Sad and Small Poem on Maa in Hindi 2022
माँ का दिन यानि मदर्स डे जो कि बहुत ही जल्द आने वाला है, और आज उसी के उपलक्ष में मैं कुछ Best Poem on Maa in Hindi Language में अपडेट करने जा रहा हूँ, जो आपको अत्यंत पसंद आयेंगे.
आज के समय में मदर्स डे एक पर्व की तरह हो गया है, जहाँ हर बच्चा अपनी माँ को स्पेशल महसूस कराने में लगा होता है तो वही उनकी माँ के चेहरे पर मुस्कान की एक अलग चमक झलकती है.
इस मदर डे पर भी आपने अपनी माँ को स्पेशल महसूस कराने के लिए तैयारी तो कर ली होगी, लेकिन यदि आप अपने स्नेह को जो आपके मन में आपकी माँ के प्रति है उसको ज़ाहिर करने के लिए इन कविता का सहारा लेते हैं तो यकीनन ही मदर डे और खास हो जाएगा.
आज के इस लेख के माध्यम से मुझे अपनी माँ और दुनिया की सभी माताओं के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक जबरदस्त मौका मिला है, जिसको मैं बर्बाद नहीं जाने दूंगा.
मेरी माँ के लिए ⇓
Mother Essay in Hindi – Poem on Maa in Hindi
निश्चित रूप से कोई भी शब्द हमारी माताओं के लिए हमारी भावनाओ का वर्णन नहीं कर सकता है, वह सर्वशक्तिमान से हमारे लिए सबसे कीमती उपहार है जिसका हम भगवान को जितना भी धन्यवाद कहे वो कम ही है.
भले ही इंसान ने भगवान को अपने अनुसार 4 अलग – अलग धर्म में तब्दील कर दिया है लेकिन यह तो आप सभी जानते हैं कि हर जगह भगवान खूद मौजूद नहीं हो सकता था, इसलिए उसने इस नुकसान का खामियाजा भरने के लिए माताओं को बनाया है.
आज हमारे देश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे लग रहे हैं, लेकिन सही मायनों में एक लड़की को उसका अधिकार आज भी नहीं मिल सका है.
हमारे देश में औरत को देवी का रूप माना जाता है और उसकी पूजा भी की जाती है, लेकिन जो देवी का रूप हमारे घर में है उसकी तो कई लोग ढंग से आदर सम्मान भी नहीं करते हैं.
मैं उन लोगों से यही बोलना चाहूँगा की माँ की भूमिका सर्वोच्च है, क्यूंकी हर महान व्यक्ति की सफलता के पीछे उसकी माँ की प्रेरणा छुपी होती है| वह हमारी पहली शिक्षक, पहली मार्गदर्शिका और पहली दोस्त है.
जब एक औरत माँ बनती है तो उसके जीवन का उसे दूसरा पट्टा मिलता है, जब उसका बच्चा मुस्कुराता है तो वो भी मुसकुराती है.
जब वो बच्चा रोता है तो उसकी माँ का मन भी बेचैन हो जाता है अर्थात माँ बनने के उपरांत एक औरत की खुशी का सबसे बड़ा स्रोत उसका बच्चा ही बन जाता है.
मुझे यकीन है कि ऊपर लिखी पंक्तियों को जब आपने पढ़ा होगा, तो आपके भी मन में यही ख्याल आया होगा की अब से आप भी अपनी माँ के भाव को समझेंगे और उसकी खुशियो का ख्याल रखेंगे.
इतना ही नहीं दोस्तों, वह परिवार के प्रत्येक सदस्य को खुश करने के लिए साल में 365 दिन बिना रुके हर वो काम करना सीख जाती है जो उससे पहले उसने कभी सोचा भी नहीं होता है करने के लिए.
माँ, दुनिया की एकमात्र ऐसी प्राणी है जिसके समक्ष भगवान भी झुकते हैं| वह प्रेम, स्नेह, त्याग और उदारता का प्रतीक है| दुनिया में उसकी मौजूदगी पीड़ित मानवता को एकांत प्रदान करती है| उसका मुस्कुराता चेहरा दुनिया के सभी दुख और तकलीफों को दूर करता है.
एक प्रकार से देखा जाये तो हमारी माँ के बिना हमारे पिता अधूरे हैं| तो एक तरह से, वह परिवार का नाभिक है अर्थात न माँ, न परिवार कोई परिवार नहीं, कोई समाज नहीं| और न समाज, न देश, न दुनिया और न ही इंसानों का कोई अस्तित्व.
मैं इससे ज्यादा नहीं कह सकता, आपने मेरे भाव इतने ध्यान पूर्वक पढ़ा उसके लिए धन्यवाद, आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..!
चलिये दोस्तों, अब एक – एक हम कविता को पढ़ते हैं, और आपको जो कविता अच्छी लगे उसे आप अपनी माँ के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना बिलकुल ना भूलें.
Must Read |
मेरी प्यारी माँ पर निबंध |
माँ का महत्व क्या है |
Poem on Maa in Hindi 2022
⇓ Mothers Day Poem in Hindi ⇓
मैं अपने छोटे मुख कैसे करूँ तेरा गुणगान माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान माता कौशल्या के घर में जन्म राम ने पाया ठुमक-ठुमक आँगन में चलकर सबका हृदय जुड़ाया पुत्र प्रेम में थे निमग्न कौशल्या माँ के प्राण माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान दे मातृत्व देवकी को यसुदा की गोद सुहाई ले लकुटी वन-वन भटके गोचारण कियो कन्हाई सारे ब्रजमंडल में गूँजी थी वंशी की तान माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान तेरी समता में तू ही है मिले न उपमा कोई तू न कभी निज सुत से रूठी मृदुता अमित समोई लाड़-प्यार से सदा सिखाया तूने सच्चा ज्ञान माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान कभी न विचलित हुई रही सेवा में भूखी प्यासी समझ पुत्र को रुग्ण मनौती मानी रही उपासी प्रेमामृत नित पिला पिलाकर किया सतत कल्याण माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान ‘विकल’ न होने दिया पुत्र को कभी न हिम्मत हारी सदय अदालत है सुत हित में सुख-दुख में महतारी काँटों पर चलकर भी तूने दिया अभय का दान माँ तेरी समता में फीका-सा लगता भगवान..!
Poem on Mother in Hindi
माँ के आँचल पर कविता
धुप में छाया जैसे, प्यास में दरिया जैसे, तन में जीवन जैसे, मन में दर्पण जैसे, हाथ दुआओं वाले रोशन करे उजाले, फूल पे जैसे शबनम, सांस में जैसे सरगम, प्रेम की मूरत दया की सूरत, ऐसे और कहाँ है ,जैसी मेरी माँ है। जब भी अँधेरा छा जाये, वोह दीपक बन जाए, जब इक अकेली रात सताए, वोह सपना बन जाए, अन्दर नीर बहाए, बाहर से मुस्काए, काया वोह पावन सी,मथुरा-वृन्दावन जैसी, जिसके दर्शन में हो भगवन, ऐसी और कहाँ है, जैसी मेरी माँ है….
माँ की याद में कविता
माँ पर बाल कविता
है माँ….. हमारे हर मर्ज की दवा होती है माँ…. कभी डाँटती है हमें, तो कभी गले लगा लेती है माँ….. हमारी आँखोँ के आंसू, अपनी आँखोँ मेँ समा लेती है माँ….. अपने होठोँ की हँसी, हम पर लुटा देती है माँ…… हमारी खुशियोँ मेँ शामिल होकर, अपने गम भुला देती है माँ…. जब भी कभी ठोकर लगे, तो हमें तुरंत याद आती है माँ….. दुनिया की तपिश में, हमें आँचल की शीतल छाया देती है माँ….. खुद चाहे कितनी थकी हो, हमें देखकर अपनी थकान भूल जाती है माँ…. प्यार भरे हाथोँ से, हमेशा हमारी थकान मिटाती है माँ….. बात जब भी हो लजीज खाने की, तो हमें याद आती है माँ…… रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सिखाती है माँ……. लब्जोँ मेँ जिसे बयाँ नहीँ किया जा सके ऐसी होती है माँ……. भगवान भी जिसकी ममता के आगे झुक जाते हैँ...!
Poem on My Mother in Hindi for Class 3
Heart Touching Poem on Mother in Hindi
मेरे सर्वस्व की पहचान अपने आँचल की दे छाँव ममता की वो लोरी गाती मेरे सपनों को सहलाती गाती रहती, मुस्कराती जो वो है मेरी माँ। प्यार समेटे सीने में जो सागर सारा अश्कों में जो हर आहट पर मुड़ आती जो वो है मेरी माँ। दुख मेरे को समेट जाती सुख की खुशबू बिखेर जाती ममता की रस बरसाती जो वो है मेरी माँ।
Poem on Maa in Hindi For Class 8
Emotional Poems on Mother in Hindi
माँ तेरा आँचल ढूंढता हूँ कविता
माँ तेरा आँचल ढूंढता हूँ, होता हूँ जब किसी उलझन में। अन्धकार में खो गया हूँ, क्योंकि ढूँढ न पाया तेरा आँचल मैं। इतना फंस गया हूँ, जिंदगी के कशमकश में। दुलार तेरा ढूंढ रहा हूँ, ढूँढ रहा हूँ तुझे कण-कण में। एहसास दिलाता है मुझे, तेरा सर पर हाथ फिराना। भले ही न हो साथ मेरे, पर न भूल पाया, तुम्हारे प्यार का खजाना। होता जब बीमार मैं, तुम्हारा पास में आकर बैठना। जब लगती चोट मुझे, तेरा वो प्यार से डांटना। पहले लगता था बुरा मुझे, अब महसूस तुम्हें सिर्फ करता। पहले लड़ता था तुमसे मैं, अब रह गया तुम्हें सिर्फ याद करना। जाते वक्त भी न तुमको देख पाया मैं, उस मनहूस घड़ी को मैं कोसता। लिपट कर तुम्हारे मृत शरीर से, तुम्हारे आँचल को पकड़ता। कि शायद तुम वापस आ जाओ, और प्यार से हाथ फेरकर मुझे पुकारो। पर न तो मैं तुम्हें रोक ही पाया, और न थाम ही पाया तुम्हारे आँचल को। माँ तेरा आँचल ढूंढता हूँ, होता हूँ जब किसी उलझन में। अन्धकार में खो गया हूँ, क्योंकि ढूँढ न पाया तेरा आँचल मैं।
Mother Daughter Poem in Hindi
Sad Poem on Maa in Hindi
गोदी जब कभी, आँख लगती थी मेरी, मै, सो जाती थी| क्या पता, क्या हो जाता था मुझे, दिल-ही-दिल मे, घबरा जाती थी | आंसू, बहते थे आँखों से, तेरे पल्लू से, पोछ देती थी उसे | गोदी, मे सो जाती थी मै, लोरी, को सुनती थी मै | तू मुझे, कहानियां सुनाती, और मै खयालो मे खो जाती | उस पल मे, है इतना प्यार भरा, कोई भी, इसे चुरा न सका | मीठे, सपने बुनती थी मै, उन लोरियों को, ध्यान से सुनती थी मै | तेरी गोदी, मुझे याद आती है, उसकी नर्मी, मुझे याद आती है| मुझे तेरी हर बात, आज है समझ आई, क्या पता क्यो मैने, है तुझसे की लड़ाई | छोटी-छोटी बातो पर, होती थी नोक -झोक, कुछ करना चाहूँ, तो होती थी रोक-टोक | चोट लगती थी, तो तेरे नरम हाथ, मुझे यह एहसास दिलाते थे, कि तू थी मेरे साथ | मुझे कोई अफसोस नही, कि तू सुन नही सकती, तेरी गोदी ने मुझे सिखाया, कि हर माँ मे होती है ममता | उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह, कि अपने दिल मे किसी को भी दे दे वह जगह, बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती, मेरी मां है सब कुछ जानती |
माँ पर कविता कैसे लिखें?
हर मां अपने बच्चे से कितना प्यार करती है, इसे शब्दों में बता पाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि हमारे पास वह शब्द ही नहीं होते हैं, जो एक मां का अपने बच्चे से लगाव बयान कर सके। दुनिया में अगर कोई ऐसा व्यक्ति है, जो बिना किसी स्वार्थ के किसी को प्यार करता है, तो वह किसी व्यक्ति की मां ही होती है। मां अपने बच्चे को बचपन से लेकर के पालती है और उसे अच्छाई और बुराई की सीख देती है और जब तक वह जिंदा रहती है, तब तक वह अपने बच्चे को अपन कलेजे का टुकड़ा मान करके रखती है।
मां के लिए कविता वैसे तो आपको इंटरनेट पर काफी मिल जाएंगी परंतु उसमें वह मजा नहीं है जो कविता खुद से तैयार करने में है। मां पर आधारित कविता को तैयार करने के लिए हो सकता है कि आपके पास आइडिया ना हो इसलिए हम आपको बताते है कि Mother Day Poem in Hindi में कैसे तैयार की जाती है।
Mom Poem रेडी करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना पड़ता है। जैसे कि जब आप मां के पेट में होते हैं, उस टाइम आपकी मां को जो परेशानियां होती है उन्हें आपको अपनी कविता में बयान करना पड़ता है। इसके अलावा जब आप पैदा होते है तब कैसे मां आपकी देखभाल करती है, आपकी मालिश करती है, आप को चलना सिखाती है, आपको अच्छे और बुरे की सीख देती है, आपको पढ़ने के लिए भेजती है, आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखती है, आप की साफ सफाई करती है। इन सभी बातों को भी आपको अपनी कविता में लिखना चाहिए, साथ ही जीवन के किस मोड़ पर आपकी मां ने आपका साथ कैसे दिया था, उसने आपके लिए क्या-क्या त्याग किए है, इन सभी बातों को भी आपको अपनी कविता में बताना चाहिए।
अगर इन सभी बातों को आप अपनी कविता में शामिल करते है तो निश्चित ही आप माँ पर आधारित एक बेस्ट कविता लिख सकेंगे।
माता पिता के प्रति प्रेम का परिचय आप कैसे देंगे?
मां के प्रति अपने प्यार को प्रकट करने के बहुत सारे उपाय है और इस प्रकार यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कौन सा उपाय करते हैं। अगर आप छोटे बच्चे है तो आप किसी छोटी चीज के लिए नटखट तरीके से अपने माता-पिता से डिमांड कर सकते है और जब वह चीज आपको प्राप्त हो जाए, तब आप उसके लिए अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा कर सकते हैं। ध्यान दें ऐसा करने पर मम्मी पापा परेशान ना हों!
इसके अलावा आप अपने माता पिता के साथ अलग-अलग प्रकार के खेल भी खेल सकते हैं। ऐसा करने से आपको तो आनंद आता ही है साथ ही उन्हें भी आपके बचपने का आनंद लेने में मजा आता है और इससे आप अपने माता पिता के प्रति अपना प्यार भी प्रकट कर लेते हैं। इसके अलावा आप अपनी माता के साथ अपने दैनिक जीवन की बातों को भी शेयर कर सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें लगेगा कि मेरी संतान अपनी जिंदगी की सारी तकलीफो और बातो को मुझे बताता है और वह मुझ पर भरोसा करता है।
इसके अलावा कभी-कभी आप अपनी मां की गोद में बैठ सकते है या फिर आप उनकी पीठ पर सवार हो सकते हैं। ऐसा करने से भी आप अपनी मां के प्रति अपना प्यार प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा आपको हमेशा अपने माता-पिता के साथ रहना चाहिए और कभी भी आपको उनसे अलग नहीं रहना चाहिए क्योंकि आप ही उनका सहारा होते है और एक माता-पिता जिंदगी भर अपने बच्चे की भलाई के लिए ही काम करते है और पैसे कमाते हैं।
मां के चेहरे पर मुस्कुराहट कैसे लाएं?
अपनी माता को खुश करने के लिए अथवा उनके चेहरे पर हंसी लाने के लिए आप कुछ शानदार उपाय अपना सकते हैं। आपको हम एक बात बता देते है कि बच्चे चाहे कितने भी बड़े क्यों ना हो जाए, परंतु मां के लिए उनके बच्चे हमेशा छोटे ही रहते हैं। इस प्रकार अगर आप बड़े हो गए है तो आप कुछ ऐसी हरकत करें, जो आपके बचपन की याद आपकी मां को दिलाए। ऐसा करने से वह अवश्य खुश होंगे और आनंदित होगी।
इसके अलावा जब कभी उनकी शादी की सालगिरह आए तो धूमधाम के साथ उनकी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट करें, साथ ही जब कभी आप की माता जी का जन्मदिन आए तो आप उनके जन्मदिन के मौके पर खुद से खाना बनाएं और अपने हाथों से अपनी माता को खाना खिलाए, साथ ही अपने परिवार के साथ उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट करें। ऐसा करने से उन्हें यह पता चलेगा कि घर में उनकी अहमियत कितनी ज्यादा है और सभी लोग उनसे कितना ज्यादा प्यार करते हैं अथवा लगाव रखते हैं।
किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय में अपनी मां की सलाह भी अवश्य लें। इससे भी आपकी मां खुश होंगी और इसका plus point यह रहेगा कि माँ आपको हमेशा सही सलाह देंगी, क्योंकि मां का काम ही है अपने बच्चे की भलाई करना अथवा देखना है।
निष्कर्ष
आज मैंने आप सभी के समक्ष Best Poem on Maa in Hindi के ऊपर प्रस्तुत करी है, उम्मीद है की आपको यह सभी Maa Par Kavita अत्यंत पसंद आई होगी। आपको यह कविता कैसी लगी, हमको कमेंट के माध्यम से बताना मत भूलियेगा और जितना हो सके माँ के इस लेख को फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर पर शेयर करें। आप सभी को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।
- अन्य लेख ⇓
- Mothers Day Speech in Hindi
- Top 10 Mother’s Day Wallpapers
- Happy Mothers Day Images
- माँ पर शायरी और विशेस
- Mothers Day Poems in Hindi
- विश्व मातृ दिवस कब मनाया जाता है
महत्वपूर्ण जानकारी: गलती से भी ऐसा काम न करों जिससे आपकी माँ को दुख पहुंचे। जितना हो सके अपने माता पिता को खुश रख सके, उनकी हर एक बात माने, उनके काम में हाथ बढ़ाये।
– Poem on Maa in Hindi 2022