नए साल की शायरी 2022 के लिए
नमस्ते, 10Lines.co में आज मैं आपके साथ हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2022 अर्थात, “in English, Happy New Year 2022 Shayari in Hindi” साझा करने जा रहा हूँ जिसको आप नव वर्ष के दिन इस्तेमाल कर सके और सभी को नए साल की शुभकामनाएं दे सके। तो लेख को अंत तक पढ़ें और Happy New Year Shayari in Hindi कॉपी करके सभी के साथ साझा करें।
Happy New Year 2022 Shayari in Hindi
लेख को आरंभ करने से पहले मैं हिमांशु ग्रेवाल आप सभी विजिटर्स को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2022 देन चाहता हूँ, और मैं भगवान से यही दुआ करूंगा कि पिछले वर्ष 2021 के मुकाबले वर्ष 2022 में दिन दुगुनी और रात चौगुनी जितनी सफलता हो उतनी सफलता हासिल करें॥ हर इंसान ने पिछले बीते वर्ष में कई चुनौतियों का सामना किया, कुछ ने उसमें सफलता हासिल की तो वही शायद कुछ ऐसे भी होंगे जिनको हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यदि हम उन्ही अच्छे या खराब पलों को याद करते रहेंगे तो क्या जिंदगी कट जाएगी? नहीं न, क्योंकि बढ़ती का नाम ही जिंदगी है।
नया वर्ष यानी नई उम्मीद, एक नया मौका!
आइए भाइयों और उनकी प्यारी बहना, इस नए वर्ष के पावन उत्सव में अपने गोल्स को सोचते हैं और उसको सेट करने के लिए जो मेहनत करनी होगी हम उसको जरुर करेंगे क्योंकि मेहनत ही सफलता की कुंजी (चाभी) है। आइये दोस्तों अब पढ़ते है कुछ 2022 न्यू ईयर शायरी को, और कॉपी कर भेज देते है अपने दोस्तो और नजदीकी रिश्तेदारों को, जिनके लिए हम अच्छा सोचते है और ईश्वर से भी दुआ करेंगे की वो अपनी जिंदगी में उन्नति हासिल करें। तो चलिए शुरू करते हैं।
Happy New Year Shayari in Hindi 2022
इस लेख में आपके लिए सभी तरह की शायरी मिलेगी जैसे की बेस्ट फ्रेंड, कॉलेज फ्रेंड, हैलो हाय वाले फ्रेंड, सोश्ल मीडिया वाले फ्रेंड, स्कूल वाले दोस्त, कॉलेज वाले दोस्त, ऑफिस वाले दोस्त, पड़ोस में रहने वाले दोस्त इत्यादि। सबके लिए एक बड़ा कलेक्शन अपडेट कर रहा हूँ, तो आप बस शायरी को पढ़िये और शेयर करना शुरू कीजिये।
सबसे पहले मैं आपके लिए एक न्यू ईयर मोटिवेशनल शायरी अपडेट कर रहा हूँ, जिसको आप अपने उन दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें जो हर वक्त उदास रहते हैं, इस शायरी को पढ़ कर वो ज़रूर अच्छा महसूस करेंगे।
2022 Happy New Year Motivational Quotes in Hindi
🎇 आरंभ का अंत हो जाना नया साल है! 🎇
गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है!
वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है!
उदय होते हुए सूरज का ढल जाना नया साल है!
खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है!
दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है!
🎇 एक दर्द भूल कर सुख को पहचान जाना नया साल है ! 🎇
|| नये साल की हार्दिक शुभकामनायें ||
आपको शायरी के साथ-साथ कुछ हैप्पी न्यू ईयर इमेजेज (Happy New Year 2022 Images) भी मिलेंगे, काफी लोग इमेज को बहुत फॉरवर्ड करना पसंद करते हैं, सुबह हुई नहीं कि एक ही गुड मॉर्निंग इमेज 100 लोगों को व्हाट्सएप्प पर फॉरवर्ड कर देते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो दोस्तों आपको बुरा मानने कि जरूरत नहीं है, यह तो एक अच्छी बात है कि सुबह-सुबह आप सभी को याद करते हुए अपने दिन की शुरुआत करते हैं।
आप इन हॅप्पी न्यू ईयर इमेज को अपने फोन में डाउनलोड करें, और फिर व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि जैसी सोशल साइट पर तुरंत फॉरवर्ड करना शुरू कर दीजिये। सबसे पहले मैं आपके लिए One Line Happy New Year Shayari अपडेट कर रहा हूँ, इनको आप कॉपी करके कुछ ही सेकंड में किसी को भी फॉरवर्ड कर सकते है जो इस प्रकार है:-
Happy New Year Shayari For Friends and Family in Hindi
🎇 पुराना साल सबसे हो रहा है दूर.. क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर.. बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम.. करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर..! 🎇
Happy New Year 2022 Message in Hindi
🎄👨👩👧👦🎇 सब गमो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो, नयी उम्मीदों का सागर है, चलो अब कुछ अच्छा काम करो.!🎄👨👩👧👦🎇
Happy New Year 2022 Wishes in Hindi
🎄👨👩👧👦🎇 नया साल, नई उम्मीदें, नया विचार और नई शुरुआत,🎄👨👩👧👦🎇 🎄👨👩👧👦🎇 भगवान करें आपकी हर दुआ हक़ीकत बन जाये।🎄👨👩👧👦🎇 🎄👨👩👧👦नव वर्ष मंगलमय हो।🎄👨👩👧👦🎇
Happy New Year 2022 SMS in Hindi For Girlfriend
🏔️🎉🎇 हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल आपको वो सब मिलें, जो आपका दिल चाहता है| || हैप्पी न्यू ईयर ||🏔️🎉🎇
Happy New Year 2022 Shayari in Hindi For Love
🏔️🎉🎇 दिल से निकली ये दुआ है हमारी, ज़िन्दगीं में मिले आपको खुशियां ये दुआ है हमारी, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!🏔️🎉🎇
New Year 2021 Shayari Status Download
🎉 नए साल का स्वागत उत्साह के साथ करें 🎉 क्योंकि ये हमारी गलतियों को 🎉 सुधारने का एक दूसरा मौका है। 🎉 || नव वर्ष मंगलमय हो ||
Happy New Year Shayari 2022 in Hindi
बीत गया जो साल भूल जायें, नए साल को हँस कर गले लगाए, करते है हम रब से दुआ, सिर झुका के, इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये।
Happy New Year Ki Shayari
नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ, आपको ये नया साल मुबारक हो, मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ| नया साल मुबारक हो..!
हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2022
इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो, हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो, नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो, तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
2022 Ki Shayari Happy New Year
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल मे छुपी है जो भी अभिलाषाएं, यह नव वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं, नया साल मुबारक़ हो।
नए साल की शायरी 2022
इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल, दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल, हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल।
Happy New Year Ki Shayari
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने, और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी नव वर्ष की शुभकामनाएं।
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी में
इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो, हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो, कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम, हमेशा यार मुबारक हो तुझे नया साल मेरे दोस्त..!
न्यू ईयर 2022 पर ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी
हम आपके दिल में रहते हैं, सारे दर्द आपके सहते हैं, कोई हम से पहले विश न कर दे आपको, इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
नया साल पर शायरी
मुबारक हो तुम्हे ये नये साल का नया महीना, इस साल तुम्हारी दामन खुशियों से भर जाए, जो तुम माँगो वो तुम्हे मिल जाए बस ये दुआ है हमारी..! नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।
ग्रीटिंग कार्ड हैप्पी न्यू ईयर Shayari 2022
आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें, और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं, इसी दुआ के साथ आपको, नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।
हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज 2022
बीते साल को विदा इस कदर करते है, जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है, नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है, चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
Happy New Year Ke Liye Shayari
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही, आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
नए साल की शायरी 2022 के लिए
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!! नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
New Year 2021 Shayari
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल, दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल, मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल ! नए साल की शुभकामनाये!
How do you wish someone a happy new year 2022?
अब कुछ ही दिनों बाद नया साल आने वाला है और नया साल आते ही लोगों के मन में खुशी की लहर दौड़ जाती है। सभी लोग एक दूसरे को नए साल के अवसर पर विश करते हैं। कोई हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2022 के जरिए अपने दोस्तों और परिवार वालों को विश करते हैं तो कोई ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी लिखकर नए साल का मुबारकबाद देते हैं।
नए साल पर एक दूसरे को बधाइयां देने के बहुत सारे तरीके होते है और सभी लोग अपने अंदाज में लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन सिर्फ हैप्पी न्यू ईयर विश करना थोड़ा बोरिंग होता है इसीलिए हैप्पी न्यू ईयर कहने के साथ अगर कोई नए साल पर सुविचार और लाइन कही जाए तो आपके Wish का महत्व बढ़ जाता है। नए साल के इस अवसर पर आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं! आपका भविष्य उज्जवल हो और आप हर वह चीज हासिल करे जो आप करना चाहते हैं।
नया साल आपको धन, समृद्धि, स्वास्थ्य और ढेर सारी खुशियां ला कर दे हैप्पी न्यू ईयर! आपका आने वाला साल बहुत ही अच्छा हो और आप हर वो काम करें जो आप करना चाहते हैं! Happy new year.
इस तरह आप अपने मन से अपने दोस्तों और परिवार वालों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। अगर आप किसी को नए साल की विशिंग देना चाहते है तो उसे दिल से दीजिए क्योंकि दिल से कही बात हमेशा अच्छी होती है।
How do you respond to new years message?
नए साल के शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर मैसेज भेजकर हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं तो अगर आपको भी कोई ऐसे ही विश करता है और आपको समझ नहीं आता कि आपको उनके मैसेज पर थैंक यू कहना चाहिए या फिर उन्हें भी हैप्पी न्यू ईयर विश करना चाहिए! तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नीचे हमने कुछ तरीके बताएं हैं, जिन्हें आप नए साल के मैसेज का रिप्लाई देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं-
- 👉 धन्यवाद! आपको भी नई साल की ढेर सारी शुभकामनाएं, मैं प्रार्थना करता हूं कि आपका नया साल बहुत अच्छा हो और आपके सारे मनोकामना पूरी हो।
- 👉 धन्यवाद! पिछले साल आप जिन सपनों को पूरा नहीं कर पाए, इस साल आप अपने उन गोल्स को हकीकत में तब्दील कर पाए। Happy New Year 2022.
- 👉 भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य और धन दे, आपके दोस्तों और परिवार के साथ आपका रिश्ता हमेशा मजबूत रहें। आपको भी नए साल 2022 की ढेर सारी शुभकामनाएं!
What do you say in a new year card?
जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि लोग नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड्स भी देते हैं। ग्रीटिंग कार्ड्स में लोग हैप्पी न्यू ईयर विश करने के साथ-साथ अपनी प्रार्थनाएं भी लिखते हैं। अगर आपको भी किसी दोस्त या फिर परिवार वाले के लिए न्यू ईयर कार्ड बनाकर उसमें विश लिखना है तो आप नीचे दिए गए हैप्पी न्यू ईयर लाइन से आईडिया ले सकते हैं-
Some Lines on Happy New Year 2022 in Hindi
- 👪🌃🥂🎇🎄 आपकी और दूसरे दोस्तों के साथ हंसते खेलते यह साल कैसे बीत गया मुझे पता ही नहीं चला; मैं आशा करता हूं कि इस साल की तरह हर साल मैं आप सभी के साथ बीता सकू और हर साल आपके लिए ऐसा ही कार्ड लिख सकूं। Happy New Year. 👪🌃🥂🎇🎄
- 👪🌃🥂🎇🎄 हर साल हम नए साल के अवसर पर resolution बनाते हैं लेकिन कभी भी उस resolution को पूरा नहीं कर पाते! लेकिन नए साल में मैं इस बार कुछ नया करना चाहता हूं मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं इस साल अपने resolution को पूरा करूंगा और मुझे विश्वास है कि आप भी इसमें मेरा साथ देंगे। यह नया साल हम दोनों के जीवन में बहुत सारी खुशियां लाए बस यही मेरी कामना है! Happy New Year. 👪🌃🥂🎇🎄
- 👪🌃🥂🎇🎄 नए साल पर आप यह मत सोचना कि आपके पास बहुत सारा वक्त है क्योंकि अपने सपनों को पूरा करने के लिए आप के जीवन से 1 साल और बीत गया है इसलिए इस साल खुद से वादा करो कि तुम अपने सारे सपने पूरे करोगे! Happy New Year. 👪🌃🥂🎇🎄
- 👪🌃🥂🎇🎄 Happy new dreams. Happy new days. Happy new desires. Happy new ways. Happy New Year. Happy New You. 👪🌃🥂🎇🎄
इस तरह से आप न्यू ईयर कार्ड में अपने किसी भी तरह के विश लिख सकते हैं। अगर आपको कुछ समझ ना आए तो आप अपने मन से लिखना शुरु कर दीजिए क्योंकि उससे अच्छी विश और कोई हो ही नहीं सकती है।
How do you respond to the same to you?
कई बार लोग हैप्पी न्यू ईयर के जवाब में same to you कह देते हैं। अगर आपको भी कोई ऐसा ही जवाब देता ह तो आप इसके जवाब में उनसे पूछ सकते है कि इस साल आपका क्या प्लान हैं? या इस बार आपने अपने लिए कौन-कौन से लक्ष्य निर्धारित किए हैं! इस तरह से अगर आप same to you का जवाब देंगे तो यह एक बहुत ही अच्छा जवाब होगा।
यह थे न्यू ईयर वन लाइन विश, आप चाहे तो इनको कॉपी करके अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस के तौर पर सोशल मीडिया के अपने अकाउंट से अपडेट कर सकते हैं, और यदि आप किसी को न्यू ईयर कार्ड भेज रहे है तो उन कार्ड पर भी आप इन शायरी को लिख सकते हैं।
प्रिय पाठकों, मेरा यह लेख यही पर समाप्त हो रहा है, आशा है आपको ये लेख पसंद आया होगा और अब तक तो आपने कई दोस्तो के साथ Happy New Year 2022 Shayari को सोश्ल मीडिया की मदद से शेयर भी कर दिय होगा। अगर कर दिया है तो अच्छी बात है और अगर नहीं किया है तो दोस्तों देर मत कीजिए जल्दी से कॉपी करें और फॉरवर्ड करे। आपको इन न्यू ईयर 2022 शायरी में कौन सी शायरी सबसे ज्यादा पसंद आई है, कमेंट करके बताना मत भूलिएगा। अंत में एक बार फिर से आप सभी को हैप्पी न्यू ईयर!
Bahut hi achhi shayari aapne share kiya hain Thanks.