना पत्र लिखना शुरू करते है.

Application For Leave in Hindi For School

Application For Leave in Hindi For School

सेवा में,
श्री मुख्याध्यापक महोदय
पण्डित यादराम पब्लिक स्कूल,
भजनपुरा, दिल्ली – 110053

मान्यवर,

निवेदन है कि घर में अत्यावश्यक कार्य के कारण मै आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता | कृपया एक दिन का अवकाश देकर अनुगृहीत करें |

धन्यवाद सहित|

आपका आज्ञाकारी शिष्य
हिमांशु ग्रेवाल
(कक्षा 11)
दिनांक : 14 अगस्त 2019


मुख्याध्यापक को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका

Application in Hindi For Leave

यह एक छोटा उदाहरण है, यदि आप वजह बताने में खुश नहीं है तो आप इस तरीके से भी पत्र लिख कर अपने मुख्यअध्यापक से अवकाश ले सकते हैं.

आइये अब एक और उदाहरण देखते हैं जिसमे विषय है कि आपका डॉक्टर से अपॉइंटमेंट है जिस कारण आपको एक दिन का अवकाश चाहिए.


सेवा में,
श्री मुख्याध्यापक महोदय
पण्डित यादराम पब्लिक स्कूल,
भजनपुरा, दिल्ली – 110053

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9 ब का छात्र हिमांशु हूँ, पिछले कुछ समय से मेरी तबीयत ठीक नहीं है जिस कारण मैं बहुत परेशान हूँ|

दिनाँक 3 जुलाई को मेरा एक डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट फिक्स हुआ है जिस कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ, कृपया करके मुझे छुट्टी प्रदान करें|

धन्यवाद सहित|

आपका आज्ञाकारी शिष्य
हिमांशु ग्रेवाल
(कक्षा 9)
दिनाँक – 3 जुलाई 2019


Application For Leave in Hindi – अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें

Application For Leave in Hindi

अब आखिरी में मैं आपको एक और उदाहरण दे रहा हूँ जिसमें आप अपने स्कूल के मुख्यअध्यापक से दूसरा कोई कॉम्पिटिटिव एग्जाम देने जाने के लिए अवकाश की इच्छा जाहिर करेंगे.

⇓ Application in Hindi For Leave ⇓


सेवा में,
श्री मुख्याध्यापक महोदय
पण्डित यादराम पब्लिक स्कूल,
भजनपुरा, दिल्ली – 110053

मान्यवर,

निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का छात्र हूँ मेरा नाम हिमांशु है और मैं कक्षा 12 में पढ़ रहा हूँ| हाल ही मेरा AIEEE के एग्जाम का एडमिट कार्ड आया है|

मेरे एग्जाम की तिथि 14 अगस्त है और सेंटर मेरा देहरादून में पड़ा है, वहाँ जाकर एग्जाम देने के लिए मुझे 3 दिन का अवकाश प्रदान करें|

धन्यवाद सहित|

आपका आज्ञाकारी शिष्य
हिमांशु ग्रेवाल
(कक्षा 12)
दिनाँक – 12 अगस्त 2019


अगर आपको अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे (Application For Leave in Hindi) इससे रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो और जितना हो सके इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें जिससे और लोगो को भी इसके बारे में पता चले.

प्रार्थना पत्र लेखन

Similar Posts

5 Comments

  1. sir mai bsc me fell ho gai hu or iska sadma lga h mujhe bahot mujhe marks lene h mai principle ko application kaise likha English me

  2. computer teacher बदलने के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन प्रत्र

  3. अपनी बच्ची को स्कूल में चोट लगने कारन 49 days डॉक्टर की सलाह से इलाज करवाया इसके बारेमे प्रिंसिपल को को पत्र

  4. aapne bahut acche acche examples diye hain, inhe dekhkar kaisa bhi letter likh skte hain . thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *