बहन भाई के लिए राखी पर कविता 2021: Rakhi Poem in Hindi
राखी पर कविता 2021: आप सभी को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं। यहां से आपको Poem on Rakhi in Hindi, भाई के लिए कविता, बहन के लिए कविता, Behan Bhai Poem Hindi और Poem on Brother and Sister Relationship का New Collection मिलेगा। तो बिना देरी किए Happy Raksha Bandhan in Hindi 2021 के लेख को पूरा पढ़ें और रक्षाबंधन का आनंद उठाएं।
यहां पर जितनी भी रक्षाबंधन कविता 2021 में आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ इनको आप कॉपी करके अपनी बहन के सामने सुना सकते हो। बहन भाई पर कविता को शुरू करने से पहले मैं आपको ये बता देता हूँ की 2021 में रक्षाबंधन कब है?
रक्षाबंधन 2021 में कब है | रविवार, 22 अगस्त |
अब आपको रक्षाबंधन की तिथि पता चल गई है और मुझे पूरा यकीन है कि इस दिन आप अपनी बहन के लिए कुछ स्पेशल करोगे जिससे वह प्रसन्न हो सके। रक्षाबंधन का महत्व बहुत बड़ा है। रक्षा बंधन के दिन इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और मिठाई खिलाती है, बदले में भाई अपनी बहन के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेते है और अपनी बहन की सुरक्षा करने का वादा करते है।
सभी भाई बहन के लिए रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही प्रमुख त्यौहार है। वह इस त्यौहार को और स्पेशल बनाने के लिए Rakhi Poem Download करते है, राखी 2021 पर कविता डाउनलोड करते है, Rakhi Images 2021 और भी बहुत कुछ। आज इस लेख में आपको राखी पर कविता मिलेगी जिसको आप अपनी बहन के साथ शेयर कर सको। तो चलिए कविता पढ़ना शुरू करते है।
राखी पर कविता हिंदी में 2021
अब मैं आपके साथ अपनी पहले हिंदी कविता शेयर करने जा रहा हूँ जिसका शीर्षक है :- “राखी बांधो प्यारी बहना“.
कविता को पढ़ने के बाद हमको कमेंट करके जरूर बताये की आपको ये कविता कैसी लगी।
रक्षाबंधन पर भाई के लिए कविता
प्रीत के धागों के बंधन में, स्नेह का उमड़ रहा संसार, सारे जग में सबसे सच्चा, होता भाई बहन का प्यार, नन्हे भैया का है कहना, राखी बांधो प्यारी बहना.. सावन की मस्तीली फुहार, मधुरिम संगीत सुनती है, मेघों की ढोल ताप पर, वसुंधरा मुस्काती है... आया सावन का महीना, राखी बांधो प्यारी बहना. धरती ने चाँद मामा को. इंद्रधनुषी राखी पहनाई, बिजली चमकी खुशियों से, रिमझिम जी ने झड़ी लगाई.. राजी ख़ुशी सदा तुम रहना, राखी बाँधों प्यारी बहना।
Bahan Bhai Poem Hindi Shayari
मुझे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी हिन्दी कविता आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको कविता पसंद आई हो तो इस कविता को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमारे साथ प्रस्तुत जरूर करें।
अब मैं आपके साथ अपनी दूसरी राखी पर कविता शेयर करने जा रहा हूँ जिसका शीर्षक है। (राखी आई)
Best Sister Poems in Hindi
राखी आई खुशियाँ लाई बहन आज फूली ना समाई राखी, रोली और मिठाई इन सब से थाली खूब सजाई बाँधे भाई की कलाई पे धागा भाई से लेती है यह वादा राखी की लाज भैया निभाना बहना को कभी भूल ना जाना भाई देता बहन को वचन दुःख उसके सब कर लोग हरण भाई बहन को प्यारा है राखी का त्यौहार सबसे न्यारा है!
Raksha Bandhan 2021 Funny Poem in Hindi for Class 9 To 12
Rakhi Poem in Hindi for Brother Sister
हर सावन में आती राखी, बहना से मिलवाती राखी... चाँद सितारों की चमकीली, कलाई को कर जाती राखी... जो भूले से भी ना भूले, मनभावन क्षण लाती राखी, अटूट-प्रेम का भाव धागे से हर घर में बिखराती राखी... सारे जग की मूल्यवान चीजों से बढकर भाती राखी. सदा बहन की रक्षा करना, भाई को बतलाती राखी.
Poem on Raksha Bandhan in English for Brother
देखो प्यारे भैया राखी आई है, अपने साथ ये ढेर सारी खुशियां लाई है, यह खुशखबरी सुनकर बहन आज फूलें न समाई रखी, रोली और मिठाई इन सब से थाली खूब सजाई।। बांध रही है भाई के कलाई पर धागा राखी बांधकर बहना भाई से ले रही है वादा भैया मेरे तुम राखी राखी की लाज रखना कभी इस प्यारी बहना को भूल नहीं जाना।। भाई देता है बहन को वचन और देता है वादा हर दुख तेरे हर लूंगा यह मेरा वादा यह हमारा रिश्ता है कोई शब्दों का खेल नहीं साथ निभाऊंगा मैं तेरे हर सवेर हर रात में।।
10 Lines on Raksha Bandhan in Hindi
10 Lines on Rakhi in Hindi
- रक्षा बंधन का त्यौहार हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है।
- रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है।
- रक्षाबंधन का त्यौहार सावन की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
- रक्षाबंधन के दिन भाई बहन एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा समय बिताते हैं।
- रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई के दाहिने हाथ में राखी बांधती है और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती है वही रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहन को सदा रक्षा करने का वादा करता है।
- रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है जिसे वह लोग भी मनाते हैं जो एक दूसरे के भाई बहन नहीं है। क्योंकि इस त्यौहार को मनाने के लिए रिश्ता नहीं बल्कि प्रेम को अहमियत दी जाती हैं।
- रक्षाबंधन का त्योहार केवल भारत में ही नहीं बल्कि नेपाल और कई दूसरे देशों में भी मनाया जाता है।
- रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदुओं के अलावा जैन धर्म के लोग भी मनाते हैं।
- रक्षाबंधन के त्यौहार को विभिन्न धर्मों के लोग अलग अलग नाम से मनाते हैं।
- रक्षाबंधन का सीधा सरल अर्थ और महत्व केवल भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाना है।
2021 में रक्षाबंधन कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त जाने
इस साल यानी कि 2021 में रक्षाबंधन 22 अगस्त के दिन मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन का त्यौहार सावन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ही मनाया जाएगा। 2021 में रक्षाबंधन की शुभ तिथि या यूं कहें कि शुभ मुहूर्त सुबह 5:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक है। तो इस वर्ष बहन अपने भाई को दिन में कभी भी राखी बांध सकती है।
New Short Poem on Rakhi in Hindi
तोड़े से भी ना टूटे वो भाई बहन का रिश्ता है! रक्षाबंधन का त्यौहार सिर्फ यही बात कहता है। यह सिर्फ धागा नहीं यह तो बहन की राखी हैं। जिसकी हर गांठ हम दोनों के मजबूत बंधन को दर्शाती है। तुम सदा मुस्कुराते रहो बस यही मेरी इच्छा है। हर सुख दुख में हम ऐसे ही साथ निभाएंगे। हर साल साथ मिलकर हम रक्षाबंधन मनाएंगे।।
Raksha Bandhan Songs in Hindi 2021
रक्षाबंधन के दिन भाई बहन इस त्यौहार को मनाने के साथ-साथ रक्षाबंधन से जुड़े गीत भी सुनते है। रक्षाबंधन के महत्व को सभी को समझाने के लिए कई सारी गीत भी इस पर बनाए गए हैं। बॉलीवुड में रक्षाबंधन के लिए एक से बढ़कर एक गीत है। नीचे हमने आपको रक्षाबंधन त्योहार के लिए और बहन भाई के दिन को मनाने के लिए सबसे अच्छे गानों का वर्णन किया है।
बहना ने भाई की कलाई से
सन् 1974 में बनाई गई धर्मेंद्र और सायरा बानो की लोकप्रिय प्रसिद्ध फिल्म रेशम की डोरी के इस गाने “बहना ने भाई की कलाई से” को आज भी बहनें अपने भाई के लिए गाती हैं। इस गीत में बहन अपने भाई को यह कहना चाहती हैं कि वह अपने भाई की कलाई में सिर्फ राखी नहीं बांध रही है बल्कि उस राखी के सात भाई की कलाई से प्यार बांधा है। यह प्यार अटूट है अमर है।
Behna Ne Bhai Ki Kalai Se with lyrics
इसे समझो ना रेशम का तार भैया
सन् 1993 में तिरंगा फिल्म का यह गाना रक्षाबंधन के त्यौहार और इसके महत्व को लोगों को समझाने के लिए गाया गया था। इस गीत में दिखाया जाता है कि किस तरह एक बहन अपने भाई को राखी का मतलब समझाती हैं। अपने भाइयों को राखी के महत्व को समझाते हुए वह कहती है कि इसे समझो ना रेशम का तार भैया, मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया। मतलब रेशम के जो धागे बहन अपने भाई की कलाई में बांधती है वह सिर्फ धागा नहीं बल्कि भाई का बहन के प्रति प्रेम होता है।
Isse Samjho Na Resham Ka Taar | Raksha Bandhan Song
फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है सारी उमर हमें संग रहना है गाना
अपने समय के मशहूर संगीतकार किशोर कुमार जी द्वारा इस गीत को गाया गया है। इस गीत के माध्यम से एक भाई अपनी बहन के प्रति अपना प्रेम प्रकट करता है। इस गीत के माध्यम से भाई यह दर्शाता है कि उसकी बहन से ज्यादा प्यारी अच्छी इस दुनिया में और कोई नहीं है। इसीलिए तो इस गीत के बोल कुछ इस तरह से – फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है…सारी उमर हमें संग रहना है फूलों का तारों का सबका कहना है..
Phoolon Ka Taron Ka Sabka Kehna Hai Song
प्यारे भाइयों और बहनों आपको रक्षाबंधन पर भाई के लिए कविता कैसी लगी? हमको कमेंट करके जरूर बताये और अगर आपके पास कोई कविता या राखी शायरी हो जिसे आप हम सभी के साथ शेयर करना चाहते हो तो वो आप कमेंट के माध्यम से हम सब के साथ शेयर कर सकते हो। Behan Bhai Poem लेख को जितना हो सके उतना साझा करें जिससे आप जैसे और भी भाई बहन इसको लिख सके और रक्षाबंधन सेलिब्रेट कर सके।
आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Nice
Bahut achhi kavita hai
मुहबोली बहन से माफी मागने के लिए कोई कविता दिजिए Please please please
जल्दी हम इसके ऊपर भी एक कविता लिखेंगे 🙂
good poem
Fantastic poem