माँ पर भाषण (रुला देने वाली स्पीच) Mothers Day Speech in Hindi 2022
नमस्ते, 10Lines.co में आज हम मेरी माँ पर भाषण अर्थात Mothers Day Speech in Hindi के ऊपर एक शानदार भाषण पढ़ेंगे और उसको अपनी माँ के सामने सुनाएंगे। अगर आप भी मेरी माँ पर 10 लाइन, मेरी माँ पर निबंध 10 लाइन Class 6, माँ की ममता पर लेख, माँ का महत्व पर निबंध इत्यादि के बारे में जानना चाहते है तो लेख को अंत तक पूरा पढ़ें और माता दिवस की पूरी जानकारी प्राप्त करें।
Mothers Day Speech in Hindi 2022
मदर्स डे आने वाला है और इस दिन हम अपने कॉलेज और स्कूल में Mothers Day Speech in Hindi Language में तैयार करते है जिसको हम सभी छात्रों के सामने प्रस्तुत कर सके और अपनी माँ के प्रति अपना प्यार जाहिर कर सके।
अगर आप भी अपनी माँ के लिए मदर्स डे पर भाषण लिखना चाहते हो जिसको आप अपने विद्यालय/कॉलेज में सभी अध्यापकगण के सामने बोल सको तो इस लेख में आपको Best Mothers Day Hindi Speech मिलेगी जिसको आप कॉपी करके अपने स्कूल में सभी छात्रों के सामने बोल पाओगे। ये जो Mother’s Day Best Hindi Speech आपको नीचे पढ़ने को मिलेगी, इसको मैंने लड़की के लिए लिखा है, अगर आप लड़के हो तो इस स्पीच को आप अपने हिसाब से अपने तरीके से किसी पेपर पर उतार सकते हो।
Mother Essay Speech in Hindi 2022
मदर्स डे के दिन Mothers Day Speech in Hindi के अलावा और भी बहुत कुछ है जिनका प्रयोग आप मदर डे के दिन कर सकते हो जैसे की Mother’s Day Wallpaper, Mother’s Day Wishes, मदर्स डे पर कविता इत्यादि। अगर आपको अपनी मदर के लिए यह सब चीजे फ्री डाउनलोड करनी है तो आप Mother’s day वाली केटेगरी पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो।
आइए दोस्तों, अब हम अपनी Heart Touching Emotional Mothers Day Story को पढ़ना शुरू करते है:-
नोट:- अगर आपको Mothers Day 2022 Speech in Hindi पसंद आई तो इस स्पीच पर अपना कमेंट जरूर दे और इसको फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प पर शेयर करके सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दे।
मदर्स डे कब है 2022 में?
इस साल यानी कि साल 2022 में मदर्स डे यानी की मातृ दिवस मई के महीने में पढ़ रहा है और तारीख 8 मई हैं। इस दिन लोग अपनी माता के प्रति अपने प्यार को प्रकट करते है और अपने प्यार को प्रकट करने का उनका तरीका अलग अलग होता है। कोई इस दिन अपनी माता को गुलदस्ता देता है तो कोई उन्हें गले मिल करके उनसे आशीर्वाद लेता है तो कोई उन्हें बनारसी साड़ी गिफ्ट करते है या फिर कुछ लोग अपनी माता को सोने चांदी के गहने भी देते हैं। कुल मिलाकर जिसकी जैसी स्वेच्छा होती है वह उसी हिसाब से इस दिन अपनी माता को खुश करने का प्रयास करता है और उनकी लंबी आयु की कामना करता है। कुछ घरों में इस दिन बेटे या फिर बेटी अपनी माता के लिए खाना बनाते है और उन्हें अपने हाथों से खाना बना करके खिलाते हैं। वहीं कुछ घरों में रात के समय में छोटी मोटी पार्टी का भी आयोजन होता है।
Mother’s Day 2022 Speech in Hindi
Mother Speech in Hindi 2022
पहली धरकन भी मेरी, धरकी की तेरे भीतर, जमीन को तेरी छोरकर, बता फिर में जाऊँ कहाँ? आँखे खोली जब पहली दफ़ा तेरा चेहरा ही दिखा जिंदगी का हर लम्हा जीना तुझसे ही सिखा।
खामोश सी मेरी जुबाह को सुर भी तुने ही दिया, श्वेत पड़ी मेरी अभिलाशाओ को रंगों से तूने भर दिया।
अपना निवाला छोर कर मेरी खातिर तूने भण्डार भरे.. में भले नाकामियाब रही फिर भी मैरे होने का तूने अहंकार भरा।
वो रात को छिपकर जब तू अँधेरे में अकेले रोया करती थी, दर्द होता था मुझे भी शिश्किया मैंने भी सुनी थी.. नासमझ थी मैं जब इतनी खुद का भी मुझे भान नही था, तू ही बस वो एक थी जिसे मेरी भुक प्यास का पता था।
पहले जब मैं बेतहाशा धुल में खेला करती थी तेरी चूड़ियों तेरी पायल की आवाज से डर लगता था, लगता था तू आयेगी बहुत डाटेगी और कान पकड़ कर मुझे ले जाएगी।
माँ आज भी जब किसी दिन मुझे धुँध-धुंध सा लगता है, चूड़ियों के बीच से तेरी उड़ते गुस्से भरी आवाज को सुनने का मन करता है, मन करता है तू आजाये बहुत डांटे और कान पकड़ कर मुझे ले जाये।
जाना चाहती हूँ उस बचपन में फिरसे जहाँ तेरी गोद में सोया करती थी, जब काम ना हो कोई मेरे मन का तो हर बात पर रोया करती थी जब बिना तेरी लोरियो, कहानियों के लिए पलके जगा नही करती थी, माथे पर बिना तेरे मीठे स्पर्श के ये आँखे जगा नहीं करती थी।
अब और नहीं घिसने देना चाहती तेरे इन मुलायम हाथों को, चाहती हूँ पूरा करना तेरे सपनों में दिखे हर बातों को.. खुश होगी माँ एक दिन तू भी जब लोग मुझे तेरी बेटी कहेंगे। जीत लुंगी उस दिन में सारी दुनिया जब मेरी कामियाबी पर हस्ताक्षर तेरे लगे लगेंगे. आई लव यू माँ
Hindi Speech on Mother’s Day
Heart Touching Speech on Mother in Hindi
एक बहुत ही सुप्रभात महिलाओं और सज्जनों!
आज, हमारी कंपनी ने “द मदर्स डे” के शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है और मैं उन सभी खूबसूरत माताओं को धन्यवाद देना चाहूँगा जो इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
आज, न केवल एक प्रबंधक के रूप में, बल्कि एक बच्चे के रूप में, मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूँ कि मुझे अपनी मां को हर उस चीज के लिए धन्यवाद करने का मौका मिला है जो उसने किया था और अब भी मेरे लिए कर रही है। वह मेरे जीवन में मिली कीमती हर चीज का एक बड़ा कारण है और वह उन सभी में सबसे कीमती है। उसने मेरी ख़ुशी में अपनी ख़ुशी पा ली। मेरे लिए, या मेरे जीवन का सबसे आनंदित हिस्सा है जब मेरी माँ मुस्कुराती है।
मुझे लगता है, यह कहना सही होगा कि माँ-बच्चे का रिश्ता सबसे खूबसूरत और एक अविभाज्य बंधन है जो हम सभी इस दुनिया में है। मेरे लिए मेरी माँ वो है जिसने मुझे अपना हाथ पकड़कर अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाया और मेरी माँ न ही गलतियों से सीखना सिखाया।
प्यार के अलावा कुछ भी उम्मीद किए बिना निःस्वार्थ भाव से मदद करने के लिए वह मेरे साथ थी। मैं अपनी मां के लिए हर विलासिता को छोड़ सकता हूं क्योंकि मैं अपनी मां के साथ अधिक आराम और शांति महसूस करता हूं और इसका कोई विकल्प नहीं है। माँ एक व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है और ऐसा ही मेरे लिए भी है। जब मैं घर पहुंचता हूं, तो ऐसा लगता है कि अगर मेरी मां नहीं है तो घर में कोई नहीं है।
बचपन में, जब मैं गिरता हूं और घायल हो जाता हूं, तो पहला शब्द जो मेरे मुंह से निकलता है, वह है (मम्मी) मां क्योंकि मैं हमेशा जानता हूं कि मेरी मां मेरे लिए हर परिस्थिति में है और उस समय से अब तक ऐसा कुछ भी नहीं है जो बदल गया हो हमारे संबंध में।
आज मैं इस विशाल समृद्ध कंपनी का प्रबंधक हूं और मेरी मां मेरी सफलता का सबसे बड़ा कारण है। उसके साथ सब कुछ आसान लगता है क्योंकि मुझे पता है कि वह मेरे पीछे है। बचपन में, वह सिर्फ मेरी मदद के लिए मेरी परीक्षा के दौरान सोती थी ताकि मैं इसके लिए अच्छी तैयारी कर सकूं। उसने मेरी खुशी और सफलता के लिए निस्वार्थ भाव से अनंत यज्ञ किए। वह एक सच्ची देवी है जिसने मुझे अपना जीवन, खुशी और वह सब कुछ दिया जो आज मेरे पास है। हर माँ ने किया और अब भी निस्वार्थ भाव से बलिदान कर रही है और इस तरह वे सभी से बहुत सम्मान पाती है। माँ के बिना हमारा निर्माण असंभव होगा।
मेरे लिए, उसने वह सब कुछ किया जो वह कर सकती थी और अब जब मैं पूरी तरह से विकसित हो गई हूँ, तो मेरी माँ को खुश करने के लिए वह सब कुछ करना मेरी बारी है। मेरा मानना है कि किसी के पास इतनी क्षमता नहीं होती है की एक माँ के पास होती है क्योंकि जो बलिदान वह अपने बच्चे के लिए करती है वह किसी के पास उतना करने की क्षमता नहीं है। हर बच्चे के पीछे एक माँ होती है जो सफलता प्राप्त करती है और यही कारण है कि हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला होती है जिसका अर्थ है माँ..!
अब, अपने भाषण के अंत में, मैं अपनी कंपनी के मालिक का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिसने मुझे अपनी माताओं के लिए इस शुभ कार्यक्रम के आयोजन का अवसर दिया और अपनी मां को धन्यवाद देने का अवसर मिला और मुझे आशा है कि यह सबसे महत्वपूर्ण बन जाएगा। हमारी माताओं के लिए और हमारे लिए भी यादगार दिन।
आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद और मैं आप सभी को इस महान दिन की शुभकामना देता हूँ.
मदर्स डे कहां मनाया जाता है?
मदर्स डे वैसे तो पूरी दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जाता है परंतु दुनिया में कुछ ऐसे देश है जहां पर इसको लेकर के कुछ अलग ही जोश होता है। उन देशों में अमेरिका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, फिलीपींस और साउथ अफ्रीका जैसे देश शामिल है। हमारे भारत देश में भी धीरे-धीरे मदर्स डे को लेकर के जोश और जुनून दुगना होता जा रहा है। हालांकि भारत में एक तबका ऐसा भी है जो मदर्स डे का विरोध करता है क्योंकि उनके हिसाब से यह पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक है।
हमारे भारत देश में पहले से ही माता पिता दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में मदर्स डे को सेलिब्रेट करने का कोई औचित्य ही नहीं होता है जोकि हमें भी काफी हद तक सही बात लगती है क्योंकि हमें अपने देश के कल्चर का पालन करना चाहिए ना कि विदेशियों के द्वारा बताए हुए या फिर बनाए गए त्यौहारों को सेलिब्रेट करना चाहिए। हमारे भारत देश में ही त्योहारों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में अपनी माता के प्रति प्यार प्रगट करने के लिए हमें मदर्स डे की कोई भी जरूरत नहीं है।
आज मदर्स डे क्यों है?जिस प्रकार हर चीज को सेलिब्रेट करने के लिए किसी ना किसी दिन को निर्धारित किया जाता है, उसी प्रकार आज के दिन को मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए निर्धारित किया गया है। इसलिए आज मदर्स डे है। हालांकि मदर्स डे की तारीख कुछ कंडीशन में कभी कबार आगे पीछे हो जाती है परंतु अधिकतर यह एक ही तारीख को पड़ती है और उसी दिन दुनिया भर में मदर्स डे यानी की माता दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है। हमारे भारत देश में मदर्स डे आने के काफी पहले से ही माता दिवस के महत्व को सब जानते है और लोग अपनी माता का सम्मान बिना मदर्स डे के भी करते है क्योंकि हमारे भारत में कई लोगों का मानना है कि माता को सम्मान देने के लिए किसी दिन की हमें कोई भी जरूरत नही है। |
मदर्स डे कब मनाया जाता है?
मां को सम्मान देने के लिए वैसे तो किसी भी दिन की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि माता तो हमारे घर में ही होती है जिनकी पूजा आराधना हम जब चाहे तब कर सकते है परंतु फिर भी मां के लिए सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल 1 दिन को तय किया गया है जिसे मदर्स डे कहा जाता है और इसकी तारीख हर साल बदलती रहती है।
जैसे कि साल 2021 में मदर्स डे की तारीख 9 मई के दिन निश्चित की गई थी। वहीं साल 2022 में मदर्स डे की तारीख मई के महीने में है और 8 तारीख को है।
इस प्रकार से आप यह समझ सकते है कि माता दिवस यानी कि मदर्स डे को मनाने के लिए हर साल अलग-अलग तारीख आती रहती है और उसी दिन मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है।
मदर्स डे की शुरुआत कब से हुई?
मदर्स डे की तारीख हर साल बदलती रहती है। इसीलिए इसे हर साल अलग-अलग दिन सेलिब्रेट किया जाता है। साल 2021 में 9 मई के दिन मदर्स डे था तो साल 2022 में 8 मई के दिन मदर्स डे पड़ रहा है। जिसकी शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका यानी की यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका मे हुई थी। साल 1912 के आसपास में अमेरिका की एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एना जारविस ने अपनी माता की मौत हो जाने के बाद मदर्स डे को सेलिब्रेट करने की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे उनके द्वारा चालू की गई इस प्रक्रिया को दुनिया के अन्य देशों के लोगों ने भी अपनाया और इस प्रकार वर्तमान के समय में मदर्स डे पूरी दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जाता है।
अंतिम शब्द
मेरे प्यारे दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको Mothers Day Speech in Hindi पसंद आई होगी और आप इस स्पीच को अपने माँ पर भाषण में इस्तेमाल अवश्य करोगे। आपको मदर्स डे स्पीच कैसी लगी हमको कमेंट करके जरूर बताये और इस स्पीच को जितना हो सके उतना सोशल मीडिया पर शेयर करें। आपको हिमांशु ग्रेवाल की तरफ से मातृ दिवस की हार्दिक और ढेरों शुभकामनाएं! 🙂 Maa Speech in Hindi
I love this speech, Thx for sharing
hello bro this is sagar mnene aapka artical pada and i like your speech
धन्यवाद सागर
Wow nice speech heart touching
Best idea nd best speech thanks for sharing sir nd happy mother’s day
🙂
Nice blog
ThankYou..!
I LIKED YOUR POEM ON MOTHER – THIS IS THE GREAT JOB FOR ALL-TO LEARN AND BE A GOOD HUMAN
VERY NICE
really it is heart touching
Seriously this story is very emotional
Thank You for sharing this story with us.
😀
this is very nice mother poem
bay bay bay………………..sir
beautiful and emotional story. maa ka pyar duniya me sbse schcha pyar hota hai…
Very nice poem thanks for sharing
Wow sir very nice bahut achhi lagi speach me kal apni mom ko yehi sunauga
Thank u sir
osm yr
Nice Speech Sir…………its really awesome
Mujhe tumara speech bahat achi lagi it is mindblowing hei
Himanshu Grewal ji sache me aapne bahut achhe se likha hai thanks….
Welcome 🙂