Advertisement
Learn Meaning in Hindi

इंग्लिश में वर्ड मीनिंग कैसे याद करें?

Learn Mening in Hindi- आज मैं आपको वर्ड मीनिंग याद करने का वो सरल उपाय बताऊंगा जिसका पालन करके आप अच्छी खासी इंग्लिश बोल पाएंगे।

आज मैं आपको अंग्रेजी सीखने के बहुत सारे सरल तरीके बताऊंगा जैसे की खाली स्थान, ग्रुप डिस्कशन और इंग्लिश पिक्चर। अगर आपने इन सभी स्टेप को अच्छे से पालन कर लिया तो आप अपनी इंग्लिश को बेहतर कर पाएंगे और दूसरों के सामने अपने आपको एक अच्छे स्पीकर के रूप में देख पाएंगे।

वर्ड मीनिंग सिखने से पहले मैं आपको बोलूंगा कि एक बार टेंस क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं वाला लेख पढ़ें। इंग्लिश बोलने और सिखने के लिए टेंस सबसे पहला और बेसिक स्टेप होता है स्पोकन इंग्लिश के लिए।

तो चलिए, अब हम अपने इस लेख को आगे बढाते है। यहां पर मैंने जितने भी स्टेप बताए हैं इनको आप अच्छे से फॉलो करें, और अगर आपको मीनिंग किसी पेपर पर लिखना है तो आप लिख भी सकते हो।

How to Learn Meaning in Hindi

भारत हमारा देश है और हमारे देश कि राष्ट्रभाषा हिंदी है, इस बात से हम सभी वाकिफ हैं परंतु हिंदी सीखने से ज्यादा हम आज इंग्लिश भाषा को सीखने पर ज़ोर देने लगे हैं। हालांकि यह सत्य है कि कोई भी भाषा आसान या कठिन नहीं होता है।

आज हम भारत में जहां हम पैदा होते ही हिन्दी सुनते हैं तो हमारे अंदर जो LAD Language Acquisition Device है वो हिन्दी को सीख लेता है और हम हिन्दी बोलने लग जाते हैं। परंतु यदि हम भारत से बाहर पैदा होते जहां हिन्दी के अलावा इंग्लिश, स्पेनिश, अरबी या कोई और भाषा बोली जाती तो हमारा Language Acquisition Device उसका अर्जन कर उसको सीख लेता।

भाषा 1 अर्थात Language – 1: हमारे आस पास बोली जाने वाली अर्थात हमारी मातृभाषा को कहा जाता है जिसका हम अर्जन करते हैं, परंतु जो भाषा हम स्कूल में जाने के बाद सीखते हैं अर्थात Learn करते हैं वो Language – 2 कहा जाता है। हमारे देश में बच्चे इंग्लिश भाषा को स्कूल में जाकर सीखते हैं इसलिए इंग्लिश को हम लैड्ग्वेज – 2 मानते हैं।

Noam Chomsky नामक एक व्यक्ति ने यह बात कही है कि 5 वर्ष तक की आयु तक बच्चे के शरीर में Language Acquisition Device पूरी तरह से विकास कर लेता है तो यदि 5 वर्ष की उम्र से पहले बच्चे को आप कितनी भी भाषा सिखाते हैं तो वो बच्चा उस नए भाषा का अर्जन बेहद ही आसानी से कर लेगा परंतु यदि आप उसी बच्चे को 5 वर्ष की आयु के बाद कोई भी भाषा सिखाएंगे तो उसको उस नए भाषा को सीखने के लिए उसकी पहली भाषा की मदद लेनी ही पड़ेगी।

grammarly

यदि आपकी भी उम्र 5 वर्ष से ज्यादा हो गई है और आप अब इंग्लिश सीखना चाहते हैं, आपका भी मन करता है कि आप अपने दोस्तों के बीच बिना रुके अच्छी इंग्लिश बोल सके तो यह बेहद ही आसान है परंतु जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया कि आपको इंग्लिश सीखने में हिन्दी भाषा का प्रयोग करना ही होगा। चलिये मैं अपनी बात को आपको एक मदद से समझता हूँ-

How to Learn English in Hindi

मान लीजिए आपको बोलना है मुझे भूक लगी है, इस वाक्य को इंग्लिश में बोलने के लिए पहले आपको एक – एक शब्द को इंग्लिश में क्या बोलते हैं यह मालूम होना चाहिए।

चलिये मैं अपनी बात को आपको एक मदद से समझता हूँ-

👉 मान लीजिए आपको बोलना है मुझे भूक लगी है, इस वाक्य को इंग्लिश में बोलने के लिए पहले आपको एक – एक शब्द को इंग्लिश में क्या
बोलते हैं यह मालूम होना चाहिए।

👉 अब मान लीजिए कि आपको पता है कि मुझे को इंग्लिश I और भूख को इंग्लिश में hungry or starving बोलते हैं तो आप वाक्य को इंग्लिश में बनाने की कोशिश करेंगे और कुछ इस तरह से बोल पाएंगे – I am hungry or I am starving.

तो दोस्तों इस उदाहरण से आपको यह तो समझ में आ गया होगा कि जब भी आप इंग्लिश बोलेंगे तो उसके लिए आप हिन्दी वाक्य या शब्दों की मदद जरूर लेंगे, आपको इस बात पर शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सबके साथ होता है।

अब जब आपको यह ज्ञात हो गया है कि अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए आपको उस शब्द को इंग्लिश में क्या बोलते हैं यह पता होना बहुत जरूरी है और उसके लिए आपको वर्ड मीनिंग भी याद करना होगा। आज के इस लेख में मैं आपको वर्ड मीनिंग याद कैसे करें? उसके कुछ तरीके बताने जा रहा हूँ जिसको आप रोजाना फॉलो कर के इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं, तो चलिये शुरू करते हैं-

वर्ड मीनिंग याद करने के लिए क्या करना चाहिए?

1. Motive उद्देश्य
2. Battle दो सेना के बीच लड़ाई
3. Withdraw हटाना (वापस लेना)
4. Worse बदतर
5. Weapon हथियार
6. Create उत्पन्न होना
7. Consume खर्च करना
8. Entire day पूरा दिन
9. Respite आराम
10. Indicate संकेत

आप इस Meaning को याद करने के लिए अपनी Picture को ध्यान में लाएं कि ऐसा मैंने कब और कहां देखा था।

बस, वहीं picture आपको दिमाग में आ जाएगी और वर्ड मीनिंग खुद ही आपको याद हो जाएगा। और भविष्य में जब भी हम बाते करते है, तो दिमाग में जो बात हम करते है उसकी situation रखते हैं न कि sentence कि हमें उसमें Translation करनी है। जैसे अगर आपको Sandeep Maheshwari के बारे में बोलना है, तो उसकी तस्वीर ध्यान में रखना है।

Hair Style Look सभी आपको दिखेगी और इसकी वजह से आप आसानी से बोल सकते है और अगर हिंदी आपके पास है, तो English बनाना बहुत ही आसान है। तो आइये Word Meaning याद करते हैं:-

वर्ड मीनिंग जल्दी याद कैसे करें?

  1. जैसे हम बोलते है। हर एक बात के पीछे बहुत कुछ उद्देश्य जरूर होता है, तो बोलना है। हर एक बात के पीछे कुछ ………….. जरूर होता है। (मकसद)
  2. अगर border movie देखी है, तो याद कीजिये: दो सेनाओं के बीच में ………….. (लड़ाई) हो रही है।
  3. मैंने बैंक में जो पैसे जमा कराये थे उन्हें ………….. (वापस) करा लिए।
  4. आज कल सड़को की condition दिन-ब-दिन ………….. (बदतर) होती जा रही है।
  5. मेरे दोस्त ने लड़ाई में आते वक्त shirt के नीचे ………….. (हथियार) छुपाया था।
  6. आज कल बाइक से बहुत ज्यादा pollution ………….. (फैलना) हो रहा है।
  7. मैंने अपने पर्स में से पैसे निकाले और ………….. (खर्च करना) कर दिए।
  8. सुबह से शाम मतलब ………….. (पूरे दिन) मैं पढ़ता रहता हूँ।
  9. वह chair पर बैठकर ………….. (आराम) फरमा रहा था।
  10. मैंने दिन में दो बार light जलाकर सामने वाले को ………….. (संकेत) दिया।

अब इनका इस्तेमाल आप picture बनाकर आप खुद भी कर सकते हैं। इन खाली स्थानों में मीनिंग भरते समय, आपको इनसे मिलती-जुलती situation जरूर ध्यान में आएगी। अगर आपको ध्यान न भी आए, तो भी आपको ध्यान लानी है, तभी आप वर्ड मीनिंग को ध्यान में रख सकते हैं।

English Word Meaning Yaad Karne Ka Tarika

  • 👉 एक बात और, आपने देखा होगा कि “अग्रेंज लोग, मतलब विदेशों में रहने वाले लोग Helping Verb का इस्तेमाल नहीं करते जैसा कि आपने किसी News Paper में भी देखा होगा कि ज्यादातर Helping Verb का इस्तेमाल नहीं होता।
  • 👉 मगर Reality में वे भी Helping Verb का इस्तेमाल करते है। मगर बहुत जल्दी से जो हमारी पकड़ में नहीं आती, और हमें लगता है कि उन्होंने Helping verb का इस्तेमाल नहीं किया और जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि हम लोग सब कुछ clear बोलने कि कोशिश करते है! जैसे- हमें अगर बोलना है कि:-
मैं तुम्हें मारूंगा। (तो हम बनाएंगे)
I will kill you.

मैं जा रहा हूँ।
I am going.

मगर बाहर के देशों में Helping verb ‘SUBJECT के साथ ही मिला दी जाती है।

जैसा कि आपने News Paper में भी देखा होगा I’II, You’re, we’ll बस बोलने में भी इसे आई विल कि जगह आईल ही पढ़ा जाता है।

I will I’ll (आईल)
You are You’re (युअर)

इन्हें हम English में Abbreviation या Short form भी कहते है! कुछ मैं आपको बताऊंगा। बाकी आप खुद ही बना लेगें! मगर ध्यान रहे, बोलते वक्त इसकी sound ठीक होनी चाहिए, जो आपको बाहर (T.V.) सुनकर पकड़नी है।

इंग्लिश सीखने का तरीका क्या है उदाहरण के साथ

I am -I’m -aim.
I Have -I’ve -aiv.
I had/would -I’d -aid.
I shall/will -I’ll -eil.
We are -We’re -Ve’ea(r)
We have -We’ve -Ve’ve
We had  -We’d   -Vied
We shall/will -We’ll  -Ve’ll
You are -You’re  -You’a(r)
You have -You’ve -You’a(r)

इनमें से 1st line के बारे में आप जानते हैं। 2nd line का Formula हम लिखने में इस्तेमाल कर सकते हैं और 3rd line को हम बोलने में इस्तेमाल करते है। जैसे अगर बोलना है जैसे:-

I am -I’m -तो बोलेंगे (आईम)
I Have -I’ve -आइव
I had -I’d -आइड
I will  -I’ll -आइल
We have -We’ve -वीव
We shall -We’shall -वील
You are -You’re -यूअर
You have -You’v -यूव

इसके बाद हम आगे पढ़ेगें! अब हम अपनी english speaking start करते है।

याद रहे, कुछ भी बोलते समय, आप सारे syllabus को ध्यान में रखें और short form का इस्तेमाल करें, तो आपकी English में चार चाँद लग जाएंगे।

इंग्लिश बोलने का आसान तरीका क्या है?

तो चलिए अब speaking start करते है Speaking के लिए करना यह है कि:-

आज आप अपने Room कि सारी लाईटों को बंद कर दीजिये और सामने stage पर chair पर जाकर बैठ जाइये। याद रखिये जब आप बोलना start करें तो disturb करने के लिये mobile भी नहीं बजना चाहिए, और करना यह है। अब आप अपनी आखें बंद कर लीजिये और नीचे जो Topic दिया है उस विषय पर अंग्रेजी में बोलना शुरू कीजिए:-

Topic- वो कोन सी चीज या बात थी जिसने आपको english सीखने पर मजबूर किया अर्थात आपने इंगलिश सीखने के लिए क्यों ठानी है।

हर एक की life में कुछ न कुछ motive जरूर होता है जो कि आपकी life में भी होगा, बस उसी के बारे में बताना है। ऐसा करने के लिये मैंने आपको इसलिये कहा कि आपके पास आपकी story है. जिस पर आप बहुत सारा बोल सकते है। पहले मैं बोलता हूँ।


Let me speak first:- ……………

It was a time for my 12th class.

We’re six friends in a circle. One day we had a plan to go to Raj Ghat.

There I saw a beautiful lady. She was an English girl. I said to my friend, come with me to talk to her.

When I was going, suddenly I realized that I can not speak English, My other friend said, Don’t worry, your brother is here.

When he was talking with her. I felt guilty and decided to learn english. But I had no time. So I bought this book and began to learn english.

ये तो थी हमारी story, अब आप आइये और बोलिये।

Now Your Turn:- (Speakout) ………………..


Group Discussion Topics in Hindi

After this session, we are going to start GD. And today’s topic is:

Click here and learn more about group discussion.

Friends are Good or Bad

GD is also compulsory to improve our English because five minutes is enough to compare to an entire day talking.

Now Tour Turn: (Speak up) …………………………………


How to Learn English Word Meaning in Hindi

👉 सबसे पहले फॉर्मूला

आप से होशियार कोई नहीं है, इसलिए आप अपने ऊपर विश्वास रखे और उसके बाद इंग्लिश बोलने के लिए वर्ड मीनिंग याद करने के तरीके को जाने।

आज के समय में आपके पास वर्ड मीनिंग सीखने के बहुत तरीके हैं जैसे कि YOUTUBE, Web series, English Movies, Newspaper, Google, etc.

YouTube

YouTube गूगल के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एप्लीकेशन है, यकीनन ही आप भी इसका प्रयोग दिन में एक बार तो जरूर करते होंगे तो दोस्तों जब भी आप यूट्यूब चलाते हैं तो उस पर कोई भी विडियो देखते समय आप सेटिंग में जाकर Subtitle ऑन कर दीजिए, इससे विडियो देखते समय हिंदी भाषा भी सुन रहे होंगे और subtitle इंग्लिश में लिखा आएगा तो आप उस हिन्दी के शब्द को इंग्लिश में क्या बोला जाता है यह जान सकेंगे।

Web Series

Web Series आज कल हम सभी को बहुत ही पसंद आती है, मैं अपनी बात बताऊँ तो मैं फिल्म से ज्यादा वेब सिरीज को पसंद करता हूँ। तो दोस्तों वहां भी आप जिस भी एप्लिकेशन पर वेब सिरीज देखते हैं तो आप उसमें भी subtitle ऑन कर दें और यूट्यूब की तरह इससे भी आप रोजाना के तौर पर नए वर्ड मीनिंग सीख सकते हैं।

English Movies

English Movies यदि आपको पसंद तो आप उसको भी देखते हुए वर्ड मीनिंग सीख सकते हैं, हालांकि यह beginner के लिए नहीं है। इंग्लिश फिल्म को मैं तो बिना subtitle ऑन किए देख ही नहीं पता हूँ क्योंकि उनकी इंग्लिश और हमारी इंग्लिश में बहुत फर्क होता है।

Newspaper

Newspaper पढ़ना बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन यह भी कटु सत्य है कि आज की जनरेशन अखबार पढ़ने में उतनी रुचि नहीं रखते हैं। यदि
आपकी रुचि है तो यह बहुत ही अच्छी बात है और अगर नहीं है तो रुचि बनाने की कोशिश करिए। अखबार आप इंग्लिश का लें और ज्यादा नहीं एक छोटा आर्टिक्ल ही पढ़ें और उसमें आपको जीतने भी इंग्लिश के नए शब्द मिलते हैं जिसका मतलब आपको नहीं पता है तो आप उसको अंडर लाइन कर सकते हैं और उसका मतलब गूगल से निकाल सकते हैं और याद सकते हैं।

Google

Google सबसे बेहतर ऑप्शन है, हम सभी के फोन में गूगल है और इसका प्रयोग करना आपको जरूर आता होगा। जब भी आप कही बाहर जाते हैं और कोई भी नया शब्द पढ़ते हैं तो तुरंत आप उसका मीनिंग गूगल से पूछ सकते हैं और उसे याद करिए।

सबसे महत्वपूर्ण है कि आपके अंदर सीखने की इच्छा होना चाहिए, आप जब भी कोई नया वर्ड देखते हैं उसको अपनी कॉपी में लिख लें और कोशिश करें कि उन नए शब्दों को आप अपने जीवन में प्रयोग जरूर करें इससे आप उन शब्दों को याद रख पाएंगे वरना भूलना आपके लिए बेहद ही सरल हो जाएगा और आप वर्ड मीनिंग याद करने में असक्षम हो जाएंगे।

जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को अन्य लोगों के साथ साझा करें, कमेंट के मध्यम से अपने विचार हमारे साथ साझा करें, और ऐसी और जानकारी जानने के लिए HimanshuGrewal.com पर दोबारा आए।

– Learn Meaning in Hindi

Similar Posts

22 Comments

  1. hello sir this is Kumar first of all I will like to say thanks to you and U dictionary. your teaching method is really helpful. please share daily uses word..

  2. sir meri english itni achhi nhi he mujhe smjme th achhe se ata he bt jab baat krna hota he th achhe se nei kr paati kya karu mjhe achhe se sikhna he..

  3. Hello sir I understand English daily bases topic normally but I can’t speak in English even in interview and I want Lear eng but how it’s to late ithink

  4. Ye article padhne ke bad maine ise implement kiya aur mujhe iska jabardast fayda dikha. Ye article hamre sath share karne ke liye aapka bahut bahut dhanyawad Sir.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *