मेरी माँ पर निबंध 2022: Meri Maa Essay in Hindi
Meri Maa Essay in Hindi (मेरी माँ पर निबंध): माँ वह प्राणी है जो हमें जन्म देती है हमारी जिन्दगी की सबसे पहली गुरु हमारी माँ होती है और हम उसके शिष्य होने के नाते अपनी माँ को कोई गुरु दक्षिणा भी नहीं दे पाते क्योंकि माँ का कर्ज एक ऐसा कर्ज है जो हम अपनी पूरी जिन्दगी की कमाई देकर भी अदा नहीं कर सकते। परन्तु हम अपनी माँ को उसकी अच्छाई बताकर उसे उसके माँ रूप से मिलाकर उसे थोड़ी खुशी जरूर दे सकते है लेकिन दोस्तों हम अपनी माँ का कर्ज कभी नहीं चूका सकते है इसीलिए हमें उनकी कद्र करनी चाहिए क्योंकि अगर माँ न होती तो हम न होते और हमें अपनी माँ को हर वो खुशी देने की कोशिश जरूर करनी चाहिए जिससे की हमारी माँ के चेहरे की मुस्कान बनी रहे।
Meri Maa Essay in Hindi 2022
नमस्ते दोस्तों, मैं हिमांशु ग्रेवाल आपका आपकी अपनी वेबसाइट 10Lines.co पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज मैं आप सबके साथ व्याख्यान का लेख प्रस्तुत करने जा रहा हूँ। इस व्याख्यान को आप अपने स्कूल व कॉलेज में माँ के ऊपर भाषण के रूप में भी प्रयोग कर सकते है। विद्यालय में दिए जाने वाले माँ के ऊपर निबंध (About Mother in Hindi) आज हम आपको बहुत ही आसान शब्दों में देने जा रहे है। माँ बिना जिंदगी वीरान होती है, तनहा सफ़र में हर राह सुनसान होती है जिन्दगी में माँ का होना जरूरी है क्योंकि माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
जरूर पढ़ें |
हमारे जीवन में माँ का महत्व क्या है |
मेरी माँ पर निबंध 2022 (100 शब्द)
Essay on Meri Maa in Hindi
माँ एक ऐसा अनमोल रत्न है जिसके बारे में शब्दों में बयाँ करना बहुत कठिन है। कहते है कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकते थे इसलिए उन्होंने माँ जेसे अनमोल रत्न को बनाया। माँ भगवान के समान होती है। कितना भी पूजा पाठ कर लो लेकिन अगर आप अपनी माँ को खुश नहीं रख सकते तो सब नष्ट है क्योंकि माँ उस भगवान का बनाया हुआ वो अनोखा किस्सा है जिसे आज तक कोई नहीं समझ पाया क्योंकि अगर डांटती वो है तो मनाती भी वो ही है क्योंकि अगर मारती वो है तो प्यार भी वही करती है, अजीब होती है माँ लेकिन जिसके नसीब में होती है उसकी जिन्दगी खुशनसीब होती है।
माँ की ममता पर निबंध (200 शब्द)
Maa Ki Mamta Par Essay 2022
जीवन में माँ का महत्व: माँ वो होती है जो मन की बात को कहने से पहले जान ले, जो हमारी आँखों को अपनी आँखों से देखते ही पहचान ले दर्द हो या खुशी, हमारी हर हरकत को दूर से ही देखकर जान ले। माँ वो अहसास है जो हर किसी को नहीं मिलता जिसे मिलता है वो खुशकिस्मत होता है।
अगर कोई दुनिया में हमसे बेपनाह प्यार करता है वो हमारी माँ ही होती है जो सिर्फ और सिर्फ हमारे लिए जीती है। हमारी हर ख़ुशी में अपनी ख़ुशी मानती है जो हमारी गलतियों को पापा से छुपाकर हमें पापा की डांट से बचाती है, हमें भूखा न छोड़कर खुद भूखी रह लेती है, हमें दो रोटी खिलाकर खुद आधी खा लेती है वो होती है माँ। माँ एक ममता का आंचल है जो आँचल हमें आने वाले हर तूफान से बचाता है जो हमें उस तूफान से लड़ना सिखाता है जो दुनिया की हर बुरी नजर से हमें काले टिके की तरह बचाता है। मैं क्या तारीफ करू उस माँ की जिसने नो महीने मुझे अपनी कोख में रख कर पाला है जिसने मुझे हर दर्द में संभाला है। अब बस इतना ही कहना चाहूँगा मेरी दुनिया में जितनी भी शोहरत है वो मेरी माँ के बदोलत है।
ओ ऊपर वाले क्या मांगू मैं तुझसे क्योंकि मेरी माँ मेरी दुनिया की सबसे बड़ी दोलत है।
My Mother Essay in Hindi
Speech and Essay on Mother in Hindi
हिंदी में हमारे जीवन में मां के महत्व को समझिए (मेरी माँ पर भाषण)
हमारे जीवन में माँ सबसे अलग होती है क्योंकि माँ की भूमीका सबसे अलग होती है। हमारे जीवन में लोग तो बहुत होते है लेकिन माँ की भूमिका हर कोई अदा नहीं कर सकता। माँ सबसे अनमोल होती है, माँ का पूरा दिन हमारी जरूरतों को पूरा करने में निकल जाता है जहां माँ अपनी किसी भी जरूरत पर ध्यान नहीं दे पाती। हम अपनी माँ से बहुत सारी जरूरतों की मांग करते है जिसके बदले हमारी माँ हमसे कोई भी मांग नहीं करती है वो हमें अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है इतना की हमें दुनिया में और कोई नहीं कर सकता।
माँ सुबह उठ कर हमारे लिए नाश्ता बनाती है और फिर हमें स्कूल छोड़कर घर के कामों में लग जाती है और जब तक हम स्कूल से वापस घर पहुचते है तब तक माँ घर के सारे काम निपटा कर हमारे लिए लंच तैयार रखती है फिर हमें खाना खिला कर हमारा होमवर्क करवाती है। पता नहीं हमें इस बिच वो खुद कुछ खाती है या नहीं खाती है लेकिन हमें जरूर खिलाती है। हमारी यूनिफार्म चमक नहीं जाती जब तक, तब तक उसे चमकाती है और खुद की चमक को तो भूल ही जाती है।
हम अगर बीमार पड़ जाए तो रात भर जगती है और माँ तो नाम है उस छत का जो सिर्फ माँ के आंचल में मिलती है जो उस घर के आंगन में मिलती है जहां हम पैदा हुए होते है। कितनी भी कड़ी धुप क्यों न हो माँ हमेशा हमें छाव देती है। जब माँ डांटती है तो लगता है वो प्यार नहीं करती लेकिन वो प्यार इतना करती है कि हमारी हर शेतानी को झेलकर भी हमारे किसी काम को इनकार नहीं करती।
हमने फरिश्तों का नाम सुना था लेकिन अपनी माँ के रूप में देख भी लिया है। माँ एक सामान्य महिला है लेकिन उस अकेली माँ के सामने हर कोई असामन्य है क्योंकि माँ अपने बच्चो की खुशी के आगे अपनी खुशी को कुछ भी नहीं समझती वो हमारी हर खुशी में बराबर साथ देती है।
दोस्तों कभी कुछ भी करना लेकिन अपनी माँ का दिल न दुखाना क्योंकि माँ भगवान का बनाया गया सबसे अनमोल रत्न है।
Maa Par Nibandh 2022
Meri Maa Nibandh in Hindi
जिस प्रकार सूर्य की नुकसानदायक किरणों से ओजोन लेयर हमारी सुरक्षा करता है ठीक उसी तरह से एक माँ उसके बच्चे के लिए एक सुरक्षा कवच के भांति कार्य करती हैं, क्योंकि वह हर तरह के समस्याओं से अपने बच्चे को बचाती है। वह अपनी समस्याओं के बारे में बाद में सोचती है पहले हमारी बात सुनती और उसका हल निकालने की कोशिश करती है। वैसे तो ममता की उस मूरत को सम्मान देने के लिए कोई एक दिन बहुत ही कम समय होता है, लेकिन फिर भी मई महीने के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है और हर माँ को समर्पित किया गया है।
यह दिन एक बच्चे के साथ उसकी माँ के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, इस दिन हमें अपनी माताओं को खुश रखने के साथ उनके लिए कुछ स्पेशल करना चाहिए, ताकि उनको खुशी हो। आज कल बच्चे खास तौर पर अपनी माँ की बातों को नजरअंदाज करते है लेकिन मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। हमें हमेशा अपनी माँ की बात माननी चाहिए और उनके कहे अनुसार सही तरीके से काम करना चाहिए ताकि वो जो हमें एक अच्छा इंसान बनाने के बारे में सोचती रहती है उसका फल उसे भी देखने को मिले।
आज कल सभी स्कूल में हर साल मातृ दिवस मनाने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें स्कूल में कार्य कर रहे शिक्षक बच्चो को मातृ दिवस के अवसर पर तैयार होने में मदद करते है जिसमें वो बच्चो को उस उत्सव के लिए बहुत सारी कविता, निबंध, भाषण, वार्तालाप आदि सीखते हैं। वास्तव में कहे तो एक देखभाल और प्यार करने वाली माँ के साथ भगवान द्वारा हमें अनमोल तोहफा मिला है क्यूंकि माताओं के बिना हमारा जीवन कुछ भी नहीं है।
दोस्तों हम बहुत खुशकिस्मत है कि हमें मां मिली है, वरना आपने बिना माँ के बच्चो को भी देखा ही होगा। शिक्षक द्वारा स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को उनकी माँ को मातृ दिवस के अवसर पर आमंत्रित करने के लिए एक निमंत्रण कार्ड भी दिया जाता है। माताएं अपने बच्चों के खुशी के लिए नृत्य, गायन, कविता पाठ, भाषण, आदि बहुत सी गतिविधियां में हिस्सा लेती है, मातृ दिवस के अवसर को और अच्छा बनाती हैं। दोस्तों हमें भी उस उत्सव में भाग लेना चाहिए और अपनी प्रतिभा (जैसे कविता पाठ, निबंध लेखन, भाषण, नृत्य, गायन, आदि) को मां और शिक्षक के सामने दिखाना चाहिए।
कई बार माताएं अपने साथ बहुत सारे स्वादिष्ट व्यंजन लाती है और उत्सव के अंत में, हम सभी अपने शिक्षकों और माताओं के साथ मिलकर उन स्वादिष्ट व्यंजनों को खाने का आनंद लेते हैं। हमारी मां बहुत खास है कभी – कभी वो थके होने के बाद भी वह हमेशा हमारे लिए मुस्कुराती रहती है। वह हमें रात में सोते समय अलग-अलग कविताएं और कहानियां सुनाती है। स्कूल में मिले हुए कार्य को पूरा करने में वह हमारी मदद करती है और परीक्षा के समय हमारे साथ वो भी पढ़ाई करती है ताकि हमारी अच्छी तैयारी हो सके। स्कूल ड्रेस के साथ वह हमें साबुन और पानी से हाथ धोने के बाद ही कुछ भी खाना – खाना सिखाती है, वह हमें अच्छे शिष्टाचार, नैतिकता, सिखाती है और जीवन में हमेशा दूसरों की मदद करती है। वह मेरे पिता, दादा-दादी और मेरी छोटी बहन की देखभाल करती है। अंत में मैं बस यही बोलना चाहता हूँ कि हम सभी को अपनी माँ से बहुत प्यार करना चाहिए।
- आपके लिए⇓
- माँ के प्रेम में 4 बेहतरीन हिंदी कविता
- Speech on Mothers Day in Hindi
- माँ के ऊपर प्यार भरा और रुला देने वाला भाषण
Meri Maa Nibandh in Hindi
Essay on Maa in Hindi
जीवन में माँ का महत्व क्या है हिंदी में जानिए ⇓
हर किसी के जीवन में माँ होती है जिनकी नहीं होती है उनको माँ शब्द की कीमत होती है। माँ की जगह हमारे दिल में कुछ ऐसी होती है जिसे कोई नहीं ले सकता है चाहे वो कितना भी अपना क्यों ना हो।
जब हम पैदा होते है और बोलना शुरू करते है तो हमारा सबसे पहला बोल माँ ही होता है।
हम छोटे होते है, नाज़ुक होते है, कुछ करने लायक नहीं होते तो माँ ही होती है जो हमारा हर कार्य को खुद करती है और बिना किसी झिझक के करती है क्योंकि वो तो माँ होती है और माँ के अलावा हमारा पालन फोशन कोई नहीं कर सकता। वो हमें अपनी गोद में बड़ा करती है। माँ ही हमें इस काबिल इंसान बनाती है कि हम दुनिया में जब निकले तो हममें इतनी समझ हो की हम अकेले निकल सके। हम इस काबिल हो की हम अपना हर कार्य खुद कर सके।
माँ इश्वर की तरह हमारी परवरिश करती है। यदि इस धरती पर कोई भगवान को देखना को कहता है तो वह अपनी माँ को देखे क्योंकि माँ इस धरती पर भगवान का सबसे सुंदर रूप है। इस दुनिया माँ के प्यार को किसी भी वस्तु से तोला नहीं जा सकता यदि हमें लगता है कि हमारी माँ हमें किसी काम को करने से रोक रही है तो हमें ये नहीं समझना चाहिए की हमारी माँ हमें किसी काम को करने से रोक रही है बल्कि वह हमें अच्छे बुरे का फर्क करना सिखाती है। लेकिन हम उसे गलत समझते है कि वह हमें हमारी मन मर्जी करने से रोक रही है परन्तु हम ये नहीं जानते की हमारी माँ हमें कभी भी किसी भी मोड़ पर अकेला नहीं छोड़ेगी किसी भी मुसीबत को हम तक आने से पहले वो उस मुसीबत को खुद ही झेल लेगी।
अगर हमारी माँ हमें डाट भी देती है तो उसमें भी उसका प्यार झलकता है क्योंकि जब हम अपनी माँ से रूठ कर उससे बात नहीं करते तो हमारी माँ हमें मनाती है और माँ जब मनाती है लगता है जन्नत से कोई फरिश्ता आकर हमें मना रहा है। अगर हम खाना नहीं खाते है तो प्यार से खाना खाने को बोलती है और हम अगर फिर भी ना खाए तो फिर अपने हाथ से खिलाती है और अगर हम फिर भी न खाए तो फिर तो डंडा लेकर आती है और डरा कर खाना खिलाती है। मगर जब तक हम खाना न खाले तब तक उस माँ के कलेजे को ठंडक नही पड़ती। हमारे मुह में जब तक निवाला नहीं जाता तब तक हमारी माँ के गले से भी एक भी निवाला नहीं निकलता है। उसका हमें कहानी और लोरी गाकर सुनाकर सुलाना ऐसा पापा भी करते है, पापा भी कहानी सुनाते है लेकिन माँ की परियों की कहानी, रानी राजा की कहानी, और एक राजकुमार की कहानी जो सबसे अलग होती है जो माँ के अलावा कोई और नहीं सुना सकता।
दोस्तों मां से बढ़कर इस दुनिया में और कोई नहीं है क्योंकि माँ के बिना ज़िन्दगी वीरान होती है और माँ के प्यार की खुशी सबसे अलग और अनजान होती है जिसे हर वो बच्चा समझता है जो अपनी माँ से प्यार करता हैं। एक समय वो भी आता है जब हम खुद ही अपने घर के बटवारे करते है। हम ये जरूर देख लेते है कि हमारे हिस्से में कितनी दोलत, कितनी शोहरत आएगी लेकिन कोई ये नहीं सोचता की माँ किसके हिस्से में आयेगी।
माँ जिसके हिस्से में आ जाती है उससे बड़ी दोलत किसी के पास नहीं होती क्योंकि माँ भी हर किसी के नसीब में नहीं होती।
जरूर पढ़े ⇒ माँ पर कविताएं
माँ पर निबंध (800 शब्द) | Maa Par Nibandh
Paragraph Writing on my Mother in Hindi
मेरी माँ जिसने मुझे चलना सिखाया माँ जिसके साथ मेने अपना पहला कदम उठाया जिसने मुझे खुद पर भरोसा करना सिखाया वो कोई और नही मेरी माँ है। जब भी मैं घबराता हूँ मेरी माँ मुझे प्रोत्साहित करती है वो कभी मुझे हार की और नहीं जाने देती, वो हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है।
मेरी माँ कहती है कि तू घबराया न कर ‘तेरी माँ अभी जिन्दा है’। अगर पापा मुझे डाट लगाते है तो मम्मी पापा की डाट लगा देती है लेकिन हमें डाटने नहीं देती। जब मैं कोई भी परीक्षा देने जाता हूँ या मैं जब भी कही बाहार जाता हूँ तो मेरी माँ मुझे टिका लगाती है, कुछ मीठा खिलाती है ताकि मैं जिस भी कार्य के लिए जा रहा हूँ वो सफल जरूर हो। माँ की भूमिका को परिभाषित नहीं किया जा सकता क्योंकि जो भूमिका हमारी माँ हमारी जिन्दगी में निभाती है वो भूमिका कोई लाख कोशिश करने पर भी नहीं निभा सकता। माँ की ममता का महत्व की कद्र उसको सबसे ज्यादा होती है। जिसकी माँ नहीं होती कोई उनसे पुछ कर तो देखे की माँ किसे कहते है?
माँ एक माँ होने के साथ साथ एक बहन, एक बेटी एक बहु एक पत्नी और ना जाने दादी नानी कितने रिश्तो को एकेले संभालती है।
डाट फटकार कर भी जो बेहिसाब प्यार करे वो होती है माँ। हम जितनी भी क्रियाये करते है हम जो भी सीखते है सब अपनी माँ के द्वारा ही सीखते है क्योंकि हमारी माँ हमारी सबसे पहली गुरु होती है जो हमें जीवन जीने का पाठ पढाती है। हमारे हर संस्कार, हर आदर्श हमें हमारी माँ से ही मिलते है। मैं खुद को अपनी माँ के नाम करता हूँ जिन्होंने की जिंदगी ओलाद पे निसार उस माँ को सलाम करता हूँ। जब मेरी माँ मेरे सर पर हाथ फेरती है तो हिम्मत मिल जाती है और जब मेरी माँ मेरी और देखकर मुस्कुरा देती है तब तो जन्नत ही मिल जाती है।
माँ अपने बच्चों को जैसे तैसे पाल ही लेती है लेकिन तीन चार बच्चों से एक माँ नहीं पाली जाती। माँ हमेशा यही सोचती है कि मेरे बच्चों को किसी चीज की कमी न हो लेकिन बच्चे कभी ये नहीं सोचते की माँ को भी किसी चीज की जरूरत पड सकती है। दोस्तों अपनी माँ को खुश रखा करो क्योंकि माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती। हम अगर कामयाब हो जाते है तो हमें लगता है कि अपने बहुत महनत की है लेकिन कहीं हम इस बार पर ध्यान नहीं देते की हमारी माँ हमारे साथ कितनी मेहनत करती हैं।
हम जो भी है वो हमारे माँ बाप की महनत से ही है। हमारा वजूद जो भी है वो हमारे माँ बाप के वजूद से ही है। अगर हमें तकलीफ होती है तो हमारी माँ इतनी परेशान हो जाती है कि जब तक हम वापस ठीक न हो जाये तब तक हमारी माँ चैन नहीं लेती। मेरी माँ मुझ तक कोई परेशानी आने ही नहीं देती क्योंकि उसकी दुआए इतनी मजबूत है जो मुझ पर आने वाली हर परेशानी को पहले से ही दूर कर देती है। इसलिए मेरे दोस्तों कभी भी अपनी माँ पर गुस्सा मत करना क्योंकि माँ की दुआए हमें हर मुसीबत से बचाती है। जब तक माँ साथ रहती है तब तक हम किसी भी चीज से घबराते नहीं ऐसा लगता है हमारे पास सब कुछ है लेकिन जिस दिन माँ हमसे अलग होती है ऐसा लगता है दुनिया खतम हो गयी हो।
माँ के अलावा और कोई हो ही न जब माँ रहती है तो हम किसी राजकुमार से कम नहीं होते क्योंकि माँ की गोद उस सिंहासन जैसी होती है जिस पर कोई राजा ही बेठता हो और हम अपनी माँ की गोद में बैठ कर किसी शहजादे से कम नहीं होते। मैं मंदिर नहीं जाया करता क्योंकि मेरा भगवान तो मेरे घर में ही रहता है। मेरा भगवान मेरी माँ है।
क्या कोई गंगा नहाये क्या कोई कितने भी तीर्थ धाम घुमले लेकिन माँ के पैरो को स्पर्श करके जो आनंद मिलता है वो पूरी दुनिया के किसी मन्दिर में नहीं। मेरे मन्दिर मेरी माँ का घर है जिस घर में भगवान रूपी मेरी माँ रहती है। मेरी माँ कहती है “कभी मन्दिर भी हो आया कर” “कभी पूजा भी कर लिया कर” अब मैं कैसे समझाऊं अपनी माँ को की मेरा मन्दिर तो घर में ही है और मेरा भगवान मेरी माँ ही है। अब और क्या लिखू मैं माँ के बारे में बस इतना ही कह सकता हूँ की मेरी माँ ने ही मुझे लिखा है।
माँ का महत्व पर निबंध: Meri Maa Essay in Hindi
‘यह ज़िन्दगी सुबह उठने और माँ के चेहरे से प्यार करने से शुरू हुई है।’ दोस्तों यह कहना है महान उपन्यासकार George Eliot का।
कहा जाए तो हमारे जीवन में मां से ऊंचा स्थान किसी का नहीं हो सकता, एक प्रसिद्ध हिंदी कहावत है माता पिता गुरु देवता। अर्थात देवताओं और गुरुओं से पहले स्थान माता और पिता का होता है, इस संसार में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो मां के महत्व को ना जानता हो। मां से ही हमारे जीवन की शुरुआत होती है, बहुत से लोगों ने मां के महत्व पर कविताएं, कहानी, उपन्यास और लेख लिखे हैं। मां कठिन से कठिन परिस्थितियों में अपने बच्चों का साथ नहीं छोड़ती तथा हर मुश्किल समय में अपने बच्चों का साथ देती है। मां का महत्व शब्दों में बयान करना बहुत कठिन है।
जीवन में माँ का स्थान असाधारण है
हमारे जीवन में मां का स्थान असाधारण है यह तो आप सब जानते ही होंगे, ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि जन्म होने के बाद जो प्यार हमें मां से मिलता है वह कोई और नहीं दे सकता, मां की ममता अतुल्य होती है, तथा इसको मापा नहीं जा सकता, जीवन में अनेक बार मां अलग-अलग रूपों में हमारी सहायता करती है, मुसीबत के समय मां एक प्रेरणादायक दोस्त की तरह, मुसीबत से बाहर आने की सलाह देती है और सहायता करती है, वहीं दूसरी ओर हमारी खुशी के पलो में शामिल होकर जीवन में रंग बिखेर देती है।
मां जन्म देने के बाद बहुत सी बाधाओं से लड़कर हमारा पालन-पोषण करती है। मां बच्चों में अच्छे विचारों का प्रवाह करके हमें अच्छे विचारों का धनी बनाती है, हमें अच्छे बुरे की समझ देने वाली हमारी मां ही होती है, ऐसा माना जाता है कि मां का स्थान हमारे जीवन में सर्वोपरि है, मां अपने बच्चों का भविष्य सवारने करने के लिए अपने पूरे जीवन का बलिदान दे देती है।
हमारे जीवन में माँ का महत्व क्या है?
जिस प्रकार हमारे जीवन में मां बहुत महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार पृथ्वी पर मौजूद अन्य सभी प्राणियों के जीवन में भी माँ का समान महत्व है। मां बच्चों के व्यक्तिगत विकास में बहुत अहम भूमिका अदा करती है, हमारे जीवन में शायद ही कोई और मां से ज्यादा महत्वपूर्ण हो। मां के महत्व को दिखाने के लिए फिल्म निर्देशकों, संगीतकारों, लेखकों, और उपन्यासकारों के द्वारा बहुत सी रचनाएं रची गई हैं। लेकिन मां के महत्व को समझने के लिए, किसी रचना की आवश्यकता नहीं है, यह कहना अनुचित नहीं होगा कि जीवन जीने के लिए जितनी महत्वपूर्ण वायु है उतनी ही महत्वपूर्ण माँ भी है।
बचपन से ही मां हमें लोरी गाकर सुनाती है, प्रेरणादायक कहानियाँ सुनाती है जिससे हमारे दिमाग का विकास होता है। माँ के बिना जीवन बिना बाती के दीये की तरह है, जिस प्रकार बिना बाती के दिया सुना-सुना लगता है उसी प्रकार माँ के बिना हमारा जीवन नीरस हो जाता है, हर परिस्थिति में माँ अपने बच्चों की हिम्मत बांधे रखती है, लगभग सभी धर्मों के ग्रंथों में माँ को विशेष स्थान दिया गया है।
माँ के बारे में कुछ लाइन
दोस्तों हम सभी अपनी माँ से बहुत प्यार करते है, तो दोस्तों पेश है माँ के लिए कुछ पंक्तियाँ।
- मेरी तकदीर में एक भी गम ना होता, अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ के पास होता, इस पंक्ति के माध्यम से हमें ये पता चलता है की माँ हमें हमेशा खुश देखना चाहती है।
- आज लाखों रुपये बेकार है उन पांच रुपयों के सामने, जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी, इस पंक्ति से बचपन की यादें जुड़ी हुई है और इससे पता चलता है किस प्रकार माँ आपने बच्चों को कुछ पैसे दे देती है ताकि उनका मन स्कूल में लगा रहे।
- स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ, ये जिंदगी का सफर मुझे बड़ा मुश्किल लगता है। जब माँ बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करती है तो उन्हें वह सीख देती है जिससे वे स्कूल में अच्छे से पढ़ाई करें और उनके सामने कोई कठिनाई न आए इस प्रकार इस पंक्ति से माँ की इसी विशेषता का पता चलता है।
- वह माँ ही है जो हमें दुनिया से 9 महीने ज्यादा जानती है। क्योंकि हमारे जन्म होने से पहले हमारी माँ 9 महीने से ज्यादा हमारा बोझ सहती है, उसके बाद हमारा जन्म होता है।
- दुनिया की कोई दौलत माँ के दूध का कर्ज अदा नहीं कर सकती। माँ का दूध बच्चों के विकास के लिए बहुत आवश्यक होता है, माँ के दूध में बहुत से प्रोटीन और अन्य तत्व होते है जिनकी बिना बच्चे का पूर्ण विकास नहीं हो पाता इसीलिए ये पंक्ति कहीं गई है। इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती है। कोई महिला जब माँ बनती है तब से अपने अंतिम समय तक अपने बच्चों को प्यार करती है, बच्चा कितना भी बड़ा हो जाए वो माँ के लिए हमेशा बच्चा ही रहता है, इस पंक्ति का यही अर्थ है।
मदर्स डे को हिंदी में क्या कहते हैं?
हिंदी भाषा में मदर्स डे (Mother’s Day) को माता दिवस कहा जाता है और बता दें कि राष्ट्रीय माता दिवस को अंग्रेजी भाषा में नेशनल मदर डे कहा जाता है और अंतरराष्ट्रीय माता दिवस को अंग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मदर्स डे कहा जाता है। यह दिन मुख् तौर पर मां को समर्पित होता है और हर साल इस दिन की तारीख बदलती रहती है।
इंडिया की बात करे तो इंडिया में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है और दुनिया के कुछ देशों में मार्च के महीने में मदर्स डे को सेलिब्रेट किया जाता है। जैसा कि आप जानते है कि एक मां काफी कठिनाइयों के बाद अपने बच्चे को पैदा करती है और वह यह उम्मीद करती है कि उनका वही बच्चा बुढ़ापे में उनकी लाठी का सहारा बनेगा।
इस प्रकार हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि जिस व्यक्ति के कारण हम इस धरती पर पैदा हुए है हम उसे पूरा सम्मान दें और जिस प्रकार से वह हमारी खुशियों के लिए सब कुछ त्याग देती है उसी प्रकार हम भी उन्हें खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करें और उन्हें कभी भी ना तो दुख पहुंचाए ना ही कभी उनका दिल दुखाएं क्योंकि कहा जाता है जो व्यक्ति अपनी माता का दिल दुखाता है वह कभी भी सुखी नहीं रहता फिर चाहे वह भगवान की कितनी ही भक्ति क्यों ना कर ले, क्योंकि भगवान ने ही माता को भगवान का दर्जा दिया हुआ है। इसीलिए हमें अपनी माता का कभी भी दिल नहीं दुखाना चाहिए और उन्हें हमेशा खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए।
मदर्स डे कैसे मनाया जाता है
- मदर्स डे यानी कि मातृ दिवस को सेलिब्रेट करने के कई तरीके हैं।
- इस दिन बच्चे अपनी माता को उनका पसंदीदा गिफ्ट देते हैं, साथ ही कुछ बच्चे अपनी माता को लेकर के किसी रेस्टोरेंट में जाते है और अपनी मां के फेवरेट व्यंजन को आर्डर करके उन्हें खिलाते हैं।
- कुछ बच्चे इस दिन घर पर ही रहते है और पूरा दिन अपनी मां के साथ रहते है और वह इस दिन अपनी माता के लिए स्पेशल व्यंजन बनाते हैं।
- कुछ बच्चे इस दिन अपनी माता को किचन में काम नहीं करने देते है बल्कि वह खुद ही काम करते है और खुद ही अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाते हैं।
- इस दिन बच्चे माता को जो पसंद होता है वही चीज खाने के लिए अपनी माता को देते हैं। कुछ संतान इस दिन अपने प्यार को अपनी माता के प्रति प्रकट करने के लिए उन्हें ग्रीटिंग कार्ड देते है और अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं।
Mothers Day Video Status कैसे बनाएं?
बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर आपको ऐसी तमाम प्रकार की एप्लीकेशन मिल जाएगी, जिसके जरिए आप मदर्स डे वीडियो स्टेटस बना सकते हैं। इसके अलावा आपको इंटरनेट पर भी हजारों एप्लीकेशन मिल जाएंगी, जिसके जरिए आप मदर्स डे वीडियो स्टेटस बना सकते हैं। आप चाहे तो MV Master Application का इस्तेमाल करके मातृ दिवस के मौके पर एक शानदार वीडियो बना सकते है और उसे अपनी मां के साथ शेयर कर सकते है या फिर अपनी मां को दिखा सकते हैं।
मदर्स डे स्टेटस/वीडियो कैसे सर्च करें?
अगर आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को कोई बढ़िया सा टेक्स्ट स्टेटस भेजना चाहते है तो इसके लिए आपको सीधा गूगल पर चले जाना है और उसके बाद आपको mother day status लिखना है और सर्च कर देना है।
अब आपकी स्क्रीन पर बहुत सारी वेबसाइट आएंगी, उनमें से किसी भी वेबसाइट के नाम के ऊपर आपको क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर वेबसाइट ओपन हो जाएगी और उसके बाद आपको हजारों मदर्स डे सेलिब्रेशन स्टेटस दिखाई देंगी, जिसे आप चाहे तो कॉपी कर सकते ह और उसे अपनी माता के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपनी माता के साथ पहले से ही बने बनाए मदर डे स्टेटस को शेयर करना चाहते है तो आप सीधा यूट्यूब पर चले जाए और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करके mother day status लिखें और सर्च कर दें।
ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे मदर्स डे वीडियो स्टेटस आएंगे, उनमें से किसी भी स्टेटस को आप दूसरी वेबसाइट के जरिए डाउनलोड करके अपनी माता के साथ शेयर कर सकते है या फिर व्हाट्सएप स्टेटस लगा सकते हैं।
यहां पर आपको हजारों गाने मिल जाते है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं, साथ ही आप दिए गए सर्चबार पर क्लिक करके अपने फेवरेट गाने को ढूंढ सकते है और उसका इस्तेमाल करके आप वीडियो तैयार कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप जो भी वीडियो बनाएंगे आप उसे दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है या फिर व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते है और अपने प्यार को अपनी मां के प्रति वीडियो के जरिए जाहिर कर सकते हैं।
Maa Special | Mothers day Status | Maa WhatsApp Status | Teri Ungli Pakad ke Chala Statu
Mother’s Day WhatsApp Status | Atif Aslam Status
आज हमने आपको माँ पर निबंध दिए है यदि आपको स्कूल या कॉलेज में माँ पर भाषण बोलने को दी जाये तो आप यह निबंध स्पीच (भाषण) के रूप में भी बोल सकते है। मुझे नहीं पता की आपको यह लेख कैसा लगा पर मुझे यह लेख लिखते हुए बहुत खुशी हुई। अगर आपको लेख पसंद आया हो तो अपनी माँ के लिए नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में 2, 3 शब्द लिखे जिससे उनको प्रशंसा मिले और जितना हो सके माँ के इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करें। “धन्यवाद”
– Meri Maa Essay in Hindi 10 Lines
Very nice
Bahut accha likha h aapne maa ke liye
Hiii…
feeling happy to read this blog.
Bahut accha hai
Bhot achaa likha hai
Bahut badhiya mother essay Himanshu ji
Thank you sir for this
Marvellous ,excellent best and emotional essay
But This large is small before mother
आपके द्वारा लिखे हुए सभी पोस्ट बहुत ही काम के और हेल्पफुल होते है और आपके लेख को पढ़कर समझना भी बहुत आसान होता है. में अक्सर आपके ब्लॉग को पढ़ती हूँ और आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट मेरी समझ में आसानी से आता है
This is an excellent post this thing is exactly as I want I’m searching this for a very long time but today I found this.
I really love your content whatever you have written is very interesting and knowledgeable thanks for a great content you have shared with us and I believe that you will share more best content.