Best English Speaking Tips in Hindi – 1. (थ्योरी, मीनिंग) 2. (इंग्लिश पिक्चर) 3. (ग्रुप डिस्कशन)
Free Online English speaking course in hindi कि वेबसाइट मैं आज में आपको English Speaking Tips in Hindi के वो 3 आसान और सरल उपाये बताने जा रहा हूँ जिसकी प्रैक्टिस करके काफ़ी लोगो ने अपनी अंग्रेजी इम्प्रूव करी है.
भारत में अधिकतम काफ़ी लोगो को अंग्रेजी बोलने और पढ़ने में काफ़ी प्रॉब्लम आती है जिससे वह किसी से बात नही कर पाते और इंटरव्यू में फ़ैल भी हो जाते हैं.
सभी लोग इन्टरनेट पर बस येही सर्च करते रहते है कि How to improve english speaking ?
HimanshuGrewal.com इंग्लिश सिखने के लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट है जहाँ से आपको बहुत सारे Online English Lession मिल जायेंगे.
वैसे तो इंग्लिश को बेटर बनाने के लिए बहुत सारे तरीके है जैसे कि थ्योरी, टेंस, टंग ट्विस्टर, ग्रुप डिस्कशन, वर्ड मीनिंग इत्यादि.
पर आज में आपको ३ तरीके बताने जा रहा हूँ जो इस प्रकार है:-
तो आईये दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए अपने english speaking tips in hindi के इस आर्टिकल को शुरू करते है.
Online English Speaking Tips in Hindi (थ्योरी / मीनिंग)
Let me speak :- पहले में बोलता हूँ:-
वह डर रहा है|
He is scaring.
मुझे बोलना चाहूँगा|
I would like to speak.
तुम जाने लगे|
You began to go.
वह गल चुका है|
He has melted.
पापा बाईक खरीदना चाहेंगे|
Father world like to buy a bike.
≈> इसके बाद अब आपको एक picture पर बोलना है, पिक्चर का मतलब आपके आस-पास आपको जो कुछ भी नजर आ रहा है आपको बस उसके ऊपर बोलना हैं.
आपके घर में बहुत कुछ रखा होगा नही तो एक कैलेंडर तो लटक रहा होगा, तो आप इसी पर बोल डालिए.
अगर कैलंडर नही है तो, कैलंडर क्यों नही है ! उस पर ही बोल डालिये.
(नोट:- अब आप कहेंगे कि इंग्लिश सिखने के लिए ये भी कोई session है कि इसके मन में जो भी आता है| उसी को देता है, करने के लिए.)
आप सही हैं क्योंकि इस तरह कम से कम आप अंग्रेजी में बात तो कर पाओगे, और अगर रही session की बात इसका कोई मतलब नहीं है, तो आप ही कोई ऐसी चीज बताइये जो हमने न करी या सुनी है, जिससे online english speaking में सहायता मिले.
अगर आपको मिल जाती है, तो उसे ही कर लीजिये. दोस्तों!! नाराज क्यों होते हो, थोड़ा आप सोचिये थोड़ा मैं जब ही तो गाड़ी आगे चलेगी.
तो पहले बोलिये आगे बाद में :-
English Speaking Tips in Hindi (Now Your Turn) :- (Let’s speak something) ………………………….
इंग्लिश पिक्चर
जैसे आपने देखा कि नई पिक्चर जिसमें बोलने लायक कुछ नही था, फिर भी हमने थोड़ा तो बोल ही दिया, चाहे दो ही लाइन क्यों न हो, इसका हमारे लिए बहुत फायदा होगा.
क्योंकि जो काम हम नहीं कर पा रहे हैं, वही तो हमारी कमी है पहले उसे ही कीजिये. जो हमे आता है वो तो हमारे लिए extra होगा. इसके बाद आपको मेरी बनाई picture पर बोलना है.
इसके बाद इसका क्या फायदा होगा| यह मत सोचिए आप सिर्फ बोलिए.
- Left ⇒ छोड़ दिया
- Scolding ⇒ डाटना
- Own ⇒ अपना खुद का
कर रहे थे न गलती ! आप इस पिक्चर को अलग से न बनाने की. जनाब हम चाहते है कि जिस प्रकार हर चीज का अलग मतलब है| उसी प्रकार हर चीज को ठीक प्रकार से किया जाये.
इस पिक्चर में आपको अपने स्कूल टाइम के बारे में बता देना है, स्कूल में तो कुछ ऐसा काम किया होगा जिससे पापा की डाट खाई :-
याद रहे, ये जरूरी नहीं कि पिक्चर को पूरा ही करने से english improve होगी. बल्कि हम तो एक ही box पर 5 मिनट तक आराम से बोल सकते हैं क्योंकि जब कैलंडर लटके बिना उस पर बोल सकते है तो इस box को वही समझ लीजिये कि कम से कम कुछ है तो सही.
तो पहले picture बनाइये फिर बोलिये.
English Speaking Tips in Hindi (Now Your Turn) :- (Create Ideas) ……………………….
ग्रुप डिस्कशन
अब बारी G.D. करने की है, मगर अब करना कुछ ऐसा है कि आपको किसी एक टॉपिक पर बहस न करके बल्कि अपने दोस्त के साथ simple आस-पास या जैसी बात हम हिन्दी में करते हैं, वैसे ही कुछ करना है मगर english में.
बस यहाँ मकसद एक दूसरे को हराने का नहीं होना चाहिये. यहाँ मकसद simple talking का है वो भी theory को सामने रखकर.
Now Your Turn :- (Simple talking) ………………………..
इस तरह बात करने से धीरे-धीरे आप अपने skills को improve कर सकते हैं क्योंकि अगर हम सिर्फ skill की ही practice करे तो फिर उसको follow करने में परेशानी होती है, इसीलिए सभी चीज के साथ लेकर चलना है.
इसके बाद चलिये थोडा ध्यान थ्योरी पर डालते है. थ्योरी को पढने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते हो.
- प्रश्नवाचक वाक्य (What, When, How, Where, Why, Who, Whom, Which)
- इंग्लिश ग्रामर में No Matter Sentences और Nor को Use करने का तरीका
- अंग्रेजी में Preposition Sentences और There Is Nothing But को कैसे इस्तेमाल करें
English Speaking Tips in Hindi का यह आर्टिकल अब यही पर खत्म होता है और मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा.
आपको यह आर्टिकल कैसे लगा हमको कमेंट करके जरुर बताये और अगर आपको कुछ भी पूछना है तो कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो.
इंग्लिश स्पीकिंग के इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें जिससे आप जैसे बाकि लोगो कि मदद हो सके.
nice
🙂
Hii I week in english ..I improve my spoken english pls halp me
Learn and Practice 🙂
Hi sir I want learn English my English very weak sir how I do follow you
Thank’s sir this is the best way to learn English.
Hello friend may name is ankit.
Hello Ankit, Welcome to HimanshuGrewal.com – Learn spoken english 🙂
hello sir i m vivek
u are great sir
I like the english
wah nice article
Very nyc i like the english
I am weak in english
Practice makes a man perfect.
bahut hi acha article hai
Great Article Bro!
बहुत अच्छी जानकारी दी भीई, क्योंकि कोई भी चीज बगैर प्रेक्टश के नहीं आती, इसलिए अंग्रेजी में भई प्रेक्टिश करना बहुत जरूरी है तभी सही होगी
Good sir
Nice
I proud of you sir I liked your learn English I want learn English with you because my English very weak sir how I do follow you sir tell me
hi
sir
i am lakhan singh
my speach week english please english study for simple learn tell english