Advertisement
International Children's day songs in hindi

बाल दिवस पर छोटे बच्चों के लिए देश भक्ति गीत

आप सभी को हिमांशु ग्रेवाल की और से बाल दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज मैं आपके लिए Happy Children’s Day Songs in Hindi का बेस्ट कलेक्शन लेकर आया हूँ जिनको आप चिल्ड्रेन डे यानि बाल दिवस के दिन फेसबुक और बाकी सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर सको।”

अगर आपको यह संगीत पसन्द आए तो इसको आप अपने बच्चों के विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर स्टेज पर गाकर सुना सकते है। बाकी इसे आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते हैं।

बच्चों से हम सभी को स्नेह होता है, शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे बच्चों से प्यार या ममता ना हो। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को भी बच्चों से बहुत प्रेम था जिस वजह से जब भी उन्हें समय मिलता था वो अपना खाली समय बच्चों के साथ ही व्यतीत करते थे जिस वजह से उनको चाचा नेहरू का भी नाम दिया गया है, और फिर उन्ही के जन्मदिन के अवसर पर भारत में बाल दिवस का उत्सव भी मनाया जाता है।

चाचा नेहरू पर निबंध (जीवन परिचय)

वैसे हर देश में बाल दिवस अलग-अलग दिन मनाया जाता है जैसे की भारत में बाल दिवस (Children’s Day) 14 नवम्बर को मनाया जाता है और Universal Children’s Day 20 November को मनाया जाता है पर हर देश में इस त्योहार को बहुत अच्छे से मनाया जाता है। सभी Children’s Day Activities में भाग लेते है और खूब मस्ती करते है।

तो चलिए अब बाल दिवस के लिए गीत जो लिखे है उसको पढ़ना शुरू करते है, यदि आपसे ये याद होते है तो आप इनको याद कर अपने बच्चों को भी खाली समय में सुना सकते हैं। बच्चो को गाने बहुत ही ज्यादा पसंद आते है, और इस बात का अंजादा आप उस 1 साल के बच्चे को देख कर लगा सकते है जो गाना बजता हुआ सुनते ही कूदना शुरू कर देते है, क्योंकि वो नाचना नहीं जानता हैं। लेकिन उस गाने को सुन कर अपनी खुशी को वो उस तरह से दर्शाते हैं।

Children’s Day Songs in Hindi with Lyrics

Top 6 Children's Day Songs in Hindi with Lyrics

हम छोटे छोटे बच्चे है।

grammarly
हम छोटे छोटे बच्चे है
दात हमारे कच्चे है,
छोटे छोटे बच्चे है
दात हमारे कच्चे है

हम भी लड़ने जायेगे
सीने पे गोली खायेंगे
हम भी लड़ने जाएंगे
सीने पे गोली खायेंगे

मर जाएंगे, मिट जाएंगे,
सीने पे गोली खायेगे
दुश्मन को मार भगायेंगे
सीने पे गोली खायेंगे
दुश्मन को मार भगायेंगे,
सीनेपे गोली खायेंगे

दुश्मन को मार भगाएंगे……… #जय हिन्द

International Children’s Day Songs in HindiHappy Children's Day Images Free Download

बाल दिवस के गाने (बच्चे मन के सच्चे)

बच्चे मन के सच्चे
सारी जग के आँख के तारे
ये वो नन्हे फूल हैं जो
भगवान को लगते प्यारे
खुद रूठे, खुद मन जाये, फिर हमजोली बन जाये
झगड़ा जिसके साथ करें, अगले ही पल फिर बात करें
इनकी किसी से बैर नहीं, इनके लिये कोई ग़ैर नहीं
इनका भोलापन मिलता है, सबको बाँह पसारे
बच्चे मन के सच्चे...
इन्ससान जब तक बच्चा है, तब तक समझ का कच्चा है
ज्यों ज्यों उसकी उमर बढ़े, मन पर झूठ क मैल चढ़े
क्रोध बढ़े, नफ़रत घेरे, लालच की आदत घेरे
बचपन इन पापों से हटकर अपनी उमर गुज़ारे
बच्चे मन के सच्चे...
तन कोमल मन सुन्दर
हैं बच्चे बड़ों से बेहतर
इनमें छूत और छात नहीं, झूठी जात और पात नहीं
भाषा की तक़रार नहीं, मज़हब की दीवार नहीं
इनकी नज़रों में एक हैं, मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारे
बच्चे मन के सच्चे...

जरुर पढ़े ⇓

बाल दिवस पर छोटी सी कविता

Lakdi Ki Kathi Kathi Pe Ghoda Lyrics in Hindi

लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा
घोड़े की दुम पे जो मारा हथौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा
घोड़ा पहुंचा चौक में चौक में था नाई
घोड़ेजी की नाई ने हज़ामत जो बनाई
चग-बग चग-बग चग-बग चग-बग
घोड़ा पहुंचा चौक...

दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा
घोड़ा था घमंडी पहुंचा सब्जी मंडी
सब्जी मंडी बरफ़ पड़ी थी बरफ़ में लग गई ठंडी
चग-बग चग-बग चग-बग चग-बग
घोड़ा था घमंडी ...

दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा
घोड़ा अपना तगड़ा है देखो कितनी चरबी है
चलता है महरौली में पर घोड़ा अपना अरबी है
चग-बग चग-बग चग-बग चग-बग
घोड़ा अपना तगड़ा है ...

बांह (??) छूड़ा के दौड़ा घोड़ा दुम उठा के डौड़ा
लकड़ी की...

Nanhe Munne Bachche Teri Mutthi Mein Kya Hai Lyrics in Hindi

नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है

र: (नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है) - २
आ: मुट्ठी में है तक़दीर हमारी
को: मुट्ठी में है तक़दीर हमारी
आ: हम ने क़िस्मत को बस में किया है
को: हम ने क़िस्मत को बस में किया है
र: (भोली भली मतवाली आँखों में क्या है) -२
आ: आँखोन में झूमे उम्मीदों की दिवाली
को: आँखोन में झूमें उम्मीदों की दिवाली
आ: आनेवाली दुनिया का सपना सजा है
को: आनेवाली दुनिया का सपना सजा है ...
र: (भीख में जो मोती मिले लोगे या न लोगे
ज़िंदगी के आँसूओं का बोलो क्या करोगे) -२
आ: भीख में जो मोती मिले तो भी हम ना लेंगे
को: भीख में जो मोती मिले तो भी हम ना लेंगे
आ: ज़िंदगी के आँसूओं की माला पहनेंगे
को: ज़िंदगी के आँसूओं की माला पहनेंगे
आ: मुश्किलों से लड़ते भिड़ते जीने में मज़ा है
को: मुश्किलों से लड़ते भिड़ते जीने में मज़ा है
र: (हम से न छुपाओ बच्चो हमें भी बताओ
आनेवाले दुनिया कैसी होगी समझाओ) -२
आ: आनेवाले दुनिया में सब के सर पे ताज होगा
को: आनेवाले दुनिया में सब के सर पे ताज होगा
आ: न भूखों की भीड़ होगी न दुखों का राज होगा
को: न भूखों की भीड़ होगी न दुक्कों का राज होगा
आ: बदलेगा ज़मना ये सितारों पे लिखा है
को: बदलेगा ज़मना ये सितारों पे लिखा है...

Universal Children’s Day Songs in Hindi

हमारे फिल्म इंडस्ट्री के चाहिते हीरो अमीर खान की फिल्म “तारे ज़मीन पर” का यह गाना, बाल दिवस पर आप गुनगुना सकते हैं| यकीनन ही आपको यह सुन कर अच्छा लगेगा।

Children’s Day Hindi Song Lyrics in Hindi

देखो इन्हें ये हैं ओस की बूँदें
पत्तों की गोद में आसमां से कूदे
अंगड़ाई लें फिर करवट बदल कर
नाज़ुक से मोती हंस दे फिसल कर
खो ना जाएँ ये तारे ज़मीं पर
ये तो हैं सर्दी में धूप की किरणें
उतरें जो आँगन को सुनहरा सा करने
मन के अंधेरो को रोशन सा कर दें
ठिठुरती हथेली की रंगत बदल दें
खो ना जाएँ ये तारे ज़मीं पर
जैसे आँखों की डिबिया में निंदिया
और निंदिया में मीठा सा सपना
और सपने में मिल जाए फरिश्ता सा कोई
जैसे रंगों भरी पिचकारी
जैसे तितलियाँ फूलों की क्यारी
जैसे बिना मतलब का प्यारा रिश्ता हो कोई
ये तो आशा की लहर हैं
ये तो उम्मीद की सहर हैं
खुशियों की नहर हैं
खो ना जाएँ ये तारे ज़मीं पर
देखो रातों के सीने पे ये तो
झिलमिल किसी लौ से उगे हैं
ये तो अंबियो की खुश्बू हैं
बागों से बह चले
जैसे काँच में चूड़ी के टुकड़े
जैसे खिले खिले फूलों के मुखड़े
जैसे बंसी कोई बजाए पेड़ों के तले
ये तो झोंके हैं पवन के
हैं ये घुंघरू जीवन के
ये तो सुर हैं चमन के
खो ना जाएँ ये तारे ज़मीं पर
मुहल्ले की रौनक गलियाँ हैं जैसे
खिलने की ज़िद पर कलियाँ हैं जैसे
मुट्ठी में मौसम की जैसे हवायें
ये हैं बुज़ुर्गों के दिल की दुआएं
खो ना जाएँ ये तारे ज़मीं पर
कभी बातें जैसे दादी नानी
कभी चले जैसे मम मम पानी
कभी बन जाएँ भोले सवालों की झड़ी
सन्नाटे में हँसी के जैसे
सूने होठों पे खुशी के जैसे
ये तो नूर हैं बरसे गर
तेरी किस्मत हो बड़ी
जैसे झील में लहराए चंदा
जैसे भीड़ में अपने का कंधा
जैसे मनमौजी नदिया
झाग उड़ाए कुछ कहे
जैसे बैठे बैठे मीठी सी झपकी
जैसे प्यार की धीमी सी थपकी
जैसे कानों में सरगम
हरदम बजती ही रहे
जैसे बरखा उडाती है निंदिया..

Nanha Munna Rahi Hoon Desh Ka Sipahi Hoon Lyrics in Hindi

Children’s Day Songs in Hindi

नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ
बोलो मेरे संग, जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद…
रस्ते पे चलूंगा न डर-डर के
चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के
मंज़िल से पहले ना लूंगा कहीं दम
आगे ही आगे बढ़ाउंगा कदम
दाहिने बाएं दाहिने बाएं, थम! नन्हा…
धूप में पसीना बहाउंगा जहाँ
हरे-भरे खेत लहराएंगे वहाँ
धरती पे फ़ाके न पाएंगे जनम
आगे ही आगे…
नया है ज़माना मेरी नई है डगर
देश को बनाउंगा मशीनों का नगर
भारत किसी से न रहेगा कम
आगे ही आगे…
बड़ा हो के देश का सितारा बनूंगा
दुनिया की आँखों का तारा बनूंगा
रखूँगा ऊंचा तिरंगा हरदम
आगे ही आगे…
शांति कि नगरी है मेरा ये वतन
सबको सिखाऊंगा प्यार का चलन
दुनिया में गिरने न दूंगा कहीं बम
आगे ही आगे…

Best Children’s Day Songs List

अब तक अपने बाल दिवस पर आधारित कई कविताएं शायरियां सुनी होंगी, लेकिन अब हम यहां आपके साथ बाल दिवस पर आधारित कुछ बॉलीवुड के शानदार गाने की लिस्ट शेयर कर रहे हैं। इन गीतों को बाल दिवस के मौके पर अनेक स्थानों, स्कूलों में बजाया जाता है। तो बच्चों को समर्पित गीतों की इस सूची में आपको सबसे अधिक जो गाना पसंद आए उसे कमेंट में बताएं।

1. छोटा बच्चा जान के (मूवी: मासूम 1996)

छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे (टुपी टुपी टाप टाप)
अकल का कच्चा समझ के हमको ना समझाना रे (टुपी टुपी टाप टाप)
भोली सूरत जान के हमसे ना टकराना रे
नाधिन-धिना नाधिन-धिना नाच नचा देंगे
छोटा बच्चा जान के...

2. Nanhe munne bachche teri mutthi mein kya hai (Movie: Boot Polish)

Nanhe munne bachche teri mutthi mein kya hai
Mutthi mein hai takdeer hamaari
Mutthi mein hai takdeer hamaari
Humne kismat ko bas mein kiya hai
Humne kismat ko bas mein kiya hai

3. मस्ती की पाठशाला (मूवी: रंग दे बसंती ,2006)

न कोई पढ़ने वाला
न कोई सीखने वाला
न कोई पढ़ने वाला
न कोई सीखने वाला
अपनी तो पाठशाला, मस्ती की पाठशाला
अपनी तो पाठशाला, मस्ती की पाठशाला

4. Lakdi ki Kaathi (Movie: Masoom)

लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा
घोडे की दुम पे जो मारा हथौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा
लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा।

5. Ichak dana beechak dana (Movie: Shree 420)

ईचक दाना बीचक दाना
दाने ऊपर दाना
ईचक दाना
छज्जे ऊपर लड़की नाचे
लड़का है दीवाना
ईचक दाना
बोलो क्या?
अनार
ईचक...

6. Bache mann ke sache (Movie: Do Kaliyaan)

तन कोमल मन सुन्दर हैं बच्चे बड़ों से बेहतर इनमें छूत और छात नहीं, 
झूठी जात और पात नहीं भाषा की तक़रार नहीं, 
मज़हब की दीवार नहीं इनकी नज़रों में एक हैं, 
मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारे बच्चे मन के सच्चे।

7. Bam bam bole Masti mein dole (Movie: Taare Zameen Par)

बम-बम-बम (बम-बम-बम)
बम-बम-बम बोले (बम-बम-बम बोले)
Hey, बम-चिक बोले (बम-चिक बोले)
अरे, मस्ती में डोले (मस्ती में डोले)

8. Ta ra rum pum (Movie: Ta Ra Rum Pum)

हो अगर कभी कोई गम, तो बिल्कुल ना तुम घबराना
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
बस रहे यकीन ये तुमको, खुशियों को तो है आना
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम

9. Maine kaha Phoolon se (Movie: Mili)

हो मैने कहा फूलों से
हँसो तो वो खिल खिला के हंस दिए
और ये कहा जीवन है
भाई मेरे भाई हँसने के लिए
हँसने के लिए
(मैने कहा फूलों से)
(हँसो तो वो खिल खिला कर हंस दिए)

10. Jame Raho (Movie: Taare Zameen Par)

Yeh Omlet Par Hi Jeete Hain
Yeh Tonic Saare Peete Hain
Waqt Pe Sote Waqt Pe Khate
Taan Ke Seena Badhte Jate
Duniya Ka Naara Jame Raho

Best Indian Children Songs for Kids in Hindi

अगर हम यूं कहें कि हंसती खेलती दुनिया का आधार है “बच्चे” तो गलत नहीं होगा। जिनका तन कोमल होने के साथ ही मन सुंदर होता है। इसलिए बच्चे सभी को प्यारे लगते है और बच्चों को समर्पित एक ऐसा ही दिन भारत में मनाया जाता है जिसे हम बाल दिवस कहते हैं। 2020 के बाल दिवस आने में कुछ ही दिनों का समय बाकी है तो इस चिल्ड्रंस डे को खास बनाने के लिए अब हम आपके साथ कुछ ऐसे सोंग्स की जानकारी शेयर कर रहे है जो विशेषकर बच्चों के लिए ही बनाए गए हैं।

1. Nanha Munna Rahi Hoon

वर्ष 1962 में आई फिल्म Son of India सिनेमा में काफी हिट हुई। इस फिल्म ने कई सुपरहिट गाने दिए जिनमें से एक नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं, यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर है।

2. Nani Teri Morni

रानू मुख़र्जी द्वारा गाया गया ‘नानी तेरी मोरनी को चोर ले गए गाना’ अपने समय का सबसे बढ़िया गानों में से एक था। और आज भी इस गाने की धुन सुनी जा सकती है। वर्ष 1960 में आई मासूम मूवी का यह गाना है।

3. Jadoo Jadoo

वर्ष 2003 में रिलीज की गई मूवी कोई मिल गया रितिक रोशन की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। उस फिल्म का गाना कोई मिल गया बच्चों के बीच आज भी उनके पसंदीदा गानों में से एक है।

4. Bum Bum Bole

2020 में रिलीज की गई मूवी का गाना बम बम बोले उस फिल्म के सबसे हिट गानों में से एक था। बच्चों के बीच अगर यह गाना चला दिया जाए तो वे इस गाने पर झूम जाते हैं।

5. Lakdi Ki Kathi

वर्ष 1983 में आई मूवी मासूम का यह गाना बच्चों की मासूमियत को बयां करता है। इस फिल्म से शेखर कपूर ने डेब्यू किया था। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी अहम किरदार में है।

Best Poem on Children’s Day in English

हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में बच्चों के जीवन पर आधारित कई बेहतरीन गीत, कविताएं बनाए गए हैं। इंटरनेट पर कई सारे Children Song आपको मिल जाएंगे लेकिन हम यहां बच्चों के लिए बाल दिवस के मौके पर एक कविता शेयर करने जा रहे हैं।

Let us lift up the children we love today
Let us lift up the children we’ve met
Let us lift up the promise in each small heart of the children we don’t know yet
Let us lift up the children with families
Let us lift up the children alone
Let us lift up the children with voices strong before all of the children are grown
Let us lift up the children who work in the fields and the children at school and play
Let us lift our world’s children together
Let us lift up all children
I pray

Wish you all a Happy Children’s Day!

इनको भी जरुर पढ़े ⇓

आपको यह सभी संगीत कैसे लगे हमको कमेंट करके जरुर बताए और अगर आपको कोई गाना पता है तो आप कमेंट करके हमारे साथ हिंदी और इंग्लिश गाने को शेयर कर सकते हो.

Similar Posts

One Comment

  1. सर , आपके ब्लॉग पर जो प्रायोजित खोजे का Ads लगा हुवा है ये क्या होता है और इसे अपने ब्लॉग पर कैसे लगाए ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *