Maa Status in Hindi
नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृ समा गति:। नास्ति मातृ समा त्रान, नास्ति मातृ समा प्रिया:।।
अर्थात: माता के समान न तो कोई छाया है और न ही माता के समान कोई सहारा हैं। माता के समान न तो कोई रक्षक है और न ही माता के समान कोई प्रिय। यानी माता अपने आप में सर्वोपरि है, सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली है।
माँ के लिए स्टेटस हिंदी में
मदर्स डे आ गया है क्या आपने अपनी माँ के लिए Maa Status Hindi सर्च कर लिया है, यदि नहीं तो यही रुक जाइए क्योंकि यहाँ आपको मेरी माँ स्टेटस, Maa Whatsapp Status in Hindi, Love U Maa Status, Mother’s Day Status in Hindi, Hindi Mother Status का बेस्ट कलेक्शन मिलने वाला है। खास तौर पर मदर्स डे (मातृ दिवस) के दिन यह बहुत ही जरूरी है कि आप अपनी प्यारी माँ के लिए अपने भाव जो आपकी माँ के प्रति आपके मन में हैं उनको जाहिर करें।
जवाना बहुत ही एडवांस हो गया है, कुछ लोग तो एक घर में रहते हुए भी एक दूसरे से मैसेज और कॉल के माध्यम से बात करते हैं। तो इस मदर्स डे आप भी इस तरीके को अपना सकते हैं, अपनी मम्मी के साथ एक सेल्फी लेकर और इन माँ स्टेटस हिंदी को कॉपी करिए और फोटो के साथ अपडेट करें। यदि आप किसी कारण वश अपनी मम्मी के साथ नहीं रहते है तो आप इन मदर्स डे स्टेटस (Mothers Day Wishes in Hindi) को सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनके साथ शेयर कर सकते हैं।
तो चलिये दोस्तों, पढ़ना शुरू करते है Maa Status in Hindi के इस आर्टिकल को, और शुरुआत करते है इस लेख का इन पंक्तियों से – इस जहान में, मेरी माँ से बेहतर कोई भी नहीं है, क्योंकि जिस तरह का प्यार और दुलार उसने मुझे दिया है उसके अलावा कोई और दे ही नहीं सकता है।
एक बार इसे जरूर पढ़ें |
Essay on Mother in Hindi |
माँ पर निबंध |
मदर्स डे कब है |
Maa Status in Hindi
"खुदा का दूसरा रूप है माँ ममता की गहरी झील है माँ वो घर किसी जन्नत से कम नहीं जिस घर मे खुदा की तरह पूजी जाती है माँ"
एक माँ अपने बच्चे के लिए इस दुनिया की सबसे बेहतर इंसान होती है और इसी वजह से हर एक व्यक्ति के जीवन में उसकी माँ एक अनमोल इंसान के रूप में होती है जिसके बारे में शायद शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है। बाइबल में ऐसा लिखा गया है कि भगवान खुद हर किसी के साथ नहीं रह सकते हैं इसलिए उसने माँ की सर्चना की, ताकि जब कभी एक इंसान हारा हुआ या टूटा हुआ महसूस करें तो उसकी माँ उसे फिर से उठ खड़ा होकर लड़ने के लिए उसकी हिम्मत को बना सके।
एक बार इसे जरूर पढ़ें |
Mother Essay in Hindi 10 Lines |
Poems on Mother in Hindi |
Speech on Mother in Hindi |
माँ स्टेटस इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प: Mom Status Hindi
Status on Maa in Hindi
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को मिला होता
हैप्पी मदर्स डे
Status For Maa in Hindi
ना अपनों से खुलता है न ही गैरो से
खुलता है ये जन्नत का दरवाजा है माँ
के पैरो से खुलता है
हैप्पी मदर्स डे
हालांकि माँ के साथ बिताये गए कुछ महत्वपूर्ण क्षणों को ना तो शब्दों में और ना ही किसी और चीज़ के माध्यम से वर्णित किया जा सकता है, क्योंकि इस दुनिया में एक माँ ही हमारे जीवन की हर छोटी बड़ी जरूरतों का ध्यान रखने वाली और हमारी जिंदगी को खूबसूरत बनाने वाली इंसान होती है।
Sad Maa Status in Hindi
कमा के इतनी दोलत भी मै अपनी माँ को दे ना पाया, के जितने सिक्को से माँ मेरी नजर उतारा करती थी. हैप्पी मदर्स डे
माँ स्टेटस हिंदी
हे प्रभु, इस दुनिया में कोई बिना माँ के ना हो और कोई माँ बिना घर के ना हो. हैप्पी मदर्स डे
Mothers Day Quotes in Hindi with Images
चाहे हमारे जीवन में कितने ही अच्छे लोग जैसे हमारे मित्र क्यों ना हो लेकिन वो माँ ही एक ऐसी इंसान होती है जो बिना किसी अपने व्यक्तिगत लाभ के हमारी हर जरुरत के लिये हर पल ध्यान रखती है।
Maa Ke Liye Status
माँ के लिए क्या शेर लिखूं, माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है! हैप्पी मदर्स डे
Maa Status Hindi
अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो “माँ’’ है, परन्तु आँखों में प्रेम न जताते हुए भी जो प्रेम करे वो “पिता’’ है. हैप्पी मदर्स डे
माँ खूद चाहे कितनी भी परेशान क्यों ना हो लेकिन फिर भी वो सुबह के समय बहुत प्यार और दुलार के साथ हमें बिस्तर से उठाती है और रात तक वो चाहे कितनी भी थकी हुई क्यों ना हो लेकिन फिर भी वो उस समय भी हमें प्यारी – प्यारी कहानियाँ सुना कर सुलाती है।
माँ के लिए शायरी इन हिंदी
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया था ! हैप्पी मदर्स डे
माँ शायरी 2 लाइन्स
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की
वो भी मेरी माँ की तरह होगा..!
हैप्पी मदर्स डे
Mother’s Day Special Images with Quotes in Hindi
दोस्तों, सुबह के समय बिस्तर छोड़ने का मन किसी का भी नहीं करता है लेकिन फिर भी माँ हमें स्कूल जाने के लिये तैयार होने में मदद करती है, हमारी ड्रेस प्रेस करना, कॉपी बूक का ध्यान रखना, ब्रेकफास्ट और लंच का ध्यान रखना और इसके साथ ही समय पर हमारा होमवर्क कंप्लीट करती है.
माँ की ममता पर शायरी
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है. हैप्पी मदर्स डे
Whatsapp Maa Status in Hindi
मै सब कुछ भूल सकता हूँ… तुम्हे नहीं माँ मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो. हैप्पी मदर्स डे
एक बच्चे के जीवन में कई इंसान अहम भूमिका निभाते है लेकिन माँ की भूमिका हमेशा ही अलग और सब से बढ़ कर होती है और इसी वजह से वह दूसरे लोगों से अनमोल होती है.
Happy Mothers Day Wishes in Hindi
कभी आपके माँ-बाप आपको डांट दे तो बुरा न मानना बल्कि सोचना की गलती होने पर वे नहीं डाटेंगे तो और कौन डाटेंगा हैप्पी मदर्स डे
Happy Mothers Day Quotes in Hindi
माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता..!
हैप्पी मदर्स डे
Meri Maa Status in Hindi & Maa Shayari in Hindi
माँ चाहे ऑफिस जाने वाली हो या घर में रहने वाली, अवश्य ही उसका पूरा समय यानि पूरा का पूरा दिन हमारी जरूरतों को पूरा करने से शुरू होता है और उसे ही पूरा करते – करते समाप्त भी हो जाता है, अर्थात उसका पूरा समय हमारे कामों में उलझा रह जाता है और तब भी वो अपने बच्चों यानि हम से कुछ भी वापस नहीं पाना चाहती है बल्कि वो हमें खुले दिल से प्यार करती है।
माँ स्टेटस 2022
माँ बिना जिन्दगी वीरान होती है तनहा में हर राह सुनसान होती है जिन्दगी में माँ का होना जरुरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है.. हैप्पी मदर्स डे
Emotional Happy Mothers Day Wishes in Hindi
अजीज भी वो नसीब है दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआओं से चलती हैजिन्दगी मेरी क्यूंकि खुद भी वो है और तक़दीर भी वो है हैप्पी मदर्स डे
मैं आप सभी से यही बताना चाहूंगा कि अपनी उसी प्यारी माँ के बच्चे होने के नाते हमें भी उस माँ से उतना ही प्यार करना चाहिए, और दिल से उस महान देवी का ध्यान रखना चाहिए।
माँ पर स्टेटस 2022
मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो दर्द हो चाहे खुशी आंसू की पहचान कर ले जो वो हस्ती जो बेपनाह प्यार करे माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए हैप्पी मदर्स डे
Maa Status in Hindi Language
न अपनों से खुलता है, न गैरो से खुलता है, ये जन्नत का दरवाजा है, माँ के पैरो से खुलता है!! हैप्पी मदर्स डे
हम चाहे कितना भी प्यार क्यों ना अपनी माँ से कर लें लेकिन उसके प्यार के सामने हमारे प्यार की तुलना कभी भी नहीं की जा सकती।
Maa Ki Dua Wishes in Hindi
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहोरत है मेरी माँ की बदोलत है… ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तू मुझे मेरी माँ ही सबसे बड़ी दोलत है मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
Emotional Quotes For Mothers Day in Hindi
हर इंसान की जिन्दगी में वह सबसे खास होती है दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे वह और कोई नहीं बस माँ होती है..! हैप्पी मदर्स डे
Mothers Day 2022 Messages in Hindi
इस दुनिया में मां जो भगवान के रूप में हर पल हम सभी के साथ रहती है और हम से जुड़ी परेशानियों से पहले वो लड़ती है, अपने बच्चों के हिस्से का सारा दुख वो ले लेती है और बदले में उन्हें सिर्फ प्यार और आशीर्वाद देती है कि हम हमेशा खुश रहे।
Mother Status Hindi
नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको आंसू अपने गिरा कर हंसाया हमको दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को खुदा भी कहता है माँ जिसको हैप्पी मदर्स डे
Happy Mothers Day Love Quotes in Hindi
मेरी गलतियों को वो माफ़ कर देती है बहुत गुस्से में होती है तो भी प्यार देती है होठों पे उसके हमेशा दुआ होती है ऐसी सिर्फ और सिर्फ “माँ’’ होती है… हैप्पी मदर्स डे
Maa ki Mamta Heart Touching Shayari on Mother
मेरी गलतियों को वो माफ़ कर देती है बहुत गुस्से में होती है तो भी प्यार देती है होठों पे उसके हमेशा दुआ होती है ऐसी सिर्फ और सिर्फ “माँ’’ होती है… मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हालांकि यह बात बिलकुल सत्य है कि आज के समय में इंसान प्यार से ज्यादा पैसो को अहमियत देने लगा है लेकिन फिर भी माँ के प्यार के आगे और पापा के कमाए हुए पैसो मे से बच्चा अपनी माँ के प्यार को ही चुनता है क्यूंकि माँ के प्यार की तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है.
Heart Touching Mothers Day Shayari in Hindi
हर पल में खुशी देती है माँ अपनी जिन्दगी से जीवन देती है माँ खुदा क्या है माँ की पूजा करो जनाब क्योकि खुदा को भी जनम देती है माँ हैप्पी मदर्स डे
Status For Mom in Hindi
मेरी गलतियों को वो माफ़ कर देती है बहुत गुस्से में होती है तो भी प्यार देती है होठों पे उसके हमेशा दुआ होती है ऐसी सिर्फ और सिर्फ “माँ’’ होती है… हैप्पी मदर्स डे
मदर डे पर शायरी हिंदी में
मेरी गलतियों को वो माफ़ कर देती है बहुत गुस्से में होती है तो भी प्यार देती है होठों पे उसके हमेशा दुआ होती है ऐसी सिर्फ और सिर्फ “माँ’’ होती है… मदर डे की शुभकामनाएं
Maa Status in Hindi For Facebook
माँ के बिना जिन्दगी वीरान होती है तनहा सफ़र में हर राह सुनसान होती है जिन्दगी में माँ का होना जरुरी है माँ कि दुआओं से ही हर मुश्किल आसन होती है..! हैप्पी मदर्स डे
मदर्स डे शायरी हिंदी में
माँ ही वो इंसान है जो अपने बच्चों के बुरे दिनों और बीमारियों में उनके लिए रात-रात भर जागती है। वो उनकी हर खुशी में शामिल होती है और उनके हर पसंद-नापसंद को समझती है। वो हमेशा अपने बच्चों को सही राह पर आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन करती है और जीवन में सही कार्य करने को प्रेरित करती है। इसके साथ ही वो हमें अनुशासन का पालन करना, अच्छा व्यवहार करना और देश, समाज, परिवार के लिये हमारी जिम्मेदारी और हमारी क्या भूमिका है वो भी समझाती है।
Meri Maa Maa Status in Hindi
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते जनम कभी दोबारा नहीं मिलते मिलते है लोग हजारो पर हजारों गलितयाँ माफ़ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते… मदर डे की ढेरों बधाई
Maa Love Status Hindi
रुलाना हर किसी को आता है हँसाना भी हर किसी को आता है रुला के जो मान ले वो पापा है और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है… Happy Mother's Day
Maa Status in Hindi | Maa Shayari 2 Lines | Best Shayari on Mother’s Day in Hindi
हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण इंसान हमारी माँ होती है जो एक वास्तविक प्रकृति की तरह हमेशा हमारी परवरिश करती हैं। ढ़ेर सारे दुख और पीड़ा सहकर वो हमें अपनी कोख में रखती है जबकि उसके वास्तविक जीवन में वो हमेशा हमारे बारे में सोचकर खुश हो जाती है।
Best Shayari on Mother Day in Hindi
नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको आंसू अपने गिरा कर हँसाया हमको दर्द कभी न देना उस भगवान की तस्वीर को भगवान भी कहता है माँ जिसको… Wishing you happy mothers day
Miss You Maa Status in Hindi
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो, आंख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर जाऊं तो कोई गम नहीं लेकिन, कफन मिले तो दुपटा मेरी माँ का हो. I love you mom
मैं यह जरूर बोलना चाहूंगा कि हर वो इंसान जिसके पास माँ है वो इस दुनिया का सबसे खुशनसीब व्यक्ति है और उसे भगवान के द्वारा दिया गया यह किसी वरदान से कम नहीं होता है।
Maa Ki Yaad Shayari in Hindi
मेरी जिन्दगी के रास्ते पे नाम सिर्फ तेरा है माँ आपके दुलार के लबो पर नाम तेरा है माँ इस दुनिया की सबसे प्यारी माँ तुम हो हमने अपने दिल में सिर्फ तुम्हे बसाया है माँ विश यु अ वैरी हैप्पी मदर्स डे माय स्वित माँ ....लव यु माँ.... Happy Mothers Day
Maa Quotes in Hindi For WhatsApp
क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा की धार करे वो घर ही मंदिर जैसे है जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे हैप्पी मदर्स डे
कभी ना कभी जिंदगी में एक ऐसा मौका आता है जब हर इंसान खुदगर्ज बन जाता है लेकिन एक माँ ही बेहद सामान्य महिला होती है जो अपने बच्चों की खुशी के आगे अपनी खुशी को कुछ नहीं समझती।
Two Line Wishes on Mother in Hindi Fonts
मांग ले मन्नत की फिर यही जहाँ मिले; मिले वही गोदे फिर वही माँ मिले हैप्पी मदर्स डे
आज का मदर्स डेआज के युग में मदर्स डे लगभग सभी जगह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। ये माताओं के लिए एक उत्सव है जो लगभग समस्त विश्व में मनाया जाता हैं। सभी अपनी माताओं से बहुत प्रेम करते हैं, पर कुछ लोग ऐसे भी होते है जो एक समय आने के बाद अपने माता पिता को बोझ समझने लगते है और उन्हें वृद्धाश्रम भेज देते हैं। जिस उम्र में माता-पिता को देख भाल की आवश्यकता होती है उसी उम्र में लोग उन्हें अकेले छोड़ देते है। ऐसे में मदर्स के दिन उन बूढ़ी माताओं को भी प्रेम की आवश्यकता होती हैं। तो यदि आस पास कोई वृद्ध आश्रम हो तो वहां भी कुछ समय अवश्य बिताना चाहिए, अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करना चाहिए। केवल मां को एक दिन अर्पित करके ही नहीं बल्कि जीवन भर उनके त्याग और समर्पण को नहीं भूलना चाहिए जिससे बढ़ते हुए वृद्ध आश्रम की संख्या में वृद्धि न हो और माताएं अकेला महसूस न करें। |
हमारे जीवन में माँ का महत्व पर निबंध
विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों में मां का स्थान
👉 अगर हम बातकरें विभिन्न धर्मों की जैसे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मो में माता का स्थान अमूल्य है और सर्वोच्च स्थान है। यदि बात करे ईसाई धर्म की तो उसमें कहा गया है कि ‘माता से बड़ा और कोई हो नहीं सकता’। वही सिख और मुस्लिम धर्म में भी मां सर्वोपरि हैं।
👉 अब अगर हम बात करे हिंदू धर्म की तो “मातृ देवो भव:“ अर्थात माता देवताओं के समान है। हिंदू धर्म में माता पूजनीय है। माता साक्षात भगवान स्वरूप हैं। मुस्लिम धर्म में कहा गया है कि मां के पैरों के नीचे जन्नत है। इससे यह आशय है की धर्म चाहे कोई भी हो माता का महत्व किसी भी धर्म में कम नहीं होता। माता सदैव आदरणीय है और माता के द्वारा किए गए त्याग तपस्या सभी के लिए वंदनीय है।
माता शब्द की उत्पत्ति तो गाय से मानी जाती हैं यूं तो गाय को माता माना जाता है और पूजा भी की जाती है और माँ शब्द की उत्पत्ति गाय के बछड़े द्वारा अपनी मां को पुकारते समय जो आवाज आती है वो माँ ही होती हैं। इसका सीधा सा संबंध गाय से ही माना जाता है।
जन्म का उपकार उपहार स्वरूप होती है माँइस दुनिया में जन्म लेने वाला हर एक प्राणी चाहे वो मानव हो, पशु हो, पक्षी हो या जलीय जीव सभी माँ की देन है। तो माता अपने आप में भगवान स्वरूप ही है। माँ हमें इस धरती में जन्म लेने के बाद पहली हितैषी होती है, सभी अपनी माँ के अंग के समान हैं। माता अपने अनन्य प्रेम से हमें जन्म देती है प्रसव पीड़ा सहन करती हैं और स्तनपान कराती हैं, हमारा लालन पालन करती है और हमें इस योग्य बनाती है कि हम अपने जीवन में कुछ कर्म कर सके। तो इस प्रकार हम सभी अपनी माता के ऋणी हैं। इस ऋण का कुछ अंश तो माता की सेवा करके ही चुकाया जा सकता हैं। |
माँ हमारी पहली गुरुमाता न केवल हमारा लालन पालन करती है बल्कि हमें पहली शिक्षा माता ही देती है संस्कार स्वरूप। माता हमें अच्छे काम करने के लिए प्रोत्साहित करती है और हमारे अंदर के भय को दूर करती है, हमें जीवन के अच्छे बुरे समय के लिए तैयार करती हैं। माता न केवल हमें विपत्तियों से बचाती है और हमें उनसे लड़ने को क्षमता भी प्रदान करती हैं। तो माता हमारी पहली गुरु होती हैं। माता का यशोगान तो देवता भी करते है। माता को भगवान की श्रेणी में रखना चाहिए। |
STORY OF MOTHER IN HINDI
एक बार की बात है एक गांव में भोलू नाम का लड़का था जो पढ़ाई में बहुत कमजोर था और एक गरीब परिवार से भी था। पिताजी एक किसान थे और मां मजदूरी करके घर चलाती थी। लोग भोलू का मजाक उड़ाया करते थे क्योंकि वो पढ़ाई में कमजोर था और साथ ही भोला भी था। जब स्कूल से घर आता बाकी बच्चे उसे तंग करते और उसकी किताबे भी फाड़ देते थे पर भोलू कभी घर में शिकायत न कहता सोचता की कहीं उन बच्चों को दांत ना खानी पड़ी लेकिन एक दिन उसकी माँ को पता चला तो उसकी माँ ने उन बच्चों को खूब डांटा और बच्चों के अभिभावकों से लड़ाई तक हो गई।
बाद में भोलू सालाना परीक्षा में फेल हो गया तो मां समझ गई कि आखिर समस्या क्या हैं?
मां ने भोलू से पूछा की आखिर उसका मन पढ़ाई में क्यों नहीं लगता तो भोलू बताता है की सारे बच्चे उसका मजाक उड़ाते है की वो मूर्ख है और स्कूल के teacher भी यही कहते है, तब मां ने कहा कि भोलू तुम वास्तव में एक अच्छे इंसान बनोगे क्योंकि तुम्हारे अंदर स्वार्थ नहीं है, मन बहुत साफ और कोमल है लेकिन बेटा भोला नाम है इसका मतलब ये नहीं है की तुम भोले ही बने रहो। एक बार खुद से कोशिश कर के देखो और अगर तुम इस बार परीक्षा में पास हो जाओगे तो सारे बच्चे समझ जायेंगे की तुम कमजोर नहीं हो और यदि अच्छे अंको से पास हो जाओगे तो तुम्हारे सब मित्र भी बनेंगे।
धीरे धीरे भोलू मेहनत करने लगा और पढ़ाई में कक्षा में प्रथम स्थान पर आने लगा। सारे बच्चे उसके दोस्त बनने लगे और शिक्षक भी प्रशंसा करने लगे। भोलू बस यही पर नहीं रुका उसने कर्ज लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की साथ ही माता ने दिन रात मजदूरी करके भी उसको पढ़ाया लिखाया और बाद में उसे एक अच्छी जॉब भी मिल गई जिससे उसने सारा कर्जा भी उतारा और अपनी मां और पिता को एक सुखी जीवन भी दिया। वह हमेशा कहता की मां के द्वारा दिया गया आत्मबल उसके हमेशा काम आया। जब भी वह हताश होता मां उसका मनोबल बढ़ा देती और एक सफल व्यक्ति के रूप में लोग उसे पहचानने लगे। बिना माता पिता के सहयोग के कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में कुछ नहीं कर सकता। तो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को अवश्य दे और उनकी सेवा अवश्य करे।
वो हमें हमेशा हमारे जीवन में अच्छे चीजों को पाने के लिये प्रेरित करती है| वो सभी के जीवन की पहली अध्यापक होती है जिसकी शिक्षा पूरे जीवन भर कीमती और लाभप्रद साबित होती है|
इसलिए दोस्तों, कभी अगर ज़िंदगी में ऐसी परिस्थिति आती भी है कि आपकी माँ आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती है तो आपको उनसे नाराज नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि आपको बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा है.
मैं आशा करता हूँ, इस लेख को पढ़ कर आपको अपनी माँ की अच्छाई और गहराई से ज्ञात हो गई होंगी, दोस्तों इसी के साथ मैं इस Maa Status in Hindi के लेख को यही पर समाप्त कर रहा हूँ| Bye! Happy Mother’s to all the mothers of this world.
महत्वपूर्ण जानकारी ⇓
Wow Great Post, Himanshu Sir