Advertisement
College Leaving Certificate Application Format in Hindi

विद्यालय या कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?

शीर्षक : Application For CLC in Hindi.

आइए जानते हैं कि (College Leaving Certificate) विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र क्या होता है और इसकी जरूरत हमे कब पड़ सकती है ?

Application For CLC in Hindi

मेरा हमेशा से लेख लिखने का एक ही उद्देश्य होता है कि मैं आप तक हर उस चीज की जानकारी अच्छे क्वालिटी में पहुचाऊ जिसकी खोज एक आम इंसान गूगल पर करता है.

हाल ही में जब मैं कीवर्ड रिसर्च कर रहा था तो मुझे ज्ञात हुआ कि आज कल आप लोगों द्वारा गूगल पर – एप्लीकेशन फॉर्मेट फॉर कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट सर्च किया जा रहा है.

यदि आपने कभी मेरी साइट का अबाउट अस का पेज विजिट किया होगा तो यकीनन ही आपको यह ज्ञात होगा कि मैं एक कॉलेज ड्रॉप आउट स्टूडेंट हूँ.

मैंने कॉलेज में एड्मिशन तो लिया था लेकिन किसी कारणवश मैं कॉलेज नहीं जा सका था जिस वजह से फिर मैंने अपना दाखिला रध करा लिया था..

उसके बाद मेरी दुबारा कभी इच्छा जागी ही नहीं की मैं अपनी बैचलर की डिग्री को पूरा करू, क्योंकि Blogging में ही मैं व्यस्त होता चला गया.

खैर मेरी बात छोड़िए, इस दुनिया में कई ऐसे लोग है जिनको पढ़ने का बहुत शौख होता है और फिर उनके शौख पूरे भी होते चले जाते हैं क्योंकि उसके लिए वो कड़ी मेहनत भी तो करते हैं.

grammarly

बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं – “God help those who help themselves” इसका हिन्दी अनुवाद यही है कि भगवान भी उसी की मदद करते हैं जो खुद अपनी मदद करना जानता है.

वही कुछ ऐसे भी लोगों से आप अपनी जिंदगी में जरूर मिले होंगे जो उनकी ना कामयाबी के पीछे या तो दूसरों को कोसते रहेंगे या फिर समय को, और मैं अपने दिल की बात कहूं तो शायद उससे बड़ा मूर्ख आपको इस पूरी दुनिया में कही नहीं मिलेगा.

यदि आप भी उन्हीं व्यक्तियों में से हैं जिनको पढ़ना अच्छा लगता है और आप अपनी कड़ी मेहनत से अपनी शिक्षा को ऊंचे दर तक लेजा पा रहे हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है.

पत्र लेखन ⇓

  1. स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
  2. परीक्षा की तैयारियों के बारे में बताते हुए पिताजी को पत्र लिखिए
  3. छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक को अवकाश हेतु आवेदन पत्र

College Leaving Certificate Application Format in Hindi

तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि यदि किसी कारण आपको कॉलेज बदलने की आवश्यकता पड़ती है तो आपको अपने पुराने कॉलेज से एक सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य हो जाता है और वो है कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट.

अब शायद आपके मन में आ रहा होगा कि यह क्या मुसीबत है, तो मैं आपको बता दूँ कि यह कोई मुसीबत नहीं है बल्कि एक प्रोसीजर हैं जिसको सभी को फॉलो करना आवश्यक है.

चलिए सबसे पहले मैं आपको Application for School Leaving Certificate की जरूरतों के बारे में बता देता हूँ-

  1. स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
  2. मुख्याध्यापक को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

What is College Leaving Certificate in Hindi

Application For CLC in Hindi : मान लीजिए कि आपके 12वीं कक्षा में 79 प्रतिशत अंक आए है और अब आपकी चाहत थी कि आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले और वहाँ से उच्च शिक्षा ग्रहण करें.

लेकिन जब आपने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए खुद का रजिस्टर किया और फिर जब कट ऑफ लिस्ट आनी शुरू हुई तब आपको यह अनुभव होने लगा की जिस कॉलेज में आप पढ़ना चाहते थे उसमें आपका admission होना मुश्किल है। तो तब आप क्या करेंगे?

ज्यादातर बच्चे कट ऑफ लिस्ट के भरोसे ना बैठ के किसी दूसरे यूनिवर्सिटी के फॉर्म भरना शुरू कर देंगे, क्योंकि जब तक दिल्ली यूनिवर्सिटी की आखिरी कट ऑफ लिस्ट आती है तब तक बाकी यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन की आखिरी डेट जा सकती है.

फिर पता चले आप ना घर के रहो और ना ही घाट के, मेरा मतलब तो आप समझ ही गए होंगे.

तो दोस्तों हर बच्चा यही करता है जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया.

अब मान लीजिए उस दौरान आपका किसी दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन हो जाता है और आप कॉलेज जाना शुरू कर देते हैं और तभी दिल्ली यूनिवर्सिटी के तरफ से एक नोटिस आता है की जिन बच्चों का राष्ट्रीय दर पर किसी भी खेल का certificate है उनको इतने प्रतिशत की छूट मिल सकती है.

अगर आपके पास राष्ट्रीय दर पर किसी भी खेल में certificate है तो उस परिस्थिति में आप क्या करेंगे? ज़ाहिर सी बात है कि आप दिल्ली यूनिवर्सिटी जाएंगे और admission लेने की पूरी कोशिश करेंगे.

मान लीजिए कि आपके सर्टिफिकेट दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक्सेप्ट कर लिया जाता है और फिर आपको एड्मिशन के लिए बोल दिया जाता है तो तब आप उस सुनहरे मौके को अपने हाथ से जाने तो नहीं देंगे ना.

अब उस परिस्थिति में पहले आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के उस कॉलेज में admission लेंगे जहाँ पर आपको admission मिल रहा है।

फिर आप अपने पुराने कॉलेज में कॉलेज छोड़ने यानि की एड्मिशन कैन्सिल कराने के लिए एक पत्र लिखेंगे और उसी पत्र के बेसिस पर आपको कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट मिलेगा.

तो दोस्तों अब आपको कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट का महत्व तो ज्ञात हो गया होगा..

अब चलिए हम Application format for College Leaving Certificate for Higher Studies पर भी एक नजर मार लेते हैं, जिससे यदि कभी आपको कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट की जरूरत पड़े तो आप आसानी से एप्लिकेशन लिख सको.

हिंदी पत्र लेखन ⇓

How can I write application for College Leaving Certificate

यह वैसे तो बहुत छोटा सा प्रश्न हैं लेकिन देखा जाए तो काफी ऐसे लोग हैं जो पत्र लिखते समय कई छोटी – छोटी गलती कर जाते हैं.

यदि आपका प्रश्न है कि How do I get my college leaving certificate from college (अर्थात मैं अपने कॉलेज से प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त कर सकता हूँ) तो दोस्तों मैं इस लेख में आपके इस सवाल का जवाब Application Format के साथ – साथ उदाहरण सहित बताने जा रहा हूँ.

क्या आपको What are the types of application letter ज्ञात हैं? यदि नहीं तो चलिए मैं आपको बताता हूँ कि यह 3 प्रकार के है.

What are the 3 types of letter?

  1. Formal Letter
  2. Informal Letter
  3. Semi – formal letter

अब मैं आपको कम शब्दों में बताता हूँ कि इन पत्र में फर्क क्या है और इसका नाम यह क्यों पड़ा है?

  • Formal Letter

इस तरह के पत्र को लिखते समय rule का खास तौर पर ध्यान रखा जाता है। इन पत्र को हम सिर्फ उन व्यक्ति को लिखते हैं जिनको हम व्यक्तिगत नही जानते हैं। जैसे कि आपके शिक्षक, प्रधानाध्यापक, सभी उच्च अधिकारी इत्यादि.

  • Informal Letter

इस तरह के पत्र को लिखते समय Rule का खास तौर पर ध्यान नहीं रखा जाता है.

इन पत्र को हम सिर्फ उन व्यक्ति को लिखते हैं जिनको हम व्यक्तिगत जानते हैं। जैसे कि आपके दोस्त, भाई, बहन, चाचा, पापा इत्यादि..

  • Semi Formal Letter

इस तरह के पत्र को लिखते समय Rule का खास तौर पर ध्यान तो रखा जाता है लेकिन इस तरह के पत्र को आप सिर्फ उन व्यक्ति को पत्र लिखते हैं जिनको हम व्यक्तिगत नहीं जानते हैं।

लेकिन पत्र किसी ऐसे विषय पर लिखा जा रहा है जहाँ इमोशन या बोल सकते हैं। sensitivity की जरूरत हो।

इन पत्रों को लिखते समय आप खास तौर पर ध्यान रखे कि आप अपने शब्दों के माध्यम से नम्रता प्रदर्शित कर सकें.

काफी लोगो के प्रश्न होते हैं कि How can I start an application letter?

पढ़ने में तो यह बहुत ही छोटा सा प्रश्न है लेकिन देखा जाए तो यदि शुरुआत ही आपके पत्र का अच्छा नहीं होगा तो कोई भी आपका पत्र पढ़ना पसंद नहीं करेगा.

ठीक इसी तरह से How should I end a leave application? यह भी महत्वपूर्ण प्रश्न है क्योंकि पत्र को अंत करने का भी एक प्रोपर तरीका होता है.

आइए सबसे पहले हम How do you write an application letter format? जानते हैं.

Application format for College Leaving Certificate

उच्च शिक्षा, या विदेश में शिक्षा के लिए कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र का अनुरोध करने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका बताऊंगा।

आपको विशिष्ट कारण दिखाने चाहिए, जैसे, किसी प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान में मौका मिलना, किसी विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करना आदि। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इन प्रारूपों को संशोधित कर सकते हैं।

Sample Application For College Leaving Certificate After Graduation in Hindi

दिनांक...
प्रधानाचार्य महोदय,
संस्थान का नाम....
संस्थान का पता…

विषय: कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

आदरणीय महोदय,

यह कहा गया है कि मैं… ..नाम… .. इस कॉलेज का छात्र हूं और मैंने प्रथम वर्ष के सेक्शन-एक्स में दाखिला लिया, मेरा रोल नंबर है …… सर, यह आपको सूचित करना है कि हमारे कुछ निजी मुद्दों के कारण मेरे पूरे परिवार के साथ दूसरे शहर में जा रहे हैं (अपनी समस्याओं को बताएं)।

इसके लिए मुझे अपना कॉलेज भी शिफ्ट करना होगा। जैसा कि अंतिम परीक्षा पास हैं, मैं इस समय किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं ले पा रहा हूं। मुझे अपना पहला वर्ष दोहराना होगा और दूसरे कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए मुझे आपके द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट को छोड़ने की आवश्यकता होगी।

मुझे उम्मीद है कि आप मेरे अनुरोध पर विचार करेंगे और मुझे कॉलेज छोड़ने का प्रमाणपत्र जारी करेंगे। मैं इस संबंध में आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम .......
विषय; विभाग का नाम…
कांटैक्ट नंबर

College Leaving Certificate Format in Hindi

⇓ Application For CLC in Hindi ⇓

Application For CLC in Hindi

कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिखे गए आवेदन पत्र का फॉर्मेट / Format of Application For College Leaving Certificate in Hindi.

दिनाँक....
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
कॉलेज का नाम, पूरे एड्रैस के साथ

विषय - ........................

महोदय,
सविनय निवेदन यह हैं कि मैं (तिथि) के बाद से आपके नियंत्रण में अध्ययन कर रहा हूँ। वर्तमान में, मैं अपना (शैक्षिक डिग्री नाम अर्थात जिस कोर्स में आपने एड्मिशन लिया है) जारी रख रहा हूँ।

हाल ही में मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय (कॉलेज का नाम) में प्रवेश का अवसर मिला है। यह मेरी उच्च अध्ययन और भविष्य के लिए एक महान अवसर है।

(संस्थान नाम) विश्वविद्यालय में अध्ययन करने का हर छात्र का सपना होता है, मैंने समय के भीतर ही अपने सभी बकाया यानि फीस का भुगतान भी कर दिया है।

कृपया जल्द से जल्द मेरे लिए कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र जारी करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई को नुकसान पहुंचाए बिना खुद को अगले संस्थान में दाखिला ले सकूं| मैं आपका अत्यधिक आभारी रहूँगा|

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम .......
आइडी या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर
कांटैक्ट नंबर
Application For College CLC in Hindi
  • College से BSC Pass कर गया हूँ. P.G में Admission लेने के लिए CLC के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?

दिनाँक….

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
कॉलेज का नाम, पूरे पते के साथ

विषय – ……………………

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं (आपका नाम) आपके नियंत्रण में ग्रेजुएशन (कोर्स B.Sc) वर्ष (जिस वर्ष में आपने एड्मिशन लिया था और जब आपका वहाँ से कोर्स पूरा हो गया) अध्ययन कर रहा था।

ग्रेजुएशन होने के उपरांत मैंने अपने आगे की परीक्षा के बारे में सोचा और इसलिए मैंने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए भिन्न – भिन्न विश्वविद्यालय में परीक्षा दिया, जिसे मैंने अपनी मेहनत से क्लियर भी कर लिया है।

हाल ही में मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय (कॉलेज का नाम) में प्रवेश करने का अवसर मिला है। यह मेरी उच्च अध्ययन और भविष्य के लिए एक महान अवसर में से एक है।

(संस्थान नाम) विश्वविद्यालय में अध्ययन करने का हर छात्र का सपना होता है, मैंने समय के भीतर ही अपने सभी दस्तावेज़ एवं बकाया यानि फीस का भुगतान भी कर दिया है। प्रवेश की पूर्ण प्रक्रिया के लिए मुझे अपने पुराने कॉलेज से प्रमाण पत्र ले कर वहाँ जल्द से जल्द जमा करना है।

कृपया जल्द से जल्द मेरे लिए कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र जारी करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई को नुकसान पहुंचाए बिना खुद को अगले संस्थान में दाखिला ले सकें| मैं आपका अत्यधिक आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम…
आईडी या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर
मोबाइल नंबर


How to write application for CLC in Hindi to Principal
  • PG में भर्ती करने के बाद कॉलेज छोड़ दिया था तो मुझे CLC की जरूरत है तो उसके लिए पत्र कैसे लिखे?

दिनाँक….

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
कॉलेज का नाम, पूरे पते के साथ

महोदय,

सविनय निवेदन यह हैं कि मैं (आपका नाम, एड्मिशन नंबर एवं जिस तिथि को आपने वो कॉलेज जॉइन किया था) के बाद से आपके नियंत्रण में अध्ययन कर रहा था।

मेरे परिवार पर कुछ ऐसी आपदा आ पड़ी जिस कारण मैं अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा को पूरी नहीं कर सका और मैंने कॉलेज ड्रॉप कर दिया।

अब हालात में थोड़ी सुधार के कारण मैं अपनी आगे की पढ़ाई को फिर से आरंभ कर उसे पूरा करना चाहता हूँ, और इसी बीच मुझे एक बेहतर विश्वविद्यालय में प्रवेश करने का मौका मिला है।

भर्ती के समय दस्तावेज़ जमा करते समय मुझे यह ज्ञात हुआ कि मुझे वहाँ अपनी दाखिला की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए पुराने कॉलेज से प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

कृपया जल्द से जल्द मेरे लिए कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र जारी करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई को नुकसान पहुंचाए बिना खुद को अगले संस्थान में दाखिला ले सकू। मैं आपका अत्यधिक आभारी रहूँगा.

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम…
आईडी या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर
मोबाइल नंबर


प्रिय छात्रों, कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र का यह तीन format थे जिसका आप पालन करके अपने लिए भी पत्र लिख सकते हैं.

बस इसमें हर जगह आपको अपनी Detail भरनी है, यदि समझने में किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो आप नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर मुझसे क्लियर कर सकते हैं.

Application For CLC in Hindi के इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना बिलकुल भी ना भूले.

Similar Posts

4 Comments

  1. College se b.sc pass kar Gaya hu. P.G me admission Lene ke liye CLC ke liye avedan kaise likhe

  2. Maine pg main admission krane ke bad college chor diya but ab mujhe clc ki jarurat pr rhi h…iske liye main kaise application linkhu…

  3. Agr mujhe college ni chhorna h or jis me study kr k pass ki hu mujhe phir se ussi m addmission lena ho to kya mujhe ussi college ka CLC lena jruri h ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *