Advertisement
Poems on Children’s Day in Hindi
|

बाल दिवस पर हास्य कविताएं

चिल्ड्रेन्स डे के उपलक्ष पर मैं आज आपके लिए बाल दिवस पर हास्य कविता अर्थात ‘Poem on Children’s Day in Hindi’ का एक कलेक्शन अपडेट करने जा रहा हूँ।

दोस्तों, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी अक्सर अपना जन्मदिन बच्चों के साथ ही मनाते थे, और यही वजह है की उनके जन्मदिन के दिन ही भारत में बाल दिवस मनाया जाता है।

आज भारत में कोई भी ऐसा विद्यालय नहीं होगा, जहां बाल दिवस के दिन विशेष सभा ना होती हो, अब उस साधारण सभा को विशेष बनाने के लिए आपका सहयोग भी बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने इस लेख में जो Best Poem on Children’s Day in Hindi का कलेक्शन अपडेट किया है, आप इसे याद कर बाल दिवस की सुबह स्टेज पर गाकर सुना सकते हैं।

आपकी सूचना के लिए मैं बता दूँ की इस कलेक्शन में छोटे बच्चों के लिए मैंने 4-5 कविता अलग से छोटी-छोटी और 5-6 बड़ी कक्षा के बच्चों के लिए उनके हिसाब से बाल दिवस पर हिंदी कविता अपडेट की है।

नोट: यदि आपका बच्चा छोटा है, तो यकीनन ही आप उनको वो 4-6 पंक्ति की कविता याद करा कर स्टेज पर बोलने के लिए मोटीवेट जरूर करें, इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वो खुश भी होते हैं।

अक्सर बाल दिवस के दिन कई शिक्षकों और माता-पिता अपने बच्चों के साथ Children’s Day Hindi Messages टाइप करके व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर शेयर करते है और अपनी खुशिया जाहिर कर बच्चों को motivation और inspiration देते है। आईये, अब शुरू करते है आज का हमारा Children’s Day Hindi Poem का यह लेख और दोस्तों, बाल दिवस की कविता का शीर्षक है बाल दिवस।

Very Short Poem on Children’s Day in Hindi

यह जो कविता है हिंदी भाषा में चाचा नेहरू जी के उपर लिखी गयी है और अगर आपको यह चिल्ड्रेन्स डे पोएम अच्छी लगे तो इसे आप फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प पर शेयर जरूर करें।

Very Short Poem on Children's Day in Hindi

grammarly

“चाचा नेहरु का बच्चो से,
बहुत पुराना नाता.
जन्म दिवस चाचा नेहरु का,
बाल दिवस कहलाता”

Poems on Children's Day in Hindi

“चाचा नेहरू ने देखे
नव भारत के सपने.
सपने पूरे कर सकते थे,
उनके बच्चे अपने”

Happy Children's Day Rhymes in Hindi

इस दिन हम सब बच्चें मिलकर,
गीत ख़ुशी के गाते.
चाचा नेहरु के चरणों में,
श्रद्धा सुमन चढाते.

Happy Children’s Day WhatsApp Status or Shayari in Hindi

शालाओं में भी होते हैं,
नये नये आयोजन.
जिन्हें देख आनंदित होते,
हम बच्चों के तन मन.

बाल दिवस के इस अवसर पर,
एक शपत यह खाओ.
ऊँच नीच का भेद भूला कर,
सबको गले लगाओ….!

बाल दिवस की सबसे अच्छी कविता

नोट: 4-5 कक्षा का छात्र इस कविता को आसानी से याद कर सकता है, और बाल दिवस के दिन हो रहे प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना मनोबल बड़ा सकता है। चलिये दोस्तों, बढ़ते हैं आगे दूसरी कविता की ओर जो पहली या दूसरी कक्षा के छोटे-छोटे बच्चो के लिए बहुत ही बेहतर होगी।

मातृ दिवस त्यौहार का महत्व, मदर डे क्यों और कब मनाया जाता है?

Bal Diwas Poem in Hindi

Bal Diwas Poem in Hindi

“प्रभात”

नेहरू चाचा तुम्हें सलाम
अमन-शांति का दे पैगाम
जग को जंग से बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
जन्मदिवस बच्चों के नाम
नेहरू चाचा तुम्हें सलाम
देश को दी हैं योजनाएं
लोहा और इस्पात बनाए
बांध बने बिजली निकाली
नहरों से खेतों में हरियाली
प्रगति का दिया इनाम
नेहरू चाचा तुम्हें प्रणाम..
कितनी प्यारी दुनिया इनकी,
कितनी मृदु मुस्कान।
बच्चों के मन में बसते हैं,
सदा, स्वयं भगवान।

|| बाल दिवस की शुभकामनाएं ||

तो दोस्तों, प्राथमिक कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के लिए जो मैंने कविता अपडेट की है वो आपको कैसी लगी, कमेंट के माध्यम से हमे बताना मत भूलिएगा, आइये अब हम माध्यमिक कक्षा के छात्रों के लिए भी कुछ कविता देख लेते हैं।

Motivational Poem on Children’s Day in Hindi For Class 8

नोट ⇒ यदि आपको ये कविता अच्छी लगती है तो आप सोश्ल मीडिया के माध्यम से इनको अपने उन भाई – बहन के साथ शेयर कर सकते हैं जो अभी स्कूल में है और आने वाले बाल दिवस के प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं।

Motivational Poem on Children's Day in Hindi For Class 8

“चाचा नेहरु का बच्चो से है बहुत पुराना नाता
जन्मदिन चाचा नेहरु का बाल दिवस कहलाता
चाचा नेहरु ने देखे थे नवभारत के सपने
उस सपने को पूरा कर सकते है उनके अपने बच्चे
बाल दिवस के दिन हम सभी बच्चे मिलकर गीत ख़ुशी के गायेगें
चाचा नेहरु के चरणों में फूल मालाये चढ़ायेगें!
शालाओं में भी होते है नये नये आयोजन
जिसको देख कर आनंदित होते है हम बच्चो के तन मन
बाल दिवस के इस पवन पर्व पर एक शपथ ये खाओ
ऊँच नीच का भेद भूलकर सबको गले लगाओ”

Poem on 14th November Children’s Day in Hindi

हमारी अलगी कविता का शीर्षक है – बच्चे मन में बसते हैं।

नोट: बाल दिवस की यह कविता सिर्फ दिखने में बड़ी है, यकीनन ही इसके बोल और इसका अर्थ बहुत ही आसान है और आपको याद करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी।

14 नवम्बर पर कविता

कितनी प्यारी दुनिया इनकी,
कितनी मृदु मुस्कान।
बच्चों के मन में बसते हैं,
सदा, स्वयं भगवान।
एक बार नेहरू चाचा ने,
बच्चों को दुलराया।
किलकारी भर हंसा जोर से,
जैसे हाथ उठाया।
नेहरूजी भी उसी तरह,
बच्चे-सा बन करके।
रहे खिलाते बड़ी देर तक
जैसे खुद खो करके।
बच्चों में दिखता भारत का,
उज्ज्वल स्वर्ण विहान।
बच्चे मन में बसते हैं,
सदा स्वयं भगवान।
बच्चे यदि संस्कार पा गए,
देश सबल यह होगा।
बच्चों की प्रश्नावलियों से,
हर सवाल हल होगा।
बच्चे गा सकते हैं जग में,
अपना गौरव गान।
बच्चे के मन में बसते हैं,
सदा स्वयं भगवान।

लकड़ी की काठी | Lakdi Ki Kathi in Hindi

Poem on 14th November in Hindi

इस कविता को आप स्टेज पर सुनाने से अच्छा है, अपने दोस्तों के साथ, जिनके साथ आपने स्कूल के दिन बिताए हैं उनके साथ सोश्ल मीडिया के माध्यम से यदि शेयर करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा और आपकी यादें भी ताजा हो जाएंगी.

Children’s Day Poem in Hindi Language

वो बचपन के दिन

“वो यारों की यारी में सब भूल जाना
और डंडे से गिल्ली को दूर उड़ाना
वो होमवर्क से जी चुराना
और टीचर के पूछने पर बहाने बनाना
मुश्किल है बचपन को भुलाना
वो एग्जाम में रट्टे लगाना,
फिर रिजल्ट के डर से घबराना!
वो दोस्तों के साथ साईकिल चलाना!
वो छोटी-छोटी बातो पर रूठ जाना
मुश्किल है बचपन को भुलाना”

Best Poem on Children’s Day in Hindi Language

बाल-दिवस है आज साथियो, आओ खेलें खेल ।
जगह-जगह पर आज मची है, खुशियों की रेलमपेल ।
वर्षगाँठ चाचा नेहरू की, फिर से आई है आज…
उन जैसे नेता पर पूरे भारतवर्ष को है नाज।
दिल से इतने भोले थे वो, जितने हम नादान,
बूढ़े होने पर भी मन से थे वे सदा जवान ।
हमने उनसे मुस्काना सीखा, सारे संकट झेल
हम सब मिलकर क्यों न रचाए ऐसा सुख संसार
जहां भाई भाई हों सभी, छलकता रहे प्यार,
न हो घृणा किसी ह्रदय में, न द्वेष का वास,
न हो झगडे कोई, हो अधरों का हास,
झगडे नहीं परस्पर कोई, सभी का हो आपस में मेल,
पड़े जरूरत देश को, तो पहन लें हम वीरों का वेश,
प्राणों से बढ़कर प्यारा है हमें अपना देश,
दुश्मन के दिल को दहला दें, डाल कर नाक नकेल
बाल दिवस है आज साथियों, आओ खेलें खेल…

Pandit Jawaharlal Nehru Poem in Hindi

अब बारी है अगली कविता की, मुझे उम्मीद है कि इसे पढ़ कर आपको अच्छा लगेगा, और यकीनन ही आप इसे याद भी करेंगे।

Poem on Pandit Jawaharlal Nehru in Hindi

चाचा नेहरु प्यारे थे,
भारत माता के राजदुलारे थे!,
देश के पहले पधानमंत्री थे,
स्वतंत्रता के सैनानी थे!
अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा ही मुस्काते थे!
बच्चो से प्यार जताते थे!
चाचा नेहरु प्यारे थे!
देश विदेश यह घूमते थे,
बहुत सारी जानकारी प्राप्त करते थे,
फिर भी अपने देश से यह प्यार करते थे!
चाचा नेहरु राजकुमारे थे!
बच्चे इनको सदा प्यार से,
चाचा नेहरू कहते।
चाचाजी इन बच्चों के बीच,
बच्चे बनकर रहते है॥
एक गुलाब ही सब पुष्पों में,
इनको लगता प्यारा।
भारत मां का लाल यह,
सबसे ही था न्यारा॥
सारे जग को पाठ पढ़ाया,
शांति और अमन का।
भारत मां का मान बढ़ाया,
था यह ऐसा लाल चमन का॥

।बाल दिवस की कविता।

बाल दिवस पर कविता अच्छी सी हिंदी में लिखी हुई

बाल दिवस के मौके पर विद्यालयों में छात्रों के बीच निबंध, कविता, लेखन, प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं। तो प्रस्तुत है बाल दिवस पर लिखी गई एक शानदार कविता जिसे आप किसी पेपर पर लिख सकते है या फिर मंच से सुना सकते हैं।

चाचा नेहरु का बच्चो से है बहुत पुराना नाता
जन्मदिन चाचा नेहरु का बाल दिवस कहलाता।

चाचा नेहरु ने देखे थे नवभारत के सपने
उस सपने को पूरा कर सकते है इस देश के बच्चे

बाल दिवस के दिन हम सभी बच्चे मिलकर गीत ख़ुशी के गायेगें
चाचा नेहरु के चरणों में फूल मालाये, चढ़ायेगें।

शालाओं में भी होते है नये नये आयोजन
जिसको देख कर आनंदित होते है हम बच्चो के तन मन।

बाल दिवस के इस पवन पर्व पर एक शपथ ये खाएं
ऊँच नीच का भेद भुलाकर सबको गले लगाएं!

भारत में बाल दिवस मनाने की शुरुआत किसने की थी?

पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की याद में 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के तौर पर भारत वर्ष में मनाया जाता है। पंडित नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ एक स्वतंत्रता सेनानी थेनेहरू जी का बच्चों के प्रति लगाव उन्हें बच्चों का प्रिय बनाता था इसलिए बच्चों द्वारा उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाया जाता था। 14 नवंबर नेहरू जी की जन्म तिथि है और इस महान शख्सियत को श्रद्धांजलि देने हेतु उनके जन्मदिवस को हम प्रत्येक वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।

बाल दिवस पर कोट्स 2020

बाल दिवस भारत में एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है। सभी विद्यालयों शिक्षण संस्थानों में यह पर्व मनाया जाता है इसलिये आपके लिए पेश है बाल दिवस पर आधारित कुछ सुविचार


हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में सिखाने की कोशिश करते है, असल में हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन क्या है।”


चाचा का हैं जन्मदिवस सभी साथी आएंगे, चाचा जी को गुलाब फूल देकर सारा समां महकाएँगे! Happy Children’s Day”


कुछ चीजें दुनिया में हम पैसों से नहीं खेल सकते
जिसमें से सबसे पहली चीज हमारे बचपन के दिन है।

बच्चों के बगैर घर क्या है? एक सुनसान मकान?


देश के प्रगति के बच्चे है आधार
हम सभी मिलकर करेगें चाचा नेहरू
के सपने को सरोकार

हमें ये चिंता सताती है कि एक बच्चा कल क्या होगा, लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह आज भी कोई है।”


आइए हम इस दुनिया को छोटे बच्चों के लिए खुशी से रहने के लिए एक सुरक्षित& बेहतर स्थान बनाने का प्रयास करें। बाल दिवस की शुभकामनाएं!”


बाल दिवस पर शायरी 2020 के लिए

शायरियों के जरिए बाल दिवस की बधाइयां छात्रों को देकर बाल दिवस के प्रति बच्चों की उत्सुकता एवं खुशी को बांट सकते हैं। पेश है बाल दिवस के मौके पर लिखी गई कुछ शानदार शायरियां जिन्हें आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।


दुखी होने की वजह ना थी,
ना खिलिखिलाने का बहाना था,
अरे क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का समय था,
बाल दिवस की शुभकामनाएं


मैडम आज ना डांटना हमको आज हम खेलेंगे, कूदेंगे, गाएंगे
साल भर हमने किया है इंतज़ार आज हम बाल दिवस मनाएंगे।


खबर ना होती सुबह की ना कोई शाम का अफसोस था।
थक हार के आते हम स्कूल से पर खेलने तो जरूर जाना था।


पंडित नेहरू न्यारे थे,
भारत माता के राजदुलारे थे,
देश के पहले प्रधानमत्री थे,
स्वाधीनता संग्राम के सेनानी थे,
पंडित नेहरू प्यारे थे!


नेहरू जी का है आज जन्म दिवस
सारे बच्चें, झूमेंगे, खाएंगे
चाचा नेहरु को गुलाब के फूल से
सारे जहाँ के बच्चें मनाएगे।


बाल दिवस कैसे मनाया जाता है?

👉 बच्चों को समर्पित नेहरू जी की याद में मनाया जाने वाला यह दिन उनके लिए बेहद खास है। इस दिन छोटे-छोटे बच्चे, स्कूली छात्र बेहद खुश दिखाई देते हैं।

👉 क्योंकि वर्ष भर चलने वाली पढ़ाई से हटकर यह दिन अलग ही होता है, जिस दिन विद्यालयों में अनेक रंगारंग कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं।

👉 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है जिसमें अव्वल आने वाले छात्रों को गिफ्ट दिए जाते हैं। छात्रों की बीच मिठाइयां, टॉफियां बांटी जाती हैं।

👉 इस दिन बच्चों के लिए अनेक स्थानों पर मेला भी लगता है जहां बच्चों के माता-पिता उन्हें ले जाकर उन्हें शॉपिंग करवाते हैं। कई लोग बच्चों को बाल दिवस के मौके पर पिकनिक पर ले जाकर उनके दिन को खास बनाते हैं।


बाल दिवस क्यों खास है?

हर साल 14 नवंबर को भारत में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की याद में मनाए जाने वाला यह दिवस बाल दिवस के तौर पर जाना जाता है। प्रधानमंत्री नेहरू एक उच्च राजनेता, कुशल लेखक एवं लीडर थे। देश की जनता ने उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद पर कार्य करने का अवसर दिया। उनकी दिनचर्या व्यस्त होने के बावजूद भी उन्हें जब भी समय मिलता। तो वह बच्चों से समय निकालकर उनकी बात सुनते थे, उनका मानना था बच्चे किसी भी राष्ट्र के भावी निर्माता होते हैं अतः उनका ख्याल रखना उन्हें अच्छी शिक्षा देना अत्यंत आवश्यक है।


Poems on Children’s Day in Hindi का यह लेख अब यही पर समाप्त हो रहा है। आशा है आपको कविता पसंद आई होगी।

आपको बाल दिवस की कविता कैसी लगी हमको कमेंट करके जरूर बताये और अगर आप व्हाट्सएप्प पर हो तो अपने दोस्तों को और व्हाट्सएप्प ग्रुप में चिल्ड्रेन्स डे व्हाट्सएप्प स्टेटस और शायरी शेयर जरूर करे।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *