75वाँ स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2021
Independence Day Speech in Hindi 2021: यदि आप आने वाले स्वतंत्रा दिवस पर अपने विद्यालया अथवा कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2021 बोलना चाहते हैं तो मेरे द्वारा लिखा गया लेख 15 अगस्त पर जोशीला भाषण (Speech On Independence Day 2021 In Hindi) को आप एक बार जरूर पढ़े।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर भाषण (Essay On Independence Day 2021 In Hindi) को पढ़ने के बाद हमको कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (75th Independence Day Speech In Hindi) कैसा लगा और अगर आपको New Independence Day Speech पसंद आई हो तो इस 15 Aug Speech in Hindi को जितना हो सके उतना शेयर करें। इससे पहले भी मैंने आप सभी देशभक्तों के लिए Speech on Independence Day in Hindi Language में लिखा है जिसको आप पढ़ सकते हो और अगर आपको देशभक्ति पर भाषण 2021 पढ़ना है तो आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो।
दोस्तों, चाहे समय में कितना भी परिवर्तन क्यों ना आ जाए, आज भी स्कूल और कॉलेज में स्वतंत्रा दिवस और गणतंत्र दिवस जो हमारे राष्ट्रीय त्योहार हैं मनाए जाते हैं और आने वाले समय में भी यह इसी तरह से मनाया जाता रहेगा।
75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day Speech In Hindi 2021) पर कोरोना काल की वजह से १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2021 की थीम (15 August Independence Day Theme 2021) आत्मनिर्भर भारत स्वतंत्र भारत (Aatmanirbhar Bharat Swatantra Bharat) रखी गई है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किले से स्वतंत्रता दिवस 2021 पर भाषण देंगे (MP Modi Speech On Independence Day) और भारतीय राष्ट्रीय तिरंगा (India National Flag) फहराएंगे।
Speech on Independence Day 2022 को शुरू करने से पहले आप सभी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Independence Day 2021 Wishes)।
यहां से आप स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Independence Day Shayari In Hindi 2022), स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (15 August 2021 Essay In Hindi), और स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2021 (Speech On 15 August In Hindi) डाउनलोड कर सकते है।
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (Independence Day Speech), स्वतंत्रता दिवस निबंध हिंदी (Independence Day Essay In Hindi), स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 100 शब्द, 15 अगस्त का गाना, 15 अगस्त के गाना, 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में, 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में, 15 अगस्त कोट्स (Independence Day Quotes In Hindi 2021) 15 अगस्त पर भाषण, 15 अगस्त पर भाषण 2021, 15 अगस्त पर निबंध, 15 अगस्त पर निबंध 2021, 15 अगस्त 1947 का इतिहास, 15 अगस्त पर शायरी गूगल ट्रेंड्स पर टॉप पर सर्च किया जा रहा है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2021 का हिंदी में कैसे लिखना है और 15 अगस्त पर जोशीला भाषण की तैयारी कैसे करें हम आपको बताएंगे।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है?
क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों है, आजादी के बाद इतने वर्ष बीत चुके हैं लेकिन फिर 15 अगस्त आज भी उतने ही धूम-धाम से मनाया जाता है इसके पीछे की वजह क्या है?
यदि आपके पास इसका जवाब है तो नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें, और यदि आपको इसका जवाब नहीं पता है तो चलिये मैं आपको बताता हूँ।
भारतीय शिक्षा प्रणाली के कुछ उद्देश्य हैं, जिसके तहत हर तरह के शिक्षा को हर भारतीय तक पहुँचना आवश्यक है। जैसे कि:-
1. | नैतिक शिक्षा | Moral Education |
2. | सांस्कृतिक शिक्षा | Cultural Education |
3. | व्यवसायिक शिक्षा | Vocational Education |
4. | आध्यात्मिक शिक्षा | Spiritual Education |
5. | लोकतांत्रिक शिक्षा | Democratic Education |
आज हर व्यक्ति अपने बच्चे को स्कूल भेजने में लगा है, उसका मुख्य कारण यहीं है कि घर पर रह कर वो अपने बच्चों को उस तरह कि शिक्षा नहीं दे पाएंगे, जिस क्वालिटी की शिक्षा उनको एक स्कूल दे सकता है और दोस्तों सांस्कृतिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, ताकि आने वाली हर पीढ़ी को भारत के इतिहास का ज्ञान जरूर रहे। हम सामाजिक विज्ञान पढ़ते एवं इन राष्ट्रीय त्योहार को मनाते हैं।
तो चलिए मित्रों, अब मैं आपका ज्यादा समय नष्ट ना करते हुए 15 अगस्त पर भाषण 2021 (15 August 1947 History in Hindi) के इस लेख को प्रारंभ करता हूँ, आप इस स्पीच को कॉम्पिटिशन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।
आपके लिए |
Poem on Independence Day in Hindi |
[Content]
- 👉 Happy Indian 75th Independence Day Speech For Students in Hindi Language
- 👉 15 August Par Bhashan Hindi Mein
- 👉 Short Speech on Independence Day 15 August in Hindi
- 👉 15 August 1947 Speech in Hindi
- 👉 15 August Speech in Hindi For School
- 👉 Independence Day Speech For Kids in Hindi
- 👉 Independence Day Speech For Teachers in Hindi
- 👉 Independence Day Speech For Students in Hindi
Short Independence Day Speech in Hindi For School Students
15 August Speech in Hindi For Teacher
यदि आपके बच्चे अभी छोटे स्तर यानि छोटी कक्षा में है और एक अच्छे माता-पिता होने के कारण आप चाहेंगे कि आपका बच्चा अपने विद्यालयों के Co-curricular Activities में हिस्सा ले, ताकि उससे उसका आत्मविश्वास बढ़े तो आप इस स्पीच का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Independence Day Speech in English 2021 for Students
मैं हिमांशु, कक्षा चौथी ब का छात्र आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने कुछ विचार आपके साथ बाटना चाहता हूँ-
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजादी के जिस सवेरे को आज हम सभी यहाँ देख रहें हैं, वो आजादी हमें रातों रात नहीं मिली। इस आजादी के लिए भारत के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुतियां दी है, आज स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर मैं उन सभी वीर सपूतों को मैं श्रद्धांजलि देते हुए नमन करता हूँ।
हम प्रतिवर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मानते हैं क्यूंकि 15 अगस्त सन् 1947 को भारत ने कई वर्षों बाद आजादी की पहली सुबह की प्राप्ति हुई थी। इस दिन पहली बार भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया था।
सन् 2021 में भारत को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुकें हैं और आज भी भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर पूरे देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। आखिर में, मैं भी आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूँ!
जय हिन्द!
जय भारत!!
अपने ज्ञान को बढ़ाएं |
India History in Hindi |
Short Speech on Independence Day in Hindi For School Students
Principal Speech on Independence Day in School in Hindi
आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सभी अध्यापकगण और मेरे प्यारे मित्रों, आज हम सब यहां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से हमारे देश को आजादी मिली थी।
आजादी का क्या मतलब है?
आजादी कहने को सिर्फ एक शब्द है लेकिन इसकी भव्यता को कोई भी शब्दों में नहीं बांध सकता।
आजादी का अर्थ है- विकास के पथ पर आगे बढ़कर देश और समाज को ऐसी दिशा देना, जिससे हमारे देश की संस्कृति की सोंधी खुशबू चारों तरफ फैल सके।
आजादी का मूल्य देश ने भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, सुभाष चंद्र बोस आदि के प्राण खोकर चुकाया हैं।
देश की आजादी की कहानी में शायद ही कोई ऐसा पन्ना हो जो आंसुओं से होकर ना गुजरा हो। झाँसी की रानी से गांधी जी के असहयोग आन्दोलन तक की मेहनत के बाद आजादी प्राप्त हुई। तो चलिए आज इस आजादी की कहानी पर एक नजर डालें।
महत्वपूर्ण जानकारी: भारत का स्वतंत्रता दिवस का इतिहास और महत्व
Best Independence Day Speech in Hindi For Teachers 2021
Swatantrata Diwas Par Bhashan 2021
यह विशिष्ट दिन अर्थात प्रत्येक वर्ष का 15 अगस्त और प्रत्येक वर्ष हमारे देश के इतिहास के अंदर अंकित एक स्वर्णिम दिन है। सभी भारतीयों ने आजादी प्राप्त की और यही कारण है कि यह दिन इस विशेष कार्यक्रम के लिए बहुत ही शुभ है…
जो भी बात हो हम इसे वास्तविक स्तर पर बढ़ाते हुए कहते हैं, तीव्रता के साथ राष्ट्रव्यापी गान बजाते हुए, मिठाइयां खाते हुए, हमें अपने राष्ट्र में निर्माताओं को अंतिम लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विचार करने के लिए फिर से यात्रा करने की आवश्यकता है। हम सभी इस स्वतंत्रता के परिणामस्वरूप स्वच्छ और नि:शुल्क सांस ले सकते हैं…
इस घटना में कि आपको वास्तविक को समझने की आवश्यकता है। दुनिया भर की गाइडलाइन के नीचे होने वाले दर्द से जुड़े तार हम 1947 से पहले बताए गए लोगों से पूछना चाहते थे।
देश के त्योहारों के इस प्रकार को याद रखने के लिए अंतिम लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एक लंबी लाइन इन सभी को बताती है और इसके अलावा राष्ट्र चरित्रों में उन बहादुर गतिविधियों को याद करती है। हम जो भी विलक्षण संतों का सम्मान करते हैं, जो लाभ के लिए अपने स्वयं के विशेष जीवन को निर्धारित करते हैं, हमें किसी भी तरह से साधारण लोगों की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए उस असाधारण ट्रिगर के लिए अपनी स्वयं की विशेष अविश्वसनीय व्यवस्था तैयार की। कुछ ही समय में कृषक, संपत्ति शासक, महत्वाकांक्षी लोग, शिक्षक, निर्माता, कलाकार और भी समझदार थे जिन्होंने संपत्ति को वास्तविक रूप से सम्मानित स्वायत्तता को पूरा करने में मदद की…
आज हम वास्तव में मुक्त भारत से जुड़े पाठ्यक्रम के अंदर एक अलगाव आ गए हैं। हम अब अपने आप को आजादी के लायक बना लिया है। हमें दुनिया की सबसे बड़ी लोकप्रिय सरकार के रूप में माना जाता है।
- क्या हम में से हर एक को जारी रहना चाहिए और वास्तविक आतंकवादी मिलना चाहिए?
- क्या हममें से हर किसी को असली नुकसान पहुंचाने वाले राजनीतिक आंकड़ों से लड़ना चाहिए?
- वैकल्पिक रूप से भी हमें स्वतंत्रता के संबंध में एक अतिरिक्त लड़ाई को आगे बढ़ाने के माध्यम से देश के अंदर उंगलियों में लेना चाहिए?
वास्तव में, हम किसी भी तरह से इन सभी में से किसी एक को पूरा करने के लिए प्रवण नहीं हैं, हमें यह देखना चाहिए कि हम हर एक को बंद कर रहे हैं। हम में से किसी एक को हमारा विशेष दिन हो सकता है, इससे पहले कि हमें जुड़ा हुआ दायित्व निभाना चाहिए हमारे स्वयं के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने की शिक्षा अब एक दिन से जुड़े व्यक्तियों को दी जाती है। इस बारे में हम दायित्व को सकारात्मक रूप से निभाते हैं और इसके अलावा किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
आज हम में से किसी को बच्चों को देखने के पर्याप्त उपाय के साथ-साथ नियंत्रण की भी आवश्यकता है। किसी भी निष्पक्ष राष्ट्र के लिए हमारा पहला दुश्मन हो सकता है। हमें शिक्षा की अनुपस्थिति से बचना चाहिए और भारत को कुछ गतिशील लंबे समय तक ले जाना चाहिए।
भारत माता की जय…
Best Independence Day Speech For Students in Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर भाषण
Short Speech on Independence Day For School Students in Hindi
सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महायज्ञ का प्रारम्भ झासी की रानी और मंगल पांडे ने किया और अपने प्राणों को भारत माता पर न्योछावर किया। देखते ही देखते यह चिंगारी एक महासंग्राम में बदल गयी जिसमें पूरा देश कूद पड़ा।
- इस आजादी के लिए तिलक ने ‘स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ का सिंहनाद किया।
- चंद्रशेखर आजाद ने अपना धर्म ही आजादी को बताया।
- भगतसिंह ने देशभक्ति की जो लो पैदा की वह अद्भुत है।
ईट का जवाब पत्थर से देने की क्रांतिकारियों की ख्वाहिश का सम्मान यह देश हमेशा करेगा।
देश को गर्व है कि उसके इतिहास में भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु और असंख्य ऐसे युवा हुए जिन्होंने अपने प्राणों की भारतमाता के लिए हंसते-हंसते न्योछावर कर दिया। देश के इतिहास में अगर किसी को असली सुपर हीरो माना जाता है तो वह हैं हमारे नेताजी सुभाष चंद्र बोस।
सुभाष चंद्र बोस एक आम भारतीय ही थे। उच्च शिक्षा प्राप्त और अच्छे उज्ज्वल करियर को त्याग देश के इस महान हीरो ने दर-दर भटक कर देश की आजादी के लिए प्रयास किए। महात्मा गांधी यूँ तो किसी परिचय के मोहताज नहीं लेकिन यह राष्ट्र उन्हें राष्ट्रपिता के रूप में जनता है। गांधी जी ने दुनिया की अहिंसा और असहयोग नाम के दो महा अस्त्र दिए।
‘अहिंसा’ और ‘असहयोग’ लेकर गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए महात्मा गाँधी, ‘लोह पुरुष’ सरदार पटेल, चाचा नेहरु, बाल गंगाधर तिलक जैसे महापुरुषों ने कमर कस ली। 90 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त, 1947 को भारत को स्वतंत्रता का वरदान मिला। वर्षों की गुलामी सहने और लाखों देशवासियों का जीवन खोने के बाद हमने यह बहुमूल्य आजादी पाई है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी आजादी का वास्तविक अर्थ भूलती जा रही है। पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण कर वह अपनी सभ्यता, संस्कृति और विरासत से दूर होते जा रहे है. इस संदर्भ में किसी कवि ने खूब लिखा है कि:
“भगतसिंह इस बार न लेना, काया भारतवासी की
क्यूंकि देशभक्ति के लिए आज भी सज़ा मिलेगी फांसी की”
जिस आजादी के लिए हमने देश के लिए कई महान वीरों की आहुति ही है उस आजादी को ऐसे बर्बाद करना बिलकुल सही नहीं है। हमें देश को भ्रष्टाचार, गरीबी, नशाखोरी, अज्ञानता से आजादी दिलाने की कोशिश करनी चाहिए।
देश को शायद आज एक नए स्वतंत्रता संग्राम की जरूरत है इस स्वतंत्र देश के नागरिक होने के नाते हमे अपने आप से ये वादा करना है कि हम अपने देश को विकास की ऊंचाइयों तक ले जायेंगे और भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाएगे ताकि हमारे देशभक्तों और शहीदों का बलिदान व्यर्थ ना जाए!
15 August Independence Day Speech in Hindi Language For Teachers
⇓ Speech on 15 August Independence Day in Hindi ⇓
आदरणीय प्रधानाचार्यजी, सभी अध्यापकगण और मेरे प्यारे मित्रों को मेरा प्रणाम..!
15 अगस्त 1947 का वह दिन जिस दिन हमने नियति से मिलने का वचन पूरा किया था| एक दुर्भाग्य पूर्ण युग का अंत जब वर्षो से शोषित एक देश की आत्मा अपनी बात कहने में समर्थ हो सकी थी, एक जुवान जहाँ सच कहने में काँपती थी। इस दिन हमने जय हिन्द जय भारत का उद्घोष स्वतंत्रता के साथ किया था। इसी दिन हमने जनता की सेवा और उससे भी आगे जाकर समस्त मानवता में शिव के दर्शन करके मानवता की सेवा करने की प्रतिज्ञा ली थी।
हमारे महापुरुषों ने एक विराट युग का स्पंदन गागर में सागर की तरह छलक उठा था। भारत की सीमाए एक रहस्य विस्तार से आंदोलित हो उठी थी, उनकी आँखों के सामने एक विस्मृत प्राचीन अतिहसिक युग, एक नवीन युग मूर्तिमान हो उठे थे। भारत माँ की गुलामी का प्रतिशोध अत्याचारी को अटल अन्धकार में डाल देने के लिए व्याकुल हो उठा था। हमारी आजादी की कल्पना में समुद्र की तरह उदेलित होकर साकार हो उठी थी। आजादी के गर्जन में सभी भारत वासी घुल मिलकर एक भरा भारत अपनी राख से फिनिक्स की तरह आवरित होने के लिए व्याकुल हो उठा था।
हमारी विराट कल्पना साकार होने के लिए मचल उठी थी। एक ही प्रशन सारे भारत की आँखों में था – आखिर कब भारत आज़ाद होगा ? कब उस पर केसरी ध्वज फहरायेगी, कब उस पर तिरंगा फहरायेगा।
15 अगस्त 1947 को आज से 75वर्ष पूर्व भारत अपने पार्थिव धरातल से उठकर आज के ही दिन भगवान भास्कर के चरणों का स्पर्श किया था।
आज के ही दिन स्वतंत्र भारत के वियोग के बादलो पर सूर्य की किरने बिखरी थी और स्वंतंत्रता का सतरंगी इन्द्रधनुष ने समस्त भारत को छा दिया था। आज़ाद भारत को अभी बहुत कुछ करना बाकी है। आज भी कही स्वतंत्र भारत के पीछे पढ़े है। हमें उन तक पहुचना होगा, हमे उनसे विरक्त नहीं होना है। भारत के एक भी व्यक्ति की आँखे यदि इस करुण कंदन से नम होती है तो हमे उन आंशुओ को अपनी उजली में लेना है, और उनके चेहरों पर तभी सच है कि हम स्वतंत्रता के युग में है।
भारत माँ ने हमे बहुत कुछ बताया पर सब कुछ नहीं, भारत माँ ने ही हमे शक्ति दी थी जिसके बल पर आजादी का बीज धरती फोड़कर नये जीवन का प्रतीक बना है। 15 अगस्त 1947 को रात बारह बजे सभी महान पुरुषो की साधनाये फलीभूत होकर आह्लाद और उन्माद में भर उठी थी।
15 अगस्त के इस शुभ अवसर पर आप सभी को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाये…..
Independence Day Speech in Hindi 2021
Speech in Hindi for Independence Day 2021
यहां बैठे सभी अतिथियों शिक्षकों और मेरे प्रिय साथियों आप सभी को स्वतंत्रता दिवस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं। 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश आजाद हुआ था और इसी आजादी का जश्न हम हर साल मानते हैं, लेकिन इस आजादी को प्राप्त करने के लिए महात्मा गांधी जी, खुदीराम बोस, शहीद भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ कई वीर शहीदों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी है।
हमारे देश ने 200 वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी की है। लेकिन वीर क्रांतिकारियों के निरंतर प्रयास का ही नतीजा है की आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। उन देशभक्तों ने जिस स्वतंत्र भारत का सपना देखा था। वह सपना बनकर रह गया है। क्योंकि हमारे देश को आजादी तो मिल गई है। लेकिन आज भी यह देश भ्रष्टाचार की गुलामी कर रहा है।
वैसे तो हम हर साल 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं और अपने वीर जवानों को याद करते हैं। लेकिन देश की आर्थिक स्थिति जो दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रही है। उसकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है। देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने के लिए और देश के नौजवानों को बर्बाद करने के लिए विदेशी लोग आज भी वही तरीका अपना रहे है जो उन्होंने कई साल पहले अपनाया था। पहले तो विदेशी व्यापार के उद्देश्य से भारत आए थे और भारत में कब्जा जमाया था। लेकिन अब वे अपने देश में रहकर ही भारत के लोगों को अपने उंगली पर नचा रहे हैं।
देश की वह पीढ़ी जो आने वाले समय में देश की बुनियाद को सूत्रण करेगी। उसे यह विदेशी लोग अलग-अलग तरह की वीडियो गेम्स और टिक टॉक जैसे एप्लीकेशन को लाकर देश की युवा पीढ़ी को बस से बदतर बना रही हैं। इसीलिए आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों के साथ विशेष तौर पर युवा पीढ़ियों को यह कहना चाहता हूं कि मेरे प्यारे भाइयों इन शौकिनी चीजों के जाल में मत फंसो। इन चीजों से खुद को अलग करो और फिर से अपने देश को विदेशों के चंगुल में फंसने से बचें।
अच्छा भाषण कैसे लिखें
लोग जब भी कोई स्पीच तैयार करते हैं तब उनका पूरा ध्यान स्पीच के शुरुआती हिस्से यानी कि इंट्रोडक्शन पार्ट पर होता है। लेकिन इंट्रोडक्शन पार्ट जितना जरूरी होता है। उतना ही जरूरी स्पीच की एंडिंग भी होती है। लोग अपने स्पीच को धन्यवाद कह कर खत्म कर देते हैं। लेकिन यह स्पीच को खत्म करने का एक अधूरा तरीका है। इस तरह से स्पीच खत्म करने पर भाषण का महत्व कम हो जाता है।
स्पीच के महत्व को बरकरार रखने के लिए आप को उसका अंत भी उसी अंदाज में करना चाहिए जिस तरह से आपने स्पीच को शुरुआत की थी। एक स्पीच को सुंदर से खत्म करने के लिए आप स्पीच के अंत में अपनी कोई पंक्ति कह सकते है या फिर आप किसी शहीद देश भक्तों द्वारा बोली गई कोई पंक्ति बोल सकते हैं।
आप कह सकते हैं – “अनेकता में एकता हमारे देश की पहचान है! यह देश कोई और नहीं बल्कि अपना भारत महान है।“
इस तरह आप एक जोश से भरा पंक्ति कहकर अपने स्पीच को सही और सुंदर तरीके से खत्म करते हैं। जिससे आप के स्पीच का प्रभाव श्रोता पर और भी ज्यादा बढ़ जाता है। अपने स्पीच को अच्छा और प्रभावशाली बनाने के लिए आप स्पीच खत्म करने के लिए कोई देश भक्ति से संबंधित कविता भी कह सकते हैं। इस तरह स्पीच के साथ-साथ कविता से श्रोता के मन में देशभक्ति का संचार हो जाएगा।
भाषण की शुरुआत के शब्द
हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्पीच सुनाई जाती है। यह स्पीच स्कूल, कॉलेज जैसे केंद्रों में बहुत ही जोश और उत्साह के साथ बोली जाती है। जिससे सुनने वाले के मन तक देशभक्ति के स्वर पहुंच जाए। तो अगर आप अपने दर्शकों और श्रोताओं के बीच एक जोशीला स्पीच कहना चाहते हैं तो आपको स्पीच की शुरुआत पर ध्यान देना होगा। क्योंकि स्पीच की शुरुआत ही अगर अच्छी नहीं होंगी तो लोग आपके स्पीच को सुनना नहीं चाहेंगे। इसलिए लोगों का ध्यान अपनी स्पीच की ओर आकर्षित करने के लिए आपको स्पीच के शुरुआत ऐसी रखनी चाहिए जिससे लोग आपके स्पीच को सुनने के लिए मजबूर हो जाए।
भाषण की शुरुआत में अपने सभी अतिथियों, शिक्षकों और प्रधानाध्याप का स्वागत करने के बाद आपको अपने दर्शकों के मन को छू लेने वाली कोई पंक्ति कहें या सवाल पूछे। इससे आपके स्पीच की शुरुआत अच्छे से होगी और आपकी स्पीच लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी कर पाएगी।
भाषण के प्रकार: Types of Speech in Hindi
स्पीच कई अलग-अलग तरह के होते हैं। अलग-अलग तरह के स्पीच के माध्यम से जनता के बीच अलग-अलग जानकारी प्रदान की जाती है और हर स्पीच का अपना एक अलग महत्व होता है। इन अलग-अलग तरह के स्पीच के नाम नीचे बताए गए हैं-
- Informative speech
- Entertaining speech
- Demonstrative speech
- Persuasive speech
- Oratorical speech
- Debate speech
Conclusion
देश को आगे बढ़ाने का काम किसी और का नहीं बल्कि हमारा है। इसलिए देश की प्रगति के लिए हम सभी को कुछ न कुछ योगदान जरूर देना चाहिए तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा।
दोस्तों, भाषण मैं यहीं पर खत्म करता हूँ।
अक्सर मैंने ये देखा है कि लोग Speech on Independence Day in Hindi PDF और Independence Day Speech in English for School Students pdf file download करने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं। अगर आपको भी स्वतंत्रता दिवस पर भाषण PDF फाइल डाउनलोड करनी है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते हो, हम जल्द से जल्द आपके लिए PDF File अपलोड कर देंगे।
मेरे प्रिय मित्रों, Independence Day Hindi Speech 2021 का यह लेख अब यही पर खत्म होता है। अगर आपको Indian Independence Day Speech in Hindi Language में पसंद आई हो तो आप इस स्पीच को अपने विद्यालय में भाषण के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो। आपसे नर्म निवेदन है कि देश के प्रति अपने अनमोल विचार कमेंट के माध्यम से हम सब लोगों के साथ शेयर करें और इस देशभक्ति स्पीच 2021 (इंडिपेंडेंस डे स्पीच) को जितना हो सके फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर करें।
आपको स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनायें
भारतीय गणतंत्र दिवस⇓
- गणतंत्र दिवस पर भाषण 2022
- गणतंत्र दिवस पर शायरी 2022
- भारतीय गणतंत्र दिवस 2022
- 6 ऐसी बातें जो 26 जनवरी को बनाती है खास
- गणतंत्र दिवस 2022 की बधाई शुभकामनाये संदेश
- गणतंत्रता दिवस पर देशभक्ति फोटो
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2022 पर हिंदी भाषण
Tags: स्कूल के छात्रों के लिए 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आसान भाषण, 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में, हैप्पी स्वतंत्रता दिवस 2021, स्वतंत्रता दिवस हिंदी स्पीच, इंडिपेंडेंस डे स्पीच हिंदी में, 15 अगस्त के ऊपर भाषण हिंदी में, 15 अगस्त का भाषण.
very nice article iam trying to share it for many person thank you
🙂
Tq so much for give this speech sir.
Amazing !! Actually I have no words to describe that.. U r a real spoke person
Jai hind
भाषण के लिए धन्यवाद……।
यह बहुत ही सुंदर एवं प्रेरक था…।
जय हिंद…..
Beautiful speech
हिमांशु भाई गणतंत्र दिवस पर आपने जो भी लेख लिखा उसके लिए आपका धन्यवाद।
लेकिन आपने अपने लेख में वो सब वर्णन नही किया यानि संविधान किसने लिखा ये आपने इसका कही ही उल्लेख नही किया जो करना चाहिए था।जो महत्त्वपूर्ण बिंदु था वो ही आपने छोड़
जल्दी हम इसमें और जानकारी ऐड करेंगे|
Himanshu bhai aap jo bhi article likhe usme likhte time un sbhi important points ko aap apne article m jaror include kre ..
sure 🙂
Very nice speech
Jai Hind
English bolnna sikhna h perfect
sir mujhe yesha history bataye jise log kam jante ya janta ke bhich me kam bolte hai
sk2198718@ gmail.com
हिमांशु जी बहुत ही बढ़िया पोस्ट हैं। और आपने लिखा भी बहुत अच्छे तरीके से हैं। आपके वेबसाइट का में बहुत पुराना पाठक हूँ मोटिवेशनल पोस्ट पढ़ के आपके वेबसाइट को जान था।
हिमांशु जी मैंने एक निबंध पर पोस्ट लिखा हैं उसे एकबार देखने के लिए request करता हूं। जरूर देखिएगा।
बहुत सुंदर निबंध लिखा है आपने|
I need to full history of independence day…
आप इसे पढ़े => भारत का स्वतंत्रता दिवस
Himanshu Bhai muje ek speech teyar karke do log kampne lag jate h Josh bhara speach
Nice article sir. I also have article on 15 August speech in English
Nyc !so nyc speech
Kuch bhi sequence se nhi hai bhagat singh ka balidaan ko jyada nhi dikhaya jb ki real hero to wahi hai swami vivekanad aur yuth ki baat hi nhi ki school level ka likha hai .main send krta hu likhkr wo hoga sahi
हमने और भी बहुत सारे भाषण लिखे है जिसमे इनके बारे में लिखा गया है|
अगर आप अपनी स्पीच लिखना चाहते हो तो हमको मेल पर अपना भाषण सेंड कर सकते हो, हम उसको आपके नाम से साथ पब्लिश कर देंगे|
Sir kuch new generation se related inspired and motivated speech prepare kr diye
Sure…
बहुत सुंदर निबंध लिखा है आपने|
very nice article sir I am trying to share it to my friends also… Thank you sir…
Hemanshu g I hope you are very well and your speech super good.but I want paresnol chatting with you.
Mail me at HimanshuGrewal.com @ gmail.com
Beautiful speech sir.. Thanks
bhut badiya sir
Nice speech
Thanks sir very much for upload this speech ….
I think u r writer sir ….
Can u upload more speech like this….
जरुर|
Nice article
It’s too good. This speech is a moral for every youngster who doesn’t care of independence. Well done.
Happy Independence day for the year 2018 to all Indian and Indian abroad from the country. I would like to convey my best wishes to those Indian soldiers who are hang their uniform and those who are on duty. We wish all the best to all country men. With regard, Jai Hind
Very nice article but India is a secular country and Indian Muslims contributed ware of India for freedom
First Indian which is against the English man about Indian freedom is “Nawab sirazuddola”
Thanks
Loved It,
Sir,
Thanking You Again….
Well done.
NIC speech ……sir
Really motivational speech Jai hind Jai bharat
very nice sir
Thank u sir nice speech
Mujhe bhut achcha laga VERY NICE
Jo log English government me noakri kerte the, woh deshdrohi the, aur jo nahi kerte the woh desh bhakt the
Thanks sir.
Plz sir pdf file
Send Kare urgent PlZ sir
Independence Dy Speech PDF Download : https://www.printfriendly.com/p/g/wj4uMq
all the speeches are good, can you suggest me a speech on this 15th August 2019 , as it comes on a very special day, which is rakshabandhan
भाई मैंने आज ही तुमारी ब्लॉग पोस्ट देखि अच्छा लगा देख के तुम भी हिंदी को भडावा दे रहे हो , में भी ब्लॉग्गिंग करता हु , में चाहता हु हम्म दोनों एक दूसरे क हेल्प करे , जिससे हम दोनों के ब्लॉग काफी वायरल हो जाए , अगर तुम सहमत हो तो मुझे अपना जवाब जरूर बताना |||
जरुर|
You can mail me : [email protected]
beautiful speech
मुझे एक छोटी पर बहुत अच्छा भाषण स्वतंत्रता दिवस पर चाहिए |
एक अध्यापक के रूप में बच्चो को |