Advertisement
Jnanabhumi Scholarship

Jnanabhumi Scholarship 2020: Apply Online, Renewal, Status

Andhra Pradesh Jnanabhumi Scholarship Apply Online | Jnanabhumi Scholarship Renewal, Status | Jnanabhumi Scholarship Yojana Form

आजादी के इतने सालों के बावजूद भी देश में अभी भी बड़ी संख्या में छात्र ऐसे है जो पैसों की कमी की वजह से हर साल अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। हालांकि इस समस्या को समझते हुए सरकार द्वारा छात्रों के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं की शुरुआत की गई है। ताकि छात्रों को वित्तीय बोझ के चलते पढ़ाई में होने वाली रुकावट का सामना ना करना पड़े।

आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में Jnanabhumi Scholarship Scheme की शुरुआत की है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र और आरक्षित वर्ग को फीस में कटौती का फायदा मिलेगा।

तो यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाने योग्य है तो इस लेख में आपको Jnanabhumi 2020-21 Scholarship के बारे में पूरी जानकारी और इस योजना  के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी। तो चलिए शुरू करते हैं।

About Jnanabhumi Scholarship in Hindi

आंध्र प्रदेश सरकार राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों की हर संभव मदद करना चाहती है ताकि उन्हें शिक्षा में दिक्कत ना हो सके इसलिए अब तक सरकार द्वारा PFMS, Post Matric Scholarships तथा अन्य एजुकेशनल स्कॉलरशिप योजनाओं की शुरुआत की है। इसमें अब तक 17 लाख से भी अधिक छात्रों को के 5000 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की जा चुकी है। ताकि पढ़ाई में छात्रों को पैसे की कमी ना देखनी पड़े और सरकार द्वारा शुरू की गई Jnanabhumi Scholarship Yojna का विशेषकर SC,ST, OBC आरक्षित वर्ग के अलावा शारीरिक रूप से कमजोर (हैंडीकैप) छात्रों को भी मिलेगा ताकि उन्हें भी अपनी शिक्षा पूरी करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

JnanaBhumi Portal के माध्यम से 1500 करोड़ की अन्य प्रकार की शैक्षणिक छात्रवृत्ति भी रिलीज की गई है। जनानाभूमि पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह पूरी तरह paperless है। यहीं से PFMS स्कॉलरशिप भी वितरित की जा रही और यहां से अब विभिन्न स्कॉलरशिप पाना अब छात्रों के लिए काफी आसान भी हो चुका हैं।

National Scholarship Portal (NSP)

Jnanabhumi Scholarship Details in Hindi

नाम Jnanabhumi पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2020
लॉन्च किया गया आंध्र प्रदेश समाज कल्याण विभाग की सरकार द्वारा
लाभार्थी SC, ST, OBC और विकलांग छात्र
उद्देश्य (Scholarships) छात्रवृत्ति प्रदान करना
सरकारी वेबसाइट https://jnanabhumi.ap.gov.in/

👉 साथियों, Jnanabhumi Scholarship के बारे में समझने के बाद अब हम जानते है कि मुख्यतः कितने प्रकार की स्कॉलरशिप इस पोर्टल के जरिए दी जा रही हैं। 👈

grammarly

Jnanabhumi Scholarship के प्रकार

मुख्यतः JnanaBhumi Portal पर आपको दो स्कॉलरशिप देखने को मिलेगी। यह दोनों ही स्कॉलरशिप निम्नलिखित हैं।

  • Post-matric scholarship
  • Pre-matric scholarship

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप क्या है?

यदि आप पोस्ट मैट्रिक, प्री मैट्रिक जिस भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाह रहे है तो करने से पूर्व आपको एलिजिबिलिटी के बारे में पता होना जरूरी है। यहां पर दोनों प्रकार की स्कॉलरशिप की योग्यताएं निम्नलिखित हैं।

Post Matric Scholarship Eligibility 2020

👉 जो भी छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहता है वह आंध्र प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

👉 वह राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर रहा हो।

👉 उपरोक्त दोनों चीजों के साथ साथ छात्र को अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में भी जानकारी देनी होगी जिसके आधार पर ही उसे इस योजना की धनराशि दी जाएगी।

यहां सभी श्रेणी के आवेदकों की आधार पर अलग-अलग सालाना आय (Income) सरकार द्वारा निर्धारित की गई है।

वार्षिक आय इससे अधिक नहीं होनी चाहिए-

Backward Category Annual Income must not exceed-
SC 2 लाख
ST 2 लाख
OBC 1 लाख
अल्पसंख्यक (Minorities) ग्रामीण क्षेत्र में 1.5 लाख रुपये और शहरी क्षेत्र में 2 लाख रुपये
EBC 1 लाख
Kapu 1 लाख
शारीरिक रूप से कमजोर छात्र 1 लाख

यदि आवेदक के परिवार की सालाना आय उपरोक्त से अधिक होती है तो इस स्थिति में वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। चलिए अब हम बात करते है दूसरी योजना के बारे में।

Pre Matric Scholarship Eligibility Criteria

  1. प्री मैट्रिक जैसा कि नाम से ही पता चलता है 1 से लेकर 10 वीं कक्षा के बीच के छात्र ही इसका लाभ उठा सकते हैं।
  2. पिछले वर्ष दी गई परीक्षा में या वर्तमान वर्ष की परीक्षा में कम से कम 50% मार्क्स होना आवश्यक है।
  3. आवेदक के परिवार की सालाना आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. इस योजना के तहत 30% स्कॉलरशिप छात्राओं (girls) के लिए निर्धारित की गई हैं।
  5. इसके अलावा इस योजना का लाभ पाने हेतु एक बात सुनिश्चित करना जरूरी यह है कि आवेदक अभी किसी दूसरे राज्य की स्कॉलरशिप का फायदा ना ले रहा हो।

तो साथियों यदि आप उपरोक्त में से किसी भी स्कॉलरशिप के क्राइटेरिया को फॉलो करते है और स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ दस्तावेज़ की जरूरत होगी।

Documents Required for JnanaBhumi Scholarship

  • ⇒ सफेद राशन कार्ड
  • ⇒ आय प्रमाण पत्र आईडी नंबर (Income Certificate ID number)
  • ⇒ जाति या सामुदायिक प्रमाणपत्र
  • ⇒ Meeseva द्वारा जारी की गयी ID
  • ⇒ आधार संख्या
  • ⇒ बैंक खाता विवरण
  • ⇒ पासपोर्ट साइज फोटो
  • ⇒ मोबाइल फोन नंबर
  • ⇒ ईमेल आईडी
  • ⇒ पिछले वर्ष की मार्कशीट

तो जरूरी डाक्यूमेंट्स को जान लेने के बाद अब हम जानेंगे उपरोक्त डॉक्यूमेंट के आधार पर किस तरह Jnanabhumi स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया जाता है?

  1. Patta Chitta: View & Download Land Record Status Online
  2. How To Register in BanglarBhumi (West Bengal) Portal

How to apply Jnanabhumi Scholarship | Jnanabhumi Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप खुद से Jnanabhumi स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित सभी चरण को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कीजिए।
https://jnanabhumi.ap.gov.in/
  • वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज में आपको कई ऑप्शंस मिलेंगे। यहां पेज scroll करने पर आपको Post-Matric Scholarship देखने को मिलेगी। तो आप Post matric Scholarship पर क्लिक करे।

How to apply Jnanabhumi Scholarship

  • अब इस स्कॉलरशिप को पाने हेतु एक नया webpage ओपन होगा जिसमें application form देखने को मिलेगा।
  • आप इस Jnanabhumi Scholarship Form Download कर लीजिये।

Jnanabhumi Scholarship Form Download

साथ ही आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को कॉलेज, यूनिवर्सिटी जिसमें आप पढ़ रहे हैं वहां से भी प्राप्त कर सकते हैं।

  • एप्लीकेशन फॉर्म भर लेने के बाद दोबारा फॉर्म को देखें और अपने डिटेल्स को वेरीफाई कीजिए।
  • उसके बाद आपसे ऊपर बताए गए डाक्यूमेंट्स पूछे जाएंगे तो सभी डाक्यूमेंट्स को अटैच करें।
  • उसके बाद आप अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को इस फॉर्म के sign की गई copy को सबमिट करें।
  • इसके बाद प्रिंसिपल द्वारा आपके फॉर्म को वेरीफाई किया जाएगा और वेरीफाई करने के बाद इसे Jnanabhumi portal पर सबमिट कर दिया जाएगा।
  • सबमिट करने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर SMS आएगा और जिसके माध्यम से पुष्टि की जाएगी कि आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो चुका है।
  • अब अगले चरण में आपको Mee Seva Portal पर विजिट करना होगा और यहां पर आपको निम्न में जानकारियां सबमिट करनी होंगी।
  1. Aadhaar number
  2. Jnanabhumi application ID.
  3. Biometric authentication
  • अब इतना करने के बाद आपके अकाउंट पर जल्दी से जल्दी स्कॉलरशिप की पेमेंट भेजनी की कोशिश की जाएगी।

दोस्तों यह तो थी पूरी प्रक्रिया जिसमें आपने जाना किस तरीके से आप Jnanabhumi स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब हम अपने जन्मभूमि स्कॉलरशिप एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे पता करें? वो जानेंगे।

How to check JnanaBhumi Scholarship Status Online?

  • सबसे पहले Jnanabhumi की साइट पर जाने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://jnanabhumi.ap.gov.in/
  • वेबसाइट के होमपेज में आपको Login button मिलेगा उस पर क्लिक करें और यह जानकारियां भरें।
Login ID | Password | Captcha code
  • Login करने के बाद application status ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके सामने एप्लीकेशन का status शो हो जाएगा।
Benefits of Jnanabhumi Pre/Post Matric Scholarship
  1. सभी छात्रों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना इस छात्रवृत्ति स्कीम का मुख्य उद्देश्य हैं।
  2. समय पर छात्रों के अकाउंट में स्कॉलरशिप पैसा भेजना।
  3. पारदर्शिता: भ्रष्टाचार कम करना भी ऑनलाइन पोर्टल को शुरुआत करने की एक मुख्य वजह है। ताकि छात्रों के हक का पैसा बिना बिचौलियों के उन्हें डायरेक्ट अकाउंट में मिल सके।
  4. सभी योग्य छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए one stop solution है। अर्थात इस एकमात्र पोर्टल पर स्कॉलरशिप से जुड़े सभी कार्य किए जा सकते हैं।
  5. केवल योग्य छात्रों को ही इस स्कॉलरशिप का फायदा देना। इसीलिए योजना में जरूरी गाइडलाइंस एवं क्राइटेरिया के अंतर्गत ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  6. तीव्र प्रक्रिया: इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य स्कॉलरशिप पाने में मदद करना है। जैसा की आप जानते होंगे पहले छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए काफी समय निकालना पड़ता था लेकिन इस पोर्टल ने इस प्रक्रिया को तीव्र एवं आसान बना दिया है।
JnanaBhumi Application Renewal

एप्लीकेशन में किसी तरह की गलती होने की वजह से यदि आप एप्लीकेशन रिन्यू करना चाहते है तो ऐसे में आप एप्लीकेशन फॉर्म को रिन्यू भी कर सकते है जिसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले यहां दी गयी वेबसाइट के ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करें।
  • https://jnanabhumi.ap.gov.in/
  • अब इस वेबसाइट के होम पेज में login बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Login ID, Password, Captcha code डालें।
  • फिर renew ऑप्शन पर क्लिक करें तथा year को सेलेक्ट करें।
  • अब आप अपनी एप्लीकेशन में जिन डिटेल्स को अपडेट करना चाहते है। इसमें यह सभी निम्न जानकारियां डालें।
  1. College
  2. Course
  3. Bank account
  4. Caste
  5. Income
  6. Mobile number
  7. E-Mail ID
  • Submit बटन पर क्लिक कर दें और जिस जानकारी को अपडेट करना चाहते है उसे अपडेट करे। इस तरह आप एप्लीकेशन को online renew कर पाएंगे।
Jnanabhumi Scholarship पाने हेतु ध्यान रखने योग्य बातें
  • जब भी आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करें तो फॉर्म में सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान जिस नंबर को रजिस्टर किया है सभी छात्र कोशिश करें कि उसी नंबर का इस्तेमाल करें।
  • हालांकि सिम, ईमेल आईडी खो चुकी है तो renew से नई ईमेल, मोबाइल नंबर को अपडेट आसानी से किया जा सकता है।
  • छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों के लिए जरूरी है कि उनका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो।
Jnanabhumi Customer Care Helpline Number
  • PMU: 08645274029
  • Toll-free number: 08645274025 (10:30 AM to 5:30 PM on all working days
  • Email Id- [email protected]

तो साथियों आज के इस लेख में बस इतना ही। आज आपने जाना Jnanabhumi Scholarship के बारे में। उम्मीद है इस लेख में आपको इस विषय पर पूरी जानकारी मिली होगी। कोई सवाल है तो टिप्पणी बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही जानकारी पसंद आई है तो शेयर भी करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *