Advertisement
Mothers Day Quotes in Hindi

Mothers Day Quotes In Hindi 2022: मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और सुविचार!

Mothers Day Quotes in Hindi 2022: मातृ दिवस जिसको हर साल मई के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। ये पर्व माताओं का एक अहम त्यौहार है। इस दिन सभी बच्चे अपनी माँ के लिए Mothers Day Wishes in Hindi, Maa Quotes in Hindi, Maa Status, Maa Shayari और Mother’s Day Images Download करके अपनी माँ के साथ शेयर करते है।

Happy Mothers Day Quotes in Hindi

माँ के लिए कुछ शब्द

मदर्स डे को मातृ दिवस और मदर डे के नाम से भी जाना जाता है और इसकी अंतर्राष्ट्रीय इतिहास और परम्पराएं भी है जिसको आप पढ़ सकते हो। सभी बच्चे इस दिन अपनी माँ के लिए कविताएं लिखते है, उनके लिए तोहफे खरीदते है और Mother’s Day Poems Download करके उसको अपनी माँ के साथ शेयर करते हैं।

आज मैं आपके साथ Happy Mothers Day Quotes in Hindi शेयर करने जा रहा हूँ जिसको आप कॉपी करके अपनी माँ के साथ और बाकी सभी माँ के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सको और उनको मदर्स डे की शुभकामनाएं दे सको। तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए माँ शायरी को शुरू करते है:-

Mothers Day Wishes in Hindi

नोट: यहां पर जितनी भी Maa Status & Quotes आपके सामने आने वाले है इनको आप फ्री में डाउनलोड/कॉपी कर सकते हो। अगर आपको मदर डे पर शायरी पसंद आई तो इनको आप फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर शेयर भी कर सकते हो और इस लेख पर कमेंट करके सभी माताओं को शुभकामनाएं भी दे सकते हो।

Maa Ke Liye Lines
Maa Suvichar

Mothers Day Quotes in Hindi

माँ बाप की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है,
मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी,
कभी भूल कर भी माँ को न रुलाना,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी..

Maa Quotes in Hindi

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है...
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है...
मार डालती ये दुनिया कब की हमे...
लेकिन 'माँ' की दुआओं मैं असर बहुत है!!

Mother SMS in Hindi

बहुत खूबसूरत लब्ज़
तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ!
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ!
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है….
“बेटा घर जल्दी आ जाना”

Mothers Day Shayari in Hindi

नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हसाया हमको,
दर्द कभी न देना उस खुदा को,
खुदा भी कहता है माँ जिसे....
|| हैप्पी मदर्स डे माँ ||

Mothers Day Thoughts in Hindi

कहते है की पहला प्यार
कभी भुलाया नहीं जाता!
फिर पता नही लोग क्यूँ अपने
माँ-बाप
का प्यार भूल जाते है?

Mothers Day Status in Hindi

माँ की ममता कोन भुलाये,
कोन भुला सकता वो प्यार,
किस तरह बताऊँ केसे जी रहे हम,
तू तो बेठी परदेस में,
गले तुझे केसे लगाऊ,
लेकिन भेज रहा हु प्यार इस एसएमएस में,
तेरे बेटा मेरी प्यारी माँ....

Quotes on Maa in Hindi 2022

माँ अपने बच्चो पर
सब निछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है
हमारी माँ जो हर दुःख में
हमारा साथ देती है.
मेरी सभी माताओं के लिए

grammarly

Best Shayari for Mother’s Day in Hindi

माँ की बात जान ले जो,
आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो चाहे ख़ुशी,
आँसू की पेचन करले जो,
वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे,
माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए.....

Mothers Day 2022 Wishes in Hindi

एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही
माँ है मेरी….

Mothers Day Quotes from Daughter in Hindi

मुझे #आर्ची 👸🏻 जैसी #Bullet 🏍 चलाने
वाली नही ❌ मिली तो भी चलेगा…
लेकिन मेरी #माँ 👵🏻 जैसी
#घर चलाने 🏡 वाली #लड़की चाहिए मुझे 😉😘

Mothers Day Quotes Hindi Shayari

सोयी नहीं हूँ में सुला दो माँ, आ जाओ मुझे लोरी सूना दो माँ, अश्क मेरी आँखों में जम से गया है, कर के दिल पे जब्बर मुझे रुला दो माँ, देखो कितनी बे-तरीब हो गयी है ज़िन्दगी, बिखरे है मेरे बाल बना दो माँ…..

2 Line Shayari on Mother’s Day in Hindi

जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो माँ आप नहीं समझोगे.”

Happy Mothers Day Quotes in Hindi

कितनी शिद्दत 😍 सोचा था की उसे
अपने घर 🏡 की #रानी 👰🏻 बना के रखूँगा…
लेकिन अब उसने #धोखा 💔 दिया…
आज उसको मेरी माँ 👵🏻 ने #नौकरानी
बनने का #offer 💰 दिया है 😜

Mothers Day Shayari in Hindi 2022

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है..

Happy Mothers Day in Hindi Quotes Status SMS

कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा करती थी,
मै टिफिन में दो रोटी कहता था, वो चार रखा करती थी.

 मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं एवं संदेश

फूल में जिस तरह
खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह
मेरी माँ अच्छी लगती है...
भगवान सलामत और खुश रखे
मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे
ये दुआ अच्छी लगती है...!!

मातृ दिवस पर संदेश लेखन

जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो माँ आप नहीं समझोगे.”

मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज

दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है की कितना कमाया?
वाइफ पूछती है कितना बचाया?
बेटा पूछेगा क्या लाया?
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया?

मातृ पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मैंने माँ की हतेली पर एक काला तिल और कहा की माँ
यह दौलत का तिल है..?
माँ ने अपने दोनों हाथों मैं मेरा चेहरा थामा और कहा..
“हाँ बेटा देखो मेरे दोनों हाथों मैं कितनी दौलत है..!!

Happy Mothers Day Wishes in Hindi

मेरी सारी गलतियों को वो माफ़ करती है..!
बहुत गुस्सा में होकर भी प्यार देती है..!
उसके होंठो पे हमेशा दुआ होती है..!
ऐसा करने वाली
सिर्फ
ओर सिर्फ,,
हमारी माँ होती है..!!

माँ शायरी 2022: Maa Shayari 2022 | Maa Status 2022

मां पर आधारित शायरी को पढ़ने के पश्चात अब हम इस लेख में मां पर लिखी गई कुछ पंक्तियों का अध्ययन करेंगे। हमें आशा है यह आपको पसंद आएगी और आप चाहे तो इन्हें शेयर भी कर सकते हैं।

Mother Day Quote Hindi

मेरी मां मेरी सबसे अच्छी मित्र हैं, मैं उनके साथ अपने जीवन की सभी खट्टी मीठी यादों, घटनाओं को साझा करता हूं।


Mothers Day Status in Hindi

एक ढाल के रूप में मेरी मां सदैव मेरी सभी दुखों से रक्षा करने का प्रयास करती हैं।


Mother Day Shayari Hindi

मेरी मां घर के प्रत्येक सदस्य का ध्यान रखती हैं, मैं घर में रहूं या बाहर वह सदैव मेरी सेहत और मेरे भोजन का ख्याल रखती हैं।


Mothers Day Shayari in Hindi

हमारे जीवन में मां की भूमिका एवं महत्व इस संसार में सबसे बड़ा है।


Mothers Day SMS in Hindi

इस संसार में मां को सबसे ऊंचा दर्जा दिया गया है, मां को भगवान से भी ऊपर माना गया है अतः संसार में मां की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती।


Mother’s Day Quotes in Hindi

अपने बच्चों के लिए एक मां सदैव बड़े से बड़ा बलिदान करने के लिए तत्पर रहती हैं।


Mother’s Day Hindi Shayari

अगर मां घर में ना हो, तो घर भी सूना सूना लगता है।


Mothers Day Wishes in Hindi

मां की ममता का इस दुनिया में कोई मोल नहीं एक मां का अपने बच्चे के प्रति प्रेम का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।


Maa Status in Hindi

उम्र चाहे कोई भी हो एक मां का अपने बच्चे के प्रति प्यार कभी कम नहीं होता।


Maa Wishes in Hindi

इस संसार में मां की अपने बच्चे पर सबसे ज्यादा भरोसा, उम्मीदें टिकी होती हैं।


यह थी माँ पर लिखी कुछ पंक्तियाँ। लेकिन यह बात स्पष्ट है कि माँ की ममता और स्नेह का शब्दों में वर्णन करने वाली ना तो आज तक कोई पुस्तक बनी है और न कोई कलम। जाने अनजाने में ही सही एक व्यक्ति छोटा हो या बड़ा मां बाप का उस तरह ख्याल नहीं रख पाता जिस तरह उन्हें अपने पुत्र से उम्मीदें होती है। लेकिन असल में मां-बाप को दिल से प्रेम करना ही काफी नहीं होता। उनका ख्याल रखकर उनकी बातें मान कर हम एक आदर्श पुत्र बन सकते है, आइए जानते हैं।

माँ को खुश करने का तरीका: अपनी मम्मी को कैसे खुश करें?

उम्र बढ़ने के साथ मां-बाप की आशा होती है कि उनका पुत्र उनकी बात मानें, उनका ख्याल रखें तो नीचे कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप मां को खुश रख सकते हैं।

1. सेवा करें

आपने सुना होगा सेवा में ही भक्ति है इसलिए कभी भी मां की सेवा करने का अवसर मिले तो उसे छोड़ना मत, मां की सेवा करने की हर संभव कोशिश करें क्योंकि यदि मां का दिल खुश होगा तो आपको इस संसार में इससे बड़ी खुशी कहीं मिली ही नहीं सकती।

2. मां की सेहत का ध्यान दें

बच्चे की उम्र चाहे कोई भी हो एक मां सदैव अपने पुत्र की बेहतर सेहत के लिए उसे समय पर भोजन करने, सेहतमंद भोजन करने के लिए कहती है। परंतु अक्सर उनके बुढ़ापे में यह बात एक बेटा भूल जाता है पर अगर आप अपनी मां से प्रेम करते है तो उनके भोजन, स्वास्थ्य के लिए डॉक्टर से समय-समय पर चेकअप कराएं। यकीन मानिए आपके ऐसा करने पर वह खुद को धन्य समझेंगे।

3. उन्हें सम्मान दें

मानसिक रूप से स्वस्थ हर एक इंसान इस पृथ्वी पर सम्मान पाना चाहता है। लेकिन अक्सर यह पाया जाता है शादी से पूर्व जो बच्चे मां की बात मानते थे उनका सम्मान करते थे, पर शादी होने के बाद ऐसा नहीं करते। यदि आप भी यह गलती कर रहे है तो संभल जाएं। आप चाहें कितने बड़े हो जाएं उनकी बात सुनें, उन्हें बीच में टोके ना, आपके द्वारा किया गया यह सम्मान उन्हें संसार की सबसे बड़ी खुशी दे सकता है।

4. समय बिताएं

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में आज इंसान कई बार किसी से मिलने का वक्त नहीं निकाल पाता। परंतु आपको यह समझना होगा उम्र बढ़ने के साथ माता-पिता को अपने बच्चे की बेहद जरूरत होती है तो चाहे आप कितना ही व्यस्त हो, थोड़ा सा समय निकाल कर उनसे बातें करें, उनके दिल की बात सुनें। यकीन मानिए उनको दिया गया समय आपके सबसे अच्छे समय में से एक होगा।

5. महत्व को समझें

कहते है उम्र और अक्ल की भेंट नहीं होती इसलिये अक्सर समय रहते जिंदगी में कई लोग मां-बाप के महत्व का अंदाजा नहीं लगा पाते! अतः कई बार मां बाप की अहमियत, जीवन में उनके महत्व को समझते काफी देर हो जाती है। इसलिए समय रहते मां-बाप का सम्मान करें, उनका ख्याल रखें यकीन मानिए जब आप मां की अहमियत पिता का अपने जीवन में योगदान समझ पाएंगे। तो आप उन्हें खुश रखना शुरू कर सकते हैं।


मदर्स डे पर लाइन कैसे लिखें?

मदर्स डे पर वाक्य लिखने से हमारा मतलब है कि आप मदर्स डे पर कोई कविता लिखना चाहते है या फिर दो चार ऐसी लाइन लिखना चाहते हैं, जिसे आप अपनी माता जी को सुना सके, तो बता दे कि इंटरनेट पर तो आपको हजारों माता दिवस के मौके पर आधारित लाइन मिल जाएंगी, जिसे आप कॉपी करके डायरेक्ट अपनी माता के साथ शेयर कर सकते हैं परंतु उसमें वह बात नहीं रहेगी जो बात आपके खुद के द्वारा निर्मित लाइन में रहेगी।

अगर आप खुद से मदर्स डे के मौके पर लाइन तैयार करना चाहते है तो इसके लिए आपको लंबी कविता लिखने की जगह पर चार पांच लाइन लिखनी चाहिए, क्योंकि जितना लंबी आप कविता लिखेंगे, अगर उसकी जगह पर आप चार पांच लाइन ही लिखते है और उन्हीं में अपने शब्दों का इस्तेमाल सही ढंग से करते है तो आप अपनी बात या फिर अपने दिल की फीलिंग अपनी माता के सामने व्यक्त कर पाएंगे। इसके लिए आपको मुख्य तौर पर अपने पैदा होने की बात को लेकर के फोकस करना है।

आप लाइन में यह लिख सकते है कि किस प्रकार आपकी माँ ने अत्याधिक दर्द सह करके आप को पैदा किया और आपका पालन पोषण किया क्योंकि एक माँ कभी भी अपने बेटे के अथवा बेटी के बचपन को नहीं भूलती है और हमारा यकीन मानिए कि अगर आप इन्हीं बातों को टारगेट करके लाइन तैयार करते है तो निश्चित ही आपकी मां भाव विभोर हो जाएंगी।


हमारी जिंदगी में मां का क्या महत्व है

मां हमारी जिंदगी में महत्वपूर्ण क्यों है, इसके बारे में बात की जाए तो माँ ही वह व्यक्ति होती है जो 9 महीने अपने बच्चे को अपने पेट में रखती है और इस दरमियान वह काफी कुछ सहती है और जब बच्चा पैदा होने लगता है तो उसे इतना अत्यधिक दर्द होता है कि हम उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते।

बच्चा पैदा हो जाने के पश्चात माँ अपने बच्चे की मालिश करती है ताकि बच्चे को मजबूती मिल सके और उसे दुनिया की नजरों से बचाने के लिए हमेशा अपने आंचल में छुपा करके रखती है।

बच्चे को सही प्रकार से पोषण प्राप्त हो सके इसके लिए माता उसे अपना दूध 3 साल से लेकर के 4 साल तक पिलाती है, साथ ही उसे धीरे धीरे चलना सिखाती है और उसे बचपन से ही अच्छी सीख देती है। जब बेटा बड़ा हो जाता है तो भी मां की अहमियत कम नहीं होती है क्योंकि किसी भी प्रकार की समस्या को मां बिना संतान के कहे ही जान लेती है और वह संतान की समस्या का कारण उससे पूछती है और अपनी तरफ से उस समस्या का समाधान करने का प्रयास करती है।

जब बच्चे शादी करने लायक हो जाते है तब माँ ही उनकी शादी की सारी रस्म रिवाज को संपन्न करती है और हर प्रकार से अपने बच्चे की खुशी को देखती है।


मां पर लेख कैसे लिखें अथवा मां के बारे में क्या लिखें

मेरी मां मुझसे बहुत प्यार करती है और मैं भी अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं। हम दोनों एक दूसरे के सुख दुख के साथी हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा मुझे अगर कोई प्यार करता है, तो वह मेरी मां ही है। स्कूल के गुरु तो बाद में हमारे शिक्षक बनते है, उसके पहले माँ ही हमारी पहली शिक्षक होती है जो हमें काफी कष्ट सहकर के इस धरती पर पैदा करने का काम करती है और वही हमें अच्छी सीख और बुरी सीख देती है।

  • माँ ही वह व्यक्ति है जो हमें समय-समय पर खाना देती है और हमारी तमाम प्रकार की चीजों का ध्यान रखती है।
  • मां को बिना बताए ही यह पता चल जाता है कि उसका बच्चा कब दुखी है और कब नहीं है।
  • मां हमेशा हमारे करियर को लेकर के चिंतित रहती है और वह हमेशा हमारे भले के लिए ही सोचती रहती है। उसके मन में कभी भी हमारे लिए ना तो जलन पैदा होती है ना ही कोई उल्टे सीधे ख्याल आते हैं। वह हमेशा ही हमारे कल्याण की कामना करती है।
  • माँ खुद भले भूखे रह जाती है परंतु वह हमें कभी भी भूखा नहीं सोने देती है। इसलिए मां की ममता का कोई मोल नहीं किया जा सकता है।

जीवन में माँ का स्थान असाधारण क्यों है? मेरी माँ पर निबंध – Mother Essay (Speech) in Hindi

👉 मां बेस्ट इसलिए है, क्योंकि आप चाहे उनसे अपनी समस्या बताएं या फिर ना बताएं, वह खुद-ब-खुद आपकी समस्या को जान जाती हैं, क्योंकि कहा जाता है कि बाप बाप होता है, उसी प्रकार मां मां होती है। उसे अच्छे से यह पता होता है कि उसकी संतान को क्या समस्या है।

👉 जब आप पैदा होते है और जब आप बोल भी नहीं सकते हैं, तब भी मां आपके इशारे की बातों को सबसे पहले और काफी अच्छी तरह से समझ जाती है और आप जिस चीज की डिमांड करते है वह चीज आपको लाकर कर देती है इसलिए मां को बेस्ट कहा जाता है।

👉 मां इसलिए भी बेस्ट मानी जाती है क्योंकि वह अपनी संतान से बिना किसी मोलभाव के प्यार करती है और बदले में कुछ भी नहीं चाहती है, परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि हमें अपनी मां को कुछ भी नहीं देना चाहिए। हम उन्हें कुछ दे य ना दे परंतु हमें कभी भी उनका दिल नहीं दुखाना चाहिए और हमेशा माता को सम्मान देना चाहिए और जब कभी भी मौका मिले तब हमें अपनी मां को स्पेशल महसूस करवाना चाहिए।


निष्कर्ष

वैसे तो पुत्र के रूप में अपनी माता पिता की सेवा करना प्रत्येक पुत्र का कर्तव्य है। परंतु अगर आप उपरोक्त बातों का ध्यान रखते हुए मां को खुश रखते है, पिता का ध्यान रखते है तो उनकी मुंह से निकली दुआएं आपको जिंदगी में एक बेहतरीन इंसान बनने में मदद करेंगी। हमें आशा है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। Mothers Day

Mothers Day Quotes in Hindi

Similar Posts

21 Comments

    1. जरुर आप इनको व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ जहा मन करे वहा शेयर करो.

  1. wow u r great paaji Kya likha h aapne .Dil to chaahta h ki aake paav chooo lu ek maa ko issse accha gift ho nahi sakata.dhanyavad

  2. google search me title english me show hota hai and open karne pr bo hindi me show hone lgta hai ye kaise hota hai

    1. अगर आपकी साईट हिन्दी में है तो गूगल हिन्दी को प्रमोट कर रहा है इसलिए आपकी साईट का टाइटल हिन्दी में आता है.

      1. ye apki post ka jo hindi title hai bo gogole search me english me kyun show hota hai

        google search – Happy Mothers Day 2017 – Best Wishes, SMS, Quotes & Shayari in Hindi

        post title – हैप्पी Mothers Day Wishes, एसएमएस और टेक्स्ट मेसेज जिसको कॉपी करके आप अपनी माँ को विश कर सको

        yeh kaise hota hai

  3. लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
    बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!!
    ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
    माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया
    जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬ ‎दीदार‬ किया था,
    ‎माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर जब ‪प्यार‬ किया था !
    जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
    माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है…!!!
    घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
    ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *