प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पूर्ण जानकारी हिंदी में
नमस्कार दोस्तों, मै हिमांशु आपका स्वागत करता हूँ HimanshuGrewal.com में, दोस्तों आज के लेख का शीर्षक है “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” जिसमे मै आपको इससे जुड़े हर प्रशन का उत्तर दूंगा| तो आइये दोस्तों शुरू करते हैं-
हम में से बहुत से लोग जब अपने बिज़नस को डेवलप करना चाहते हैं या फिर कोई नया बिज़नस शुरू करना चाहते हैं तो जो सबसे बड़ी समस्या हमे आती है वो होती है फिनानंस की समस्या.
आप में से काफी लोगो को ये जानकारी होगी ही नहीं की वो किस तरह से बैंक से लोन कम ब्याज दर पर ले सकते हैं, और इस चक्कर में हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करके अपना समय बर्बाद करते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे की लोन और इस योजना का आपस में क्या सम्बन्ध है? तो चलिए जानते हैं की ये दोनों चीज़े आपस में कैसे जुड़ी हैं और मुद्रा बैंक से लोन कैसे प्राप्त करे ?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी हिंदी में
भारत सरकार ने एक संस्था का निर्माण किया जिसका नाम MSME – (Micro Small Medium Enterprises)
इस संस्था के सहयोग से आप अपने बिज़नस को शुरू करने के लिए, उसमे अगर किसी चीज़ की कमी है तो उसे पूरा करने के लिए अलग-अलग तरह से लोन लिए जा सकते हैं.
भारत सरकार ने इस संस्था को ज़ारी रखने के लिए SIDBI बैंक की स्थापना की है.
आज हम जानेंगे की आप बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन MSME के स्कीम के अंदर से कैसे ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे मिलेगा
हमारे देश में बहुत सारी छोटी-छोटी कंपनी है जिनको फाइनेंसियल मदद की ज़रुरत हमेशा ही रहती है| इन्ही बातो को मध्य नज़र रखते हुए भारत सरकार ने अप्रैल 2015 में इस प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की.
चलिए जानते है की मुद्रा योजना के तेहत लोन लेने के लिए क्या नियम है-
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नियम
अगर कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन लेना चाहता है तो आपको नीचे दिए गये बातों का खास ख्याल रखना होगा.
- वो बीना किसी गर्रेंटी के इस लोन को आसानी से ले सकता है| (मतलब की 100% गारेंटी फ्री लोन है)
- इतना ही नहीं इसमें लोन लेते वक़्त जो भी प्रक्रिया होगी उसके लिए भी आपको कोई चार्ज नहीं देना है|
- रीपेमेंट के लिए भी इसमें 5 या 5 वर्ष से ज्यादा का वक़्त मिल जाता है|
अब सबसे बड़ी बात जो हमे जाननी ज़रूरी है वो यह है की अगर कोई व्यक्ति लोन लेना चाहता है तो उसके लिए eligibility criteria क्या है?
नोट – जो भी व्यक्ति खेती के अलावा कोई भी काम करते हैं वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
भारत सरकार ने लोगो की ज़रूरतों को मध्य नज़र रखते हुए इसके लोन देने की प्रक्रिया को 3 अलग-अलग हिस्सों में बाटा गया है.
Pradhan Mantri Mudra Yojana Scheme in Hindi
- शिशु लोन ⇒ जिसमे कोई भी व्यक्ति 50,000 तक का या इससे कम का लोन ले सकता है|
- किशोर लोन ⇒ जिसमे कोई भी व्यक्ति 50,000 से 5,00,000 तक का लोन ले सकता है|
- तरुण लोन ⇒ इसमें कोई भी व्यक्ति 5,00,000 से 10,00,000 तक का लोन आसानी से ले सकता है|
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ब्याज दर कितनी है ?
अब अगली बात जो हमे ध्यान देनी है वो यह है की भारत सरकार ने इस लोन के लिए ब्याज दर क्या रखा है?
भारत सरकार द्वारा मुद्रा लोन के तहत इसमें कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है| हर एक बैंक अपने रिस्क के तहत अपना रेट ऑफ़ इंटरेस्ट लगा सकता है| लेकिन समान्य तौर पर इसका ब्याज दर 12% के आस पास है.
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना – लोन लेने की प्रक्रिया
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक जा के वहा से इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी लेनी होगी, क्यूंकि हर बैंक अपने रिस्क पर रेट ऑफ़ इंटरेस्ट लेता है.
उसके बाद अगर आपको पूरी जानकारी मिल जाती है तो आप लोन लेने के लिए फॉर्म भरे और उसके साथ आपको जो भी कागज़ उसके साथ लगाने है वो भी दे|
नोट – आप चाहे तो गूगल से भी ये जान सकते हैं कि किस बैंक का मुद्रा लोन के तहत रेट ऑफ़ इंटरेस्ट क्या है?
आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को आप अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की-
- कमर्शियल व्हीकल लोन
- कार लोन
- टू व्हीलर लोन
- लोन फॉर बिज़नस डेवलपमेंट
- लोन फॉर वोर्किंग कैपिटल recruitment
- लोन टू बाय प्लांट एंड मशीनरी
- लोन टू रेनोएट योर ऑफिस
मुद्रा लोन लेते वक़्त आपको कई तरह के डाक्यूमेंट्स भी जमा कराने होंगे ताकी आप बैंक से आसानी से लोन ले सके| तो आइये जान लेते हैं-
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फार्म – लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स
अब मै आपको बता देता हूँ कि मुद्रा योजना के तहत अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की ज़रुरत होगी|
- प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या आधार कार्ड दे सकते हैं|)
- प्रूफ ऑफ़ रेजिडेंस (जीस भी जगह आप रह रहे हैं वहा का आप बिजली का बिल या पानी का बिल दे सकते हैं|)
- प्रूफ ऑफ़ SC, ST या OBC (अगर आप इन तीनो में से किसी केटेगरी में या फिर माइनॉरिटी में आते हैं तो आपको उसकी कॉपी भी देनी होगी|)
- बिज़नस इंटरप्राइजेज (अगर आप कोई बिज़नस कर रहे हैं तो आपको उसके भी कागज़ दिखाने होंगे|)
- बैंक की पासबुक की कॉपी (पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड|)
- लास्ट 2 साल की बैलेंस शीट|
- इनकम टैक्स रीटर्न फाइल की कॉपी|
- प्रोजेक्ट बैलेंस (आपका कितने का लोन चाहिए और क्यों|)
- कितनी सेल्स आप पिछले कुछ सालो में और वर्तमान वर्ष में निकाल चुके हैं|
- आपके बिज़नस से जुड़े सारे प्लान्स भी आपको बैंक में कागज़ पर लिखी हुई जमा करानी होगी|
नोट ⇒ इन सब के साथ आप का भूतकाल में किसी भी बैंक में लोन से सम्बंधित बिलकुल साफ़ सुथरा रिकॉर्ड होना चाहिए|
इनको भी पढ़े⇓
- म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? कैसे करें निवेश – पूरी जानकारी हिंदी में
- शेयर बाजार क्या है? (शेयर मार्केट की पूरी जानकारी हिंदी में)
- करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट क्या होता है?
- Credit Card क्या है? इसके फायदे और नुकसान, कैसे करे इसको अप्लाई
- वीसा कार्ड क्या है और कैसे करे इसको ऑनलाइन अप्लाई ?
मेरा ये लेख यही पर समाप्त हो रहा है, आशा है आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आपको सभी जानकारी इस लेख में ज़रूर मिल गई होगी.
आपको अगर लोन लेना है तो आप इसी योजना के तहत ही लोन लीजिये और मेरी ऊपर वाले से बस यही दुआ है कि आप मेहनत करे और दिन दुगनी रात चौगनी करे.
अगर आपको इस विषय में कुछ पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ अथवा व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें.
hello, himanshu bro,
aap sab topic par article likhate ho. Nico!
ME aapki earning janna chahata hun. Kya aap bata sakate hai. Aap monthly kitna kamate hai.
Hello sir mere ko shop kholana he sadee center to kya pahale batana padega ya phir mudhra lon ho jane par bata skate sir plz baye sir mo,, 9074309707
my nams sandeep me lon lena chahta hu pr
bank mana kar raha h
my no-8954662858
please help me bro